Online Test

HSSC ग्राम सचिव मॉडल पेपर PDF इन हिंदी

4, 7, 8, 9, 10, 12, 13 एवं 17 आँकड़ों का माध्य से माध्य-विचलन क्या है?
(A) 2.5
(B) 3
(C) 3.5
(D) 4

Answer
3
यदि a, b, c समान्तर श्रेणी में हैं और b, c, d हरात्मक श्रेणी में हैं, तो
(A) ab = cd
(B) ac = bd
(C) ad = bc
(D) a/b = cd

Answer
ad = bc
पृथ्वी के वायुमण्डल में कौन-सी गैस विपुल मात्रा में है?
(A) नाइट्रोजन
(B) ऑक्सीजन
(C) ऑर्गन
(D) कार्बन डाइऑक्साइड

Answer
नाइट्रोजन
कोशिका के चार अवयवों में उस कोशिका को पहचानिए जो पौधे की कोशिकाओं में पाई जाती है किंतु जानवर की कोशिकाओं में नहीं।
(A) कोशिका द्रव्य
(B) कोशिका कला
(C) नाभिक
(D) लवक

Answer
कोशिका कला
मानव नेत्र में रेटिना पर बनने वाला प्रतिबिम्ब
(A) सीधा होता है, परंतु उल्टा दिखाई देता है
(B) उल्टा होता है, परंतु सीधा दिखाई देता है
(C) सीधा होता है, सीधा दिखाई देता है
(D) उल्टा होता है, उल्टा दिखाई देता है

Answer
उल्टा होता है, परंतु सीधा दिखाई देता है
वायुमंडलीय हवा पृथ्वी पर रखी जाती
(A) गुरुत्व द्वारा
(B) पवनों द्वारा
(C) बादलों द्वारा
(D) पृथ्वी के घूर्णन द्वारा

Answer
गुरुत्व द्वारा
विद्युत चालकता की यूनिट क्या है?
(A) ओम (Ohm)
(B) ओम-कूलाम (Ohm-cu)
(C) म्हो (mho)
(D) म्हो-कूलाम (mho-cu’)

Answer
म्हो (mho)
पी.वी.सी. किसके बहुलकीकरण द्वारा प्राप्त किया जाता है?
(A) स्टाइरीन
(B) एसीटिलीन
(C) प्रोपीन
(D) विनाइल क्लोराइड

Answer
विनाइल क्लोराइड
ट्राइटियम किसका समस्थानिक है?
(A) ऑक्सीजन
(B) हाइड्रोजन
(C) फॉस्फोरस
(D) नाइट्रोजन

Answer
हाइड्रोजन
आधुनिक आनुवंशिकता का सिद्धान्त किसने दिया था?
(A) ग्रेगर मेण्डल
(B) डार्विन
(C) लेमार्क
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
ग्रेगर मेण्डल
प्रकाश संश्लेषण के दौरान प्रकाश ऊर्जा रूपान्तरित होती है
(A) यान्त्रिक ऊर्जा में
(B) रासायनिक ऊर्जा में
(C) ऊष्ण ऊर्जा में
(D) विकिरण ऊर्जा में

Answer
रासायनिक ऊर्जा में
The oof proportionate is –
(A) misproportionate
(B) disproportionate
(C) aproportionate
(D) unproportionate

Answer
disproportionate
To seek (take) permission we can say
(A) May I take your cycle ?
(B) Would I take your cycle ?
(C) Should I take your cycle ?
(D) Will I take your cycle ?

Answer
May I take your cycle ?
……… Ganga is a holy river.
(A) A
(B) An
(C) The
(D) None of these

Answer
The
I want …….. milk for the baby because she is hungry.
(A) little
(B) a little
(C) few
(D) a few

Answer
a little
She painted the pictures –
(A) beautiful
(B) beautifully
(C) beauty
(D) beautify

Answer
beautifully
Choose the best option to fill in the blank.
For …… single-item billing in the supermarket you need to go ….. last counter.
(A) the, no article
(B) the, a
(C) a, an
(D) no article, the

Answer
no article, the
Choose the best option to fill in the blank.
……. young king of Nepal plants a tree to mark ….. celebration of his birth instead of spending on other festivities.
(A) The, the
(B) An, no article
(C) A, no article
(D) An, a

Answer
The, the
Choose the best option to fill in the blank.
The employer and his manager have some……………… conflict about the implementation of the project.
(A) over
(B) in
(C) with
(D) into

Answer
into
Choose the word which is most opposite in meaning to the given word. “Reveal”
(A) Disclose
(B) Proclaim
(C) Hide
(D) Publish

Answer
Hide
Choose the option which best expresses the meaning of each underlined idiom/phrase. The police left no stone unturned to solve the crime.
(A) used all available means
(B) searched everywhere
(C) interrogated all the suspects
(D) turned all the stones

Answer
used all available means
In each of the following groups of words only one word is incorrectly spelt. Identify the incorrect one. “Reveal”
(A) Accent
(B) Ascent
(C) Addiction
(D) Absolve

Answer
Addiction
‘अम्ब’ शब्द का पर्यायवाची है
(A) नभ, व्योम, गगन
(B) देव, सुर, निर्झर
(C) माता, जननी, धात्री
(D) सुधा, पीयूष, सोम

Answer
माता, जननी, धात्री
जननी शब्द में कौन-सा प्रत्यय लगा है?
(A) आनी
(B) इ
(C) ई
(D) नी

Answer
नी
निम्न में से कौन-सी वर्तनी सही है?
(A) तिलांजजी
(B) तिलांजलि
(C) तीलांजली
(D) तेलांजली

Answer
तिलांजलि
‘जो अल्प (कम) जानता है’ वाक्यांश के लिए एक शब्द है
(A) ज्ञाता
(B) सर्वज्ञ
(C) अल्पज्ञ
(D) जानकार

Answer
अल्पज्ञ
प्रत्यय में उपसर्ग लगा है
(A) ई
(B) आ
(C) प्रति
(D) प्र

Answer
प्रति
“हिरण’ का समानार्थी शब्द है
(A) तुषार
(B) सारंग
(C) नभराज
(D) यति

Answer
सारंग
वीर + अंगना की सन्धि है
(A) वीरांगना
(B) विरअंगना
(C) वीरंगना
(D) वीरांगाना

Answer
वीरांगना
निम्न में से कौन-सा वाक्य संयुक्त वाक्य है?
(A) मजदूरों ने काम किया, मजदूरों ने पैसा लिया
(B) मजदूरों ने काम किया
(C) जब मजदूरों ने काम किया तब पैसा लिया
(D) मजदूरों ने काम किया और पैसा लिया

Answer
मजदूरों ने काम किया और पैसा लिया
निम्नलिखित में से आज्ञा वाचक वाक्य का चयन कीजिए
(A) क्या वह घर गया
(B) उसे घर जाना चाहिए
(C) हो सकता है अभी तुम मेरी बात न समझो
(D) तुम मेरे साथ घर चलो

Answer
तुम मेरे साथ घर चलो
जिला कुरुक्षेत्र की शाहबाद सहकारी चीनी मिल की स्थापना कब की गई थी?
(A) 1976-77 में
(B) 1984-85 में
(C) 1991-92 में
(D) 1994-95 में

Answer
1991-92 में
हरियाणा की कौन-सी नहर दिल्ली में ओखला नामक किस स्थान से यमुना नदी से निकाली गई है?
(A) गुड़गाँव नहर
(B) भाखड़ा नहर
(C) पूर्वी यमुना नहर
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
गुड़गाँव नहर

Previous page 1 2 3Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button