ITI

Hindi Grammar Previous Year Question Paper

Hindi Grammar Previous Year Question Paper

कोई भी परीक्षा हो ,उसमे Hindi Grammar के प्रश्न जरुर पूछे जाते है .इसलिए परीक्षाओं की तैयारी करने वाले उम्मीदवार को उस परीक्षा के हिंदी व्याकरण के बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है . आज हम इस पोस्ट में हिंदी व्याकरण के प्रश्न उत्तर के बारे में बताएँगे . जो उम्मीदवार किसी भी प्रतियोगिता एग्जाम की तैयारी कर रहे है ,उनके लिए यह प्रश्न बहुत महत्वपूर्ण है . क्योंकि Hindi Grammar के प्रश्न प्रतियोगिता परीक्षा में हर बार पूछे जाते है .इसलिए इन प्रश्नों को आप ध्यानपूर्वक पढ़े .यह आपके एग्जाम के लिए फायदेमंद होंगे .

निम्नलिखित में से कौन-सा छंद-प्रकार नहीं है?
(A) दृष्टांत
(b) चौपाई
(c) दोहा
(d) सोरठा

Answer
दृष्टांत
जिस छन्द में चार चरण और प्रत्येक चरण में 16 मात्राएँ होती है वह कहलाता है
(A) दोहा
(b) सोरठा
(c) रोला
(d) चौपाई

Answer
चौपाई
‘तिलक’ किस प्रकार का शब्द है?
(A) तत्सम
(b) तद्भव
(c) देशज
(d) संकर

Answer
तत्सम
तत्सम शब्द वाला विकल्प चुनिए –
(A) कान्ह
(b) कन्हैया
(c) किशन
(d) कृष्ण

Answer
कृष्ण
जुगुप्सा का स्थाई भाव किस रस से सम्बन्धित है?
(A) करुण रस
(b) रौद्र रस
(c) वीभत्स रस
(d) अद्भुत रस

Answer
वीभत्स रस
किस रस को रसराज कहा जाता है?
(A) वीर रस
(b) हास्य रस
(c) श्रृंगार रस
(d) शांति रस

Answer
श्रृंगार रस
“ठठेरा” शब्द का लिंग परिवर्तित कीजिए।
(A) ठठेरिन
(b) ठठेरिनी
(c) ठठेरी
(d) ठठारी

Answer
ठठेरिन
“विद्ववान” शब्द का घीलिंग क्या होगा?
(A) विदुषी
(b) विद्वती
(c) विद्यामती
(d) विद्यावंती

Answer
विदुषी
हिन्दी भाषा की कितनी विख्यात बोलियाँ हैं?
(A) चार
(b) दस
(c) आठ
(d) पाँच

Answer
आठ
हिन्दी भाषा का प्रथम प्रामाणिक ग्रंथ कौन-सा है?
(A) सतसई
(b) रामलला नहछू
(c) पृथ्वीराज रासो
(d) आल्हा उदल

Answer
पृथ्वीराज रासो
‘पथभ्रष्ट’ समास चुने
(A) अव्ययीभाव
(b) द्वन्द्व
(c) तत्पुरुष
(d) कर्मधारय

Answer
तत्पुरुष
‘अष्टाध्यायी ‘ समास चुने
(A) बहुव्रीहि
(b) द्विगु
(c) कर्मधारय
(d) तत्पुरुष

Answer
द्विगु
दीर्घ सन्धि, गुण सन्धि, वृद्धि सन्धि, यण् सन्धि व अयादि सन्धि-सन्धि के किस मल भेद के अन्तर्गत सन्निहित हैं?
(A) व्यंजन सन्धि
(b) स्वर सन्धि
(c) विसर्ग सन्धि
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer
स्वर सन्धि
‘पावन’ का संधि विच्छेद होगा
(A) पा + वन
(b) प + आवन
(c) पौ + अन
(d) पो + अन

Answer
पौ + अन
‘मुझे’ किस प्रकार का सर्वनाम है?
(A) उत्तम पुरुष
(b) मध्यम पुरुष
(c) अन्य पुरुष
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer
उत्तम पुरुष
‘कोई आ रहा है’- वाक्य में ‘कोई किस प्रकार का सर्वनाम है?
(A) अनिश्चयवाचक
(b) निश्चयवाचक
(c) संबंधवाचक
(d) निजवाचक

Answer
अनिश्चयवाचक
उस ‘कवित्री की कविताएँ बहुत पसंद की गई।
(A) कवियित्री
(b) कवीत्री
(c) कवयत्री
(d) कवयित्री

Answer
कवयित्री
प्रधानमंत्री के भाषण की श्रुतिलिपि उसने उसी समय ले ली।
(A) श्रुतिलिपी
(b) श्रुतलिपि
(c) श्रुतलीप
(d) श्रुतलिपी

Answer
श्रुतलिपि
‘चूड़ी अच्छी थी’ में ‘थी’ कौन-सी क्रिया है?
(A) योजक क्रिया
(b) अधिकारद्योतक क्रिया
(c) औचित्यबोधक क्रिया
(d) अप्रत्यक्ष क्रिया

Answer
योजक क्रिया
‘उत्कर्ष एक कुशाग्र विद्यार्थी है’ – यहाँ कुशाग्र कौन-सा विशेषण है?
(A) परिमाणबोधक
(b) सार्वनामिक
(c) संख्यावाचक
(d) गुणवाचक

Answer
गुणवाचक

विलोम निर्देश : उचित विलोम छांटिए।

भारतीय लोक जीवन में योग को अति महत्वपूर्ण समझा जाता है।
(A) नियोग
(b) भोग
(c) अभियोग
(d) रोग

Answer
भोग
उसका उत्तरीय उस पर बहुत अँच रहा था।
(A) टोपी
(b) साड़ी
(c) कोट
(d) अधोवर्ध

Answer
अधोवर्ध
चिरन्तन पर्यायवाची शब्द चुने |
(A) कटु
(b) स्मरणीय
(c) शाश्वत
(d) अंतिम

Answer
शाश्वत
अनल पर्यायवाची शब्द चुने |
(A) अग्नि
(b) धूमिल
(c) नलकूल
(d) अनिल

Answer
अग्नि

निर्देश : निम्नलिखित प्रत्येक कहावत के लिए चार-चार समानार्थक वाक्यांश दिए गए हैं। उनमें से सही उत्तर के रूपविकल्प का चयन कीजिए और उत्तर-पत्र पर चिह्न लगाइए।

पत्थर को जोंक नहीं लगती
(A) सबल का शोषण नहीं होता
(b) मजबूत चीज़ आसानी से खराब नहीं होती
(c) दो धूर्तों में प्राय: टकराव नहीं होता
(d) हठी पर कोई प्रभाव नहीं होता

Answer
हठी पर कोई प्रभाव नहीं होता
विहंगम दृष्टि
(A) गहरी नज़र
(b) तीखी नज़र
(c) मंद नज़र
(d) सरसरी नज़र

Answer
सरसरी नज़र
“सारंग लै सारंग चल कई सारंग की ओट सारंग झीनो पाइकें सारंग कई गई चोट।” उक्त पद्य में कौन-सा अलंकार विद्यमान है?
(A) उत्प्रेक्षा अलंकार
(b) श्लेष अलंकार
(c) यमक अलंकार
(d) रूपक अलंकार

Answer
यमक अलंकार
दिवसावसान का समय मेघमय आसमान से उतर रही है वह संख्या-सुन्दरी परी सी धीरे-धीरे-धीरे इन पंक्तियों में कौन सा अलंकार है?
(A) रूपक
(b) उपमा
(c) श्लेष
(d) मानवीकरण

Answer
मानवीकरण
निम्न विकल्पों में से अनेकार्थक शब्द का चयन कीजिए
(A) नासिका
(b) कान
(c) अंग
(d) नेत्र

Answer
-अंग
निम्नलिखित अनेकार्थी शब्द का दूसरा अर्थ बताइए। “अज-अजन्मा”
(A) आजन्म
(b) निर्भीक
(c) आजीवन
(d) ईश्वर

Answer
ईश्वर
क्रियापरक व्याकरणिक कोटि चिन्हित कीजिए।
(A) कारक
(b) लिंग
(c) वचन
(d) पक्ष

Answer
, कारक
‘कुर्सी पर मास्टर जी बैठे हैं इस वाक्य में ‘की’ शब्द किस कारक में है?
(A) करण कारक
(b) सम्प्रदान
(c) संबंध
(d) अधिकरण

Answer
अधिकरण
अविकारी शब्द क्या होता है?
(A) संज्ञा
(b) सर्वनाम
(c) अव्यय
(d) विशेषण

Answer
अव्यय
निम्नलिखित में से कौन-सी पुस्तक प्रेमचन्द द्वारा लिखित नहीं है?
(A) कायाकल्प
(b) जय पराजय
(c) रंगभूमि
(d) प्रेमाश्रय

Answer
जय पराजय
मूल अकर्मक धातुओं के साथ प्रत्यय जोड़कर बनाई गई क्रिया-धातुएँ क्या कहलाती हैं?
(A) संयुक्त धातु
(b) द्विकर्मक धातु
(c) साधित सकर्मक धातु
(d) समस्त धातु

Answer
साधित सकर्मक धातु
कौन-सा प्रत्यय हिन्दी भाषा में बहुवचन के रूप में जाना जाता है?
(A) ओं
(b) ए
(c) एँ
(d) आँ

Answer
ओं
संगीत द्वारा व्यक्ति का……………….. प्रभावित होता है।
(A) शरीर
(b) आचरण
(c) अधिकार
(d) कर्तव्य

Answer
आचरण
भारत में निर्धनता-निर्मलन कार्य ……………..गति से नहीं हो सका है।
(A) प्रशसनीय
(b) स्तुत्य
(c) संस्तुत्य
(d) अनुशंसनीय

Answer
प्रशसनीय
= विराम चिह्न प्रयुक्त होता है
(A) विवरण चिह्न
(b) तुल्यतासूचक
(c) लाघव चिह्न
(d) संयोजक चिह्न

Answer
तुल्यतासूचक
जिनका प्रयोग निश्चित शब्द-समुदाय या पूरे वाक्य का, अतिरिक्त भावार्थ प्रदान करने के लिए होता है, उसे कहते हैं
(A) समानधिकरण
(b) व्यधिकरण
(c) विस्मयादिबोधक
(d) निपात

Answer
निपात

इस पोस्ट में आपको Hindi Grammar Question Test Paper hindi grammar objective questions and answers pdf class 10 hindi previous years solved question papers हिंदी व्याकरण अभ्यास प्रश्न काल हिंदी व्याकरण प्रश्न हिंदी व्याकरण प्रश्न उत्तर PDF हिंदी व्याकरण ऑब्जेक्टिव प्रश्न हिंदी+व्याकरण+प्रश्नोत्तरी हिंदी व्याकरण ऑनलाइन टेस्ट हिंदी के बहुविकल्पीय प्रश्न उत्तर Hindi Grammar Gk in Hindi से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Related Articles

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button