Online Test

General Awareness For HSSC Exam

General Awareness For HSSC Exam

HSSC के लाखों उम्मीदवार हर साल तैयारी करते है .उन्हें अपनी तैयारी पिछले साल के पेपरों से करनी चाहिए .इससे उम्मीदावर की तैयारी अच्छे से हो जाती है .और इस से उम्मीदवार को पता चल जाता है कि इस एग्जाम में पिछली बार कैसे प्रश्न पूछे गए थे .इसलिए HSSC General Awareness की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को इस पोस्ट में HSSC General Awareness परीक्षा से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए .इन्हें आप अच्छे से याद करे.यह आपके लिए बहुत फायदेमंद होंगे.

किस राजपूत राजा की मृत्यु बुरहानपुर में हुई?
• कर्ण सिंह
• जसवन्त सिंह
• राय सिंह
• अजीत सिंह
Answer
राय सिंह
इन्दिरा गाँधी नहर कमाण्ड क्षेत्र में भू-प्रदूषण का मूल कारण क्या है?
• मिट्टी अपरदन
• विगठित जलप्रवाह
• प्रदूषित भू-जल
• मिट्टी की लवणीयता व क्षारीयता
Answer
मिट्टी की लवणीयता व क्षारीयता
‘ओस्टियोलॉजी’ अध्ययन है –
• हृदय एवं रक्त वाहिनियों का
• जोड़ों का
• पेशियों का
• अस्थियों का
Answer
अस्थियों का
सही कथन है-
• दाएँ फेफड़े की तुलना में बायाँ फेफड़ा बड़ा होता है।
• बाएँ फेफड़े की तुलना में दायाँ फेफड़ा बड़ा होता है
• दोनों फेफड़े आकार में बराबर होते हैं
• दोनों फेफड़ों में बराबर पालिकाएँ होती हैं
Answer
बाएँ फेफड़े की तुलना में दायाँ फेफड़ा बड़ा होता है
रक्त का PH सामान्यतः होता है-
• 7.4
• 6.4
• 7.0
• 6.8
Answer
7.4
निम्नलिखित में से कौन-सा दक्षिण भारत का हिल स्टेशन है?
• ऊटी
• नैनीताल
• मसूरी
• खण्डाला
Answer
ऊटी
पश्चिम बंगाल की सीमाएँ कितने देशों के साथ लगती हैं?
• पाँच
• दो
• चार
• तीन
Answer
तीन
संविधान के किस अनुच्छेद में संसद को संविधान में संशोधन करने का अधिकार प्रदान किया गया है?
• अनु० 368
• अनु० 376
• अनु० 390
• अनु० 370
Answer
अनु० 368
गणतंत्र’ का अर्थ होता है-
• अध्यक्षीय पद्धति शासन वाला राज्य
• केवल एक लोकतांत्रिक राज्य
• राज्य जहाँ का अध्यक्ष वंशागत रूप से न हो
• संसदीय पद्धति शासन वाला राज्य
Answer
राज्य जहाँ का अध्यक्ष वंशागत रूप से न हो
निम्नांकित में से कौन-सा तत्व मानव जाति में प्राकृतिक रूप से नहीं पाया जाता है?
• सीसा
• आयोडीन
• जिंक
• ताँबा
Answer
सीसा
औरंगजेब ने ज्यादा भवनों का निर्माण नहीं करवाया, क्योंकि –
• उसे वास्तुकला में कोई रूचि नहीं थी
• राजगीर उपलब्ध नहीं थे
• उसे उसके शासनकाल में निरंतर युद्ध करने पड़े
• वह मितव्ययी था
Answer
वह मितव्ययी था
आर्यभट्ट ने 5वीं शताब्दी में जन्म लिया था, वे क्या थे-
• खगोलविद् एवं गणितज्ञ
• चिकित्सक
• राजनीतिज्ञ
• साहित्यकार
Answer
खगोलविद् एवं गणितज्ञ
राजा राममोहन राय निम्नलिखित में से किससे सम्बंधित नहीं थे?
• अंग्रेजी शिक्षा
• विधवा पुनर्विवाह
• संस्कृत शिक्षा
• सती प्रथा
Answer
संस्कृत शिक्षा
निम्नलिखित का मिलान करें-*** शासक युद्ध/विद्रोह (1) बाबर I. खुर्रम का विद्रोह (2) हुमायूँ II. बिलग्राम की लड़ाई (3) अकबर III. पानीपत का प्रथम युद्ध (4) जहाँगीर IV. पानीपत का दूसरा युद्ध (1) (2) (3) (4) (A) I II III IV (B) II I IV III (C) III II IV I (D) III II I IV
• (A) I II III IV
• (B) II I IV III
• (C) III II IV I
• (D) III II I IV
Answer
(C) III II IV I
निम्न में से एक बरसाती नदी है?
• व्यास
• ब्रह्मपुत्र
• गंगा
• महानदी
Answer
व्यास
भारत का कुल क्षेत्रफल कितना है ?
• 22,87,201 वर्ग किमी
• 30,45,954 वर्ग किमी
• 35,90,563 वर्ग किमी
• 32,87,263 वर्ग किमी
Answer
32,87,263 वर्ग किमी
भारत के किस राज्य की तटीय सीमा सबसे लम्बी है ?
• उत्तर प्रदेश
• आंध्रप्रदेश
• बिहार
• गुजरात
Answer
गुजरात
पराबैंगनी किरणों को अवशोषित किया जाता है-
• समताप मण्डल द्वारा
• क्षोभ मण्डल द्वारा
• ओजोन परत द्वारा
• बाह्य मण्डल द्वारा
Answer
ओजोन परत द्वारा
सूची-I में दी गई धार्मिक पुस्तकों का मिलान सूची-II में दी गई धर्म से करें तथा नीचे दिए गए कोड से सही उत्तर चुनें- सूची-I (धार्मिक पुस्तकें) (A) कुरान (B) बाइबिल (C) जातक (D) गुरु ग्रन्थ साहिब सूची-II (धर्म) 1. ईसाई 2. इस्लाम 3. सिख 4. बौद्ध कूट : (A) (B) (C) (D)
• 2 1 4 3
• 2 1 3 4
• 1 2 4 3
• 2 3 1 4
Answer
2 1 4 3
क्षेत्रीय रेलवे एवं उनके मुख्यालय की सूची में से किसका मिलान सही नहीं है?
• मध्य रेलवे – इलाहाबाद
• उत्तर रेलवे – नई दिल्ली
• पूर्व-मध्य रेलवे – हाजीपुर
• पूर्व रेलवे – कोलकाता
Answer
मध्य रेलवे – इलाहाबाद
कुल जनसँख्या की दृष्टि से भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है?
• पहला
• दूसरा
• तीसरा
• चौथा
Answer
दूसरा
इनमें से कौन-सा आधि वर्ष है?
• 1998 ई०
• 1980 ई०
• 1986 ई०
• 1906 ई०
Answer
1980 ई०
पानी से भरे गिलास में बर्फ का एक टुकड़ा तैर रहा है। टुकड़े के पूरा पिघल जाने पर गिलास में पानी का तल-
• घट जाता है
• सभी असत्य है
• अपरिवर्तित रहता है
• बढ़ जाता है
Answer
बढ़ जाता है
भारत ने अंडर-19 वर्ल्ड कप 2018 में किस टीम को हराकर जीता?
• ऑस्ट्रेलिया
• इंग्लैण्ड
• न्यूज़ीलैण्ड
• पाकिस्तान
Answer
ऑस्ट्रेलिया
सबसे अधिक ओजोन कहाँ पाया जाता है?-
• समताप मण्डल में
• ओजोन मण्डल में
• बर्हिमण्डल में
• क्षोभ मण्डल में
Answer
समताप मण्डल में
किस देश ने दुनिया की सबसे लम्बी जिप लाइन खोलकर एक रिकॉर्ड बनाया है जो लम्बाई 2.83 किमी की दूरी तय करती है?
• संयुक्त अरब अमीरात
• नॉर्वे
• सऊदी अरब
• डेनमार्क
Answer
संयुक्त अरब अमीरात
‘बुल’ एवं ‘वियर’ सम्बंधित है-
• शेयर बाजार से
• बैंकिंग क्षेत्र से
• गल्ला बाजार से
• माँग मुद्रा बाजार से
Answer
शेयर बाजार से
महात्मा गाँधी किस आंदोलन में मार्च, 1919 में धरना पर बैठे थे?
• असहयोग आंदोलन
• रॉलेट एक्ट के विरुद्ध
• चौरा-चौरी हत्याकाण्ड
• जलियाँवाला बाग़ हत्याकाण्ड
Answer
रॉलेट एक्ट के विरुद्ध
नियत वेग पर चलती हुई एक ट्रेन से एक व्यक्ति प्लेटफार्म पर एक गेन्द को गिराता है। प्लेटफार्म पर खड़ा एक प्रेक्षक द्वारा देखा गया गेन्द का मार्ग होगा-
• एक वृत
• एक सीधी रेखा
• एक परवलय
• इनमें से कोई नहीं
Answer
एक सीधी रेखा
जब किसी धातु को गर्म किया जाता है, तो इसका प्रतिरोध-
• बढ़ जाता है
• बढ़ सकता है या घट सकता है
• स्थिर रहता है
• घट जाता है
Answer
बढ़ जाता है
एक पिण्ड को एक मीनार से शून्य वेग के साथ नीचे गिराया जाता है। यदि 4 सेकण्ड बाद वह धरातल पर पहुँचता है, तो मीनार की लगभग ऊँचाई होगी-
• 20 मीटर
• 80 मीटर
• 40 मीटर
• 160 मीटर
Answer
80 मीटर
मोनाजाइट अयस्क है-
• टाइटेनियम का
• लोहा का
• जर्कोनियम का
• थोरियम का
Answer
टाइटेनियम का
निम्न में से कौन-सी दवा टायफायड के उपचार में प्रयुक्त होती है?
• सल्फा ड्रग्स
• क्लोरोक्वीन
• क्लोरोमाइसोटिन
• विटामिन A
Answer
विटामिन A
चालुक्य राजा पुलकेशिन द्वितीय की किसने पराजित किया था
• महेन्द्र वर्मन प्रथम
• नरसिंह वर्मन प्रथम
• परमेश्वर वर्मन प्रथम
• जटिल परन्तक
Answer
नरसिंह वर्मन प्रथम
किसे दक्षिण भारत का ‘मैनचेस्टर’ कहा जाता है?
• मदुरै
• कोयम्बटूर
• चेन्नई
• बेंगलुरु
Answer
मदुरै
निम्नलिखित में से कौन भारत की संसद का भाग नहीं है?
• लोकसभा
• राष्ट्रपति
• महान्यायवादी
• राज्यसभा
Answer
महान्यायवादी
भारत के संविधान निर्माताओं ने किस देश के संविधान से ‘समवर्ती सूची’ की प्रेरणा प्राप्त की थी?
• जर्मनी
• अमेरिका
• ऑस्ट्रेलिया
• जापान
Answer
ऑस्ट्रेलिया
मिताली राज का सम्बन्ध किस खेल से है?
• हॉकी
• क्रिकेट
• एथलेटिक्स
• टेनिस
Answer
क्रिकेट
भारत के किस प्रधानमन्त्री के कार्यकाल में जीएसटी विधेयक पहली बार लोकसभा में पेश किया गया था?
• इन्द्र कुमार गुजराल
• मनमोहन सिंह
• पीवी नरसिम्हा राव
• अटल बिहारी वाजपेयी
Answer
अटल बिहारी वाजपेयी
बजट 2017-18 में किस वर्ष गाँवों के 100% विद्युतीकरण का लक्ष्य रखा गया है?
• 2022
• 2020
• 2018
• 2019
Answer
2018
”मैं ही राज्य हूँ मेरे शब्द ही कानून हैं” कथन, किस देश के शासक लुई चौदहवें का है?
• फ्रांस
• ब्रिटेन
• प्रशा
• रूस
Answer
फ्रांस
‘द अनसीन इन्दिरा गाँधी’ पुस्तक के लेखक कौन हैं?
• अवधेश प्रसाद
• केपी माथुर
• विकल राय
• अनन्या कौशिक
Answer
केपी माथुर
दक्षिण एशियाई जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2018 किस देश में आयोजित किए जा रहे हैं?
• म्यांमार
• नेपाल
• श्रीलंका
• भारत
Answer
श्रीलंका
गोल्डमैन अवार्ड किस क्षेत्र से सम्बन्धित है?
• मीडिया
• पर्यावरण
• बिजनेस
• खेल
Answer
पर्यावरण
प्लासी का युद्ध किस वर्ष हुआ था?
• वर्ष 1775
• वर्ष 1757
• वर्ष 1761
• वर्ष 1576
Answer
वर्ष 1757
‘विश्व पृथ्वी दिवस’ कब मनाया जाता है?
• 22 अप्रैल
• 21 अप्रैल
• 20 अप्रैल
• 25 अप्रैल
Answer
22 अप्रैल
भारत में निम्नलिखित सेक्टरों में से किसके द्वारा सर्वाधिक बचत की जाती है?
• पारिवारिक क्षेत्र
• सार्वजनिक क्षेत्र
• कम्पनी क्षेत्र
• निजी क्षेत्र
Answer
पारिवारिक क्षेत्र
तुलबुल नौवहन परियोजना किस नदी पर स्थित है?
• चेनाब
• झेलम
• व्यास
• रावी
Answer
झेलम
गौतम बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति कहाँ हुई थी?
• सारनाथ
• कुशीनगर
• बोधगया
• कपिलवस्तु
Answer
बोधगया
गैर-सरकारी संगठन, एमनेस्टी इण्टरनेशनल का मुख्यालय कहाँ है?
• वियना
• वार्सिलोना
• लन्दन
• जेनेवा
Answer
लन्दन

इस पोस्ट में आपको Haryana General Awareness Quiz For HSSC gk for hssc pdf haryana gk for hssc in hindi haryana gk in hindi download haryana gk in hindi pdf 2019 haryana gk for htet haryana gk 150 questions haryana gk video haryana police gk से संबंधित फ्री ऑनलाइन टेस्ट दिया गया है. यहां पर दिए गए महत्वपूर्ण Questions पहले परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं और आगे आने वाली परीक्षाओं में भी इनमें से काफी प्रश्न पूछे जा सकते हैं. तो इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button