Online Test

HSSC ग्राम सचिव मॉडल पेपर PDF इन हिंदी

हरियाणा प्रदेश में शराबबंदी कानून कब लागू किया गया?
(A) 1 जुलाई 1996
(B) 2 जुलाई, 1998
(C) अ और ब दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
अ और ब दोनों
हरियाणा राज्य में मद्य निषेध कानून को और भी कठोर बनाने के लिए पंजाब आबकारी अधिनियम, किस सन् में संशोधित किया गया?
(A) वर्ष 1914
(B) वर्ष 1820
(C) वर्ष 1918
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
वर्ष 1914
इंदिरा गांधी प्रियदर्शिनी विवाह शगुन योजना कब आरंभ की गई?
(A) 18 जून, 2008
(B) 17 अगस्त, 2010
(C) 14 मई, 2005
(D) 18 जुलाई, 2015

Answer
14 मई, 2005
राज्य में लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता योजना कब लागू की गई?
(A) 1, जनवरी 2006
(B) 1 नवंबर, 2005
(C) 9 फरवरी, 2004
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
1, जनवरी 2006
हरियाणा सरकार द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित करने का निर्णय किस वर्ष लिया गया था?
(A) वर्ष 1980 में
(B) वर्ष 1981 में
(C) वर्ष 1985 में
(D) वर्ष 1997 में

Answer
वर्ष 1981 में
युद्ध सेवा मेडल प्राप्त करने वाले सैनिकों को नकद राशि, वार्षिकी और भूमि के बदले नकद राशि देने की स्कीम 1988 में बंद कर दी गई थी, उसे बंसीलाल की सरकार द्वारा पुनः चालू किया गया?
(A) अप्रैल, 1995 में
(B) अप्रैल, 1997 में
(C) अप्रैल, 1996 में
(D) अप्रैल, 1998 में

Answer
अप्रैल, 1997 में
चरखी दादरी व सूरजपुर का प्रमुख उद्योग कौन-सा है?
(A) सीमेंट
(B) कागज
(C) चीनी
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
सीमेंट
फरीदाबाद के निकट स्थित ‘गाँव सीही’ किस प्रसिद्ध भक्त कवि की जन्म स्थली माना जाता है?
(A) रामदास
(B) रैदास
(C) सूरदास
(D) तुलसीदास

Answer
सूरदास
राज्य में सर्वाधिक उत्पादकता निम्न में से किसकी है?
(A) गेहूं
(B) चावल
(C) मक्का
(D) गन्ना

Answer
गेहूं
राज्य के महेंद्रगढ़ जिले के किस स्थान पर एक वीर्य बैंक स्थित है, जहाँ पर तरल नाइट्रोजन प्लांट लगा हुआ है?
(A) अटेली
(B) नारनौल
(C) नांगल चौधरी
(D) महेंद्रगढ़

Answer
नारनौल
राज्य का कौन-सा जिला खुम्बी (मशरूम) के उत्पादन में देश में अग्रणी
(A) सोनीपत
(B) अम्बाला
(C) सिरसा
(D) यमुनानगर

Answer
सोनीपत
हरियाणा में एकमात्र परमवीर चक्र विजेता जांबाज सैनिक कौन हैं?
(A) ले. कर्नल होशियार सिंह
(B) डीएस अहलावत
(C) महेंद्र चौधरी
(D) हरि सिंह

Answer
ले. कर्नल होशियार सिंह
हरियाणा राज्य में सर्वाधिक बाजरा किस जिले में होता है?
(A) सिरसा
(B) महेंद्रगढ़
(C) भिवानी
(D) हिसार

Answer
महेंद्रगढ़
शिवालिक की पहाड़ियों से हरियाणा प्रदेश की कौन-सी नदी निकलती है?
(A) घग्घर
(B) मारकण्डा
(C) टांगरी
(D) यह सभी

Answer
यह सभी
भारतीय अर्थव्यवस्था के उदारीकरण का अग्रदूत (Pioneer) किसको कहा जाता है?
(A) डॉ. मनमोहन सिंह
(B) पी.वी. नरसिम्ह राव
(C) डॉ. बिमल जालान
(D) पी. चिदम्बरम

Answer
डॉ. मनमोहन सिंह
भारत के संविधान के अनुच्छेद 82 के अनुसार, लोक सभा की सीटों का राज्यों के मध्य आवंटन……..जनगणना के आधार पर है।
(A) 1961
(B) 1971
(C) 1981
(D) 1991

Answer
1971
ओजोन छिद्र का निर्माण सर्वाधिक है
(A) भारत के ऊपर
(B) अफ्रीका के ऊपर
(C) अंटार्कटिका के ऊपर
(D) यूरोप के ऊपर

Answer
अंटार्कटिका के ऊपर
कोस मीनारों का निर्माण किसने करवाया था?
(A) शाहजहाँ
(B) अकबर
(C) शेरशाह सूरी
(D) किशन सिंह

Answer
शेरशाह सूरी
औरंगजेब के शासनकाल के दौरान 1669 में धार्मिक नीति के विरोध में निम्न में से कौन-सा विद्रोह हुआ?
(A) बुन्देला
(B) जाट
(C) सतनामी
(D) सिख

Answer
सतनामी
कौन राष्ट्रपति को उसके कार्यालय से हटा सकता है ?
(A) लोकसभा
(B) संसद
(C) भारत के मुख्य न्यायाधीश
(D) प्रधानमंत्री

Answer
संसद
किसी समुद्र का रंग नीला प्रतीत होता है क्योंकि उस पर पड़ने वाली सूर्य की किरणें
(A) परावर्तित हो जाती हैं
(B) अपवर्तित हो जाती हैं
(C) विवर्तित हो जाती हैं
(D) प्रकीर्णित हो जाती है

Answer
प्रकीर्णित हो जाती है
हरियाणा में किस प्रकार के मत की पहली बार गणना हुई है?
(A) पोस्टल बेलेट
(B) सर्विस पर्सन
(C) ईटीपीबीएस
(D) ईईपीबीएस

Answer
ईटीपीबीएस
फतेहाबाद की किस लड़की ने 22 मई को माउन्ट एवरेस्ट पर तिरंगा फहराया ?
(A) हिमांशी रानी
(B) शिवानी पाठक
(C) मनीषा
(D) विकास राणा

Answer
मनीषा
प्रति हेक्टेयर सर्वाधिक चावल का उत्पादन किस राज्य में होता है?
(A) महाराष्ट्र
(B) तमिलनाडु
(C) पंजाब
(D) पश्चिम बंगाल

Answer
पश्चिम बंगाल
आधुनिक ओलम्पिक खेलों की शुरुआत किस सदी के अन्त में हुई?
(A) 19वीं
(B) 18वीं
(C) 16वीं
(D) 17वीं

Answer
19वीं
भारत का मानक समय जिस देशान्तर रेखा के तुल्य है, वह रेखा निम्न में से किस शहर के पास से होकर गुजरती
(A) भोपाल
(B) राँची
(C) जयपुर
(D) इलाहाबाद

Answer
इलाहाबाद
भारत रत्न सबसे पहले किसको मिला?
(A) पं. जवाहरलाल नेहरू
(B) डॉ. सी.वी. रमन
(C) चन्द्रशेखर आजाद
(D) लाल बहादुर शास्त्री

Answer
डॉ. सी.वी. रमन
पृथ्वी का ध्रुवीय व्यास विषुवतीय व्यास से छोटा है।
(A) 25 किमी
(B) 80 किमी
(C) 43 किमी
(D) 30 किमी

Answer
43 किमी
रिक्टर स्केल की तीव्रता मापने के लिए प्रयुक्त होता है।
(A) समुद्री धारा
(B) भूकम्प
(C) पृथ्वी का घूर्णन
(D) पृथ्वी की परिक्रमा

Answer
भूकम्प
भारत में वित्त आयोग का प्रधान कार्य है
(A) केन्द्र और राज्यों के बीच राजस्व वितरण
(B) वार्षिक बजट तैयार करना
(C) वित्तीय मामलों में राष्ट्रपति को सलाह देना
(D) संघ के मन्त्रालयों और राज्यों को निधि का विनिधान

Answer
केन्द्र और राज्यों के बीच राजस्व वितरण
एड्स क्या है?
(A) जीवाणुजनित रोग
(B) विषाणुजनित रोग
(C) कवकीय रोग
(D) शैवालजनित रोग

Answer
विषाणुजनित रोग
मानव शरीर के किस तंत्र से नेफ्रॉन का संबंध है?
(A) परिवहन तंत्र
(B) उत्सर्जन तंत्र
(C) जनन तंत्र
(D) श्वसन तंत्र

Answer
उत्सर्जन तंत्र
कृत्रिम वर्षा और मेघ बीजन (क्लाउड सीडिंग) के लिए प्रयुक्त तरल रसायन है
(A) सिल्वर आयोडाइड (Agl)
(B) सोडियम क्लोराइड (NaCl)
(C) शुष्क बर्फ(ठोस (Co,)
(D) उपर्युक्त सभी

Answer
उपर्युक्त सभी
हीरा विद्युत का कुचालक है, क्योंकि
(A) इसकी संरचना सघन होती है।
(B) इसकी प्रकृति क्रिस्टलीय होती है।
(C) इसमें केवल कार्बन के परमाणु उपस्थित होते हैं।
(D) इसमें मुक्त इलेक्ट्रॉन उपस्थित नहीं होते हैं।

Answer
इसमें मुक्त इलेक्ट्रॉन उपस्थित नहीं होते हैं

इस पोस्ट में आपको Haryana HSSC Gram Sachiv Old Question Paper hssc gram sachiv question paper pdf download Haryana Gram Sachiv Paper Haryana Village Secretary Previous Year Paper PDF हरियाणा ग्राम सचिव पेपर हरियाणा एसएससी ग्राम सचिव पिछला वर्ष प्रश्न पत्र hssc gram sachiv study material gram sachiv ke question हरियाणा ग्राम सचिव प्रीवियस ईयर पेपर PDF से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Previous page 1 2 3

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button