Online Test

Haryana SSC Canal Patwari Old Paper In Hindi

प्रतिष्ठित ‘बैंक ऑफ द ईयर’ पुरस्कार 2015 यूके में किसे प्रदान किया गया?
(A) आईसीआईसीआई बैंक
(B) एचडीएफसी बैंक
(C) यस बैंक
(D) इंडसइंड बैंक

Answer
यस बैंक
लोदी वंश की स्थापना किसने की थी?
(A) इंब्राहिम लोदी
(B) सिकन्दर लोदी
(C) बहलोल लोदी
(D) खिज्र खान

Answer
बहलोल लोदी
जब व्यक्ति को किसी वस्तु को छोड़ने के बजाय उसके लिए अधिक कीमत अदा करनी पड़ती है तो उसे क्या कहा जाता है?
(A) कीमत
(B) लाभ
(C) उत्पादक अतिरेक
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
उत्पादक अतिरेक
कौन-सा ‘वन्य जीव’ अभयारण्य एशियाई सिंहों की वासस्थली है?
(A) गिर फॉरेस्ट नेशनल पार्क
(B) बोन्दला वन्य जीव अभयारण्य
(C) काराकोरम वन्य जीव अभयारण्य
(D) पेरियर नेशनल पार्क

Answer
गिर फॉरेस्ट नेशनल पार्क
पंचायत राज भारत में सर्वप्रथम वर्ष 1959 में लागू किया गया था?
(A) राजस्थान तथा आन्ध्र प्रदेश में
(B) तमिलनाडु तथा राजस्थान में
(C) केरल तथा आन्ध्र प्रदेश में
(D) कर्नाटक राजस्थान तथा आन्ध्र प्रदेश में

Answer
राजस्थान तथा आन्ध्र प्रदेश में
भारतीय संविधान लागू हुआ था?
(A) 26 जनवरी, 1950
(B) 26 जनवरी, 1952
(C) 15 अगस्त, 1948 को
(D) 26 नवंबर, 1949

Answer
26 नवंबर, 1949
नामधापा नेशनल पार्क है
(A) मिजोरम में
(B) मणिपुर में
(C) त्रिपुरा में
(D) अरुणाचल प्रदेश में

Answer
अरुणाचल प्रदेश में
यदि पंचायत भंग कर दी जाती है तो चुनाव निम्न के भीतर कराया जाना चाहिए?
(A) 1 माह
(B) 3 माह
(C) 6 माह
(D) 1 वर्ष

Answer
6 माह
विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता हैं
(A) 8 मार्च
(B) 10 जुलाई
(C) 5 जून
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
5 जून
वर्ष 1923 में किसने स्वराज पार्टी की स्थापना की थी?
(A) मोतीलाल नेहरू तथा सीआर दास
(B) सचिन सान्याल तथा जोगेश चटर्जी
(C) गाँधी जी तथा जवाहरलाल नेहरू
(D) अब्दुल गफ्फार खान तथा विट्ठलभाई पटेल

Answer
मोतीलाल नेहरू तथा सीआर दास
डिएगो अर्माण्डों मैराडोना तक प्रसिद्ध खिलाड़ी है, जिसका संबंध है
(A) फुटबॉल से
(B) कबड्डी से
(C) हॉकी से
(D) गोल्फ से

Answer
फुटबॉल से
खेल पद् ‘बटरफ्लाई स्ट्रोक’ संबंधित
(A) कबड्डी से
(B) भारोतोलन से
(C) मुक्केबाजी से
(D) तैराकी से

Answer
तैराकी से
निम्नलिखित में कौन-सी धातु जल के साथ अभिक्रिया करके हाइड्रोजन उत्पन्न नहीं करती?
(A) पोटैशियम
(B) कैडमियम
(C) सोडियम
(D) लीथियम

Answer
कैडमियम
सूखी बर्फ होती है?
(A) कभी न पिघलने वाली बर्फ
(B) जमा हुआ भारी पानी
(C) ठोस कार्बन डाइऑक्साइड
(D) ठोस नाइट्रोजन

Answer
ठोस कार्बन डाइऑक्साइड
एक सूची छिद्र कैमरा द्वारा बनाया गया प्रतिबिम्ब होता है?
(A) वास्तविक और सीधा
(B) आभासी और सीधा
(C) वास्तविक और उल्टा
(D) आभासी और उल्टा

Answer
वास्तविक और उल्टा
निम्नलिखित में से किस द्रव का घनत्व सबसे कम है?
(A) स्वच्छ जल
(B) नमकीन जल
(C) पेट्रोल
(D) मर्करी

Answer
पेट्रोल
सीसा पेंसिल के निर्माण में किस सामग्री का प्रयोग किया जाता है?
(A) ग्रेफाइट
(B) सीसा
(C) कार्बन
(D) अभ्रक

Answer
ग्रेफाइट
मानव हृदय में कोष्ठों की संख्या है
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5

Answer
4
निम्नलिखित में से कौन-से पादप से कुनैन प्राप्त की जाती है?
(A) यूकलिप्टस
(B) रोवॉल्फिया संपेंटाइना
(C) अखरोट
(D) सिनकोना

Answer
सिनकोना
मानव शरीर का सबसे कठोर भाग है
(A) अस्थि
(B) नाखून
(C) डेन्टीन
(D) ईनामेल (दाँत)

Answer
ईनामेल (दाँत)
मादक पेय सामान्यतया बनाए जाते
(A) एथेनॉल से
(B) एसीटिक एसिड से
(C) फॉर्मिक एसिड से
(D) मेथेनॉल से

Answer
एथेनॉल से
पेरिस प्लास्टर इससे बना है?
(A) जिप्सम
(B) बॉक्साइट
(C) चूना
(D) एक प्रकार की वस्तु जो पेरिस में मिलती है।

Answer
जिप्सम
अक्टूबर 2016 में कौन-सा देश 8वें ब्रिक्स (BRICS) शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा?
(A) ब्राजील
(B) चीन
(C) रूस
(D) भारत

Answer
भारत
भारत के किस राज्य में विश्व का पहला ‘सफेद बाघ सफारी’ आरम्भ किया जा रहा है?
(A) राजस्थान
(B) मध्य प्रदेश
(C) गुजरात
(D) पश्चिम बंगाल

Answer
मध्य प्रदेश
प्रधानमंत्री मोदी ने ‘स्टैण्ड-अप इंडिया योजना’ का शुभारम्भ निम्न में से कहाँ किया गया है?
(A) वाराणसी
(B) कानपुर
(C) नोएडा
(D) लखनऊ

Answer
नोएडा
हाल ही में UIDAI ने 100 वाँ करोड़ आधार बनाकर ऐतिहासिक लैन्डमार्क को छुआ है। पहला आधार किस वर्ष जारी किया गया था?
(A) 2011
(B) 2006
(C) 2009
(D) 2010

Answer
2010
OLX का मुख्य कार्यपालक अधिकारी कौन है?
(A) एलेक ऑक्सेनफोर्ड
(B) हरिन्दर ठाकुर
(C) जेफ बेजोस
(D) योंग झांग

Answer
एलेक ऑक्सेनफोर्ड
काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान अवस्थित है
(A) उत्तरी सिक्किम में
(B) असम में
(C) राजस्थान में
(D) पश्चिम बंगाल में

Answer
असम में
प्रसिद्ध गान ‘सारे जहाँ से अच्छा हिन्दुस्तान हमारा’ रचा गया है
(A) रवीन्द्रनाथ टैगोर द्वारा
(B) मोहम्मद इकबाल द्वारा
(C) मन्ना डे द्वारा
(D) बंकिम चन्द्र चटर्जी द्वारा

Answer
मोहम्मद इकबाल द्वारा
राष्ट्रीय सामुदायिक विकास संस्थान अवस्थित है
(A) चेन्नई में
(B) दिल्ली में
(C) हैदराबाद
(D) चंडीगढ़ में

Answer
हैदराबाद

Previous page 1 2 3Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button