Online Test

HSSC Gram Sachiv Question Paper with Answer pdf in Hindi

HSSC Gram Sachiv Question Paper with Answer pdf in Hindi

एचएसएससी ग्राम सचिव प्रश्न पत्र 2020 – जो उम्मीदवार HSSC Gram Sachiv के एग्जाम की तैयारी कर रहा है ,उसे आज इस पोस्ट में Haryana HSSC Gram Sachiv Question Paper दिया गया है .इस क्वेश्चन पेपर में जो प्रश्न दिए गए वह पहले भी HSSC Gram Sachiv की परीक्षा आ चुके  है . इस Question Paper से उम्मीदवार को पता चल जाएगा की HSSC Gram Sachiv के पेपर में किस तरह के प्रश्न पूछे जाते है .और इनसे उनकी तैयारी भी अच्छे से हो जाती है .इसलिए इस पोस्ट में haryana gram sachiv question paper hssc gram sachiv previous question paper एचएसएससी ग्राम सचिव से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है .इन्हें आप ध्यान से पढ़े

लोकसभा चनाव 2019 में हरियाणा में लगभग कितने प्रतिशत मतदान हुआ है?
(A) 60.34
(B) 65.34
(C) 70.34
(D) 75.34

Answer
70.34
सबसे अधिक वर्षा वाला स्थान चेरापूंजी कौन-से राज्य में स्थित है?
(A) असम
(B) मेघालय
(C) सिक्किम
(D) अरुणाचल प्रदेश

Answer
मेघालय
राज्य के किस जिले में मध्य श्रेणी का मैग्नेसाइट लौह अयस्क प्राप्त होता है?
(A) भिवानी
(B) रोहतक
(C) महेंद्रगढ़
(D) पंचकुला

Answer
पंचकुला
हिसार व करनाल में पाया जाने वाला प्रमुख खनिज है?
(A) शोरा
(B) चूना
(C) बजरी
(D) कच्चा लोहा

Answer
शोरा
यमुनानगर की टिम्बर मार्केट वर्ष 1947 से पूर्व किस नाम से प्रसिद्ध थी?
(A) अब्दुल्लाहपुर मण्डी
(B) सादापुर मण्डी
(C) यमुनानगर मण्डी
(D) यमुनापुर मण्डी

Answer
अब्दुल्लाहपुर मण्डी
हौजरी उद्योग प्रमुख रूप से किस जिले का है?
(A) रोहतक
(B) भिवानी
(C) अम्बाला
(D) गुड़गाँव

Answer
रोहतक
यमुनानगर में यमुना गैसेज लिमिटेड की स्थापना कब की गई?
(A) वर्ष 1973 में
(B) वर्ष 1975 में
(C) वर्ष 1980 में
(D) वर्ष 1981 में

Answer
वर्ष 1973 में
हरियाणा में सेनेटरी उद्योग किस स्थान पर विकसित हुआ है?
(A) बहादुरगढ़
(B) कुण्डली
(C) समालिखा
(D) होडल

Answer
बहादुरगढ़
भूकम्प छाया क्षेत्र का लगभग विस्तार होता है
(A) 40°
(B) 170°
(C) 220°
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
40°
पृथ्वी की परिधि की गणना करने के लिए प्रथम विख्यात विद्वान है
(A) एनेक्सीमेण्डर
(B) टॉलमी
(C) स्ट्रेबो
(D) इराटास्थनीज

Answer
इराटास्थनीज
वायुमण्डलीय दाब मापने के लिए ………… प्रयोग किया जाता है।
(A) बैरोमीटर
(B) लैक्टोमीटर
(C) हैरोमीटर
(D) एटमेरोमीटर

Answer
बैरोमीटर
निम्न में से कहाँ एक पेट्रो परिसर की स्थापना की जा रही है?
(A) पानीपत
(B) रेवाड़ी
(C) महेंद्रगढ़
(D) कुरुक्षेत्र

Answer
पानीपत
हरियाणा में फार्मा इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए कौन-सी नीति लागू की गई है?
(A) फार्मास्यूटिकल पॉलिसी-2018
(B) फार्मास्यूटिकल पॉलिसी-2019
(C) ड्रग पॉलिसी-2018
(D) ड्रग पॉलिसी-2020

Answer
फार्मास्यूटिकल पॉलिसी-2019
भारत सरकार ने इस बार वर्ष 2019 में होने वाले स्वच्छता सर्वेक्षण को क्या नाम दिया है?
(A) मेरा भारत स्वच्छ
(B) स्वच्छता की ज्योति जागी है
(C) स्वच्छ सर्वेक्षण 20-20 लीग
(D) स्वच्छ शहर स्वच्छ देश

Answer
स्वच्छ सर्वेक्षण 20-20 लीग
राज्य सरकार ने हरियाणा को किस वर्ष तक मलेरिया मुक्त बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है?
(A) 2020
(B) 2022
(C) 2025
(D) 2028

Answer
2022
हरियाणा के किस जिले के रहने वाले रवि ठाकुर ने माउंट एवरेस्ट पर सफलतापूर्वक चढ़ाई पूरी की है?
(A) सिरसा
(B) सोनीपत
(C) कैथल
(D) पलवल

Answer
सोनीपत
हरियाणा राज्य में यात्री परिवहन का राष्ट्रीयकरण किस वर्ष हुआ?
(A) 1978 ई.
(B) 1857 ई.
(C) 1972 ई.
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
1972 ई.
हरियाणा राज्य में कितने असैनिक हवाई अड्डे हैं?
(A) 8
(B) 7
(C) 6
(D) 14

Answer
6
हरियाणा राज्य का सबसे बड़ा रेलवे जंक्शन कौन-सा है?
(A) रेवाड़ी
(B) बहादुरगढ़
(C) नरवाना
(D) टोहाना

Answer
रेवाड़ी
हरियाणा में कितने दूरदर्शन केंद्र है?
(A) एक भी नहीं
(B) एक
(C) दो
(D) तीन

Answer
एक
बल्लभगढ़ स्थित टायर उत्पादन के क्षेत्र में अग्रणी माना जाने वाला कौन-सा कारखाना है?
(A) फरीदाबाद कारखाना
(B) गुडइयर कारखाना
(C) यमुनानगर कारखाना
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
गुडइयर कारखाना
दुर्वासा आश्रम कहाँ स्थित है?
(A) दुबलधन, रोहतक
(B) कलायत, जीन्द
(C) स्याणा, महेंद्रगढ़
(D) ढोसी, महेन्द्रगढ़

Answer
दुबलधन, रोहतक
टेक्नोलॉजिकल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्सटाइल कक्ष स्थापित की गई थी?
(A) 1943ई .
(B) 1946 ई.
(C) 1975 ई.
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
1943ई .
हरियाणा वित्त निगम की स्थापना कब
(A) 2 अप्रैल, 1967
(B) 4 अप्रैल, 1967
(C) 1 अप्रैल, 1967
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
1 अप्रैल, 1967
यूरिया संयंत्र कौन-से जिले में स्थित
(A) सोनीपत
(B) महेंद्रगढ़
(C) पानीपत
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
पानीपत
संघनन का रूप नहीं है
(A) ओस
(B) पाला
(C) गुप्त ऊष्मा
(D) कोहरा

Answer
गुप्त ऊष्मा
राज्य की विधानसभा के सत्रावसान के आदेश किसके द्वारा दिए जाते हैं?
(A) राज्यपाल
(B) विधानसभा अध्यक्ष
(C) मुख्यमंत्री
(D) विधि मन्त्री

Answer
राज्यपाल
कम्प्यूटर की भाषा में एक मेगाबाइट में कितने बाइट होते हैं?
(A) 1,00,000
(B) 10,00,000
(C) 10,24,000
(D) 10,48,576

Answer
10,48,576
पानीपत की पहली लड़ाई में बाबर ने किसको हराया था?
(A) राणा सांगा
(B) इब्राहीम लोदी
(C) सिकन्दर लोदी
(D) शेरशाह सूरी

Answer
इब्राहीम लोदी
हड़प्पा कालीन सभ्यता का विशाल कोठार (अनाज संग्रह करने का स्थान) कहां मिला?
(A) मोहनजोदड़ो
(B) हड़प्पा
(C) रोपड़
(D) कालीबंगा

Answer
मोहनजोदड़ो
भारत में गुलाम वंश का संस्थापक कौन था?
(A) कुतुबुद्दीन
(B) कैकुबाद
(C) इल्तुतमिश
(D) बहमन शाह

Answer
कुतुबुद्दीन

1 2Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button