Online Test

Important Science Question in Hindi for Bihar Police Exam

Important Science Question in Hindi for Bihar Police Exam

बिहार पुलिस विज्ञान के प्रश्न उत्तर – Bihar Police परीक्षाओं की तैयारी करने वाले उम्मीदवार को सामान्य विज्ञान के बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है क्योंकि Bihar Police की परीक्षाओं में विज्ञान के काफी प्रश्न पूछे जाते है.इसलिए आज हम इस पोस्ट में bihar police ke liye science ka question bihar police gk science bihar police science question in hindi ,विज्ञान के प्रश्नों के बारे में बताएँगे . जो उम्मीदवार Bihar Police के एग्जाम की तैयारी कर रहे है ,उनके लिए यह प्रश्न बहुत महत्वपूर्ण है . क्योंकि यह प्रश्न बिहार पुलिस की परीक्षा में पहले भी पूछे गए है .इसलिए इन प्रश्नों को आप ध्यानपूर्वक पढ़े .यह आपके एग्जाम के लिए फायदेमंद होंगे .

1. वायुयानों के टायरों में भरने में निम्न में से किस गैस का प्रयोग किया जाता है |
(A) हाइड्रोजन
(B) नाइट्रोजन
(C) हीलियम
(D) निर्यान

Answer
हीलियम
2. ए.सी. को डी.सी. में रूपांतरित करने के लिए प्रयुक्त साधन को क्या कहते हैं ?
(A) परिणामित्र
(B) दिष्टकारी
(C) प्रेरण तेल
(D) डायनेमो

Answer
दिष्टकारी
3. निम्नलिखित में से किस फल में लौह प्रचुर मात्रा में पाया जाता है ?
(A) जामुन
(B) करौंदा
(C) लोकाट
(D) अमरुद

Answer
जामुन
4. वायु में 400 मी./से. की चाल से चलती हुई ध्वनि तरंग की लम्बाई 80 सेमी है। ध्वनि तरंग की आवृत्ति कितनी होगी |
(A) 5 हर्ट्ज
(B) 500 हर्ट्ज
(C) 800 हर्ट्ज
(D) 8 हर्ट्ज

Answer
500 हर्ट्ज
5. रेडियोएक्टिवता को किसमें मापा जाता है |
(A) गाइगर-मुलर काउंटर द्वारा
(B) पोलरीमीटर द्वारा
(C) कैलोरीमीटर द्वारा
(D) कलरीमीटर द्वारा

Answer
गाइगर-मुलर काउंटर द्वारा
6. वे पौधे कौन से होते है जिनको उगने में मनुष्य की सहायता की आवश्यकता होती है |
(A) कल्टीजन
(B) इन्कवीलाइनर
(C) भक्षक या भक्षी पौधे
(D) घरेलू पौधे

Answer
कल्टीजन
7. गैस लेजर में किन गैसों के मिश्रण का उपयोग किया जाता है ?
(A) क्लोरीन और ऑक्सीजन
(B) हाइड्रोजन और हीलियम
(C) हीलियम और नाइट्रोजन
(D) हीलियम और नियॉन

Answer
हीलियम और नियॉन
8. निम्नतम तापमान किसके द्वारा मापा जाता है ?
(A) एल्कोहॉल थर्मामीटर
(B) पारद-थर्मामीटर
(C) अधिकतम पठन थर्मामीटर
(D) निम्नतम पठन थर्मामीटर

Answer
एल्कोहॉल थर्मामीटर
9. निम्नलिखित में सबसे प्रबल ऑक्सीकारक एजेंट क्या है ?
(A) ऑक्सीजन
(B) क्लोरीन
(C) फ्लूओरीन
(D) आयोडीन

Answer
फ्लूओरीन
10. कंकालीय पेशी तन्तुओं के मोटे पेशी सूत्रों में मुख्य प्रोटीन कौन सा है |
(A) मायोसिन
(B) ऐक्टिन
(C) ट्रोपोमायोसिन
(D) ट्रोपोनिन

Answer
मायोसिन
11. एक चुम्बकीय सुई असमान प्रबन्ध क्षेत्र में रखी है वह कैसा अनुभव करती है |
(A) एक बल आघूर्ण, लेकिन एक बल नहीं
(B) ना तो बल और ना ही बल आघूर्ण
(C) एक बल और एक बल आघूर्ण
(D) एक बल, लेकिन एक बल आघूर्ण नहीं

Answer
एक बल और एक बल आघूर्ण
12. निम्न में से किसमें एक वास्तविक गैस एक आदर्श गैस के रूप में क्रिया कर सकती है ?
(A) उच्च दाब और निम्न ताप
(B) निम्न दाब और उच्च ताप
(C) उच्च दाब और उच्च ताप
(D) निम्न दाब और निम्न ताप

Answer
निम्न दाब और उच्च ताप
13. भाप के इंजन का आविष्कार किसने किया था ?
(A) रॉबर्ट वाटसन
(B) जेम्स वाट
(C) विलियम हार्वे
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer
जेम्स वाट
14. रतौंधी किसकी कमी के कारण होती है |
(A) विटामिन B
(B) विटामिन A
(C) विटामिन C
(D) विटामिन E

Answer
विटामिन A
15. अमोनिया का एक गुण कौन-सा है ?
(A) यह जल में अविलेय होता है
(B) यह गंध रहित गैस है
(C) यह पीत गैस होती है
(D) इसके जलीय विलयन में लाल लिटमस नीला हो जाता है

Answer
इसके जलीय विलयन में लाल लिटमस नीला हो जाता है
16. यदि आंख का लैन्स अपारदर्शी हो जाये तो निम्न में से कौन सा आंख का रोग कहा जाता है |
(A) निकट दृष्टि
(B) दृष्टि वैषम्य
(C) ग्लूकोमा
(D) मोतियाबिन्द

Answer
मोतियाबिन्द
17. निम्नलिखित में से सबसे बढ़िया रोधी (इन्सुलेटर) कौन-सा है ?
(A) लकड़ी
(B) कपड़ा
(C) कांच
(D) कागज

Answer
कांच
18. इलेक्ट्रॉन की खोज का श्रेय किसे दिया जाता है ?
(A) जे.जे. थॉमसन
(B) जेम्स चैडविक
(C) अर्नेस्ट रदरफोर्ड
(D) नील्स बोर

Answer
जे.जे. थॉमसन
19. लौह की कमी से कौन-सी बीमारी होती है |
(A) फाइलेरिया
(B) मलेरिया
(C) एनीमिया
(D) फ्लोरोसिस

Answer
एनीमिया
20. बिजली का बल्ब निम्नलिखित में से किससे अर्धित ( रेटेड) होता है ?
(A) शक्ति (बिजली) और धारा (करेंट)
(B) शक्ति (बिजली) और वोल्टता
(C) धारा और वोल्टता
(D) ऊर्जा और बिजली

Answer
शक्ति (बिजली) और वोल्टता
21. विटामिन D की कमी से होने वाले रोग रिकेट्स में, शरीर का कौन-सा अंग प्रभावित होता है ?
(A) त्वचा
(B) केश
(C) अस्थि
(D) रुधिर

Answer
अस्थि
22. तंतु आहार में क्या शामिल है |
(A) ग्लाइकोजन
(B) प्रोटीन
(C) सेलुलोज
(D) वसा

Answer
सेलुलोज
23. निम्नलिखित में से किसमें भिन्नताएँ उत्पन्न नहीं होती हैं ?
(A) अर्धसूत्री विभाजन
(B) क्लोनिंग
(C) पुनर्योजन
(D) उत्परिवर्तन

Answer
क्लोनिंग
24. विटामिन ‘सी’ का सर्वाधिक प्रचुर स्रोत कौन सा है |
(A) आलू
(B) गन्ना
(C) सन्तरा
(D) चुकन्दर

Answer
सन्तरा
25. विटामिन B., में कोबॉल्ट की मौजूदगी को सर्वप्रथम किसके द्वारा सिद्ध किया गया था ?
(A) बोरैक्स-बीड परीक्षण
(B) सोडियम नाइट्रोप्रुसाइड परीक्षण
(C) हाइड्रोलिसिस परीक्षण
(D) स्पेक्ट्रोस्कोपी गणित

Answer
सोडियम नाइट्रोप्रुसाइड परीक्षण
26. आदर्श वोल्टमीटर की प्रतिरोधिता कितनी होती है ?
(A) असीमित
(B) शून्य
(C) उच्च
(D) निम्न

Answer
असीमित
27. कांसा (Bronze) एक मिश्र धातु (Alloy) है, जिसमें क्या होते हैं |
(A) Cu और AI
(B) Sn और Zn
(C) Cu और Sn
(D) Sn और Cr

Answer
Cu और Sn
28. डबलरोटी की सामान्य फफूंदी कौन सी है |
(A) यीस्ट
(B) म्यूकर
(C) जीवाणु
(D) विषाणु

Answer
म्यूकर
29. एक हल्के और भारी पिण्ड का संवेग एक समान है। इसमें से किसकी गतिज ऊर्जा अधिक है ?
(A) हल्के पिण्ड की
(B) दोनों की गतिज ऊर्जा एक जैसी है
(C) भारी पिण्ड की
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer
हल्के पिण्ड की
30. खट्टे दूध में क्या होता है |
(A) एसिटिक एसिड
(B) टार्टरिक एसिड
(C) सिट्रिक एसिड
(D) लैक्टिक एसिड

Answer
लैक्टिक एसिड
31. तरल अवस्था में पाई जाने वाली अधातु कौन सी है |
(A) ब्रोमीन
(B) नाइट्रोजन
(C) फ्लुओरीन
(D) क्लोरीन

Answer
ब्रोमीन
32. “एड्स’ का क्या कारण है |
(A) बैक्टीरिया
(B) प्रोटोजोआ
(C) वायरस
(D) फंगस

Answer
वायरस
33. कुनैन, जो मलेरिया के इलाज में प्रयोग की जाती है, पादप के किस भाग से आती है |
(A) पत्ती
(B) जड़
(C) छाल
(D) पुष्प

Answer
छाल
34. तारों का रंग किस पर निर्भर करता है ?
(A) तापमान
(B) दूरी
(C) रेडियस
(D) वायुमंडलीय दाब

Answer
तापमान
35. निम्न में से कौन-सा प्राकृतिक बहुलक है ?
(A) बेकेलाइट
(B) सेलुलोस
(C) पी.वी.सी.
(D) नाइलोन

Answer
सेलुलोस
36. जो ठोस उच्च ताप पर विद्युत का वहन करते हैं, परंतु न्यूनताप पर नहीं, वे क्या कहलाते हैं |
(A) अतिचालक
(B) धात्विक चालक
(C) अर्द्धचालक
(D) विद्युतरोधी

Answer
अर्द्धचालक
37. अम्ल के साथ क्षार की प्रतिक्रिया से क्या उत्पन्न होता है |
(A) एस्टर
(B) ऐल्कोहॉल
(C) कोई नहीं
(D) नमक

Answer
नमक
38. ‘प्लास्टर ऑफ पेरिस’ किसके आंशिक निर्जलीकरण से बनाया जाता है ?
(A) एप्सम लवण
(B) जिप्सम लवण
(C) नीला थोथा
(D) हरित काचर

Answer
जिप्सम लवण
39. आयोडीन मान का प्रयोग किसका प्राक्कलन करने के लिए किया जाता है ?
(A) तेल में हाइड्रोऑक्सील समूह
(B) तेल में क्षार तत्त्व
(C) तेल में असंतृप्ति
(D) तेल में कार्बोक्सिलिक समूह

Answer
तेल में असंतृप्ति
40. निम्नलिखित द्रवों में से कौन-से द्रव का वाष्पन अधिक तीव्रता से होता है ?
(A) मिट्टी का तेल
(B) जल
(C) एल्कोहॉल
(D) पेट्रोल

Answer
एल्कोहॉल
41. धारावाहक चालक किससे संबद्ध होता है |
(A) चुंबकीय क्षेत्र
(B) वैद्युत क्षेत्र
(C) विद्युत चुंबकीय क्षेत्र
(D) विद्युत स्थैतिक क्षेत्र

Answer
वैद्युत क्षेत्र
42. जिन पदार्थों में अनंत वैद्युत प्रतिरोध होता है, उन्हें क्या कहते हैं |
(A) चालक
(B) प्रतिरोधक
(C) विद्युतरोधी
(D) द्रवणित

Answer
विद्युतरोधी
43. पोलियो का क्या कारण है |
(A) जीवाणु
(B) विषाणु
(C) कीट
(D) कवक

Answer
विषाणु
44. नाइट्रोजन किसका अनिवार्य घटक होता है |
(A) समस्त वसा का
(B) प्रोटीनों का
(C) विटामिनों का
(D) सभी कार्बोहाइड्रेटों का

Answer
प्रोटीनों का
45. ध्वनि का वेग किसमें अधिकतम है |
(A) वायु
(B) स्टील
(C) अमोनिया
(D) पानी

Answer
स्टील
46. शरीर की सबसे बड़ी रक्त वाहिका निम्न में से कौन-सी है ?
(A) महाधमनी
(B) केशिकाएं
(C) पल्मोनरी शिरा
(D) दिल

Answer
महाधमनी
47. ग्राम अमोनिया में अणुओं की संख्या क्या है |
(A) 0.5 X 1023
(B) 1.5 X 1023
(C) 3.5 X 1023
(D)1.8 X 1032

Answer
1.5 X 1023
48. वर्गीकरण की उच्चतम इकाई क्या है |
(A) संघ
(B) जगत
(C) वर्ग
(D) क्रम

Answer
जगत
49. उबलते जल द्वारा जलने की तुलना में भाप से जलना अधिक कष्टदायक (गंभीर) क्यों होता है |
(A) भाप का ताप बहुत अधिक होता है।
(B) भाप एक प्रकार से गैस है तथा यह कार्य को शीघ्रतापूर्वक निमग्न करती है।
(C) भाप में गुप्त ताप होता है।
(D) शरीर के काय में उपस्थित छिद्रों द्वारा भाप आसानी से प्रवेश कर जाती है।

Answer
भाप में गुप्त ताप होता है।
50. वायु की क्षैतिज गति से होने वाले ऊष्मा के अंतरण को क्या कहते हैं |
(A) अभिवहन
(B) संवहन
(C) चालन
(D) विकिरण

Answer
अभिवहन
51. न्यूक्लियर त्रिज्या को अभिव्यक्त करने के लिए सबसे उपयुक्त यूनिट क्या होती है |
(A) फर्मी
(B) एंग्स्टॉम
(C) माइक्रॉन
(D) नैनोमीटर

Answer
फर्मी
52. स्वयं के सिद्धान्त को समझाने के लिए बोर ने किस संरक्षण को अपनाया था |
(A) रैखिक संवेग का संरक्षण
(B) कोणीय संवेग का संरक्षण
(C) क्वाण्टम आवृत्ति का संरक्षण
(D) ऊर्जा का संरक्षण

Answer
कोणीय संवेग का संरक्षण
53. एक अणु में नाभिक से न्यूक्लियान्स को अलग करने में लगने वाली ऊर्जा को क्या कहते हैं ?
(A) नाभिकीय ऊर्जा
(B) बंधन ऊर्जा
(C) न्यूक्लियॉन ऊर्जा
(D) समायोजी ऊर्जा

Answer
बंधन ऊर्जा
54. “सिलिकोसिस’ क्या है |
(A) गुर्दा संबंधित बीमारी
(B) यकृत संबंधित बीमारी
(C) फेफड़े संबंधित बीमारी
(D) अव्यवस्थित तंत्रिका संबंधित बीमारी

Answer
फेफड़े संबंधित बीमारी
55. हैलोजनों में सबसे अधिक अभिक्रियाशील किसमें होती है |
(A) फ्लुओरीन
(B) क्लोरीन
(C) ब्रोमीन
(D) आयोडीन

Answer
फ्लुओरीन
56. एक क्षेत्र जिसमें स्थलीय, समुद्री और तटीय पारिस्थितिक तंत्र शामिल हैं, उन्हें क्या कहा जाता है।
(A) अभ्यारण्य
(B) राष्ट्रीय उद्यान
(C) जीवमंडल रिजर्व
(D) वन्य जीव अभ्यारण्य

Answer
जीवमंडल रिजर्व

इस पोस्ट में आपको bihar police general science Quiz , Bihar Police Exam GK Science Questions, Important Science Question बिहार पुलिस ,विज्ञान के प्रश्न for Bihar Police Constable Exam , Science Question for Bihar Police Constable Exam ,बिहार पुलिस विज्ञान क्वेश्चन पेपर इन हिंदी, Bihar Police General Science Question Paper,bihar police constable science question bihar police science question से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button