Online Test

Hindi Questions For CTET Exam 2021

Hindi Questions For CTET Exam 2021

CTET परीक्षा के लिए हिंदी के महत्वपूर्ण प्रश्न – जो उम्मीदवार CTET एग्जाम की तैयारी कर रहे है ,उन्हें हिंदी से रिलेटिड जानकारी जरुर होनी चाहिए .क्योंकि CTET परीक्षा में हिंदी के बारे में काफी प्रश्न पूछे जाते है . इसलिए तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को इस पोस्ट में Hindi Objective Questions Pdf Hindi,हिंदी से संबंधित काफी प्रश्न उत्तर दिए गए है .यहाँ पर दिए गए प्रश्न पहले भी CTET की परीक्षा पूछे जा चुके और आगे भी पूछे जा सकते है .इसलिए इन प्रश्नों को आप अच्छे से याद करे .हमारी वेबसाइट पर Hindi के और भी टेस्ट दिए गए जिनसे आप अपनी तैयारी अच्छे से कर सकते है .

‘आधा गाँव’ उपन्यास है
(A) कृष्णा सोबती
(B) रेणु
(C) राही मासूम राजा
(D) भगवती चरण वर्मा

Answer
राही मासूम राजा
‘कालिकौतुक रूपक’ के लेखक हैं
(A) प्रेमधन
(B) प्रतापनारायण मिश्र
(C) बालकृष्ण भट्ट
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
प्रतापनारायण मिश्र
आचार्य रामचन्द्र शुक्ल ने किसे हिन्दी का पहला उपन्यास माना है
(A) देवरानी-जेठानी की कहानी
(B) परीक्षा गुरू
(C) भाग्यवती
(D) नूतन ब्रह्मचारी

Answer
परीक्षा गुरू
‘वैराग्य संदीपनी’ के रचनाकार हैं
(A) सूरदास
(B) रहीम
(C) तुलसीदास
(D) नन्ददास

Answer
तुलसीदास
‘बूंद अघात सहै गिरि कैसे। खल के बचन सन्त सह जैसे।’ में अलंकार है
(A) उपमा
(B) उदाहरण
(C) उत्प्रेक्षा
(D) रूपक

Answer
उदाहरण
बांगरू किस उपभाषा वर्ग की बोली
(A) पश्चिमी हिन्दी
(B) पूर्वी हिन्दी
(C) बिहारी
(D) पहाड़ी

Answer
पश्चिमी हिन्दी
निम्नलिखित में से एक शब्द की वर्तनी अशुद्ध है
(A) उज्जवल
(B) कवयित्री
(C) कवियित्री
(D) मोक्ष

Answer
कवियित्री
‘चतुरी चमार’ उपन्यास है
(A) प्रेमचन्द
(B) निराला
(C) भगवती चरण वर्मा
(D) जैनेन्द्र

Answer
निराला
‘रजिया बेगम’ किसकी रचना है
(A) गोपाल राम गहमरी
(B) किशोरी लाल गोस्वामी
(C) श्रद्धाराय फुल्लौरी
(D) प्रसाद

Answer
किशोरी लाल गोस्वामी
‘चंडी चरित्र’ किसकी विशिष्ट साहित्यिक रचना है
(A) गुरु गोविन्द सिंह
(B) अर्जुनसिंह
(C) रामदास
(D) अंगद

Answer
गुरु गोविन्द सिंह
‘तुलसीदास चन्दन घिसे’ के लेखक
(A) विद्यानिवास मिश्र
(B) हरिशंकर परसाई
(C) कुबेर नाथ
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
हरिशंकर परसाई
‘मेरे राम का मुकुट भीग रहा है’ किसका ललित निबन्ध-संग्रह
(A) रामवृक्ष बेनीपुरी
(B) कुबेर नाथ
(C) विद्यानिवास मिश्र
(D) हरिशंकर परसाई

Answer
विद्यानिवास मिश्र
इनमें से बादल का पर्यायवाची शब्द नहीं है
(A) जलद
(B) जलधि
(C) मेघ
(D) वारिद

Answer
जलधि
मात्रिक विषय संयुक्त छन्द है
(A) छप्पय
(B) कुण्डलियाँ
(C) हरिगीतिका
(D) सोरठा

Answer
कुण्डलियाँ
‘सो सुख सुजस सुलभ मोहि स्वामी’ में कौन-सा अलंकार है
(A) उत्प्रेक्षा
(B) रूपक
(C) अनुप्रास
(D) व्यतिरेक

Answer
अनुप्रास
‘कुट्टिचाटन’ के उपनाम से किसके व्यक्तिपरक निबन्ध छपे हैं
(A) मुक्तिबोध
(B) अज्ञेय
(C) भारत भूषण अग्रवाल
(D) नेमिचन्द्र जैन

Answer
अज्ञेय
‘तूफानों के बीच’ नामक रिपोर्ताज के लेखक हैं
(A) शिवदान सिंह चौहान
(B) रांगेय राघव
(C) धर्मवीर भारती
(D) शमशेर बहादुर सिंह

Answer
रांगेय राघव
‘सुलोचना’ निबन्ध संकलन है
(A) रामचन्द्र शुक्ल
(B) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र
(C) बालकृष्ण भट्ट
(D) जैनेन्द्र कुमार

Answer
भारतेन्दु हरिश्चन्द्र
‘आचरण की सभ्यता’ निबन्ध के लेखक
(A) चन्द्रधर शर्मा गुलेरी
(B) अध्यापक पूर्ण सिंह
(C) श्याम सुन्दर दास
(D) बाल मुकुन्द गुप्त

Answer
अध्यापक पूर्ण सिंह
अन्न को पचाने वाली अग्नि है
(A) जठराग्नि
(B) बड़वाग्नि
(C) दावाग्नि
(D) दावानल

Answer
जठराग्नि
‘सन्देश रासक’ के रचयिता हैं
(A) अमीर खुसरो
(B) अब्दुर्रहमान
(C) लक्ष्मीधर
(D) हेमचन्द्र

Answer
अब्दुर्रहमान
‘कालिदास हजारा’ की रचना की
(A) भारतेन्दु ने
(B) घनानन्द ने
(C) चिन्तामणि ने
(D) कालिदास ने

Answer
कालिदास ने
हिन्दी का प्रथम मौलिक उपन्यास है
(A) परीक्षा गुरू
(B) भाग्यवती
(C) नूतन ब्रह्मचारी
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
परीक्षा गुरू
‘मेरा जीवन प्रवाह’ किसकी आत्मकथा
(A) राहुल सांकृत्यायन
(B) वियोगी हरि
(C) शान्तिप्रिय द्विवेदी
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
वियोगी हरि
“भक्तन को कहा सीकरी सों काम/आवत जात पन्हैया टूटी विसरि गयो हरि नाम।”
(A) कुम्भनदास
(B) नन्ददास
(C) चतुर्भुजदास
(D) कृष्णदास

Answer
कुम्भनदास
तुलसीदास जी ने भी ‘भ्रमरगीत-परम्परा’ के अन्तर्गत ‘भ्रमरगीत’ की रचना की है, जो संकलित है
(A) जानकी मंगल में
(B) कृष्णगीतावली में
(C) गीतावली में
(D) कवितावली में

Answer
कृष्णगीतावली में
‘लालतारा’ के रचनाकार हैं
(A) रामवृक्ष बेनीपुरी
(B) उदयशंकर भट्ट
(C) निराला
(D) हरिऔध

Answer
रामवृक्ष बेनीपुरी
‘घुमक्कड़शास्त्र’ यात्रावृत्त के लेखक हैं
(A) सत्यदेव परिव्राजक
(B) राहुल सांकृत्यायन
(C) यशपाल
(D) अज्ञेय

Answer
राहुल सांकृत्यायन
‘आवारा मसीहा’ किसकी जीवनी है
(A) प्रेमचन्द
(B) शरत चन्द्र
(C) पन्त
(D) निराला

Answer
शरत चन्द्र
‘संदर्भ’ के लेखक हैं
(A) डॉ. विनय
(B) दूधनाथ सिंह
(C) श्रीराम वर्मा
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
डॉ. विनय
‘बलदेव खटिक’ किसकी कविता है
(A) धूमिल की
(B) लीलाधर जगूड़ी की
(C) बलदेव वंशी की
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
लीलाधर जगूड़ी की
निर्मल वर्मा का चर्चित कहानी संग्रह है
(A) परिन्द
(B) तलाश
(C) बंजर
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
परिन्द
‘लालटीन की छत’ के लेखक हैं
(A) भीष्म सहानी
(B) ऊषा प्रियंवदा
(C) निर्मल वर्मा
(D) नरेन्द्र कोहली

Answer
निर्मल वर्मा
‘सरकटी लाश’ उपन्यास के लेखक हैं
(A) बाबू देवकी नाथ खत्री
(B) गोपाल राम गहगरी
(C) लज्जाराम मेहता
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
गोपाल राम गहगरी
‘सरस्वती’ पत्रिका के सम्पादक हैं
(A) महावीर प्रसाद द्विवेदी
(B) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(C) गणेश शंकर विद्यार्थी
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
महावीर प्रसाद द्विवेदी
‘शिवासाधना’ नाटक है
(A) प्रसाद का
(B) हरिकृष्ण का
(C) सेठ गोविन्द दास का
(D) उदयशंकर भट्ट का

Answer
हरिकृष्ण का
शेखर जोशी की रचना है
(A) मकान
(B) हत्यारे
(C) कोसी का घटवार
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
कोसी का घटवार
‘प्रयाग रामागमन’ के लेखक हैं
(A) बालकृष्ण भट्ट
(B) प्रतापनारायण मिश्र
(C) प्रेमधन
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
प्रेमधन
‘मधुमालती’ के रचनाकार हैं
(A) मंझन
(B) कुतुबन
(C) जायसी
(D) मुल्ला दाऊद

Answer
मंझन
काव्य के विशिष्ट तत्व के रूप में ‘ध्वनि’ शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग किया
(A) यामह ने
(B) दण्डी ने
(C) आनन्द वर्द्धन ने
(D) कुन्तक ने

Answer
आनन्द वर्द्धन ने
‘जनमेजय का नागयज्ञ’ के लेखक हैं
(A) पन्त
(B) निराला
(C) प्रसाद
(D) हरिऔध

Answer
प्रसाद
हिन्दी के प्रथम गद्यकार हैं
(A) बाल कृष्ण भट्ट
(B) लल्लूलाल
(C) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र
(D) राजा शिवप्रसाद सितारे हिन्द

Answer
लल्लूलाल
उदयभान चरित के लेखक हैं
(A) लल्लू लाल
(B) सदलमिश्र
(C) सदासुख लाल
(D) इंशा अल्ला खाँ

Answer
इंशा अल्ला खाँ
‘सागर मुद्रा’ के लेखक हैं
(A) मुक्ति बोध
(B) अज्ञेय
(C) धर्मवीर भारती
(D) गिरिजा कुमार माथुर

Answer
अज्ञेय
‘रूपाभ’ के सम्पादक हैं
(A) पन्त
(B) प्रसाद
(C) निराला
(D) हरिऔध

Answer
पन्त
‘अपराजिता’ के लेखक हैं
(A) नरेन्द्र शर्मा
(B) अंचल
(C) दिनकर
(D) माखनलाल चतुर्वेदी

Answer
अंचल
‘उर्मिला’ किसका प्रबन्ध काव्य है
(A) नरेन्द्र शर्मा
(B) रामेश्वर शुक्ल अंचल
(C) बालकृष्ण शर्मा नवीन
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
इनमें से कोई नहीं
‘धनंजय’ में समास है
(A) तत्पुरुष
(B) कर्मधारय
(C) बहुब्रीहि
(D) अव्ययीभाव

Answer
बहुब्रीहि
‘जननी तू जननी भई, विधि सन कछु न बसाय’, में कौन-सा अलंकार है
(A) छेकानुप्रास
(B) वृत्यानुप्रास
(C) लाटानुप्रास
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
लाटानुप्रास
‘सुजान सागर’ के लेखक हैं
(A) घनानन्द
(B) बोधा
(C) ठाकुर
(D) आलम

Answer
घनानन्द
भ्रमरगीत परम्परा में ‘भँवरगीत’ की रचना की है
(A) नन्ददास
(B) सूरदास
(C) रत्नाकर
(D) ब्रजवासीदास

Answer
नन्ददास
पद्मावत् की विधा है
(A) प्रबन्ध काव्य
(B) खण्ड काव्य
(C) मुक्तक काव्य
(D) महाकाव्य

Answer
प्रबन्ध काव्य
‘रेल का विकट खेल’ नाटक के रचनाकार हैं
(A) भारतेन्दु
(B) प्रताप नारायण मिश्र
(C) बालकृष्ण भट्ट
(D) प्रेमघन

Answer
बालकृष्ण भट्ट
‘अमन का राग’ के लेखक हैं
(A) भवानी प्रसाद मिश्र
(B) मुक्तिबोध
(C) शमशेर बहादुर सिंह
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
शमशेर बहादुर सिंह
‘ज्ञानबोध’ के रचनाकार हैं
(A) सुन्दरदास
(B) मलूकदास
(C) रज्जब
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
मलूकदास
‘माटी की मूरतें’ की विधा है
(A) संस्मरण
(B) रेखाचित्र
(C) जीवनी
(D) आत्मकथा

Answer
संस्मरण
‘ठंडा लोहा’ के रचनाकार हैं
(A) गिरजा कुमार माथुर
(B) धर्मवीर भारती
(C) दुष्यन्त कुमार
(D) जैनेन्द्र कुमार

Answer
धर्मवीर भारती
‘आत्मजयी’ के लेखक हैं
(A) कुँवर नारायण
(B) दुष्यन्त कुमार
(C) रघुवीर सहाय
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
कुँवर नारायण
‘किसान’ के रचनाकार हैं
(A) मैथिलीशरण गुप्त
(B) निराला
(C) हरिऔध
(D) प्रसाद

Answer
मैथिलीशरण गुप्त
“विश्वामित्र’ नाटक के लेखक हैं
(A) गोविन्द बल्लभ पंत
(B) उदयशंकर भट्ट
(C) लक्ष्मीनारायण मिश्र
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
उदयशंकर भट्ट

इस पोस्ट में आपको CTET Hindi Practice Sets ctet ke important question Hindi Quiz for CTET ,CTET हिंदी के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर Hindi Question Answer हिंदी के बहुविकल्पीय प्रश्न उत्तर सीटेट हिंदी प्रश्न पत्र हिंदी के महत्वपूर्ण प्रश्न हिंदी सामान्य ज्ञान से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button