ITI

Hindi Grammar Question Paper For Class 10

Hindi Grammar Question Paper For Class 10

कक्षा 10 के लिए हिंदी व्याकरण प्रश्न पत्र – जो विद्यार्थी दसवीं कक्षा की परीक्षा की तैयारी कर रहे है ,उन्हें अपनी तैयारी पिछले साल के क्वेश्चन पेपरों को देखकर करनी चाहिए .इसलिए आज हमने इस पोस्ट में 10th क्लास का हिंदी व्याकरण क्वेश्चन पेपर दिया है .जिसे देखकर आप अपनी तैयारी अच्छे से कर सकते है .और परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकता है. आज कोई भी परीक्षा हो चाहे वह रेलवे कि हो या फिर SSC कि हो सभी में Hindi Grammar से संबंधित प्रश्न जरुर पूछे जाते है .कोई भी उम्मीदवार किसी भी डिपार्टमेंट कि परीक्षा तैयारी कर रहा हो ,उन सभी के लिए इस पोस्ट में हिन्दी व्याकरण सामान्य ज्ञान से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर एक टेस्ट के रूप में दिए गए है इस टेस्ट में जो प्रश्न है वह हर बार परीक्षाओं में पूछे जाते है .इसलिए इन्हें आप अच्छे से याद करे

गाजीपुर में बोली जाने वाली प्रमुख बोली है
(A) अवधी
(b) भोजपुरी
(c) खड़ी बोली
(d) बघेली

Answer
भोजपुरी
हिन्दी की आदि जननी क्या है?
(A) पालि
(b) संस्कृत
(c) अपभ्रंश
(d) प्राकृत

Answer
संस्कृत
निम्नलिखित में से कौन-सा छंद-प्रकार नहीं है?
(A) दृष्टांत
(b) चौपाई
(c) दोहा
(d) सोरठा

Answer
दृष्टांत
जिस छन्द में चार चरण और प्रत्येक चरण में 16 मात्राएँ होती है वह कहलाता है
(A) दोहा
(b) सोरठा
(c) रोला
(d) चौपाई

Answer
चौपाई
तत्सम शब्द का चयन कीजिए
(A) गाय
(b) गो
(c) गेय
(d) गय्या

Answer
गो
“अज्ञान” का तद्भव शब्द चुनिए।
(A) अंजान
(b) अजान
(c) अजॉना
(d) अजाना

Answer
अजान
वीर रस का स्थायी भाव क्या है?
(A) रति
(b) हास्य
(c) उत्साह
(d) क्रोध

Answer
उत्साह
‘विस्मय’ स्थायी भाव किस रस में होता है?
(A) हास्य
(b) शांत
(c) अद्भुद
(d) बीभत्स

Answer
अद्भुद
कवि का स्त्रीलिंग शब्द है –
(A) कवित्री
(b) कवियत्री
(c) कवयित्री
(d) कवियित्री

Answer
कवयित्री
बहुवचनवाची अव्यय है –
(A) बर
(b) ले
(c) मन
(d) मा
(e) ओ

Answer
मा
कौन सा शब्द कर्मधारय समास नहीं है
(A) नीलगाय
(b) प्रियसखा
(c) कृताकृत
(d) विद्याभ्यास

Answer
विद्याभ्यास
इसमें कौन सा तत्पुरुष समास है
(A) आजन्म
(b) आशातीत
(c) शीतोष्ण
(d) अष्टध्यायी

Answer
आशातीत
पवन का संधि-विच्छेद होगा
(A) पो + अन
(b) पी + अन
(c) प + वन
(d) पो + वन

Answer
पो + अन
स्वर संधि का उदाहरण है?
(A) अन्वय
(b) किंचित्
(c) तद्रूप
(d) नीरस

Answer
अन्वय
जो करेगा सो भरेगा। रेखांकित शब्द क्या है?
(A) क्रिया विशेषण
(b) संकेत वाचक सर्वनाम
(c) संबंध वाचक सर्वनाम
(d) गुण वाचक सर्वनाम

Answer
संबंध वाचक सर्वनाम
‘बुढ़ापा एक प्रकार का अभिशाप हैं।’ रेखांकित शब्द की संज्ञाः
(A) जातिवाचक
(b) भाववाचक
(c) व्यक्तिवाचक
(d) समूहवाचक

Answer
भाववाचक
सही वर्तनी है?
(A) षष्ठ
(b) षष्ठम्
(c) षष्टम
(d) षष्ट

Answer
षष्ठम्
:
शुद्ध शब्द है?
(A) अनाधिकार
(b) अहिल्या
(c) अन्तर्ध्यान
(d) उपर्युक्त

Answer
उपर्युक्त
“मीरा ने आधा लीटर दूध पी लिया” में विशेषण है
(A) गुणवाचक
(b) संख्यावाचक
(c) परिमाणवाचक
(d) सार्वनामिक

Answer
परिमाणवाचक
विशेषण शब्द जिस संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता बतलाते हैं, उसे कहते हैं –
(A) क्रिया विशेषण
(b) विशेष्य
(c) प्रविशेषण
(d) उपमान

Answer
विशेष्य
“कर्कश’ का विलोम, नीचे दिए गए विकल्पों में से चुनें।
(A) कठोर
(b) विवेकी
(c) मधुर
(d) विन्रम

Answer
मधुर
“श्री गणेश” का विलोम शब्द है
(A) श्री राधा
(b) इति श्री
(c) विनाश
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer
इति श्री
“फूल” का पर्यायवाची नहीं है
(A) सुमन
(b) पुष्प
(c) तनुजा
(d) कुसुम

Answer
तनुजा
“कल्पवृक्ष” का पर्यायवाची है
(A) पारिजात
(b) कल्पतरु
(c) देववृक्ष
(d) ये सभी

Answer
ये सभी
‘नाक का बाल होना’ मुहावरे का अर्थ है
(A) शत्रु होना
(b) नाक में बीमारी होना।
(c) अकारण प्रिय होना
(d) दरियादिल होना

Answer
अकारण प्रिय होना
“बैल न कूदे, कूदे तंगी”- कहावत का अर्थ है
(A) वीरता पर विश्वास होना
(b) गड्ढे में कूदना
(c) साहसिक कार्य करना
(d) स्वामी के बल पर सेवक का साहस

Answer
स्वामी के बल पर सेवक का साहस
“अम्बर-पनघट में डुबो रही, तारा-घट ऊषा-नागरी।” में कौन-सा अलंकार है?
(A) अनुप्रास
(b) श्लेष
(c) रूपक
(d) उपमा

Answer
रूपक
“काली घटा का घमंड घटा” उपर्यक्त पंक्ति में कौन-सा अलंकार है?
(A) यमक
(b) उपमा
(c) उत्प्रेक्षा
(d) रूपक

Answer
यमक
‘द्विज’ के अनेकार्थी शब्दों में से निम्नलिखित में से कौन सा एक शब्द नहीं आता?
(A) ब्राह्मण
(b) पक्षी
(c) दाँत
(d) विदेह

Answer
विदेह
जल, प्राण पुत्र, किस शब्द का अनेकार्थी है?
(A) औषधि
(b) सार
(c) तत्व
(d) जीवन

Answer
जीवन
“वह अगले साल आएगा” ….. इस वाक्य में कौनसा कारक है?
(A) अपादान कारक
(b) सम्बन्ध कारक
(c) अधिकरण कारक
(d) कर्म कारक

Answer
अधिकरण कारक
“वृक्ष से पत्ते गिरते हैं।” इस वाक्य में ‘से’ कौन-सा कारक है?
(A) अपादान
(b) करण
(c) कर्म
(d) अधिकरण

Answer
अपादान
समुच्चय बोधक को कहते हैं
(A) अविकारी
(b) विकारी
(c) दोनों
(d) कोई नहीं

Answer
अविकारी
निम्न में से कौन पदबंध का भेद नहीं है?
(A) विशेषण पदबंध
(b) अव्यय पदबंध
(c) क्रिया पदबंध
(d) संज्ञा पदबंधन

Answer
अव्यय पदबंध
“मिठास” शब्द में किस प्रत्यय का प्रयोग है?
(A) मीठा
(b) ठास
(c) आस
(d) प्यास

Answer
आस
निम्न शब्द में प्रयुक्त प्रत्यय के लिए सही विकल्प चुनिएमच्छरदानी
(A) अनीय
(b) अन
(c) इया
(d) दानी

Answer
दानी
रूस में एक बार……………..हुई .
(A) काति
(b) क्लाति
(c) क्रांति
(d) कृान्ति

Answer
क्रांति
दूध जमाने पर दही के रूप में……………..हो जाता है
(A) प्रणत
(b) परिणत
(c) परिणिति
(d) परिणीत

Answer
परिणत
सकल-शकल का अर्थ क्या होता है?
(A) कला और कृति
(b) सन् और संवत्
(c) संपूर्ण और अंश
(d) सबल और निर्बल

Answer
संपूर्ण और अंश
‘अब पढ़कर क्या होगा”-इस वाक्य में कौन-सी क्रिया
(A)प्रेरणार्थक क्रिया
(b) संयुक्त क्रिया
(c) पूर्वकालिक क्रिया
(d) द्विकर्मक क्रिया

Answer
पूर्वकालिक क्रिया

इस पोस्ट में आपको hindi grammar mcq questions for class 10 hindi grammar mock test pdf hindi grammar practice set pdf Hindi Grammar Questions with Answers हिंदी व्याकरण के प्रश्न उत्तर हिंदी व्याकरण प्रश्न उत्तर PDF हिंदी भाषा के प्रश्न उत्तर हिन्दी भाषा वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर हिंदी+व्याकरण+प्रश्नोत्तरी हिंदी व्याकरण प्रैक्टिस सेट Hindi Grammar Sample Paper से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button