HSSCOnline Test

Haryana Conductor Paper With Solution

Haryana Conductor Paper With Solution

अगर आप HSSC किसी भी परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो सबसे पहले आपको उस परीक्षा के पैटर्न और सिलेबस के बारे में पता होना चाहिए.इससे उम्मीदवार को मालूम हो जाता है की कितने नम्बर का पेपर आता है और कौन कौन से सब्जेक्ट आते है है .इसलिए जो उम्मीदवार HSSC Conductor के एग्जाम की तैयारी कर रहे है उन्हें नीचे इस पोस्ट में सिलेबस के अनुसार Haryana Conductor का पेपर दिया गया है .जिसे आप खुद भी हल करके देख सकते है .इस पेपर में दिए गए प्रश्न पहले भी हरियाणा कंडक्टर की परीक्षा में आ चुके है और आगे भी आ सकते है .इसलिए पेपर को आप ध्यानपूर्वक पढ़े ,यह आपकी Haryana Conductor परीक्षा के लिए बहुत उपयोगी होगा .

भारत में किस फल की खेती सर्वाधिक की जाती है?
• आम
• नाशपाती
• सेब
• केला
Answer
आम
यदि हम विकल्प में दिए गए सभी शब्दों को वर्णक्रमानुसार रखते हैं, तो इस क्रम में अंतिम शब्द कौन सा आयेगा?
• Philosophy
• Philander
• Pharmacy
• Phase
Answer
Philosophy
सामान्य तौर पर 105 – 137 हवा की गति की वजह से
• कम या बिलकुल नुकसान नहीं होता
• काफी नुकसान होता है
• गंभीर नुकसान होता है
• अत्यधिक नुकसान होता है
Answer
कम या बिलकुल नुकसान नहीं होता
हीरा किसका अपररूप है?
• नाइट्रोजन
• कार्बन
• हाइड्रोजन
• सिलिकोन
Answer
कार्बन
प्राकृतिक वसा और तेल किससे बने हैं?
• कार्बन, हाइड्रोजन और ऑक्सीजन
• कार्बन, हाइड्रोजन और नाइट्रोजन
• कार्बन, ऑक्सीजन और नाइट्रोजन
• हाइड्रोजन, ऑक्सीजन और नाइट्रोजन
Answer
कार्बन, हाइड्रोजन और ऑक्सीजन
शुष्क बर्फ क्या है?
• ठोस ऑक्सीजन
• ठोस कार्बन डाइऑक्साइड
• ठोस हाइड्रोजन
• ठोस नाइट्रोजन
Answer
ठोस कार्बन डाइऑक्साइड
निम्न में से कौन सी महत्वपूर्ण भारतीय औद्योगिक फसल काली मिट्टी में बेहतर उपजती है?
• कपास
• रबर
• जूट
• तम्बाकू
Answer
कपास
सीताराम पंचाल का हाल ही में निधन हुआ, वह किस क्षेत्र से संबंध रखते थे?
• खेलकूद
• फिल्म उद्योग
• पत्रकारिता
• राजनीति
Answer
फिल्म उद्योग
कौन सा राज्य कॉफी का सबसे बड़ा उत्पादक है?
• केरल
• तमिलनाडु
• असम
• कर्नाटक
Answer
कर्नाटक
भारत का दक्षिणतम छोर कौन सा है?
• कोवलम
• कन्याकुमारी
• इंदिरा पोईन्ट
• नागरकोइल
Answer
इंदिरा पोईन्ट
नीति आयोग के नए उपाध्यक्ष कौन होंगे?
• डॉ. राजीव कुमार
• मनोज मित्तल
• विनोद पॉल
• रितेश गुप्ता
Answer
डॉ. राजीव कुमार
पादप के किस भाग में प्रकाश-संश्लेषण घटित होता है?
• जड़ों
• तने
• पत्तियाँ
• पुष्पों
Answer
पत्तियाँ
यदि आप पूर्वाभिमुख हैं तो आपका बायां हाथ ……. दिशा दिखाता है।
• इनमें से कोई नहीं
• पश्चिम
• दक्षिण
• उत्तर
Answer
उत्तर
पिच : क्रिकेट : : रिंग : ?
• बॉक्सिंग
• खो-खो
• बैडमिंटन
• हॉकी
Answer
बॉक्सिंग
आगे चल रहे वाहन से न्यूनतम कितनी दूरी रखनी चाहिए?
• 10 मीटर
• 5 मीटर
• गति के अनुसार सुरक्षित दूरी
• 15 मीटर
Answer
गति के अनुसार सुरक्षित दूरी
छः साल पहले कुणाल और सागर की उम्र का अनुपात 6 : 5 था। चार साल के बाद उनकी उम्र का अनुपात 11 : 10 होगा। तो सागर की वर्तमान उम्र क्या है?
• 20 साल
• 18 साल
• 16 साल
• इनमें से कोई नहीं
Answer
16 साल
यदि A, Q का बेटा है। Qऔर Y बहनें हैं। Z,Y की माता है। P Z का बेटा है। तो निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है?
• P, A का मामा है
• P और Y बहनें हैं
• A और P कजिन हैं
• इनमें से एक भी नहीं
Answer
P, A का मामा है
2017 अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस का विषय क्या था?
• युवा शांति का निर्माण करते हैं।
• दुनिया को बदलो
• युवा, योगा और मानसिक स्वास्थ्य
• शारीरिक स्वास्थ्य- आदर्श वाक्य
Answer
युवा शांति का निर्माण करते हैं।
मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली प्रथम भारतीय कौन थी?
• सुष्मिता सेन
• लारा दत्ता
• ऐश्वर्या राय
• युक्ता मुखी
Answer
सुष्मिता सेन
वर्ष 1930 में किस ग्रह की खोज अंत में की गई थी?
• शनि
• प्लूटो
• नेप्चुन
• यूरेनस
Answer
प्लूटो
“नमामि गंगे जागृति यात्रा” को किसने प्रारंभ किया?
• श्री नीतिश कुमार
• श्री योगी आदित्यनाथ
• श्री नवीन पाटनायक
• श्री बाबा रामदेव
Answer
श्री योगी आदित्यनाथ
लेक पैलेस किस शहर में है?
• देहरादून
• वडोदरा
• उदयपुर
• जयपुर
Answer
उदयपुर
भारत में किस राज्य में सबसे लम्बी राष्ट्रीय राजमार्ग सड़क है?
• उत्तर प्रदेश
• आन्ध्र प्रदेश
• राजस्थान
• मध्य प्रदेश
Answer
उत्तर प्रदेश
Aab – Aab – Aab – (निम्नलिखित में से कौन से अक्षर रिक्त स्थान के लिए सही हैं?
• Bbb
• Aab
• Bba
• Abb
Answer
bbb
सर्दी : जैकेट :: बारिश : ?
• पेन्ट
• पंखा
• टी-शर्ट
• रेनकोट
Answer
रेनकोट
समुद्र के पानी का खारापन समुद्र के पानी में ……. साधारण नमक (सोडियम क्लोराइड) की मात्रा से निश्चित होता है।
• 1 किग्रा
• 10 ग्राम
• 1 ग्राम
• 10 किग्रा
Answer
1 किग्रा
किसको कोशिका का शक्ति गृह कहा जाता है?
• यकृत
• माइटोकोण्ड्रिया
• पुटी (वेसिकल)
• फेफड़े
Answer
माइटोकोण्ड्रिया
भारत का प्रधान मंत्री बनने के लिए किसी व्यक्ति की न्यूनतम आयु क्या होनी चाहिए?
• 30 वर्ष
• 35 वर्ष
• 25 वर्ष
• 21 वर्ष
Answer
25 वर्ष
निम्न में से कौन सा वर्ष लीप-वर्ष नहीं था?
• 1980
• 1965
• 2000
• 1940
Answer
1965
कौन सा शहर 2017 भारत आसियान युवा शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा?
• दिल्ली
• लखनऊ
• भोपाल
• मुंबई
Answer
भोपाल
श्रेणी पूर्ण करेः AZ, BY, CX, DW, ?
• EV
• FU
• EU
• EW
Answer
EV
संयुक्त राष्ट्र का मुख्यालय कहाँ पर स्थित है?
• न्यूयॉर्क
• पेरिस
• जिनेवा
• वाशिंगटन DC
Answer
न्यूयॉर्क

1 2 3Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button