HSSC

HSSC Clerk Question Paper 22 September 2019 (Evening Shift)

HSSC Clerk Question Paper 22 September 2019 (Evening Shift)

Haryana HSSC Clerk Exam Paper – 22 September 2019 (Answer Key) – Evening Shift :- हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने क्लर्क की लिखित परीक्षा 22 September 2019 को सफलतापुर्वक आयोजित की है . जिन उम्मीदवारों ने 22 सितंबर 2019 को शाम की शिफ्ट को Haryana Clerk परीक्षा दी है .वह यहा से नीचे दिए गए एग्जाम पेपर से अपने उत्तर कुंजी कि जाचं कर सकते है.

Post: Clerk
Exam Organiser: HSSC (Haryana Staff Selection Commission)
Exam Date: 22/09/2019
Exam Time: 03 Pm to 05 Pm (Evening Shift)
Total Question: 90

Haryana HSSC Clerk Exam Paper – 22 September 2019 (Evening Shift) – Shift 2

1. सोने और मोलिब्डेनम सतह  पर NH3 का अपघटन ____ अभिक्रिया के लिए एक उदाहरण है।

(A) द्वितीय क्रम
(B) प्रथम क्रम
(C) शून्य क्रम
(D) तृतीय क्रम

2. निम्नलिखित में से कौन-सा जानवर भारत का जानवर है ?

(A) एशियाई हाथी
(B) बंगाल बाघ
(C) एशियाई शेर
(D) उक्त में से कोई नहीं

3. अगस्टस द्वारा स्थापित किए गए साम्राज्य का प्रथम सम्राट _____________ के नाम से पुकारा गया ।

(A) मोनार्क
(B) सीनेट
(C) प्रिंसीपेट
(D) रिपब्लिक

4. ह्वेन त्सांग के शासन के दौरान भारत आया ।

(A) वाजपेयी
(B) हर्षवर्धन
(C) शाहजहाँ
(D) इंदिरा गाँधी

5. विंडोज इंटरनेट एक्स्प्लोरर में, डिफॉल्ट फॉन्ट आकार है

(A) 22
(B) 11
(C) 12
(D) 24

6. भैंस की सबसे अधिक आबादी कहाँ पाई गई ?

(A) रेवाड़ी
(B) कैथल
(C) पानीपत
(D) भिवानी

7. जावास्क्रिप्ट आव्यूह में प्रथम तत्व का सूचकांक मान __________ है ?
(A) -1
(B) 1
(C) 0
(D) 2

8. 50 लोगों के सर्वेक्षण में से जो कम से कम 2 पेय कॉफा या चाय में से एक पीते हैं, 20 लोग चाय पीते है, 10 लोग कॉफी और चाय दोनों लेते हैं। केवल कॉफी पीनेवालों की संख्या क्या है?
(A) 30
(B) 20
(C) 40
(D) 10

9.भारत का प्रथम आम चुनाव  ……….हुआ।

(A) 1952-53
(B) 1951-52
(C) 1950-51
(D) उक्त में से कोई नहीं

10. श्रृंखला पूर्ण कीजिए।
-1, 0, 1, 8, 27,?

(A) 60
(B) 44
(C) 24
(D) 64

11. हालही में, भारतीय चुनाव आयोग के आँकडों के अनुसार निर्वाचन क्षेत्र के संबंध में भारत का सबसे बड़ा चुनाव क्षेत्र निम्नलिखित में से कौन-सा है ?

(A) चाँदनी चौक
(B) लदाख
(C) मल्काजगिरी
(D) उक्त में से कोई नहीं

12. यदि 22x -6.2x +8 = 0 तो x =

(A) 0,1
(B) -1, -2
(C) 1,2
(D) इनमें से कोई नहीं

13. निम्नलिखित में कौन से प्रेसीडेंसी शहर अंग्रेजों भारत में स्थापित किये थे?

(A) बंगाल, दिल्ली, बॉम्बे
(B) मद्रास, बंगाल, दिल्ली
(C) बॉम्बे, बंगाल, मद्रास
(D) दिल्ली, बॉम्बे, मद्रास

14. श्रृंखला पूर्ण कीजिए।
8,9,7,8,6,7, ?

(A) 5
(B) 9
(C) 6
(D) 12

15. हरियाणा औरते सोने से बने हुए गहना पर्लि को कहाँ पहनते हैं ?

(A) गर्दन
(B) कान
(C) नाक
(D) उँगलियाँ

16. 0.5, 0.55, 0.65, 0.8, ?

(A) 1
(B) 0.82
(C) 0.9
(D) 0.95

17. कक्षा C नेटवर्क IP पतों की श्रेणी

(A) 128.255.0.0 से 192.255.0.255
(B) 128.0.0.0 से 191.255.0.0
(C) 1.0.0.0 से 127.0.0.0
(D) 192.0.0.0 से 223.255.255.0

18. यह उत्तर पूर्वी भारत में ताजा पानी की सबसे बड़ी झील है। उसके ऊपर तैरते हुए फुमदियों की वजह से विश्व में एकमात्र तैरते हुए झील के रूप में जाना जाता है। उक्त कथनों के अनुसार निम्नलिखित में से यह कौन-सी झील है ?

(A) लोकताक झील
(B) डल झील
(C) वूलर झील
(D) उक्त में से कोई नहीं

19. हरियाणा में बेनेटन समूह की एक शाखा है, जो जूते, कपड़ा, बैग आदि का उत्पादन करती है, वह  स्थान है

(A) पानीपत
(B) गुरुग्राम
(C) फरीदाबाद
(D) भिवानी

20. यदि EXAMINATION का कूट 125 है, तो HARDWORK का कूट संख्या क्या होगा?

(A) 68
(B) 250
(C) 521
(D) 98

20. अंतर्राष्ट्रीय आर्कटिक अनुसंधान बेस, नॉर्वे पर भारत के सबसे पहले अनुसंधान स्टेशन का नाम क्या है?

(A) शेषाद्री
(B) सह्याद्री
(C) हिमाद्री
(D) उक्त में से कोई नहीं

22. AG : IO : : EK : ?
(A) PV
(B) MS
(C) LR
(D) SY

23. एक 30° नत समतल के साथ 10 मीटर तक एक 100 किग्रा के खंड की सम्भाव्य ऊर्जा है
(A) 980 J
(B) 490 J
(C) 245J
(D) शून्य

24. मोरनी और टिपरा श्रेणियाँ __ द्वारा अलग होती है।

(A) नदी मार्कंड
(B) नदी सारस्वत
(C) नदी घग्गर
(D) नदी यमुना

25. राजा हर्षवर्धन ने एक प्रसिद्ध नाटक लिखा ।

(A) नारायणीयम
(B) भरतांजलि
(C) नागानंद
(D) उक्त में से कोई नहीं

26. हरियाणा में कौनसा शहर स्टील सिटी के रूप में जाना जाता है ?

(A) रेवाड़ी
(B) रोहतक
(C) हिसार
(D) अंबाला

27. बोरिक एसिड और बोरेक्स बफर मिश्रण का पीएच रेंज क्या है ?

(A) 6.8-9.2
(B) 4.0-6.2
(C) 2.2 – 3.8
(D) 5.9-8.0

28. यदि दो संख्याओं का मसप और लसप क्रमश: 9 और 360 है और यदि एक संख्या 45 है, तो दूसरी है

(A) 72
(B) 7
(C) 36
(D) इनमें से कोई नहीं

29. भारत छोड़ो आंदोलन कब शुरू हुआ था ?

(A) 8 अगस्त 1941
(B) 8 अगस्त 1942
(C) 8 अगस्त 1940
(D) 8 अगस्त 1943

30. आंतरिक विवरणों को सम्मिलित किए बिना आवश्यक विशेषताओं को अलग करने और पहचानने की प्रक्रिया है

(A) आवरणीकृत करना
(B) आँकड़ा संक्षेपण
(C) डाटा छिपाना
(D) इन्हेरिटॅन्स

31. एक व्यक्ति मासिक किस्तों में रु. 975 का भुगतान करता है, प्रत्येक किस्त पूर्व की तुलना में रु. 5 से कम होगी। यदि पहली किस्त का भुगतान रु. 100 किया गया है, तो पूरी राशि का भुगतान कितने समयावधि में  होगा?

(A) 13.5 महीना
(B) 14 महीना
(C) 10 महीना
(D) 15 महीना

32. बड़ी संख्या में निर्देशों वाला कंप्यूटर एक.. …….कहलाता है।

(A) CISC
(B) RISS
(C) RISC
(D) CISS

33. कौनसी सबसे बड़ी संख्या है, जो 165 और 225 को विभाजित कर सकती है ?

(A) 15
(B) 225
(C) 2475
(D) इनमें से कोई नहीं

34. 8 आदमियों और 6 लड़कों की मजदूरी की कुल राशि ₹33 है। यदि 4 आदमियाँ 5 लड़कों से ₹4.50 ज्यादा कमाते हैं, तो प्रत्येक आदमी और लड़के की मजदू ज्ञात करें।

(A) ₹ 2.5, ₹2
(B) ₹ 3,₹ 1.5
(C) ₹ 1.5, ₹3
(D) ₹2, ₹2.5

35. यदि घनीय समीकरण 4x + 20×3-23x+6=0 में से एक मूल -6 है, तो अन्य 2 मूल क्या है ?

(A) 1, -1/2
(B)1/2,1/2
(C) -1/2,1/2
(D) 1/2,-1

36. एक वस्तु के 5 किग्रा को ₹ 100 प्रति किग्रा पर खरीदा जाता है, 6 किग्रा को ₹ 110 प्रति किग्रा और 9 किग्रा को ₹ 120 प्रति किग्रा पर खरीदा जाता है। वस्तु का प्रति किग्रा औसत मूल्य है ।

(A) ₹ 112 प्रति किग्रा
(B) ₹110 प्रति किग्रा
(C) ₹115 प्रति किग्रा
(D) ₹117 प्रति किग्रा

37. हरियाणा विधान मंडल के पास उन कानूनों को पारित करने की शक्ति है जो संविधान की अनुसूची में हैं।

(A) आठवीं
(B) चौथी
(C) सातवीं
(D) छठी

38. हरियाणा के पहाड़ी क्षेत्र की मृदा …………है ?

(A) चट्टानी
(B) चिकनी मिट्टी
(C) पीली
(D) काली

39. दी गई श्रृंखला में गलत पद ज्ञात करें।
8, 13, 21, 32, 47, 63, 83

(A) 32
(B) 21
(C) 13
(D) 47

40. एक लिफ्ट 1 ms-2 के नियत त्वरण के साथ नीचे आ रही है। 80 किग्रा का आदमी जो उस लिफ्ट में चढ़ता है, वह कितना हल्का महसूस करेगा?

(A) 40N
(B) 60N
(C) 20 N
(D) 80 N

41. पवित्र शहर होनेवाला जिला है।

(A) हिसार
(B) कुरुक्षेत्र
(C) अंबाला
(D) पंचकुला

42. यदि ‘-‘ का अर्थ ‘+’ है, ‘+’ का अर्थ ‘-‘, ‘x’ का अर्थ ‘÷’, ‘÷’ का अर्थ ‘x’, तो निम्नलिखित में से कौनसा सत्य नहीं है ?

(A) 30×5-4 ÷ 10 + 5 = 41
(B) 30-5+4÷ 10×5= 27
(C) 30+5÷4-10×5= 22
(D) 30+ 5-4÷10×5 = 33

43. चुनाव आयोग में नामांकन दाखिल करते समय एक उम्मीदवार को हलफनामा देना अनिवार्य है । यहाँ हलफनामे का क्या मतलब है ?

(A) उम्मीदवार के पार्टी के विवरण को सूचित करना
(B) उम्मीदवार के अभियान व्यय का विवरण देना
(C) संपत्ति और आपराधिक मामलों का विवरण देना
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

44. घटा हुआ प्रावस्था नियम F =

(A) C- P+3
(B) C-P
(C) C-P+2
(D) C-P+1

45. दिए गए विकल्पों में से लुप्त पद ज्ञात करें ।
b e d f ?  h j ? l

(A) i n
(B) m i
(C) i m
(D) j m

46. कौन-सा एट्रिब्यूट दो आसन्न सेल के बीच दूरी को निर्दिष्ट करता है ?

(A) सेलस्पेसिंग
(B) सेलमर्जिंग
(C) सेलपेडिंग
(D) उक्त में से कोई नहीं

47. हरियाणा में पहला कागज का कारखाना किस वर्ष शुरू किया गया था ?

(A) 1949
(C) 1929 .
(B) 1939
(D) 1959

48. कैलेंडर : तिथि : : शब्दकोश : ?

(A) शब्द
(B) भाषा
(C) शब्द-भंडार
(D) पुस्तक

49. हरियाणा में कपड़ा, कालीन और कंबल का शहर कौनसा है ?
(A) सिरसा
(B) पानीपत
(C) सूरत
(D) हिसार

50. द्वितीयक रंग हैं

(A) OGV
(B) CYR
(C) RGB
(D) WGB

51. ध्वनि हटाने और आँकडे में असंगति हटाने के लिए कौन-सी आँकड़ा प्रसंस्करण तकनीक लगाई जा सकती है ?

(A) आँकड़े रूपांतरण
(B) आँकड़े स्वच्छकरण
(C) आँकड़े एकीकरण
(D) आँकड़े निम्नीकरण

52. भारत में निम्न में से कौन-सी रबी फसल है ?
(A) जवार
(B) जौ –
(C) मक्का .
(D) चावल

53. क्रमशः 3 मापने की टेप की लंबाई 65 cm, 85 cm और 95 cm है। उस कपड़े की लंबाई क्या है, जिसे इन तीनों मापने की टेप में से किसी एक का उपयोग करके सटीक संख्या में मापा जा सकता है ?
(A) 5
(B) 20995
(C) 1
(D) 21675

54. 1937 में हरियाणा में किस स्थान पर पहला कपड़ा मिल स्थापित की गई थी?

(A) सिरसा
(B) भिवानी
(C) करनाल
(D) गुरुग्राम

55. यदि समांतर श्रेढी का 12 वां शब्द, तीसरा शब्द से 36 अधिक है और सोलहवां शब्द 64 है, तो पहले शब्द की तुलना में समांतर श्रेढी क्या है ?

(A) 3
(B) 4
(C) 6
(D) 1

56. 17 : 52 : : 1 : ?
(A) 5
(B) 4
(C) 3
(D) 51

57. छोटे शहरों का प्रशासन द्वारा चलाया जाता है

(A) जगदाद्री
(B) नगरपालिका
(C) मुनिसिपालिटि
(D) नगर निगम

58. हरियाणा की वाणिज्य-फसल कौनसी है ?

(A) सूरजमुखी
(B) गन्ना
(C) कपास
(D) आलू

59. हरियाणा में स्वर्ण नगरी है

(A) सोनीपत
(B) अंबाला
(C) रेवाड़ी
(D) पानीपत

60. यूरोपीय परिषद के झंडे में तारों का वृत्त निम्नलिखित कथनों में से किसके लिए आता है ?
i. राष्ट्रों के बीच समन्वय और सद्भाव।
ii. 12 सर्वोत्कृष्टता के चिह्न से मिलता है।

(A) केवल i सही है
(B) i और ii दोनों सही नहीं है
(C) i और ii दोनों सही है
(D) केवल । सही है

61. मार्टिन लूथर किंग के पंचानबे शोध में क्या शामिल है।

(A) रोमन कैथोलिक चर्च के कई प्रथाओं आप अनुष्ठानों की आलोचना करना
(B) विधर्मी से पुस्तकों के प्रकाशक को नियंत्रित करना
(C) सम्राट के प्रशासनिक दोषों की आलोचना करना
(D) राष्ट्र में लोकतांत्रिक सरकार को वापस लाना।

62. निवल कोणीय वेग संरक्षित रहता है यदि ,

(A) एक वस्तु पर लगनेवाले बाह्य आघूर्ण बलों का योग शून्य है
(B) वस्तु पर लगनेवाले कुल रैखिक वेग का योग शून्य है
(C) वस्तु पर लगनेवाले बाह्य बलों का योग शून्य
(D) उक्त में से कोई नहीं . 2

63. यदि MADRAS का कूट 56 है, तो CALCUTTA का कूट क्या होगा?

(A) 81
(B) 83
(C) 82
(D) 800

64. रोलेट अधिनियम किस वर्ष में पारित किया गया था?

(A) 21 मार्च 1918
(B) 21 मार्च 1917
(C) 21 मार्च 1916
(D) 21 मार्च 1919

65. मेसोपोटेमियन्स के द्वारा प्रयोग करनेवाला प्रारंभिक भाषा था

(A) लॅटिन
(B) सुमेरियन
(C) ग्रीक
(D) ब्राह्मी

66. यदि ROAST का कूट PQYUR है, तो उसी भाषा में SLOPPY का कूट क्या होगा ?

(A) QNMRNA
(B) NRMNQA..
(C) MRNAQN
(D) RANNMQ

67. मार्कड नदि द्वारा बनाए गए बाढ़ के मैदानों को कहा जाता है

(A) नेली
(B) एल्युवियल
(C) श्वाकी
(D) बेट

68. संयुक्त राष्ट्रसंघ के संपोषणीय विकास की कार्यसूची 2017 में कितने संपोषणीय विकास लक्ष्य शामिल हैं ?

(A) 10 लक्ष्य
(B) 21 लक्ष्य
(C) 17 लक्ष्य
(D) उक्त में से कोई नहीं

69. सीमा के किस क्षेत्र में यमुना नदी बहती है ?

(A) उत्तरी
(B) पूर्व
(C) पश्चिमी
(D) दक्षिण

70. हरियाणा में गर्मी का मौसम कब से होता है ?

(A) जुलाई से सितंबर
(B) जनवरी से मार्च
(C) मार्च से मई
(D) अप्रैल से जून

71. शरणार्थियों हेतु संयुक्त राष्ट्र उच्च आयुक्त का मुख्यालय…………. में स्थित है।

(A) जेनेवा
(B) पॅरिस
(C) वॉशिंगटन डीसी
(D) उक्त में से कोई नहीं

72. अकबर __का पुत्र था।

(A) शाहजहाँ
(B) जयवर्धन .
(C) हुमायूँ
(D) बाबर

73. किस अवधि में रु. 5,500, 4% सालाना सरल ब्याज पर रु. 6,050 हो जाएगा?

(A) 2.5 साल
(B) 3.5 साल
(C) 3 साल
(D) 4 साल

74. 8 विद्यार्थियों के अंकों का औसत 30 है, पहले दो का औसत 22% और अगले तीन का 24 है, छठे विद्यार्थी के अंक सातवें से 3 कम है और 8 वें विद्यार्थी से 9 कम है। आठवें विद्यार्थी द्वारा प्राप्त अंक क्या थे?.

(A) 48
(B) 44
(C) 46
(D) 42

Identify the grammatically wrong sentence and mark that option as answer.

75. (A) Either Prathap or Pradeep has done this mischief
(B)Every officer and every soldier has to be ready to sacrifice his/her life for the country
(C) Each man and each woman have a vote
(D) None of these

76. (A) Scarcely I had reached the station when the train steamed out
(B) He is not so bad as you say
(C) No sooner did the tiger appear than he shot it down
(D) He is both scholarly and cultured

Identify the underlined words in the following sentences.

77. He signed the letter.

(A) adverb
(B) verb
(C) pronoun
(D) noun

78. This is the desk which he invariably wrote at.

(A) preposition
(B) linker
(C) helping verb
(D) verb

 Fill in the blank from the given choices and mark that option as the answer.

79. She has a headache but he has got appendicitis.

(A) a
(B) no article
(C) an
(D) the

Direction for question 80: Each question gives a word followed by four choices. From the choices select the most suitable synonym (word which means the same) for the main word and mark its corresponding letter as your answer.

80. AVARICIOUS

(A) Lazy
(B) Greedy
(C) Smart
(D) Happy

Direction for question 81 : Select the word/group of words which is most opposite in meaning to the word/group of words.

81. DIMINISH

A) augment
(B) lessen
(C) reduce
(D) swell up

Direction for question 82: Read each sentence to find out whether there is any error in it. The error, if any, will be in one part of the sentence the option of that part is the answer.

82. I (1) / have been wondering (2) / whether you will be (3) / free this evening (4).

(A) 1
(B) 2
(C) 4
(D) 3

हिन्दी 83. ‘घी’ शब्द का प्रयोग____लिंग में होता है।

(A) नपुंसकलिंग
(B) स्त्रीलिंग
(C) पुल्लिंग
(D) इनमें से कोई नहीं

84. निम्नलिखित में से कौनसी कहावत का अर्थ है –
‘कहीं ठिकाना न होना’?
(A) न सावन हरा न भादों सूखा
(B) न रहेगा बाँस न बजेगी बाँसुरी
(C) दोनों नावों पर पैर रखना
(D) उक्त में से कोई नहीं

85. जोड़कर लिखिए :
कारक विभक्तियाँ

अ) कर्ता           क), में, पर
आ) कर्म          (ख) से
इ) करण           (ग ) को
ई) अधिकरण    घ) ने

(अ) (आ) (इ) (ई)

(A) घ ख ग का
(B) क ग ख घ
(C) घ ग ख क
(D) घ ग क ख

86. निम्नलिखित में से पुल्लिंग शब्द चुनिए।

(A) सुगन्ध
(B) पक्षी
(C) माता
(D) कुर्सी

87. देवनागरी लिपि में कुल (विसर्ग और अनुस्वार सहित) कितने स्वर माने गए हैं ?

(A) 11
(B) 15
(C) 13
(D) 10

88. निम्नलिखित में से कौनसा बहुवचन रूप अशुद्ध है?

(A) गुड़ियाँ
(B) काके
(C) माताएँ
(D) पुस्तकें

89. पदों का वह समूह जिसके द्वारा हम कोई पूरी बात कहते हैं वह है

(A) नाद
(B) वाक्य
(C) शब्द
(D) क्रियापद

90. किस शब्द में वृद्धि संधि है ?

(A) अन्वेषण
(B) यद्यपि
(C) रमेश
(D) सदैव

इस पोस्ट में आपको HSSC Clerk Answer key 22 Sept. 2019 (Morning + Evening Shift) HSSC Clerk Exam Paper 22 September 2019 (Evening Shift) with Answer Key , Haryana Clerk 22 September 2019 (Answer Key) – Evening Shift Haryana SSC Clerk Question Paper 22 Sep 2019 (Evening Shift) Answer Key हरियाणा क्लर्क 22 सितंबर 2019 (उत्तर कुंजी) – शाम की शिफ्ट के बारे में बताया गया है इस अलावा आपका कोई भी सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट करके जरुर पूछे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button