Online Test

Haryana Patwari/Canal Patwari की परीक्षा में पूछे गए प्रश्न

Haryana Patwari/Canal Patwari की परीक्षा में पूछे गए प्रश्न

Questions asked in Haryana Patwari / Canal Patwari Exam – Haryana Patwari/Canal Patwari की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों को इस परीक्षा से संबंधित काफी महत्वपूर्ण स्टडी मैटेरियल चाहिए होता है ताकि वह इस परीक्षा की तैयारी सबसे अच्छी कर सके तो जो उम्मीदवार Rajasthan Patwari की तैयारी कर रहा है उसके लिए हमारी इस पोस्ट में hssc canal patwari previous paper Haryana Patwari/Canal Patwari परीक्षा में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए हैं जिन्हें आप ध्यानपूर्वक पढ़ें यह प्रशन पहले भी HSSC Patwari /Canal Patwari की परीक्षा में पूछे जा चुके हैं और आगे आने वाली परीक्षा में पूछे जा सकते हैं.

“एन्जियोप्लास्टी’ साफ करने की एक प्रक्रिया है
(A) पित्त-अश्मरी (गाल-स्टोन) को
(B) मस्तिष्क के अर्बुद को
(C) अवरूद्ध हृदय धमनियों को
(D) फुफ्फुस की रुकावट को।

Answer
अवरूद्ध हृदय धमनियों को
प्राकृतिक गैस का मुख्य घटक है
(A) मीथेन
(B) एथेन
(C) प्रोपेन
(D) ब्यूटेन

Answer
मीथेन
जब किसी दंड चुंबक के दो टुकड़े किए जाते हैं, तब प्राप्त होता है
(A) एक उत्तर ध्रुव और एक दक्षिण ध्रुव
(B) चुम्बकत्व रहित लोहे के दो टुकड़े
(C) दो छोटे पूर्ण चुम्बक
(D) एक टुकड़ा पूर्ण चुम्बक और दूसरा केवल लोहा।

Answer
दो छोटे पूर्ण चुम्बक
हास-गैस (Laughing Gas) नाम दिया गया है
(A) नाइट्रस ऑक्साइड को
(B) नाइट्रिक ऑक्साइड को
(C) नाइट्रोजन ट्राइऑक्साइड को
(D) नाइट्रोजन डाइऑक्साइड को

Answer
नाइट्रस ऑक्साइड को
यातायात सिगनलों में लाल बत्ती का प्रयोग किया जाता है, क्योंकि
(A) ये खराब दृष्टि वाले लोगों को भी दिखाई दे जाती है।
(B) यह सुंदर दिखती है।
(C) इसका तरंगदैर्ध्य सबसे अधिक है और लंबी दूरी से देखी जा सकती है।
(D) उपर्युक्त में से कोई भी नहीं।

Answer
इसका तरंगदैर्ध्य सबसे अधिक है और लंबी दूरी से देखी जा सकती है।
कार्बन मोनोक्साइड एक ज्वलनशील गैस है। निम्नलिखित में से और कौन-सी गैस ज्वलनशील है?
(A) हीलियम
(B) नाइट्रोजन
(C) ऑक्सीजन
(D) हाइड्रोजन

Answer
हाइड्रोजन
पौधे के किस भाग से हल्दी प्राप्त की जाती है?
(A) जड़
(B) तना
(C) पुष्प
(D) फल

Answer
तना
‘अर्जुन’ का पर्यायवाची शब्द है
(A) अनूठा
(B) अवश्व
(C) ध्वान्त
(D) पार्थ

Answer
पार्थ
‘इत्यादि’ शब्द का सही संधि-विच्छेद है
(A) इति + आदि
(B) इत् + यादि
(C) इति + यादि
(D) इत् + आदि।

Answer
इति + आदि
शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है
(A) प्रतीद्वन्दिता
(B) प्रतिद्वन्दीता
(C) प्रतिद्वन्द्वीता
(D) प्रतिद्वन्द्विता

Answer
प्रतिद्वन्द्विता
‘इष्ट’ का विलोमार्थक शब्द है
(A) विरोधी
(B) अनिष्ट
(C) आशंका
(D) शत्रु

Answer
अनिष्ट
निम्नलिखित पंक्ति में अलंकार को पहचानिए ‘तरनि तनूजा तट तमाल तरूवर बहु छाए’
(A) अनुप्रास
(B) यमक
(C) श्लेष
(D) उपमा

Answer
अनुप्रास
निम्नलिखित में से उपसर्ग रहित शब्द कौन-सा है?
(A) क्षत्रिय
(B) निरक्षर
(C) चिरकाल
(D) उत्तेजना

Answer
क्षत्रिय
“सिरदर्द’ शब्द में समास है
(A) कर्मधारय
(B) तत्पुरुष
(C) अव्यईभाव
(D) बहुब्रीहि

Answer
तत्पुरुष
निम्न पंक्तियों में प्रयुक्त रस है शोभित कर नवनीत लिए। घुटुरूनु चलत रेन तन मंडित मुख दधि लेप किये॥
(A) वात्सल्य रस
(B) शान्त रस
(C) वीर रस
(D) शृंगार रस

Answer
वात्सल्य रस
“पित्रादेश’ में संधि है
(A) यण संधि
(B) अयादि संधि
(C) वृद्धि संधि
(D) गुण संधि

Answer
यण संधि
‘घाट-घाट का पानी पीना’ मुहावरे का अर्थ है
(A) बहुत अनुभवी होना
(B) बहुत यात्रा करना अनेक लोगों से मित्रता करना
(C) अनेक लोगो से मित्रता करना
(D) रोजगार के नए-नए अवसर तलाश करना

Answer
बहुत अनुभवी होना
निम्नलिखित में से संविधान के किस संशोधन अधिनियम ने राज्य में त्रि-स्तरीय पंचायती राज व्यवस्था कायम की?
(A) 71वें
(B) 72वें
(C) 73वें
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
73वें
z पर्यावरण (सुरक्षा) अधिनियम लागू हुआ
(A) 1986 में
(B) 1996 में
(C) 2005 में
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
1986 में
सिंहस्थ कुंभ 2016 किस राज्य में आयोजित हुआ?
(A) हरियाणा
(B) गोवा
(C) उत्तर प्रदेश
(D) मध्य प्रदेश

Answer
मध्य प्रदेश
एक हेक्टेयर भूमि में कितने एकड़ होते हैं?
(A) लगभग 2 एकड़
(B) लगभग 25 एकड़
(C) लगभग 3 एकड़
(D) लगभग 35 एकड़

Answer
लगभग 25 एकड़
2015-16 में नीति (NITI) आयोग के उपाध्यक्ष कौन है?
(A) अरविंद पनगारिया
(B) सुरजीत भल्ला
(C) अरविंद सुब्रमण्यम
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
अरविंद पनगारिया
NLRMP का तात्पर्य है
(A) न्यू लैंड रिकॉर्ड्स मॉडर्नाइजेशन प्रोग्राम
(B) नेशनल लैंड रिकॉर्ड्स मॉडर्नाइजेशन प्रोग्राम
(C) नेशनल लैंड रेवेन्यू मॉडर्नाइजेशन प्रोग्राम
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
नेशनल लैंड रिकॉर्ड्स मॉडर्नाइजेशन प्रोग्राम
निम्नलिखित में से कौन-सी पंचायतों के विकास के लिए सुझाव देने वाली सर्वप्रथम समिति थी?
(A) बलवंत राय मेहता समिति
(B) अशोक मेहता समिति
(C) पी.के. थुगर समिति
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
बलवंत राय मेहता समिति
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम प्रारंभ हुई?
(A) 2005 में
(B) 2003 में
(C) 2006 में
(D) 2008 में

Answer
2005 में
भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान [IARI] स्थित है
(A) लखनऊ
(B) नई दिल्ली
(C) पटना
(D) करनाल

Answer
नई दिल्ली
भारत में गेहूँ का जीन बैंक स्थित है
(A) नई दिल्ली
(B) लुधियाना
(C) कानपुर
(D) करनाल

Answer
करनाल
भारत में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल स्थापित हुआ
(A) 2009 में
(B) 2010 में
(C) 2012 में
(D) 2013 में

Answer
2010 में
14 अप्रैल, 2016 को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने ‘ग्रामोदय से भारत उदय’ अभियान की शुरुआत कहाँ से की?
(A) महू (मध्य प्रदेश)
(B) जींद (हरियाणा)
(C) राजकोट (गुजरात)
(D) लखनऊ (उत्तर प्रदेश)

Answer
महू (मध्य प्रदेश)
पहली कृषि संगणना हुई?
(A) 1970-71 में
(B) 1985-86 में
(C) 1995-96 में
(D) 1981-82 में

Answer
1970-71 में

1 2 3Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button