ITI

Hindi Grammar Question Paper For Class 8

Hindi Grammar Question Paper For Class 8

कक्षा 8 के लिए हिंदी व्याकरण प्रश्न पत्र – हर साल लाखों विद्यार्थी कक्षा 8 वीं की तैयारी करते हैं लेकिन सभी विद्यार्थियों के अच्छे अंक नहीं आते हैं जिसके कारण उनकी कक्षा 8वीं अच्छे अंको से पास नहीं होता है तो जो विद्यार्थी कक्षा 8वीं हिंदी व्याकरण के पेपर में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहता है उन विद्यार्थियों के लिए इस पोस्ट में hindi vyakaran class 8 pdf हिंदी व्याकरण से संबंधित कई महत्वपूर्ण प्रश्न दिए गए हैं जिन्हें याद करके आप कक्षा 8 वीं हिंदी व्याकरण पेपर की तैयारी कर सकते हैं. हमारी वेबसाइट हिंदी व्याकरण से रिलेटिड से महत्वपूर्ण प्रश्न दिए गए. जहाँ से आप अपनी परीक्षा की तैयारी अच्छे से कर सकते है .

हिन्दी आकृति की दृष्टि से निम्नलिखित में से किस प्रकार की भाषा है?
(A) प्रश्लिष्ट योगात्मक
(b) आयोगात्मक
(c) श्लिष्ट योगात्मक
(d) अश्लिष्ट योगात्मक

Answer
श्लिष्ट योगात्मक
छत्तीसगढ़ी किस भाषा की बोली है?
(A) पश्चिमी हिन्दी
(b) राजस्थानी
(c) बिहारी
(d) पूर्वी हिन्दी

Answer
पूर्वी हिन्दी
“मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सो दशरथ अजिर बिहारी।” इन पंक्तियों में किस छन्द का प्रयोग हुआ है?
(A) सोरठा
(b) चौपाई
(c) दोहा
(d) सवैया

Answer
चौपाई
छन्द से सम्बन्धित गणों की सही संख्या है
(A) छ:
(b) सात
(c) आठ
(d) दस

Answer
आठ
अमी का तत्सम रूप
(A) अमिय
(b) अमृत
(c) अम्रत
(d) अमीय

Answer
अमृत
‘सुवरन’ शब्द है
(A) तद्भव
(b) तत्सम
(c) विदेशी
(d) देशज

Answer
तद्भव
देखि सुदामा दीनदशा, करुणा करिकै करुनानिधि रोये में कौन सा रस है
(A) वियोग शृंगार
(b) रौद्र
(c) करुण
(d) रशान्त

Answer
करुण
“निसदिन बरसत नैन हमारे” इस पंक्ति में किस रस का वर्णन है?
(A) वीर
(b) भयानक
(c) वात्सल्य
(d) श्रृंगार

Answer
श्रृंगार
‘कवि’ शब्द का धीलिंग रूप है
(A) कवित्री
(b) कवियित्री
(c) कवयित्री
(d) कवयत्री

Answer
कवयित्री
निम्नलिखित में पीलिंग शब्द है
(A) किन्नर
(b) अहिंसा
(c) अंतरी
(d) अपरिग्रह

Answer
अहिंसा
“राजपुत्र” में कौन-सा समास है?
(A) तत्पुरुष
(b) द्विगु
(c) द्वन्द्व
(d) कर्मधारय

Answer
तत्पुरुष
जिस समास का पूर्वपद (पहला पद) प्रधान हो उसे कौन सा समास कहते हैं?
(A) संबंध तत्पुरुष
(b) कर्मधारय
(c)तत्पुरुष
(d) द्वन्द्व

Answer
तत्पुरुष
भूर्ध्व का संधि है
(A) भूः + ध्व
(b) भू + उर्ध्व
(c) भु: + ध्व
(d) भूः + व

Answer
भू + उर्ध्व
“सत्याग्रह” का सही संधि-विच्छेद है
(A) सत्या + ग्रह
(b) सत + आग्रह
(c) सत्य + ग्रह
(d) सत्य + आग्रह

Answer
सत्य + आग्रह
सर्वनाम कितने प्रकार के होते हैं?
(A) पाँच
(b) छ:
(c) सात
(d) आठ

Answer
छ:
“कोई बच्चा नहीं खेलेगा।” रेखांकित शब्द क्या है?
(A) परिमाणवाचक विशेषण
(b) गुणवाचक विशेषण
(c) सार्वनामिक विशेषण
(d) सर्वनाम

Answer
सार्वनामिक विशेषण
शुद्ध वर्तनी चुनिए
(A) समसान
(b) शमशान
(c) श्मशान
(d) स्मशान

Answer
श्मशान
दिन रात अध्ययन करके भी वह प्रथम स्थान न प्राप्त कर सका। नीचे दिए गए विकल्पों में से इस वाक्य में रेखांकित शब्द की वर्तनी शुद्ध कीजिये।
(A) आध्यन
(b) अध्ययन
(c) अध्ध्यन
(d) अद्ध्यन

Answer
अध्ययन
‘चूड़ी अच्छी थी’ में ‘थी’ कौन-सी क्रिया है?
(A) योजक क्रिया
(b) अधिकारद्योतक क्रिया
(c) औचित्यबोधक क्रिया
(d) अप्रत्यक्ष क्रिया

Answer
योजक क्रिया
‘उत्कर्ष एक कुशाग्र विद्यार्थी है’ – यहाँ कुशाग्र कौन-सा विशेषण है?
(A) परिमाणबोधक
(b) सार्वनामिक
(c) संख्यावाचक
(d) गुणवाचक

Answer
गुणवाचक
निम्नलिखित में से किस वाक्य में अकर्मक क्रिया है?
(A) पानी बरस रहा है।
(b) मैं गेहूं पिसवाता हूँ।
(c) श्याम निबंध लिखता है।
(d) राम मोहन को रूला रहा है।

Answer
पानी बरस रहा है।
‘पुस्तकें धड़ाधड़ बिक रही हैं में ‘धड़ाधड़’ में शब्द का कौन सा रुप है?
(A) क्रिया-विशेषण
(b) विशेषण
(c) क्रिया
(d) प्रविशेषण

Answer
क्रिया-विशेषण
‘हथियाना’ में कौन सा क्रिया है?
(A) प्रेरणार्थक
(b) संयुक्त
(c) अनुकरणात्मक
(d) नामधातु

Answer
नामधातु
‘राम ने खाना खाया’ में ‘खाया होगा’ में कौन सी क्रिया
(A) अपूर्ण भूत
(b) संदिग्ध भूत
(c) हेतुहेतुमद्भूत
(d) आसन्न भूत

Answer
संदिग्ध भूत

विलोम निर्देश : उचित विलोम छांटिए।

उस कृपण व्यक्ति के चर्चे दूर-दराज तक होने लगे।
(A) अर्पण
(b) दानी
(c) तर्पण
(d)शूरवीर

Answer
दानी
ज्येष्ठ मास में निर्जला एकादशी का व्रत बहुत कठिन होता है।
(A) श्रेष्ठ
(b) आदर्श
(c) हीन
(d) कनिष्ठ

Answer
कनिष्ठ
मनसिज़ पर्यायवाची शब्द चुने |
(A) पुष्पसेज
(b) मंडप
(c) कामदेव
(d) मंदिर

Answer
कामदेव
ऋतुपति पर्यायवाची शब्द चुने |
(A) बसंत
(b) मधुमास
(c) सूर्य
(d) वर्ष

Answer
बसंत

निर्देश : निम्नलिखित प्रत्येक कहावत के लिए चार-चार समानार्थक वाक्यांश दिए गए हैं। उनमें से सही उत्तर के रूपविकल्प का चयन कीजिए और उत्तर-पत्र पर चिह्न लगाइए।

ऊँगली उठाना
(A) क्षमा माँगना
(b) अपना महत्व व्यक्त करना
(c) दोष की ओर संकेत करना
(d) अस्वीकार करना

Answer
दोष की ओर संकेत करना
मुँह की खाना
(A) भोजन खा लेना
(b) भाग जाना
(c) हार जाना
(d) गिर पड़ना

Answer
हार जाना
अलंकार का शाब्दिक अर्थ होता है
(A) वस्त्र
(b) वर्ण
(c) आभूषण
(d) विशिष्ट

Answer
आभूषण
‘वही मनुष्य है कि जो मनुष्य के लिए मरे’ पंक्ति में कौन सा अलंकार है?
(A) अनुप्रास
(b) यमक
(c) श्लेष
(d) रुपक

Answer
यमक
‘अंक’ शब्द का अनेकार्थी शब्द नहीं है
(A) संख्या
(b) गोद
(c) पृथ्वी
(d) नाटक का एक भाग

Answer
पृथ्वी
‘पंच’ शब्द का अनेकार्थी शब्द नहीं है
(A) पाँच
(b) ग्राम सरपंच
(c) निर्णय करने वाला
(d) पंचानन

Answer
पंचानन
‘वृक्षों से पत्ते झड़ते हैं’ में कौन सा कारक है?
(A) कर्ता
(b) संप्रदान
(c) अपादान
(d) अधिकरण

Answer
अपादान
“बच्चे बस से पाठशाला जाते हैं।” इस वाक्य में कौनसा कारक हैं?
(A) कर्म
(b) करण
(c) अपादान
(d) सम्प्रदान

Answer
करण
अविकारी शब्द क्या होता है?
(A) संज्ञा
(b) सर्वनाम
(c) अव्यय
(d) विशेषण

Answer
अव्यय
निम्नलिखित में से कौन-सी पुस्तक प्रेमचन्द द्वारा लिखित नहीं है?
(A) कायाकल्प
(b) जय पराजय
(c) रंगभूमि
(d) प्रेमाश्रय

Answer
जय पराजय
मूल अकर्मक धातुओं के साथ प्रत्यय जोड़कर बनाई गई क्रिया-धातुएँ क्या कहलाती हैं?
(A) संयुक्त धातु
(b) द्विकर्मक धातु
(c) साधित सकर्मक धातु
(d) समस्त धातु

Answer
साधित सकर्मक धातु
कौन-सा प्रत्यय हिन्दी भाषा में बहुवचन के रूप में जाना जाता है?
(A) ओं
(b) ए
(c) एँ
(d) आँ

Answer
ओं
वायुयान के उतार-चढ़ाव से यात्री घबरा गए, पर……………..चालक ने उन्हें किया।
(A) निरस्त
(b) विश्वस्त
(c) आश्वस्त
(d) संतुष्ट

Answer
आश्वस्त
रिक्त स्थान में सही विकल्प भरिए
वह जिधर …………….जीवन लहरा उठा, जिधर झुका प्रेम बरस पड़ा।
(A) मुड़ा
(b) गया
(c) रुका
(d) बहा

Answer
रुका
= विराम चिह्न प्रयुक्त होता है
(A) विवरण चिह्न
(b) तुल्यतासूचक
(c) लाघव चिह्न
(d) संयोजक चिह्न

Answer
तुल्यतासूचक
जिनका प्रयोग निश्चित शब्द-समुदाय या पूरे वाक्य का, अतिरिक्त भावार्थ प्रदान करने के लिए होता है, उसे कहते हैं
(A) समानधिकरण
(b) व्यधिकरण
(c) विस्मयादिबोधक
(d) निपात

Answer
निपात
“ईश्वर तुम्हें दीघार्यु दे”। अर्थ के आधार पर वाक्य का भेद बताएँ।
(A) प्रश्नवाचक वाक्य
(b) विस्मयवाचक वाक्य
(c) इच्छावाचक वाक्य
(d) निषेधवाचक वाक्य

Answer
इच्छावाचक वाक्य

इस पोस्ट में आपको class 8 hindi question paper 2019-2020 hindi vyakaran class 8 icse ncert class 8 hindi question paper 2020 hindi vyakaran class 8 solutions हिंदी व्याकरण प्रश्न उत्तर PDF हिंदी+व्याकरण+प्रश्नोत्तरी हिंदी व्याकरण प्रैक्टिस सेट हिंदी व्याकरण के प्रश्न उत्तर हिंदी व्याकरण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन PDF Class 8 Hindi Sample Paper Set से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button