Online Test

Haryana Patwari/Canal Patwari की परीक्षा में पूछे गए प्रश्न

भारतीय संविधान के किस संशोधन द्वारा प्रस्तावना में दो शब्द ‘समाजवादी’ और ‘धर्म-निरपेक्ष’ जोड़े गए थे?
(A) 28वें
(B) 40वें
(C) 42वें
(D) 52वें

Answer
42वें
वित्त आयोग
(A) पंचवर्षीय योजनाएँ बनाता है।
(B) मौद्रिक नीति तैयार करता है।
(C) केन्द्रीय सरकार के कर्मचारियों के वेतन में संशोधन की सिफारिश करता
(D) केन्द्र और राज्यों के बीच संसाधनों के बँटवारे पर निर्णय लेता है।

Answer
केन्द्र और राज्यों के बीच संसाधनों के बँटवारे पर निर्णय लेता है।
चर्बी लगे कारतूस के प्रयोग से इनकार करने वाला पहला भारतीय सिपाही कौन था?
(A) नाना साहब
(B) बहादुर शाह
(C) मंगल पांडे
(D) तात्या टोपे

Answer
मंगल पांडे
मद्रास्फीति के समय के दौरान कर की दरों में निम्नलिखित में से क्या होगा?
(A) वृद्धि
(B) कमी
(C) स्थिर बने रहना
(D) कमी-वृद्धि

Answer
वृद्धि
सिंधारा उपहार बेटी या बहन को किस अवसर पर दिया जाता है?
(A) दीपावली
(B) होली
(C) मकर संक्रान्ति
(D) तीज

Answer
तीज
सूर्य के सबसे निकटतम ग्रह हैं
(A) बुध एवं मंगल
(B) बुध एवं शुक्र
(C) पृथ्वी एवं बुध
(D) बुध एवं यूरेनस

Answer
बुध एवं शुक्र
भारत के उप-राष्ट्रपति के पद पर लगातार दो बाद कौन रहा था?
(A) डी. एम. राधाकृष्ण
(B) श्री आर. वेंकटरमण
(C) डॉ. शंकरदयाल शर्मा
(D) श्री वी.वी. गिरि

Answer
डी. एम. राधाकृष्ण
संबंधित संख्या का चयन कीजिए 25 : 125 : : 36 : ?
(A) 180
(B) 216
(C) 206
(D) 318

Answer
216
यदि A माता है D की. B बेटा नही है C का, C पिता है D का, D बहन है B की, तो A का B से क्या संबंध है?
(A) माता
(B) भाई
(C) सौतेला बेटा
(D) बहन

Answer
माता
यदि C=3 और CAT = 24, तो FAULT क्या है?
(A) 60
(B) 57
(C) 64
(D) 72

Answer
60
दी गई अक्षर श्रृंखला के खाली स्थानों पर क्रम से रखने पर निम्नलिखित में से कौन-सा अक्षर-समूह उसे पूरा करेगा? y x zx y xy zxy
(A) zyyyzy
(B) xyzxyz
(C) Zxyzyz
(D) zyxxyz

Answer
zyyyzy
यदि एक कूट भाषा में RADIO को ABCDE लिखा जाए और BROADCAST OR FAEABCGBHI लिखा जाए, तो उस कूट भाषा में RATIO को किस प्रकार लिखा जाएगा?
(A) ABIDE
(B) AIDBE
(C) DBEID
(D) BEIDA

Answer
ABIDE
उस विकल्प का चयन कीजिए जो अन्य तीनों से भिन्न हो
(A) XZYP
(B) ADGJ
(C) KNQT
(D) EHKN

Answer
XZYP
गणितीय चिन्हों के सही क्रम को चुनिए, जिसको * चिन्ह के स्थान पर पुनर्स्थापित करने से संतुलित समीकरण बन जाएगा। 45 * 5 * 3 * 27
(A) x = ÷
(B) x ÷ =
(C) ÷ x =
(D) = ÷ X

Answer
÷ x =
दिए गए विकल्पों में से वह सही विकल्प चुनिए, जो अनुक्रम को पूरा करे। 1, 3, 8, 19, 42, ?
(A) 89
(B) 84
(C) 82
(D) 70

Answer
89
एक परीक्षा में सफल हुए विद्यार्थियों में राहुल को 11वाँ स्थान मिला तथा वह नीचे से 47वें स्थान पर था। तीन विद्यार्थी परीक्षा में उपस्थित नहीं हो सके। एक विद्यार्थी असफल रहा। विद्यार्थियों की कुल संख्या क्या है?
(A) 60
(B) 62
(C) 59
(D) 61

Answer
61
यदि एक कूट भाषा में, ‘PUTREFY’ लिखा जाता है •XPQSTRL’ और ‘NAVIGATE’ लिखा जाता है ‘GYMOWYQT’, तो उस कूट भाषा में ‘AVIARY’ किस प्रकार लिखा जाएगा?
(A) YOMYLS
(B) YMOYLS
(C) YMOYSL
(D) YOMYSL

Answer
YMOYSL
किसी कार्यस्थल पर मजदूरों की एक टोली 8 घंटे में किसी क्रियाकलाप को पूरा करने का दायित्व लेती है। दुर्भाग्यवश कार्य के आरंभ से ही चार श्रमिक अनुपस्थित होते हैं, किन्तु शेष श्रमिक 10 घंटे में कार्य पूर्ण कर देते हैं। टोली में श्रमिकों की प्रारम्भिक संख्या कितनी थी?
(A) 24
(B) 20
(C) 16
(D) 12

Answer
20
श्रेणी 1 + 3 + 5 +……. के कितने पदों को क्रमबद्ध लिए जाने पर योग 19600 हो जाएगा?
(A) 140
(B) 120
(C) 240
(D) 150

Answer
140
एक ट्रेन M मेरठ 5 बजे पूर्वाह्न छोड़ती है और दिल्ली 9 बजे पहुँचती है। दूसरी ट्रेन N दिल्ली 7 बजे छोड़ती है और मेरठ 10.30 बजे पहुँचती है। ये दोनों ट्रेनें किस समय एक-दूसरे को पार करेंगी?
(A) 8.26 पूर्वाह्न
(B) 8.00 पूर्वाह्न
(C) 7.36 पूर्वाह्न
(D) 7.56 पूर्वाह्न

Answer
7.56 पूर्वाह्न
तीन घंटियाँ क्रमशः 9, 12 तथा 15 मिनटों के अंतराल पर बजती हैं। ये तीनों 9 पर्वाहन पर बजना प्रारंभ करती हैं। दोबारा वे किस समय एकसाथ बजने लगेंगी?
(A) 11.30 पूर्वाहन
(B) 11.45 पूर्वाहन
(C) 12.00 मध्याहन
(D) 11.20 पूर्वाहन

Answer
12.00 मध्याहन
उन दो संख्याओं को मालूम कीजिए जिनका समांतर माध्य 12.5 तथा गुणोत्तर माध्य 10 है
(A) 20, 4
(B) 15, 10
(C) 20,5
(D) इसमें से कोई नहीं

Answer
20,5
श्रेणी 5 + 13 + 21 +………+ 181 का योग है
(A) 2139
(B) 2476
(C) 2219
(D) 2337

Answer
2139
थॉमस एक कार्य को 80 दिनों में पूरा कर सकता है। वह इस कार्य पर 10 दिन कार्य करता है। अजय अकेले शेष कार्य को 42 दिनों में पूरा कर सकता है। दोनों मिलकर कार्य को कितने दिनों में पूरा कर लेंगे?
(A) 24 दिन
(B) 25 दिन
(C) 30 दिन
(D) 35 दिन

Answer
30 दिन
दो रेलगाड़ियाँ एक ही दिशा में 65 किमी./घंटा तथा 45 किमी./घंटा की रफ्तार से चल रही हैं। तेज गति वाली रेलगाड़ी, धीमी रेलगाड़ी के किसी व्यक्ति को 18 सेकंड में पार करती है। पहली रेलगाड़ी की लंबाई कितनी है?
(A) 120 मीटर
(B) 180 मीटर
(C) 100 मीटर
(D) 145 मीटर

Answer
100 मीटर
पृथ्वी की आयु का निर्धारण किया जा सकता है
(A) भूवैज्ञानिक समय-मापक्रम द्वारा
(B) रेडियो-मेट्रिक काल-निर्धारण द्वारा
(C) गुरुत्वीय पद्धति द्वारा
(D) जीवाश्मन पद्धति द्वारा

Answer
रेडियो-मेट्रिक काल-निर्धारण द्वारा
निम्नलिखित में से कौन-सा जीवाणुओं से होने वाला रोग है?
(A) सूजाक (गोनोरिया)
(B) जुकाम (कोल्ड)
(C) मलेरिया
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
सूजाक (गोनोरिया)
चेचक होने का कारण है
(A) रूबेला वायरस
(B) वैरिओला वायरस
(C) वैरिसेला
(D) मिक्सोवायरस

Answer
वैरिओला वायरस

इस पोस्ट में haryana patwari online mock test haryana mein patwari ke paper kab honge haryana patwari exam preparation haryana patwari exam question paper हरियाणा पटवारी प्रीवियस ईयर पेपर hssc canal patwari exam solved paper download HSSC पटवारी पिछली परीक्षा पेपर हरियाणा पटवारी का पेपर हरियाणा नहर पटवारी प्रीवियस पेपर से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Previous page 1 2 3

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button