HSSCOnline Test

Haryana Auditor Previous Paper In Hindi

Haryana Auditor Previous Paper In Hindi

Haryana Auditor की भर्ती के लिए हर साल लाखों में द्वार तैयारी करते हैं और इसकी परीक्षा देते हैं लेकिन हर उम्मीदवार इस परीक्षा को पास नहीं कर पाता है क्योंकि वह सही समय पर सही तैयारी नहीं कर पाता है तो जो उम्मीदवार Haryana Auditor भर्ती की तैयारी कर रहा है. उसके लिए हमारी वेबसाइट पर काफी टेस्ट दिए गए हैं जिन्हें हल करके वह अपनी तैयारी कर सकता है आज की इस पोस्ट में भी आपको Haryana Auditor की परीक्षा में पूछे गए कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर 1 मॉक टेस्ट के रूप में दिए गए हैं जिसे हल करके आप अपनी तैयारी बेहतर बना सकते हैं.

निर्देश : श्री और श्रीमती वर्मा के दो बच्चे आशा और शशी हैं। शशी की शादी राधा से हुई है जो श्रीमती महाजन की बेटी है। सुरेश, जो श्रीमती महाजन का बेटा है रीता से शादी करता है। सोनू और रॉकी, सुरेश और रीता के बच्चे हैं। उमा और सुधा, शशी और राधा की बेटियाँ हैं।

सोनू का कुलनाम क्या है ?
• महाजन
• वर्मा
• शशी
• इनमें से कोई नहीं
Answer
महाजन
सुधा का आशा से क्या सम्बन्ध है ?
• बहन
• भतीजी
• चाची/मामी
• बेटी
Answer
भतीजी
सुधा के साथ सुरेश का क्या सम्बन्ध है ?
• भाई
• चाचा
• मामा
• भतीजा
Answer
मामा
किसी निश्चित कोड में ‘FAVOUR’ को ‘EBUPTS’ के रूप में लिखा जाता है, उसी कोड़ में ‘DAGGER’ को किस प्रकार लिखा जाएगा ?
• EBHHFS
• CBFHDS
• CBFFDS
• EBFHDS
Answer
CBFHDS
राज्य का राज्यपाल से जो सम्बन्ध है वही सम्बन्ध देश का किससे है ?
• प्रधानमंत्री से
• राष्ट्रपति से
• राष्ट्रपिता से
• न्यायमूर्ति से
Answer
राष्ट्रपति से
जैसे दुर्घटना, सावधानी से सम्बन्धित है वैसे ही बीमारीकिससे सम्बन्धित है ?
• पानी
• स्वच्छता
• कीटाणु
• जीवाणु
Answer
स्वच्छता
ACE : HIL :: MOQ: ?
• TVX
• TUX
• XVT
• SUW
Answer
TUX
Aab : AAB :: Pqr : ?
• PQR
• PQr
• PqR
• PQR
Answer
pQR
1.75, 5.6 तथा 7 का महत्तम समापवर्तक क्या होगा ?
• .7
• .07
• 3.5
• .35
Answer
.35
287 X 287 + 269 X 269 -2 X 287 X 269 = ?
• 534
• 446
• 354
• 324
Answer
324
6 से विभक्त होने वाली तीन-अंकीय कुल कितनी संख्याएँ है?
• 149
• 150
• 151
• 166
Answer
149
60 किमी प्रति घण्टा की रफ्तार से जा रही 75 मीटर लंबी रेलगाड़ी एक बिजली के खम्भे को कितनी देर में पार कर लेगी?
• 4.5 से.
• 5.5 से
• 6.5 से
• 7.5 से
Answer
4.5 से.
एक नाव एक निश्चित बिन्दु तक 15 किमी प्रति घण्टा की चाल से जाती है तथा 10 किमी प्रति घण्टा की चाल से वापिस प्रारम्भिक बिन्दु पर लौट आती है। पूरी यात्रा में नाव की औसत चाल (किमी./घण्टा में) कितनी है ?
• 12.5
• 12
• 11.25
• इनमें से कोई नहीं
Answer
12
दो नल A और B एक टंकी को क्रमशः 74 मिनट तथा 5 मिनट में भर देते हैं तथा एक निकासी नल C एक मिनट में 14 लीटर पानी बाहर निकालता है। यदि टंकी भरी हो तथा तीनों नल खोल दिए जाए तो टंकी 1 घंटे में खाली हो जाती है। टंकी की क्षमता ज्ञात कीजिए?
• 60 लीटर
• 80 लीटर
• 40 लीटर
• 20 लीटर
Answer
40 लीटर
एक व्यक्ति ने ₹ 100 अपने मित्रों में बराबर बराबर बाँटे यदि उसके 5 मित्र अधिक होते, तो प्रत्येक को ₹ 1 कम मिलता उसके कितने मित्र थे ?
• 20
• 25
• 30
• 35
Answer
20
एक फल विक्रेता ने ₹ 5 के 6 की दर से केले खरीदकर ₹ 3 के 4 की दर से बेच दिए उसका लाभ प्रतिशत ज्ञात कीजिए?
• 10%
• 20%
• 30%
• इनमें से कोई नहीं
Answer
10%
पुल्लिंग शब्द का चयन कीजिए
• हड़ताल
• पुलिस
• सरकार
• संविधान
Answer
संविधान
एक तस्वीर की ओर इंगित करते हुए मनीष ने कहा कि वह मेरे मामा के पिता की इकलौती बेटी की बेटी है, तो बताएं कि तस्वीर का सम्बन्ध मनीष से क्या है ?
• भाभी
• माँ
• बहन
• चाची
Answer
बहन
हरियाणा के प्रथम राज्यपाल कौन बनाए गए ?
• श्री सत्यपाल
• श्री धर्मवीर
• श्री देवीलाल
• श्री बंसीलाल
Answer
श्री धर्मवीर
प्रदेश के किन जिलों में दो विशेष पर्यावरण न्यायालयों की स्थापना की गई है ?
• फरीदाबाद व हिसार
• रेवाड़ी व महेन्द्रगढ़
• सिरसा व जींद
• भिवानी व यमुनानगर
Answer
फरीदाबाद व हिसार
हरियाणा की प्रसिद्ध खिलाड़ी गीता जुत्शी किस खेल से सम्बन्धित हैं ?
• जिमनास्टिक
• दौड़
• बैडमिंटन
• टेनिस
Answer
दौड़
“च वर्ग’ का उच्चारण मुँह के किस भाग से होता है ?
• कण्ठ
• मूर्धा
• ओष्ठ
• तालु
Answer
तालु
हरियाणा के किस भाग में शिवालिक पर्वत श्रेणियाँ स्थित है?
• उत्तर-पश्चिमी
• उत्तरी-पूर्वी
• दक्षिणी-पश्चिमी
• दक्षिणी-पूर्वी
Answer
उत्तरी-पूर्वी
सही वर्तनी का चयन कीजिए :
• ललायित
• लालायित
• ललाईत
• लालाइत
Answer
लालायित
तिलियर नामक पर्यटक स्थल हरियाणा के किस जिले में स्थित है ?
• जींद
• महेन्द्रगढ़
• रोहतक
• कैथल
Answer
रोहतक
हरियाणा को कुल कितने प्रशासनिक मण्डलों में बाँटा गया है?
• 4
• 5
• 6
• 8
Answer
4
19, 40, 21 35 ? 40
• 80
• 75
• 90
• 65
Answer
75
हरियाणा के किस जिले में प्रसिद्ध भूतेश्वर मंदिर है ?
• फरीदाबाद जिले में
• जींद जिले में
• रोहतक जिले में
• झज्जर जिले में
Answer
जींद जिले में

1 2 3Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button