Online Test

Haryana Gram Sachiv Solved Paper In Hindi

निम्नलिखित में से कौन-सा एक शेयर बाजार के सन्दर्भ में अप्रासंगिक है?
(A) सेन्सेक्स
(B) बीएसई
(C) निफ्टी
(D) सैप्स

Answer
सैप्स
भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक बैंक है
(A) नाबार्ड
(B) भारतीय स्टेट बैंक
(C) आईसीआईसीआई बैंक
(D) यूनियन बैंक ऑफ इडिया

Answer
भारतीय स्टेट बैंक
वायुमण्डल की निम्नतम परत कहलाती है
(A) समताप मण्डल
(B) क्षोभ मण्डल
(C) आयन मण्डल
(D) बर्हिमंडल

Answer
क्षोभ मण्डल
किसी राज्य में ‘राष्टपति शासन’ का तात्पर्य है कि वह राज्य शासित होता है
(A) प्रत्यक्ष रूप में राष्ट्रपति द्वारा
(B) एक काम चलाऊ सरकार द्वारा
(C) राष्ट्रपति द्वारा नामांकित मुख्यमंत्री
(D) राज्य के राज्यपाल द्वारा

Answer
राज्य के राज्यपाल द्वारा

‘ओ’, ‘औ’ किस प्रकार के वर्ण हैं?
(A) तालव्य
(B) मूर्धन्य
(C) दन्तोष्ठ्य
(D) कंठोष्ठ्य

Answer
कंठोष्ठ्य
पुरस्कृत पुस्तक ‘हवा में हस्ताक्षर’ किस साहित्यकार की रचना है?
(A) डॉ. कैलाश वाजपेयी
(B) डॉ. रधवंश
(C) मृदुला गर्ग
(D) निर्मल वर्मा

Answer
डॉ. कैलाश वाजपेयी
निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द तत्सम है?
(A) मुमुक्षु
(B) बरिष्ठ
(C) अंगूठा
(D) उष्मा

Answer
मुमुक्षु
सितम्बर माह 2015 में दसवाँ विश्व हिन्दी सम्मेलन भारत के किस शहर में आयोजित किया गया था?
(A) नागपुर
(B) भोपाल
(C) नई दिल्ली
(D) जयपुर

Answer
भोपाल
निम्नलिखित शब्दों में से तद्भव शब्द का चयन कीजिए
(A) प्यास
(B) प्रागंण
(C) उद्वेग
(D) आश्रम

Answer
प्यास
निम्न सन्धि-विच्छेद की सन्धि के लिए सही विकल्प चुनिएसु + उक्ति
(A) सक्ति
(B) सेक्ति
(C) सूक्ति
(D) सैक्ति

Answer
सूक्ति
‘परमानन्द’ में समास है
(A) द्वन्द्व समास
(B) कर्मधारय समास
(C) अव्ययीभाव समास
(D) बहुब्रीहि समास

Answer
कर्मधारय समास
निम्नलिखित में से कौन-सा समास नहीं है?
(A) अव्ययीभाव समास
(B) कर्मकारक समास
(C) द्वन्द्व समास
(D) ब्रहुब्रीहि समास

Answer
कर्मकारक समास
साधारणीकरण और व्यक्ति वैचित्र्यवाद निबन्ध के लेखक हैं
(A) आचार्य शुक्ल
(B) डॉ. नगेन्द्र
(C) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(D) महावीर प्रसाद

Answer
डॉ. नगेन्द्र
दिए गए शब्दों में शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है
(A) सर्वोत्तम
(B) संसारिक
(C) सच्चिदानन्द
(D) कीती

Answer
सच्चिदानन्द
सकल राष्ट्रीय उत्पाद-मूल्य ह्रास छूट =
(A) वैयक्तिक आय
(B) निवल राष्ट्रीय उत्पाद
(C) प्रति व्यक्ति आय
(D) सकल घरेलू उत्पाद

Answer
निवल राष्ट्रीय उत्पाद
खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा पुरस्कार दिया जाता है?
(A) द्रोणाचार्य पुरस्कार
(B) पद्मश्री पुरस्कार
(C) भारत रत्न
(D) अर्जुन पुरस्कार

Answer
अर्जुन पुरस्कार
प्रतिहार वंश का महानतम राजा कौन था?
(A) दन्तिदुर्ग
(B) नागभट्ट
(C) वत्सराज
(D) भोज (मिहिर भोज)

Answer
भोज (मिहिर भोज)
बाजार में सन्तुलन कीमत का निर्धारण किससे किया जाता है?
(A) सीमान्त लागत और औसत लागत के बीच समानता
(B) समग्र लागत और समग्र राजस्व के बीच समानता
(C) औसत लागत और औसत राजस्व के बीच समानता
(D) सीमान्त लागत और सीमान्त राजस्व के बीच समानता

Answer
सीमान्त लागत और सीमान्त राजस्व के बीच समानता
निम्नलिखित में से कौन-सी नदी भारतीय भू-क्षेत्र से नहीं निकलती?
(A) ब्रह्मपुत्र
(B) महानदी
(C) सतलज
(D) गंगा

Answer
ब्रह्मपुत्र
लोदी वंश का संस्थापक कौन था?
(A) दौलत खान लोदी
(B) बहलोल लोदी
(C) सिकन्दर लोदी
(D) इब्राहिम लोदी

Answer
बहलोल लोदी
पशु प्रोटीन को प्रथम श्रेणी का प्रोटीन माना जाता है क्योंकि यह
(A) बाजार में सस्ता होता है
(B) सुपाच्य होता है
(C) अनिवार्य अमीनो एसिड से भरपूर होता
(D) खाने में स्वादिष्ट होता है

Answer
अनिवार्य अमीनो एसिड से भरपूर होता
सर्वाधिक इस्तेमाल में आने वाला विरंजन अभिकर्मक क्या है?
(A) एल्कोहॉल
(B) क्लोरीन
(C) सोडियम क्लोराइड
(D) कार्बन डाइऑक्साइड

Answer
क्लोरीन
डाटा वर्ड 1 की विषम या सम संख्या है, यह ज्ञात करने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है?
(A) पैरिटी बिट
(B) साइन बिट
(C) जीरो बिट
(D) कैरी बिट

Answer
पैरिटी बिट
सौर ऊर्जा का अधिकतम स्थिरीकरण किसके द्वारा किया जाता है?
(A) हरे पादप
(B) कवक
(C) जीवाणु
(D) प्रोटोजोआ

Answer
हरे पादप
बर्फ को बुरादे में पैक क्यों किया जाता
(A) बुरादा आसानी से पिघलने नहीं देता
(B) बुरादा ऊष्मा का कुचालक होता है
(C) बुरादा बर्फ से चिपकता नहीं है
(D) बुरादा ऊष्मा का सुचालक होता है

Answer
बुरादा ऊष्मा का कुचालक होता है
निम्नलिखित में कौन संघ राज्य क्षेत्र नहीं
(A) लक्षद्वीप
(B) पुदुचेरी
(C) नागालैण्ड
(D) दादर एवं नगर हवेली

Answer
नागालैण्ड
लोकतान्त्रिक देश में विधायिक लोकमत को किस प्रकार प्रभावित कर सकती है?
(A) लोक मुद्दों पर ध्यान केन्द्रित करके
(B) नागरिकों के कर्तव्यों को परिभाषित करके
(C) अधिकार प्रदान करके
(D) अविवादास्पद कानून बनाकर

Answer
लोक मुद्दों पर ध्यान केन्द्रित करके
पंचायत समिति किसके प्रति अपने कार्यों के लिए जवाबदेह होती है?
(A) जनपद पंचायतें
(B) आंचल पंचायतें
(C) ग्राम पंचायतें और ग्राम सभाएँ
(D) जिला परिषदें

Answer
जिला परिषदें
निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही मेल नहीं खाता है?
(A) चाणक्य-चन्द्रगुप्त
(B) हर्षवर्द्धन-ह्वेनसांग
(C) विक्रमादित्य-चैतन्य
(D) अकबर-टोडरमल

Answer
विक्रमादित्य-चैतन्य

इस पोस्ट में आपको हरियाणा ग्राम सचिव solved पेपर hssc gram sachiv previous solved paper Haryana Gram Sachiv 2017 fully solved paper hssc gram sachiv study material hssc gram sachiv previous paper Haryana Gram Sachiv Question Paper Haryana Gram Sachiv Model Question Papers PDF Download हरियाणा ग्राम सचिव हल कागज Haryana Hssc Gram Sachiv GK Practice Sets in Hindi HSSC Gram Sachiv MCQ से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Previous page 1 2

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button