Online Test

Haryana Gram Sachiv Mock Test in Hindi

Haryana Gram Sachiv Mock Test in Hindi

हरियाणा ग्राम सचिव मॉक टेस्ट इन हिंदी – जब आप किसी भी परीक्षा की तैयारी करते हैं तो आपको सबसे पहले उस परीक्षा का पैटर्न उसका सिलेबस पता हो रहा है बहुत ही जरूरी है ताकि आप कम से कम समय में भी उसकी अच्छी तैयारी कर पाए जो भी उम्मीदवार HSSC Gram Sachiv की परीक्षा की तैयारी कर रहें है उसके लिए इस पोस्ट में HSSC Gram Sachiv Mock Test Series 2020 Haryana SSC Gram Sachiv Free Online Mock Tests दिया गया है जिसे हल करके आप अपनी तैयारी को काफी बेहतर बना सकते हैं   हमारी वेबसाइट पर और भी काफी हरियाणा ग्राम सचिव ऑनलाइन प्रैक्टिस सेट दिए गए हैं जिन्हें हल करके वह अपनी तैयारी को अच्छी कर सकते हैं.

सर सी.वी. रमन कोहरियाणा की कुल कृषि योग्य भूमि राज्य के कुल भौगोलिक क्षेत्रफल का लगभग कितना प्रतिशत है?
(A) 30%
(B) 51%
(C) 71%
(D) 81%

Answer
81%
हरियाणा राज्य को कुल कितने कृषि जलवायु क्षेत्रों में विभाजित किया गया है?
(A) 2
(B) 40
(C) 6
(D) 8

Answer
2
हरियाणा के लगभग कितने प्रतिशत भाग पर नलकूपों द्वारा सिंचाई की जाती है?
(A) 11.21%
(B) 14.1%
(C) 6.3%
(D) 51.12%

Answer
51.12%
हरियाणा में वर्ष 1987 में पड़े अभूतपूर्व सूखे में किस सिंचाई परियोजना द्वारा महेंद्रगढ़ जिले में खरीफ फसलों को बचाया गया?
(A) जवाहरलाल नेहरू उत्थान सिंचाई परियोजना
(B) इंदिरा गाँधी स्वेज नहर परियोजना
(C) चौ. देवीलाल यमुना नदी परियोजना
(D) भिवानी उत्थान सिंचाई परियोजना

Answer
जवाहरलाल नेहरू उत्थान सिंचाई परियोजना
वर्तमान समय में हरियाणा में कृषि एवं सम्बद्ध गतिविधियों का सकल घरेलू उत्पाद में योगदान है?
(A) 11.1%
(B) 51.2%
(C) 14.1%
(D) 6.3%

Answer
14.1%
हरियाणा राज्य की प्रमुख व्यावसायिक फसलें हैं?
(A) गन्ना, कपास
(B) सरसों, दालें
(C) चना, मूंग
(D) गेहूं, बाजरा

Answer
गन्ना, कपास
राज्य की किस सीमा पर घग्घर व सतलुज को भाखड़ा-नांगल की नहरों से पानी मिलता है?
(A) पूर्वी सीमा
(B) पश्चिमी सीमा
(C) दक्षिणी सीमा
(D) उत्तरी सीमा

Answer
पश्चिमी सीमा
नरवाना शाखा लिंक की जल क्षमता है
(A) 100 क्यूसेक
(B) 1000 क्यूसेक
(C) 2700 क्यूसेक
(D) 5100 क्यूसेक

Answer
2700 क्यूसेक
राज्य के किस जिले में गेहूं का सर्वाधिक उत्पादन होता है?
(A) हिसार
(B) सिरसा
(C) रोहतक
(D) यमुनानगर

Answer
सिरसा
गेहूं उत्पादन की दृष्टि से हरियाणा का भारत में कौन-सा स्थान है?
(A) पहला
(B) दूसरा
(C) तीसरा
(D) चौथा

Answer
तीसरा
भिवानी उत्थान सिंचाई परियोजना के तहत कितने किलोमीटर लम्बी नहरों का निर्माण किया गया है?
(A) 220 किमी
(B) 110 किमी
(C) 1100 किमी
(D) 2200 किमी

Answer
220 किमी
हरियाणा के रेतीले भाग में किस साधन द्वारा सिंचाई की जाती है?
(A) तालाबों से नालियों द्वारा
(B) सीधे नहर के पानी से
(C) नलकूप की सहायता से फव्वारों द्वारा
(D) इनमे से कोई नहीं

Answer
नलकूप की सहायता से फव्वारों द्वारा
महेंद्रगढ़ जिले से सम्बंधित “जे.एल. एन. उत्थान सिंचाई परियोजना” प्रणाली के द्वारा पहली बार कब पानी छोड़ा गया?
(A) वर्ष 1966
(B) वर्ष 1972
(C) वर्ष 1976
(D) वर्ष 2011

Answer
वर्ष 1976
राज्य के पानीपत जिले में किस कंपनी का पेट्रोलियम परिसर स्थित है?
(A) भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन
(B) इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन
(C) रिलायंस इण्डस्टीज लिमिटेड
(D) हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन

Answer
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन
भारत सरकार का प्रथम विधि अधिकारी कौन है?
(A) भारत के मुख्य न्यायाधीश
(B) केन्द्रीय विधिमन्त्री
(C) महान्यायवादी
(D) विधि सचिव

Answer
महान्यायवादी
राष्ट्रपति के विरुद्ध महाभियोग आरम्भ की जा सकती है
(A) किसी भी सदन में
(B) दोनों सदन के संयुक्त अधिवेशन में
(C) केवल लोकसभा में
(D) केवल राज्यसभा में

Answer
किसी भी सदन में
डीएगो गर्शिया कहाँ स्थित है?
(A) अटलाण्टिक महासागर
(B) हिन्द महासागर
(C) प्रशान्त महासागर
(D) भूमध्यसागर

Answer
हिन्द महासागर
टेलीविजन की खोज किसने की थी?
(A) मार्कोनी
(B) जे एल बेयर्ड
(C) हम्फ्रे डुगुई
(D) पीटरसन

Answer
जे एल बेयर्ड
राज्य के खाद्यान्नों में से सर्वाधिक उत्पादकता किसकी है?
(A) गेहूं
(B) बाजरा
(C) मक्का
(D) गन्ना

Answer
गेहूं
राज्य में गन्ना उत्पादन किया जाता है?
(A) दक्षिण-पश्चिमी जिलों में
(B) उत्तर-पश्चिमी जिलों में
(C) पूर्वी एवं उत्तर पूर्वी जिलों में
(D) पश्चिमी जिलों में

Answer
पूर्वी एवं उत्तर पूर्वी जिलों में
निम्नलिखित में से कौन-सा एक, राजकोषीय नीति का एक घटक नहीं है?
(A) कराधान नीति
(B) लोक ऋण नीति
(C) व्यापार नीति
(D) लोक व्यय नीति

Answer
व्यापार नीति
कम्प्यूटर में उपयोग आने वाली आई सी चिप किससे बनी होती है?
(A) ताँबा
(B) सिलिकॉन
(C) स्टील
(D) प्लास्टिक

Answer
सिलिकॉन
वह जीव कौन-सा है, जो वायु प्रदूषण को मॉनीटर करता है?
(A) फंजाई
(B) बैक्टीरिया
(C) लाइकेन
(D) शैवाल

Answer
लाइकेन
अकबर द्वारा अपनाई गई ‘सुलह-ए कुल’ (सार्वभौम शान्ति तथा भाईचारा) की अवधारणा निम्नांकित में से किस पर आधारित थी?
(A) राजनीतिक उदारता
(B) धार्मिक सहनशीलता
(C) उदारवादी सांस्कृतिक दृष्टिकोण
(D) उपरोक्त सभी

Answer
उपरोक्त सभी
के बरेली विद्रोह का नेता कौन था?
(A) खान बहादुर
(B) कुंवर सिंह
(C) मौलवी अहमदशाह
(D) विरजिस कादिर

Answer
खान बहादुर
निम्नांकित में कौन-सा सुमेलित नहीं है?
(A) लॉर्ड कार्नवालिस-स्थायी बन्दोबस्त
(B) लॉर्ड वेलेजली-सहायक सन्धि
(C) लॉर्ड डलहौजी-व्यपगत का सिद्धान्त
(D) लॉर्ड कैनिंग-उच्चतम निष्क्रियता

Answer
लॉर्ड कैनिंग-उच्चतम निष्क्रियता
हर्षवर्द्धन की राजधानी थी
(A) थानेश्वर
(B) दिल्ली
(C) हाँसी
(D) कन्नौज

Answer
कन्नौज
बैराइट नामक खनिज राज्य के किस स्थान पर पाया जाता है?
(A) हाँसी
(B) सिरसा
(C) दादरी
(D) नारनौल

Answer
नारनौल
पश्चिमी हिमालय की शीतोष्ण पेटी (Temperate Zone) में निम्नलिखित में से किस एक वृक्ष का बाहुल्य है?
(A) चीड़
(B) देवदार
(C) सिल्वर फर
(D) नीला पाइन

Answer
देवदार
भारतीय संसद का संयुक्त अधिवेशन निम्नलिखित में से कौन बुला सकता है?
(A) राष्ट्रपति
(B) उपराष्ट्रपति
(C) प्रधानमंत्री
(D) लोकसभा का अध्यक्ष

Answer
राष्ट्रपति
भारत में लोकसभा का (स्पीकर) अध्यक्ष
(A) मनोनीत किया जाता है
(B) चयनित किया जाता है
(C) निर्वाचित किया जाता है
(D) नियुक्त किया जाता है

Answer
चयनित किया जाता है
निम्नलिखित में से कौन एक तिलहनी फसल है?
(A) मसूर
(B) लोबिया
(C) सूर्यमुखी
(D) बरसीम

Answer
सूर्यमुखी
निम्नलिखित में से कौन-सा एक लवण सागर में सर्वाधिक पाया जाता है?
(A) कैल्शियम कार्बोनेट
(B) सोडियम क्लोराइड
(C) पोटैशियम क्लोराइड
(D) मैग्नेशियम सल्फेट

Answer
सोडियम क्लोराइड
दिल्ली सल्तनत के किस सुल्तान ने सर्वप्रथम स्थायी सेना का निर्माण किया?
(A) बलबन
(B) इल्तुतमिश
(C) अलाउद्दीन खिलजी
(D) मुहम्मद तुगलक

Answer
अलाउद्दीन खिलजी

1 2Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button