Online Test

Haryana Gram Sachiv Questions and Answers pdf in Hindi

वनस्पति घी के औद्योगिक उत्पादन में कौन-सी विधि काम में लाई जाती है?
(A) वियोजन
(B) अपचयन
(C) ऑक्सीकरण
(D) आयतन

Answer
अपचयन
निम्न में किसे ‘वैश्विक विरासत का वन’ माना जाता है?
(A) ओडिशा में नन्दन कानन
(B) असम में काजीरंगा
(C) पश्चिम बंग में सुन्दर वन
(D) पश्चिम बंग में भारतीय वनस्पति उद्यान, शिबपुर

Answer
पश्चिम बंग में सुन्दर वन
किसी मृतप्राय व्यक्ति का गुर्दा लेने के लिए, उसे किस स्थिति में होना चाहिए?
(A) केवल तन्त्रिकीय प्रकार्यों का अवसान
(B) केवल हृदयी प्रकार्यों का अवसान
(C) केवल श्वसन प्रकार्यों का अवसान
(D) केवल गुर्दे के प्रकार्यों का अवसान

Answer
केवल तन्त्रिकीय प्रकार्यों का अवसान
महाकुम्भ कितने वर्षों के अन्तराल में होता है?
(A) 12 वर्ष
(B) 10 वर्ष
(C) 9 वर्ष
(D) 6 वर्ष

Answer
12 वर्ष
ऋग्वेद का प्रमुख देवता कौन है?
(A) मारूत
(B) अग्नि
(C) शक्ति
(D) वरुण

Answer
अग्नि
ईस्ट इंडिया कंपनी के एकछत्र राज्य को कब ब्रिटिश हुकूमत के नियंत्रण में लाया गया?
(A) 1973
(B) 1784
(C) 1981
(D) 1773

Answer
1773
फिरोज तुगलक की कौन-सी व्यवस्था तुगलक साम्राज्य के लिए सबसे अधिक घातक सिद्ध हुई?
(A) कर व्यवस्था
(B) उलेमाओं का शासन पर प्रभाव
(C) उदार दण्डनीति
(D) जागीर प्रथा की पुनर्स्थापना

Answer
जागीर प्रथा की पुनर्स्थापना
स्वतंत्रता के समय सत्ता हस्तांतरण के वक्त स्वतंत्र राज्य का दर्जा प्राप्त राज्यों को किसने भारतीय संघ में शामिल किया?
(A) बाल गंगाधार तिलक
(B) जवाहर लाल नेहरू
(C) सरदार वल्लभ भाई पटेल
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
सरदार वल्लभ भाई पटेल
उत्तर वैदिक काल में देवतागण का उनके महत्ता के अनुसार क्रम क्या था?
(A) इन्द्र
(B) विष्णु
(C) प्रजापति
(D) रुद्र

Answer
इन्द्र
निम्नलिखित में से कौन-सा बौद्ध पवित्र स्थल निरंजना नदी पर स्थित था?
(A) बोध गया
(B) कुशीनगर
(C) लुम्बिनी
(D) ऋषिपत्तन

Answer
बोध गया
संवैधानिक उपचारों का अधिकार के तहत आता है
(A) मौलिक अधिकार
(B) कानूनी अधिकार
(C) संवैधानिक अधिकार
(D) प्राकृतिक अधिकार

Answer
मौलिक अधिकार
थट्टेकड़ पक्षी अभ्यारण्य कहां स्थित टा
(A) केरल
(B) अरुणाचल प्रदेश
(C) पंजाब
(D) गुजरात

Answer
केरल
गेहं में प्रोटीन का प्रतिशत कितना होता
(A) 45%
(B) 25%
(C) 12%
(D) 30%

Answer
12%
पश्चिमी विक्षोभ, जिसके कारण उत्तर-पश्चिम भारत में बारिश होती है, है उसका उत्पत्ति स्थल है
(A) काला सागर
(B) कैस्पियन सागर
(C) भूमध्य सागर
(D) अरब सागर

Answer
भूमध्य सागर
“निर्वासित’ में प्रत्यय है
(A) इक
(B) नि
(C) सित
(D) इत

Answer
इत
‘महान्’ का विलोम शब्द कौन-सा है ?
(A) क्षुद्र
(B) अनुचित
(C) अल्प
(D) नगण्य

Answer
क्षुद्र
निम्नलिखित में कौन-सा आर्य भाषा समूह में नहीं माना जाता है ?
(A) चीनी
(B) संस्कृत
(C) लैटिन
(D) फारसी

Answer
चीनी
व्युत्पत्ति की दृष्टि से शब्दों के भेद होते हैं
(A) 4
(B) 2
(C) 3
(D) 6

Answer
3
निम्नलिखित में तत्सम शब्द है
(A) सत्तू
(B) हल्दी
(C) उबटन
(D) हरिद्रा

Answer
हरिद्रा
‘मृदुल’ का विलोम शब्द है
(A) खराब
(B) कठोर
(C) रुक्ष
(D) कठिन

Answer
रुक्ष
‘अक्ल का दुश्मन’ मुहावरे का सही अर्थ है
(A) महामूर्ख
(B) महापण्डित
(C) मित्र
(D) शत्रु

Answer
महामूर्ख
निम्नलिखित में से कौन-सा ‘संघर्षी व्यंजन’ है?
(A) ‘च’
(B) ‘ल्’
(C) ‘श्’
(D) ‘क्’

Answer
‘ल्’
‘प्रत्युत्पन्नमति’ शब्द में कौन-सा उपसर्ग है?
(A) प्र
(B) प्रति
(C) प्रत्यु
(D) उक्त में से कोई नहीं

Answer
प्रति
जब संसार की असारता का अनुभव होने पर हृदय में तत्वज्ञान या वैराग्य भावना जाग्रत होती है, तब किस रस की निष्पत्ति होती है?
(A) वीभत्स रस
(B) शांत रस
(C) वीर रस
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
शांत रस
“आग में घी डालना” मुहावरे का सही अर्थ है
(A) यज्ञ करना
(B) मूल्यावान वस्तु को नष्ट करना
(C) किसी के क्रोध को भड़काना
(D) शुभ अवसर पर अड़चन पड़ना

Answer
किसी के क्रोध को भड़काना
रोहतक जिले में जाट हाईस्कूल किसने स्थापित किया?
(A) बलदेव सिंह
(B) वैद्य लेखराम
(C) लाला सुल्तान सिंह
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
बलदेव सिंह
चण्डीगढ़ क्षेत्र का कार्य क्षेत्रफल कितना है?
(A) 114 वर्ग किमी
(B) 130 वर्ग किमी
(C) 118 वर्ग किमी
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
114 वर्ग किमी
हरियाणा राज्य में गुलाब के फूल की पैदावार एशिया में सबसे अधिक कहाँ होती है?
(A) चण्डीगढ़
(B) हिसार
(C) राजस्थान
(D) कैथल

Answer
चण्डीगढ़
भाखड़ा में उत्पादित कुल विद्युत से कितने प्रतिशत बिजली चण्डीगढ़ को प्राप्त होती है?
(A) 3.5 प्रतिशत
(B) 6.5 प्रतिशत
(C) 4.5 प्रतिशत
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
3.5 प्रतिशत
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने राजीव गांधी चण्डीगढ टॅक्नोलॉजी पार्क का उद्घाटन कब किया था?
(A) 25 सितंबर, 2005
(B) 28 मई, 2009
(C) 28 दिसंबर, 2008
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
25 सितंबर, 2005
ई. में कुवैत में हुई पाँचवीं ‘ट्रैक एण्ड फील्ड मीट’ में 20 किमी पैदल चाल में पुनः स्वर्ण किसने जीता था?
(A) भजनलाल
(B) नवाब पटौदी
(C) चाँदराम
(D) सूरदास

Answer
चाँदराम

इस पोस्ट में आपको hssc gram sachiv se sambandhit question hssc gram sachiv preparation gram sachiv ke question answer Haryana GK Questions for HSSC Gram Sachiv हरियाणा ग्राम सचिव एक्जाम 2020 प्रश्न उत्तर hssc gram sachiv cut off hssc patwari question paper pdf download hssc gram sachiv and canal patwari previous paper hssc gram sachiv study material से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Previous page 1 2

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button