HSSCSamanya Gyan

Haryana GK For Haryana Clerk Exam In Hindi

Haryana GK For Haryana Clerk Exam In Hindi

HSSC ने Clerk के लिए नौकरी निकाली है . इसके लिए लाखों उम्मीदवार तैयारी करेंगे .जो उम्मीदवार इस भर्ती की तैयारी कर रहे है ,उन्हें Haryana GK के बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है .आज हम इस पोस्ट में Haryana Clerk सामान्य ज्ञान के प्रश्नों के बारे में बताएँगे. जो उम्मीदवार Haryana Clerk के एग्जाम की तैयारी कर रहे है ,उनके लिए यह प्रश्न बहुत महत्वपूर्ण है .क्योंकि यह प्रश्न Haryana Clerk की परीक्षा में पहले भी आ चुके है .इसलिए इन प्रश्नों को आप ध्यानपूर्वक पढ़े .यह आपके Haryana Clerk एग्जाम के लिए फायदेमंद होंगे .

1. सलारजंग गेट कहाँ स्थित है ?

· पानीपत में
· रोहतक में
· फरीदाबाद में
· अम्बाला में
उत्तर. पानीपत में

2. राज्य में जिला स्तरीय एवं स्थानीय सड़कों का रख-रखाव किसके द्वारा किया जाता है ?

· केन्द्र सरकार द्वारा
· पंचायती राज संस्थाओं तथा स्थानीय नगर निकायों द्वारा
· राज्य सरकार द्वारा
· उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. पंचायती राज संस्थाओं तथा स्थानीय नगर निकायों द्वारा

3. हरियाणा राज्य की स्थापना 1 नवम्बर, 1966 को निम्न में से किसकी सिफारिश पर की गई थी ?

· लाल बहादुर शास्त्री
· इन्दिरा गाँधी
· सरदार हुकम सिंह
· सर छोटूराम
उत्तर. सरदार हुकम सिंह

4. निम्न में से आधुनिक हरियाणा के निर्माता कौन कहे जाते हैं ?

· चौधरी बंसीलाल
· भजनलाल
· चौधरी देवीलाल
· इनमे से कोई नहीं
उत्तर. चौधरी बंसीलाल

5. निम्न में से कौन-सी नदी हरियाणा की प्रमुख नदी नहीं है ?

· यमुना
· मारकण्डा
· घग्घर
· सतलुज
उत्तर. सतलुज

6. किस भाषा के प्रोत्साहन हेतु उसे राज्य की द्वितीय भाषा घोषित किया गया है ?

· हरियाणवी
· खड़ी
· पंजाबी
· अंग्रेजी
उत्तर. पंजाबी

7. स मीनारों का निर्माण किसने करवाया था ?

· शाहजहाँ
· अकबर
· शेरशाह सूरी
· किशन सिंह
उत्तर. शेरशाह सूरी

8. 12वीं पंचवर्षीय योजना में राज्य में किस क्षेत्र को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है ?

· सामाजिक सेवा
· कृषि
· उद्योग
· परिवहन
उत्तर. सामाजिक सेवा

9. हरियाणा को प्रशासनिक सुविधा के लिए कितने मण्डलों में बाँटा गया है ?

· पाँच
· चार
· छः
· तीन
उत्तर. चार

10. ‘एस्बेस्टस’ नामक खनिज राज्य के किस जिले में पाया जाता है ?

· महेन्द्रगढ़
· हिसार
· अम्बाला
· गुरुग्राम
उत्तर. महेन्द्रगढ़

11. निम्न में से कौन-सा पर्व सिक्खों की संक्रान्ति’ के नाम से प्रसिद्ध है ?

· बैसाखी
· लोहड़ी
· सच्चा सौदा मेला
· सलोणी
उत्तर. लोहड़ी

12. राव तुलाराम को अन्त में कहाँ भागना पड़ा था ?

· बांग्लादेश
· अफगानिस्तान
· बर्मा
· चीन
उत्तर. अफगानिस्तान

13. संगमरमर मख्यतः राज्य के किस जिले में पाया जाता है ?

· गुरुग्राम
· महेन्द्रगढ़
· हिसार
· रोहतक
उत्तर. महेन्द्रगढ़

14. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार हरियाणा की जनसंख्या देश की कुल जनसंख्या की कितनी प्रतिशत है ?

· 2.09%
· 1.20%
· 3.09%
· 0.90%
उत्तर. 2.09%

15. प्रदेश का कौन-सा स्थान अग्रेयगण की राजधानी था ?

· सिरसा
· रेवाड़ी
· हाँसी
· अग्रोहा
उत्तर. अग्रोहा

16. पंजाब उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किए जाने वाले प्रथम भारतीय कौन थे ?

· सर शादीलाल
· लाला श्यामलाल एडवोकेट
· बलदेव सिंह
· उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. सर शादीलाल

17. एचएमटी की फैक्ट्री किस जिले में स्थित है ?

· कुरुक्षेत्र
· रोहतक
· पंचकुला
· गुरुग्राम
उत्तर. पंचकुला

18. सर्वाधिक महिलानुपात किस जिले का है ?

· यमुनानगर
· कुरुक्षेत्र
· मेवात
· कैथल
उत्तर. मेवात

19. ‘मुख्यमन्त्री रत्न पुरस्कार’ किस क्षेत्र में दिया जाता है ?

· शिक्षा
· औद्योगिक श्रमिक
· सामाजिक क्षेत्र
· खेल में
उत्तर. औद्योगिक श्रमिक

20. जनगणना 2011 के अनुसार राज्य में साक्षरता दर कितनी है ?

· 75.50%
· 75.6%
· 77.70%
· 78.80%
उत्तर. 75.6%

21. राज्य में रत्न एवं आभूषण पार्क कहाँ विकसित किया जा रहा है ?

· गढ़ी हरसरु
· सुल्तानपुर
· बहादुरगढ़
· फर्रूखनगर
उत्तर. गढ़ी हरसरु

22. ‘टूटा हुआ आदमी’ उपन्यास के उपन्यासकार कौन हैं ?

· कृष्ण मदहोश
· मोहन चोपड़ा
· उर्मिकृष्ण
· मधुकान्त
उत्तर. मोहन चोपड़ा

23. निम्न में से कौन-सा संस्थान कुण्डली में स्थापित किया जा रहा है ?

· पेट्रो केमिकल अनुसन्धान
· राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी तथा प्रबन्ध न संस्थान
· राष्ट्रीय बॉक्सिंग संस्थान
· उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी तथा प्रबन्ध न संस्थान

24. शाह कुली खाँ द्वारा निर्मित ‘आराम-ए-कौसर बाग’ कहाँ अवस्थित है ?

· नारनौल में
· पानीपत में
· सोनीपत में
· करनाल में
उत्तर. नारनौल में

25. किस प्रकार की मिट्टी को हरियाणा में ‘रौसली’ भी कहा जाता है ?

· हल्की दोमट मिट्टी
· दोमट मिट्टी
· बलुई दोमट मिट्टी
· मोटी दोमट मिट्टी
उत्तर. दोमट मिट्टी

26. बाणभट्ट किसके दरबारी कवि थे ?

· हर्ष
· अनंगपाल
· कल्हण
· गोपाल सिंह
उत्तर. हर्ष

27. भारत स्टार्च केमिकल लिमिटेड की स्थापना यमुनानगर में कब हुई थी ?

· वर्ष 1929 में
· वर्ष 1932 में
· वर्ष 1938 में
· वर्ष 1948 में
उत्तर. वर्ष 1938 में

28. मोतीलाल नेहरू खेल स्कूल कहाँ स्थित है ?

· सोनीपत
· कुरुक्षेत्र
· पानीपत
· भिवानी
उत्तर. सोनीपत

29. निम्न में से छोटे बच्चों के मुण्डन हेतु प्रसिद्ध मेला कौन सा है ?

· जन्माष्टमी का मेला
· श्याम जी का मेला
· बाबा मस्तनाथ का मेला
· बाबा जमनादास का मेला
उत्तर. श्याम जी का मेला

30. ‘मेंहदी रचे हाथ’ उपन्यास के लेखक कौन हैं ?

· कृष्ण बाछल
· मधकान्त
· रमेशचन्द्र जैन
· मोहन चोपड़ा
उत्तर. रमेशचन्द्र जैन

31. राज्य के किस जिले में मैंगनीज पाया जाता है ?

· महेन्द्रगढ़
· पंचकुला
· रोहतक
· भिवानी
उत्तर. महेन्द्रगढ़

32. हटकेश्वर नामक पवित्र स्थल किस जिले में स्थित है ?

· अम्बाला
· कुरुक्षेत्र
· जींद
· करनाल
उत्तर. जींद

33. हवाई चप्पलें किस जिले में बनती हैं ?

· गुरुग्राम
· बहादुरगढ़
· फरीदाबाद
· रोहतक
उत्तर. बहादुरगढ़

34. हरियाणा राज्य का गठन कब हुआ था ?

· 1 नवम्बर, 1966
· 1 नवम्बर, 1962
· 1 मार्च, 1966
· 1 मार्च, 1965
उत्तर. 1 नवम्बर, 1966

35. हरियाणा का पहला समाचार पत्र कौन-सा है ?

· जनसत्ता
· दैनिक जागरण
· जाट गजट
· दैनिक ट्रिब्यून
उत्तर. जाट गजट

36. सबसे कम साक्षर प्रतिशतता किस जिले की है ?

· मेवात
· कैथल
· रेवाड़ी
· यमुनानगर
उत्तर. मेवात

37. हरियाणा के प्रथम राज्यपाल कौन थे ?

· धानिक लाल मण्डल
· एच.एस. बराड़
· बी.एन. चक्रवर्ती
· धर्मवीर
उत्तर. धर्मवीर

38. जय भगवान किस खेल से सम्बन्धित हैं ?

· मुक्केबाजी
· कुश्ती
· निशानेबाजी
· हॉकी
उत्तर. मुक्केबाजी

39. निम्न में से कौन-सा सुमेलित नहीं है ?

· दमदमा झील – गुरुग्राम
· सुल्तानपुर झील – फर्रूखनगर
· कोटला झील – झज्जर
· बड़खल झील – फरीदाबाद
उत्तर. कोटला झील – झज्जर

40. पानीपत किस मण्डल के अधीन आता है ?

· अम्बाला
· हिसार
· रोहतक
· गुरुग्राम
उत्तर. रोहतक

41. निम्न में से कौन-सा पुरस्कार औद्योगिक श्रमिकों से सम्बन्धित नहीं है ?

· प्रधानमन्त्री भूषण पुरस्कार
· प्रधानमन्त्री श्रमदेवी पुरस्कार
· प्रधानमन्त्री श्रमवीर पुरस्कार
· प्रधानमन्त्री मजदूर पुरस्कार
उत्तर. प्रधानमन्त्री मजदूर पुरस्कार

42. निम्न में से कौन-सी नदी मुलाना के समीप मारकण्डा नदी में मिलती है ?

· कृष्णावती
· टांगरी
· दोहान
· साहिबी
· उत्तर. टांगरी

43. राज्य के पानीपत जिले में किस कम्पनी का पेट्रोलियम परिसर स्थित है ?

· भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन
· इण्डियन ऑयल कॉर्पोरेशन
· रिलायन्स इण्डस्ट्रीज लिमिटेड
· हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन
उत्तर. इण्डियन ऑयल कॉर्पोरेशन

44. उर्दू साहित्य अकादमी द्वारा उर्दू के क्षेत्र में कौन-सा पुरस्कार प्रदान किया जाता है ?
· मिर्जा गालिब पुरस्कार
· हाली पुरस्कार
· उर्दू साहित्य रत्न
· उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. हाली पुरस्कार
45. फरीदाबाद में बड़खल झील का निर्माण किस वर्ष में हुआ था ?

· 1935 में
· 1947 में
· 1666 में
· 1959 में
उत्तर. 1947 में

46. राज्य में रत्न एवं आभूषण पार्क कहाँ विकसित किया जा रहा है ?

· गढ़ी हरसरु
· सुल्तानपुर
· बहादुरगढ़
· फर्रूखनगर
उत्तर. गढ़ी हरसरु

47. कौन-सी सदी को हरियाणा में सन्त सम्प्रदाय का स्वर्णकाल माना जाता है ?

· पन्द्रहवीं
· सोलहवीं
· सत्रहवीं
· अठारहवीं
उत्तर. अठारहवीं

48. रोहतक का महिलानुपात कितना है ?

· 868
· 853
· 877
· 857
उत्तर. 868

49. कौन-सा नवाब अपने बड़े भाई के साथ अंग्रेजों से लड़ते हुए रणभूमि में ही शहीद हो गया था ?

· मोहन सिंह
· बहादुर जंग खाँ
· राव किशन गोपाल
· गुलाम खाँ
उत्तर. राव किशन गोपाल

50. 12 अक्टूबर, 1888 को रोहतक में कांग्रेस की पहली सार्वजनिक सभा की अध्यक्षता किसने की थी ?

· बहादुरजंग खाँ
· तुरबिज खाँ
· राय बहादुर मुरलीधर
· बालमुकुन्द गुप्त
उत्तर. तुरबिज खाँ

इस पोस्ट में hssc clerk solved question paper in hindi Haryana Gk In Hindi HSSC Clerk Exam ,hssc clerk question paper with answer hssc clerk gk question in hindi pdf hssc clerk gk question in hindi gk questions for hssc clerk exam hssc previous solved papers, HSSC Clerk की परीक्षा में सामान्य ज्ञान के प्रश्न Haryana Clerk-50 GK के प्रश्न HSSC Clerk Previous Question Papers PDF से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button