Online Test

Haryana Patwari/Canal Patwari की परीक्षा में पूछे गए प्रश्न

राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान कहाँ है?
(A) आनंद
(B) करनाल
(C) लुधियाना
(D) हिसार

Answer
करनाल
नागार्जुन सागर बाँध बना हुआ है
(A) गोदावरी नदी पर
(B) कावेरी नदी पर
(C) कृष्णा नदी पर
(D) नर्मदा नदी पर

Answer
कृष्णा नदी पर
हरियाणा में सबसे अधिक साक्षरता वाला कौन-सा जिला है?
(A) भिवानी
(B) पंचकुला
(C) गुड़गाँव
(D) फरीदाबाद

Answer
पंचकुला
फरीदाबाद में कौन-सी फैक्टरी है?
(A) रबर टायर
(B) ट्रैक्टर
(C) रेफ्रिजरेटर
(D) उपर्युक्त सभी

Answer
उपर्युक्त सभी
तरावड़ी (तराइन) में लड़े गए प्रथम युद्ध में किसी विजय हुई थी?
(A) बलबन
(B) हेमचन्द्र
(C) पृथ्वीराज चौहान
(D) कुतबुद्दीन ऐबक

Answer
पृथ्वीराज चौहान
1857 के स्वाधीनता संग्राम में राव तुलाराम ने किस क्षेत्र में अंग्रेजों का मुकाबला किया?
(A) नारनौल, रेवाड़ी
(B) रोहतक, जींद
(C) कैथल, कुरुक्षेत्र
(D) हिसार, सिरसा

Answer
नारनौल, रेवाड़ी
‘बूजनी’ आभूषण धारण किया जाता है
(A) माथे पर
(B) नाक में
(C) गले में
(D) कानों में

Answer
कानों में
सोहना नगर किस कारण से प्रसिद्ध है?
(A) झीलों के लिए
(B) गर्म पानी के कुण्ड के लिए
(C) बाग-बगीचों के लिए
(D) आधुनिक भवनों के लिए

Answer
गर्म पानी के कुण्ड के लिए
बाणभट्ट किस राजा के मित्र व राजकवि थे?
(A) पृथ्वीराज चौहान
(B) हर्षवर्द्धन
(C) अनंगपाल
(D) हेमचन्द्र

Answer
हर्षवर्द्धन
प्रसिद्ध भारतीय शास्त्रीय गायक पं. जसराज का जन्म हुआ था?
(A) गुड़गाँव
(B) हिसार
(C) रोहतक
(D) करनाल

Answer
हिसार
सरस्वती वन्य जीव अभयारण्य किस जिले में है?
(A) हिसार
(B) कैथल
(C) सिरसा
(D) पलवल

Answer
कैथल
हरियाणा में राज्यपाल के रूप में सर्वाधिक कार्यकाल किसका रहा है?
(A) धनिकलाल मण्डल
(B) बाबू परमानन्द
(C) बी.एन. चक्रवर्ती
(D) जयसुख लाल

Answer
बी.एन. चक्रवर्ती
हरियाणा की भैंस की कौन-सी नस्ल सबसे अच्छी मानी जाती है?
(A) मुर्रा
(B) तुर्रा
(C) चस्पा
(D) पुश्चा

Answer
मुर्रा
हरियाणा का राजकीय खेल कौन-सा है?
(A) कबड्डी
(B) क्रिकेट
(C) हॉकी
(D) कुश्ती

Answer
कुश्ती
हरियाणा साहित्य अकादमी की मुख्य पत्रिका कौन-सी है?
(A) हरिगंधा
(B) हरियाणा संदेश
(C) कायाकल्प
(D) पांचजन्य

Answer
हरिगंधा
अंतरिक्ष वैज्ञानिक कल्पना चावला का जन्म किस नगर में हुआ?
(A) गुड़गाँव
(B) कैथल
(C) करनाल
(D) पानीपत

Answer
करनाल
इंडियन इन्स्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट कहाँ स्थापित है?
(A) सोनीपत
(B) अम्बाला
(C) रोहतक
(D) पानीपत

Answer
रोहतक
हरियाणा के किस शहर में मेट्रो सबसे पहले पहुँची?
(A) सोनीपत
(B) रोहतक
(C) गुड़गाँव
(D) फरीदाबाद

Answer
गुड़गाँव
पहली महिला पर्वतारोही जिसने दो बार माउंट एवरेस्ट पर विजय श्री प्राप्त की
(A) संतोष यादव
(B) सुनीता शर्मा
(C) मल्लेश्वरी
(D) ममता खरब

Answer
संतोष यादव
नवग्रह कुंडों के स्थापित होने के कारण हरियाणा में किस स्थान को छोटी काशी कहा जाता है?
(A) हाँसी
(B) जगाधरी
(C) गुड़गाँव
(D) कैथल

Answer
कैथल
सीही गाँव को किस संत-कवि की जन्मभूमि माना जाता है?
(A) संत हरिदास
(B) संत तुलसीदास
(C) संत रविदास
(D) संत सूरदास

Answer
संत सूरदास
महाराजा अग्रसेन का संबंध किस नगर से है?
(A) सिरसा
(B) पेहवा
(C) रोहतक
(D) अगरोहा

Answer
अगरोहा
हरियाणा को पूर्ण राज्य का दर्जा कब मिला?
(A) 1 नवंबर, 1966
(B) 30 जनवरी, 1970
(C) 20 जून, 1965
(D) 2 अक्टूबर, 1968

Answer
1 नवंबर, 1966
पश्चिमी यमुना नहर द्वारा हरियाणा के किस जिले में सिंचाई की जाती है?
(A) रोहतक
(B) सोनीपत
(C) करनाल
(D) उपरोक्त सभी जिले

Answer
उपरोक्त सभी जिले
हरियाणा के किस जिले का मुख्यालय नारनौल में है?
(A) रेवाड़ी
(B) महेन्द्रगढ़
(C) भिवानी
(D) गुड़गाँव

Answer
महेन्द्रगढ़
बाबा रामदेव के गुरु कौन हैं?
(A) आचार्य राजेन्द्र
(B) स्वामी विवेकानन्द
(C) आचार्य बालकृष्ण
(D) आचार्य बलदेव

Answer
आचार्य बलदेव
निम्नलिखित में से कौन-सी आर्थिक क्रिया नहीं बनेगी?
(A) अपनी कक्षा में छात्रों को पढ़ा रहा अध्यापक
(B) सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत छात्रों को पढ़ा रहा अध्यापक
(C) घर में अपनी बेटी को पढ़ा रहा अध्यापक
(D) अपने निवास से परामर्श सेवाएँ उपलब्ध करा रहा अध्यापक

Answer
घर में अपनी बेटी को पढ़ा रहा अध्यापक
1999 में कारगिल में सैनिक कार्रवाई को क्या नाम दिया गया था?
(A) ऑपरेशन पवन
(B) ऑपरेशन पूमालई
(C) ऑपरेशन विजय
(D) ऑपरेशन ब्रासटैक्स

Answer
ऑपरेशन विजय
फेमिना मिस इंडिया 2016 कौन है?
(A) अदिति आर्य
(B) पंखुरी गिडवानी
(C) प्रियदर्शनी चटर्जी
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
प्रियदर्शनी चटर्जी
केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने ‘सभी के लिए घर’ प्रस्तावित किया है इस वर्ष तक
(A) 2019
(B) 2022
(C) 2025
(D) 2030

Answer
2022

Previous page 1 2 3Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button