Online Test

HSSC Gram Sachiv के एग्जाम में पूछे जाने वाले प्रश्न

जावा को किस कम्पनी ने विकसित किया था?
(A) माइक्रोसॉफ्ट
(B) सन
(C) नोबेल
(D) ऑरेकल

Answer
सन
क्वाण्टम सिद्धान्त की नींव की स्थापना किसने की थी?
(A) मैक्स प्लांक
(B) मार्क निकोलस
(C) अल्बर्ट आइन्स्टीन
(D) अल्फ्रेड हिचकॉक

Answer
मैक्स प्लांक
MS वर्ड में अंतिम कार्य अनडू करने के लिए…………की प्रेस की जाती है?
(A) Ctrl+R
(B) Ctrl + S
(C) Ctrl +z
(D) Ctrl + N

Answer
Ctrl +z
भारत में राष्ट्रीय आय से संबद्ध आँकड़े तैयार करने वाली संस्था
(A) योजना आयोग
(B) केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन
(C) वित्त मंत्रालय
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन
निम्नलिखित द्रवों में से कौन-से द्रव का वाष्पन अधिक तीव्रता से होता है?
(A) मिट्टी का तेल
(B) जल
(C) एल्कोहॉल
(D) पेट्रोल

Answer
एल्कोहॉल
प्रोटॉन की समान संख्या किंतु न्यूट्रॉन की भिन्न-भिन्न संख्या वाले परमाणुओं को क्या कहते हैं?
(A) धनायन
(B) ऋणायन
(C) समस्थानिक
(D) हिग्स-बोसान

Answer
समस्थानिक
सबसे छोटा पक्षी निम्न में से कौन-सा
(A) कबूतर
(B) तोता
(C) गुंजन पक्षी
(D) घरेलू गौरैया

Answer
गुंजन पक्षी
तिरुपति मंदिर अवस्थित है
(A) कर्नाटक में
(B) आंध्र प्रदेश में
(C) तमिलनाडु में
(D) केरल में

Answer
आंध्र प्रदेश में
निम्नलिखित में से कौन एक संवैधानिक निकाय नहीं है?
(A) संघ लोक सेवा आयोग
(B) राज्य लोक सेवा आयोग
(C) वित्त आयोग
(D) नीति आयोग

Answer
नीति आयोग
निम्नलिखित में कौन-सा विषय संघीय सूची में शामिल नहीं हैं?
(A) आविक ऊर्जा
(B) राष्ट्रीय सुरक्षा
(C) सार्वजनिक स्वास्थ्य एवं सफाई
(D) डाक एवं तार सेवाएँ

Answer
सार्वजनिक स्वास्थ्य एवं सफाई
अजातशत्रु के वंश का नाम क्या था?
(A) मौर्य
(B) हर्यक
(C) नन्द
(D) गुप्त

Answer
हर्यक
सिंचाई के लिए सोलह मील लम्बी ‘चोल झील’ का निर्माण इनमें से किस चोल शासक ने करवाया था?
(A) राजेन्द्र प्रथम
(B) राजराज प्रथम
(C) अधिराज
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
राजेन्द्र प्रथम
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग का गठन किसकी सिफारिश पर किया गया?
(A) मुदलियार आयोग
(B) डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन आयोग
(C) कोठारी आयोग
(D) सर्जेन्ट आयोग

Answer
डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन आयोग
लोक सभा चुनावों के लिए उम्मीदवार बनने की न्यूनतम आयु सीमा कितनी है?
(A) 18 वर्ष
(B) 20 वर्ष
(C) 30 वर्ष
(D) 25 वर्ष

Answer
25 वर्ष
भारत का एकमात्र राज्य जहाँ सामान्य सिविल कोड का प्रावधान है
(A) गोवा
(B) जम्मू और कश्मीर
(C) केरल
(D) असम

Answer
गोवा
कौन-सा पठार खनिजों की दृष्टि से, देश का दिल’ के रूप में जाना जाता
(A) मांडेर पठार
(B) छोटा नागपुर पठार
(C) डेक्कन पठार
(D) तिब्बती पठार

Answer
छोटा नागपुर पठार
NABARD की स्थापना किस वर्ष में
(A) 1970
(B) 1975
(C) 1977
(D) 1982

Answer
1982
निम्न में से किस ग्रह के सबसे अधिक प्राकृतिक उपग्रह हैं?
(A) बृहस्पति
(B) मंगल
(C) शनि
(D) शुक्र

Answer
बृहस्पति
‘श’, ‘ष’, ‘स’, ‘ह’ कौन-से व्यंजन कहलाते हैं?
(A) प्रकम्पी व्यंजन
(B) स्पर्शी व्यंजन
(C) स्पर्श व्यंजन
(D) उष्म-संघर्षी व्यंजन

Answer
उष्म-संघर्षी व्यंजन
अमी का तत्सम रूप है
(A) अमिय
(B) अमृत
(C) अम्रत
(D) अमीय

Answer
अमृत
‘स्वच्छ’ शब्द का पर्यायवाची शब्द बताइए।
(A) पंकिल
(B) नीरज
(C) नीरद
(D) निर्मल

Answer
निर्मल
‘पाश्चात्य’ शब्द का विलोम है
(A) परिष्कृत
(B) पारदर्शी
(C) पौरस्त्य
(D) पुलस्त

Answer
पौरस्त्य
‘अंक’ शब्द का अनेकार्थी शब्द नहीं
(A) संख्या
(B) गोद
(C) पृथ्वी
(D) नाटक का एक भाग

Answer
पृथ्वी
‘जो प्रमाण से सिद्ध न हो सके’ के लिए एक शब्द है
(A) अप्रमाणित
(B) अप्रमेय
(C) अपरिमित
(D) अनप्रमाणित

Answer
अप्रमेय
“राम सीता से सुन्दर है।” इस वाक्य में कौन-सा कारक है?
(A) करण कारक
(B) अपादान कारक
(C) सम्प्रदान कारक
(D) सम्बन्ध कारक

Answer
अपादान कारक
‘चूड़ी अच्छी थी’ में ‘थी’ कौन-सी क्रिया है?
(A) योजक क्रिया
(B) अधिकार द्योतक क्रिया
(C) औचित्यबोधक क्रिया
(D) अप्रत्यक्ष क्रिया

Answer
योजक क्रिया
जो करेगा सो भरेगा। रेखांकित शब्द क्या है?
(A) क्रिया विशेषण
(B) संकेत वाचक सर्वनाम
(C) सम्बन्ध वाचक सर्वनाम
(D) गुण वाचक सर्वनाम

Answer
सम्बन्ध वाचक सर्वनाम
भूर्ध्व का सन्धि है
(A) भूः + ध्व
(B) भू + उर्ध्व
(C) भुः + ध्व
(D) भूः + व

Answer
भू + उर्ध्व
नीचे दिए गए शब्दों में से अव्ययीभाव समास का चयन कीजिए।
(A) पाप-पुण्य
(B) आजीवन
(C) घुड़सवार
(D) पीताम्बर

Answer
आजीवन
‘कट जाना’ मुहावरे का अर्थ क्या होता
(A) शर्मिन्दा होना
(B) टुकड़ों में बँटना
(C) विभाजित करना
(D) आँखें चुराना

Answer
आँखें चुराना
देखि सुदामा दीनदशा, करुणा करिके करुनानिधि रोये में कौन-सा रस है
(A) वियोग शृंगार
(B) रौद्र
(C) करुण
(D) शान्त

Answer
करुण
जहाँ बिना कारण के कार्य का होना पाया जाए, वह कौन-सा अलंकार होता है?
(A) विरोधाभास
(B) विभावना
(C) वक्रोक्ति
(D) विशेषोक्ति

Answer
विभावना
ललित कला अकादमी किसके संवर्द्धन के लिए समर्पित है?
(A) नृत्य एवं नाटक
(B) ललित कला
(C) साहित्य
(D) संगीत

Answer
ललित कला

इस पोस्ट में आपको HSSC Gram Sachiv Questions  haryana gram sachiv se sambandhit question HSSC Gram Sachiv Previous Paper HSSC Gram Sachiv Solved Paper HSSC ग्राम सचिव प्रैक्टिस टेस्ट इन हिंदी HSSC Gram Sachiv previous year solved question paper एचएसएससी ग्राम सचिव के प्रश्न उत्तर Haryana GK Questions for HSSC Gram Sachiv,से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Previous page 1 2

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button