Online Test

Haryana Gram Sachiv Solved Paper In Hindi

Haryana Gram Sachiv Solved Paper In Hindi

हरियाणा ग्राम सचिव सॉल्वड पेपर – HSSC द्वारा Gram Sachiv के लिए भर्ती निकली है .लाखों उम्मीदवार इस भर्ती के लिए तैयार कर रहे है .जो उम्मीदवार Haryana Gram Sachiv पेपर में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते है .उन्हें अपनी तैयारी के लिए अधिक से अधिक Solved Paper को देखना चाहिए .जिससे उनकी तैयारी अच्छे से हो जाएँ .इसलिए नीचे हमने इस पोस्ट में HSSC Gram Sachiv Solved Paper दिया गया है जिसे आप खुद करके भी देख सकते है . हमारी वेबसाइट पर HSSC Gram Sachiv के और भी टेस्ट दिए गए ,जिससे आप अपनी तैयारी को बहेतर बना सकते है .

‘भारतीय संविधान का संरक्षक’ किसे कहा गया है?
(A) संसद
(B) राष्ट्रपति
(C) सर्वोच्च न्यायालय
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
सर्वोच्च न्यायालय
बौद्ध साहित्य किस भाषा में लिखा गया?
(A) प्राकृत में
(B) पाली में
(C) संस्कृत में
(D) तमिल में

Answer
पाली में
भारत में सर्वाधिक चाँदी उत्पन्न करने वाला प्रदेश कौन-सा है?
(A) महाराष्ट्र
(B) कर्नाटक
(C) बिहार
(D) राजस्थान

Answer
राजस्थान
पंजाब के प्रथम मख्यमंत्री डॉ. गोपीचन्द भार्गव हरियाणा के किस जिले के थे?
(A) हिसार
(B) सिरसा
(C) भिवानी
(D) यमुनानगर

Answer
सिरसा
पदमश्री सेठ किशनदास किस जिले से संबंध रखते थे?
(A) भिवानी
(B) रोहतक
(C) रेवाड़ी
(D) पंचकुला

Answer
रोहतक
“विद्या प्रचारिणी सभा’ की स्थापना किसने की?
(A) दयानन्द
(B) लाला हरदेव सहाय
(C) माधोराम
(D) पं. नेकीराम

Answer
लाला हरदेव सहाय
शमां नामक पर्यटक केंद्र हरियाणा के किस नगर में स्थित है?
(A) फरीदाबाद
(B) कैथल
(C) गुड़गाँव
(D) जींद

Answer
गुड़गाँव
शाह कुली खां द्वारा निर्मित ‘आराम ए-कौसर बाग’ कहाँ अवस्थित है?
(A) नारनौल में
(B) पानीपत में
(C) सोनीपत में
(D) करनाल में

Answer
नारनौल में
सरस्वती नदी हरियाणा में कहाँ से प्रवेश करती है?
(A) पिंजौर से
(B) कलेसर से
(C) पंचकुला से
(D) आदिबद्री से

Answer
आदिबद्री से
पाण्डु पिण्डारा में किस तिथि को पूर्वजों का पिण्ड दान किया जाता है?
(A) सोमवती अमावस्या
(B) पूर्णिमा
(C) नवमी
(D) त्रयोदशी

Answer
सोमवती अमावस्या
किस पवित्र सरोवर का पानी सतयुग से लेकर आज तक नहीं सूखा है?
(A) ब्रह्म सरोवर
(B) पुण्डरीक सरोवर
(C) ज्योतिसर सरोवर
(D) हाटकेश्वर सरोवर

Answer
पुण्डरीक सरोवर
श्री चौरंगी नाथ द्वारा निम्न में से किसकी स्थापना की गई थी?
(A) गौड़ीय मठ
(B) अस्थल बोहर मठ
(C) चंद्रकूप
(D) पृथुदक

Answer
अस्थल बोहर मठ
ढौसी तीर्थ स्थल किस ऋषि से जुड़ा हुआ है?
(A) कश्यप ऋषि
(B) देवर्षि
(C) च्यवन ऋषि
(D) मतंग ऋषि

Answer
च्यवन ऋषि
कोस मीनारों का निर्माण किसने करवाया था?
(A) शाहजहाँ
(B) अकबर
(C) शेरशाह सूरी
(D) किशन सिंह

Answer
शेरशाह सूरी
औरंगजेब के शासनकाल के दौरान 1669 में धार्मिक नीति के विरोध में निम्न में से कौन-सा विद्रोह हुआ?
(A) बुन्देला
(B) जाट
(C) सतनामी
(D) सिख

Answer
सतनामी
पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय जो पहले लाहौर उच्च न्यायालय कहलाता था, की स्थापना हुई?
(A) वर्ष 1919
(B) वर्ष 1884
(C) वर्ष 1866
(D) वर्ष 1947

Answer
वर्ष 1919
हरियाणा के किस जिले के मुक्केबाज गौरव सोलंकी ने फेलिक्स स्टैम अंतर्राष्ट्रीय बॉक्सिंग टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीता है?
(A) भिवानी
(B) फरीदाबाद
(C) पलवल
(D) सिरसा

Answer
फरीदाबाद
हरियाणा में किसे ‘नो कास्ट, नो रिलीजन, नो गॉड’ सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ है?
(A) संजीव नास्तिक
(B) अखिलेश शर्मा
(C) मनोज दहिया
(D) रवि नास्तिक

Answer
रवि नास्तिक
अमेरिका के न्यूयॉर्क के मेडिसन स्क्कायर में कुश्ती लड़ने वाले पहले भारतीय पहलवान कौन है?
(A) सुशील कुमार
(B) बजरंग पूनिया
(C) योगेश्वर दत्त
(D) सुमित लाकड़ा

Answer
बजरंग पूनिया
हाल ही में कौन-सी भारतीय कंपनी यूट्यूब प्लेटफार्म पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर वाली चैनल बनी है?
(A) वीनस
(B) टी-सीरीज
(C) सोनी म्यूजिक
(D) टिप्स इंडस्ट्री

Answer
टी-सीरीज
मामा-भांजा की दरगाह कहाँ स्थित है?
(A) सोनीपत
(B) पानीपत
(C) रोहतक
(D) झज्जर

Answer
सोनीपत
लोकहित के मामलों पर सलाह और चर्चा के लिए छह क्षेत्रीय (जोनल) परिषदों की स्थापना की गई। हरियाणा राज्य किस क्षेत्र के अंतर्गत आता है?
(A) उत्तर-पूर्वी क्षेत्र
(B) मध्य क्षेत्र
(C) उत्तरी क्षेत्र
(D) दक्षिणी क्षेत्र

Answer
उत्तरी क्षेत्र
विश्व में सबसे लम्बी महाद्वीपीय रेलवे कौन-सी है?
(A) ट्रान्स अटलाण्टिक रेलवे
(B) कनाडियन पैसेफिक रेलवे
(C) कनाडियन नेशनल रेलवे
(D) ट्रान्स साइबेरियन रेलवे

Answer
ट्रान्स साइबेरियन रेलवे
न्यूक्लियस के बाहर DNA कहाँ मिलता
(A) गोल्जीकाय
(B) राइबोसोम
(C) अन्तर्द्रव्यी जालिका
(D) माइट्रोकॉण्ड्रिया

Answer
माइट्रोकॉण्ड्रिया
भ्रूण की अपरापोषिका किसमें सहायक होती है?
(A) उत्सर्जन
(B) पाचन
(C) श्वसन
(D) संरक्षण

Answer
उत्सर्जन
गैस भरे गुब्बारे का नाखून की तुलना में सूई से फटना आसान क्यों होता है?
(A) नाखून सुई की तुलना में अधिक लम्बा होती है
(B) सूई गुब्बारे पर नाखून की तुलना में अधिक दाब डालती है
(C) गैस सूई के साथ अधिक प्रतिक्रियाशील होती है
(D) नाखून गुब्बारे पर सुई की तुलना में अधिक दाब डालता है

Answer
सूई गुब्बारे पर नाखून की तुलना में अधिक दाब डालती है
निम्नलिखित में से किस नेता का जन्मदिवस भारत में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है?
(A) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(B) डॉ. सी. राजगोपालाचारी
(C) डॉ. एस राधाकृष्णन
(D) लाला लाजपतराय

Answer
डॉ. सी. राजगोपालाचारी
इनमें से किस पर्यावरणविद् को ‘जल पुरुष’ के नाम से जाना जाता है?
(A) सुन्दरलाल बहुगुणा
(B) राजेन्द्र सिंह
(C) बी. वेंकटेश्वरलू
(D) सलीम अली

Answer
राजेन्द्र सिंह
भारत के किस द्वीप का उद्गम ज्वालामुखीय है?
(A) बैरन
(B) कार निकोबार
(C) लिटिल निकोबार
(D) उत्तरी अण्डमान

Answer
बैरन
निम्नलिखित में से कौन-सा जलाशय चम्बल नदी पर बना है?
(A) नागार्जुन सागर
(B) राणा प्रताप सागर
(C) विन्ध्य सागर
(D) रिहन्द

Answer
राणा प्रताप सागर

1 2Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button