ITIOnline Test

Foundryman Objective Questions and Answers

Foundryman Objective Questions and Answers

foundryman 1st sem question paper – फाउंड्रीमैन ट्रेड आज आईटीआई में टॉप ट्रेडो में से एक है .इसलिए आज आईटीआई में फाउंड्रीमैन ट्रेड की सीट खाली नहीं मिलती .और आज कॉम्पीटिशन परीक्षा जैसे DMRC ,NDA ,IBPS ,रेलवे टेक्निकल इत्यादि की परीक्षा में भी फाउंड्रीमैन थ्योरी से रिलेटिड काफी प्रश्न पूछे जाते है .इसलिए आज हमने इस पोस्ट में ITI Foundryman 1st Semester Exam Paper दिया है .इसलिए जो उम्मीदवार ITI Foundryman ट्रेड या किसी कॉम्पीटिशन परीक्षा की तैयारी कर रहे ,उन्हें इस पेपर को ध्यान से देखना चाहिए .यह पेपर आपकी परीक्षाओ के लिए फायदेमंद रहेगा .और हम हमारी वेबसाइट पर इस आईटीआई ट्रेड से संबंधित जानकारी समय समय पर देते रहते है

1. मोल्ड बक्सा से पैटर्न, निम्नलिखित में से किस चीज से निकाला जा सकता है?

· रैमर
· धौंकनी
· गैगर्स
· जकड़ प्रकील
उत्तर. जकड़ प्रकील

2. इस्पात कास्टिंग के छोटे दरार को निम्नलिखित में सेकिस विधि द्वारा ठीक किया जा सकता है?

· क्वेंचिंग
· वेल्डिग
· शेक आउट
· फेवीकाल
उत्तर. वेल्डिग

3. समरूप खोखले बेलनाकार ढलाई, बिना कोर के निम्नलिखित विधि में से किस विधि द्वारा बनायी जा सकती है?

· डाई कास्टिंग
· ग्रीन सैण्ड मोल्डिंग
· अपकेन्द्री ढलाई (Centrifugal Casting)
· सोडियम सिलिकेट विधि
उत्तर. अपकेन्द्री ढलाई (Centrifugal Casting)

4. इंवेस्टमेंट विधि में पैटर्न, निम्नलिखित में से किसपदार्थ का बनाया जा सकता है?

· लकड़ी
· धातु
· मोम या पारा
· लकड़ी या धातु
उत्तर. मोम या पारा

5. एक टन का कास्टिंग का अर्थ होता है किलोग्राम का कास्टिंग

· 100
· 1000
· 10,000
· 10,0000
उत्तर. 1000

6. निम्नलिखित में से कौन कास्टिंग बनाने की सबसे पुरानी विधि है?

· स्थायी साँचा ढलाई
· सोडियम सिलिकेट विधि
· सैण्ड मोल्डिग विधि
· शेल मोल्डिग विधि
उत्तर. सैण्ड मोल्डिग विधि

7. निम्नलिखित में से किस गुण को प्राप्त करने केलिये मोल्डिग बालू में पिच (Pitch) डाला जाता है?

· आई शक्ति
· तापीय शक्ति (Heat Strength)
· शुष्क सामर्थ्य (Dry Strenth)
· उपर लिखे सभी
उत्तर. तापीय शक्ति (Heat Strength)

8. निम्नलिखित में से किस उद्योग में फाउण्ड्री है?

· टाटा स्टील जमशेदपुर
· भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (BEML) बंगलूरू
· भारत हेवी इलेक्ट्रीकल्स लिमिटेड, हरिद्वार
· ऊपर लिखे सभी
उत्तर. ऊपर लिखे सभी

9. वातिल छेनी (Pneumatic Chisel) का उपयोग किस विभाग में किया जाता है?

· कोर
· मोल्डिग
· शेक आउट
· फेटलिंग
उत्तर. फेटलिंग

10. किसी इस्पात कास्टिंग के सतह की साइनाइडिंग करने में कास्टिंग के सतह को …….. से संतृप्त किया जाता है।

· कार्बन
· नाइट्रोजन
· कार्बन और नाइट्रोजन दोनो
· कार्बन और फास्फोरस
उत्तर. कार्बन और नाइट्रोजन दोनो

11. इस्पात कास्टिंग का कड़ापन (Hardness) बढ़ाने केलिये ……… किया जाता है।

· एनीलिंग
· नारमलाइजिंग
· स्ट्रेस-रिलिविंग
· क्वेंचिंग
उत्तर. क्वेंचिंग

12. सीमेन्टाइट, आयरन का …….. है।

· आक्साइड
· कार्बाइड
· सल्फाइड
· सल्फेट
उत्तर. कार्बाइड

13. सेन्ट्रोफ्यूगल कास्टिंग में धातु का साँचा ……. रहता है?

· स्थिर
· घूमता
· कभी स्थिर कभी घूमता
· इनमें से कोई नहीं
उत्तर. घूमता

14. खुले तल की भटठी में ……… गलाया जाता है।

· ढलवाँ लोहा
· इस्पात
· ताँवा
· एल्युमीनियम
उत्तर. इस्पात

15. डक्टाइल आयरन या स्फेराइडल आयरन में इनोकुलेंट(Innoculant) के रूप में क्या उपयोग किया जाता है?

· एल्युमीनियम
· मालिबडेनम
· मैग्नेशियम या सीरियम
· इनमें से कोई नहीं
उत्तर. मैग्नेशियम या सीरियम

16. ढुलाई के समय कोप बक्सा, धातु के दबाव से उपरन उठे, उसके लिये ……….

· चैपलेट लगाया जाता है
· डैग और कोप के बीच क्लैम्प लगाया जाता
· कोप बक्सा पर उचित वजन रखा जाता है
· क्लैम्प लगाना या उचित वजन रखना दोनोकिया जा सकता है
उत्तर. क्लैम्प लगाना या उचित वजन रखना दोनोकिया जा सकता है

17. यदि कास्टिंग का कुछ भाग पहले ठंडा हो जाये औरकुछ भाग बाद में तो उससे उत्पन्न दोष को ……. कहते हैं।

· स्कैब
· मिस-रन
· पात (Drop)
· शिफ्ट (Shift)
उत्तर. मिस-रन

18. निम्नलिखित में से कौन कम तापक्रम या ठंडा में सेट(Set) होने वाला रेजिन बंधक है?

· यूरिया फारमलडिहाइड
· फरफ्यूरल अलकोल
· फेनाल फारमलडिहाइड
· उपर लिखे सभी
उत्तर. उपर लिखे सभी

19. फेटलिंग क्रिया में, मुख्यत: निम्नलिखित क्रियाओं में से कौन सी क्रिया की जाती है?

· कास्टिंग का उष्मा उपचार
· मोल्ड बनाना
· कास्टिंग को पानी से धोना
· ढलाई के बाद, कास्टिंग को उचित आकार में लाना
उत्तर. ढलाई के बाद, कास्टिंग को उचित आकार में लाना

20. लोहा का मुख्य अयस्क …….. है।

· सिडेराइट
· हेमाटाइट
· बाक्साइट
· गैलेना
उत्तर. हेमाटाइट

21. पिघली धातु के दबाव के कारण कभी-कभी मोल्डकैविटी बड़ा हो जाता है तो इस प्रदार से कास्टिंग में उत्पन्न दोष को ……… कहते हैं।

· बालू गलन
· फूलना (Swell)
· फिन (Fin)
· दरार
उत्तर. फूलना (Swell)

22. एल-आकार या टी-आकार के कास्टिंग के कोन मेंनिम्नलिखित में से कौन दोष आ सकते हैं?

· सिकुड़न दोष
· मिस-मैच
· स्कैब
· धातु प्रवेश
उत्तर. सिकुड़न दोष

23. डाई कास्टिंग के डाई में किस पदार्थ का लेप लगाया जाता है?

· बेन्टोनाइट
· ताप सहनीय पदार्थ या ग्रेफाइट
· प्लास्टर आफ पेटिस
· लाइमस्टोन
उत्तर. ताप सहनीय पदार्थ या ग्रेफाइट

24. हाई प्रेशर मोल्डिंग में मोल्ड, निम्नलिखित में से किस यंत्र द्वारा बनाया जाता है?

· स्क्वीज यंत्र
· जॉल्टिग यंत्र
· वातिल रैमर
· इनमें से कोई नहीं
उत्तर. स्क्वीज यंत्र

25. धमन भटठी के दीवाल की लाइनिंग ……… से किया जाता है?

· डोलोमाइट
· फायरब्रिक
· क्रोम-मैग्नेसाइट
· ग्रेफाइट
उत्तर. फायरब्रिक

26. मोल्ड या गेट के किस भाग में स्ट्रेनर कोर या स्किमबाब लगाया जाता है?

· पोरिंग कप
· मोल्ड के निकास छिद्र
· प्रवाहक (Sprue)
· राइजर (Riser)
उत्तर. प्रवाहक (Sprue)

27. पैटर्न का उपयोग, निम्नलिखित में से किस कार्य के लिये किया जाता है?

· फेटलिंग
· ग्राइंडिंग
· मोल्ड कैविटी बनाने
· इनगेट बनाने
उत्तर. मोल्ड कैविटी बनाने

28. किसी बड़े स्टील प्लांट (जैसे-बोकारो स्टील प्लांटबोकारो स्टील सीटी) का फाउण्ड्री, ……. फाउण्ड्री कहलाता है।

· जाबिंग
· स्पेशल्टी
· कैपटिव
· उपर लिखे सभी
उत्तर. कैपटिव

29. फाउण्ड्री में उपयोग होने वाला रेत (Sand) कीआकृत्ति …….. होना चाहिये?

· गोल
· अर्द्धकोणीय
· कोणीय
· इनमें से कोई नहीं
उत्तर. गोल

30. निम्नलिखित में से कौन सा कथन, डाई कास्टिंग केलिये सहीं है?

· पैटर्न लकड़ी बना होता है
· राइजर, स्यू, कोर डाई में बने होते हैं
· कोर बालू का बना होता है
· इसमें मोल्ड कैविटी नहीं होता है
उत्तर. राइजर, स्यू, कोर डाई में बने होते हैं

31. निशियामा विधि में मोल्ड, ……….. से बना होता है।

· बालू
· सोडियम सिलिकेट और कार्बनडायक्साइड
· सोडियम सिलिकेट सैण्ड और 2%फेरोसिलिकन चूर्ण
· इनमें से कोई नहीं
उत्तर. सोडियम सिलिकेट सैण्ड और 2%फेरोसिलिकन चूर्ण

32. निम्नलिखित में से किस ढलवाँ लोहा में, मशीनिंगका गुण सबसे अधिक होता है?

· ग्रे कास्ट आयरन
· सफेद ढलवाँ लोहा
· मैलिएवल ढलवाँ लोहा
· नोडुलर ढलवाँ लोहा
उत्तर. नोडुलर ढलवाँ लोहा

33. ग्रे कास्ट आयरन में कार्बन ग्रेफाइट के किस रूप में रहता है?

· गोल
· फ्लेक्स (Flakes)
· त्रिभुजाकार
· वर्गाकार
उत्तर. फ्लेक्स (Flakes)

34. कास्टिंग के सतह पर पाये जाने वाले दोष आसानीसे, किस निरीक्षण द्वारा ज्ञात हो जाते हैं?

· यांत्रिक निरीक्षण
· दृश्य निरीक्षण
· रसायनिक निरीक्षण
· इनमें से कोई नहीं
उत्तर. दृश्य निरीक्षण

35. निम्नलिखित में से किस विधि में, कास्टिंग का सतहसबसे कम चिकना होगा?

· कोश संचकन (Shell Moulding)
· बालू संचकन
· सोडियम सिलिकेट मोल्ड
· डाई कास्टिंग
उत्तर. बालू संचकन

36. इस्पात कास्टिंग के आन्तरिक बल हटाने के लिये क्या उष्मा उपचार करना चाहिये?

· एनीलिंग
· नारमलाइजिंग
· क्वेंचिंग
· टेम्परिंग और क्वेंचिं
उत्तर. एनीलिंग

37. घमन भट्ठी में …….. का उत्पादन किया जाता है।

· इस्पात
· मैग्नेशियम
· पिग आयरन
· जस्ता
उत्तर. पिग आयरन

38. ढलाई समय, पिट मोल्डिंग में धातु का दबाव कोसहने के लिये कोप बक्सा पर ……… रखा जाता है?

· चैपलेट
· वजन
· लैडल
· सैण्ड सिलिंजर
उत्तर. वजन

39. शेल मोल्डिग विधि को ……… भी कहते हैं।

· निशियामा विधि
· एण्टिओच (Antioch) विधि
· सी-विधि (C-Process)
· लुप्त मोम ढलाई
उत्तर. सी-विधि (C-Process)

40. सैण्ड मोल्ड या कोर को सामान्यत: निम्नलिखित मेंसे किस तापक्रम पर ओवन में सुखाया जाता है?

· (50-60)° सेल्सियस
· (200-250)° सेल्सियस
· (400-500)° सेल्सियस
· (700-750)° सेल्सियस
उत्तर. (200-250)° सेल्सियस

41. एल०डी० कंर्वटर में निम्नलिखित में से कौन सी गैस प्रवाहित की जाती है?

· नाइट्रोजन
· आक्सीजन
· हाइड्रोजन
· हवा
उत्तर. आक्सीजन

42. कास्टिंग का निरीक्षण, निम्नलिखित में से किस विधि द्वारा किया जाना चाहिये?

· वैमायिक निरीक्षण
· यांत्रिक और रासायनिक निरीक्षण
· अभंजक परीक्षण
· उपर लिखे सभी
उत्तर. उपर लिखे सभी

43. कास्टिंग की ……… दिशा में एक सा गुण होता है।

· उध्र्वाधार
· क्षैतिज
· आड़ी
· सभी
उत्तर. सभी

44. सोडियम सिलिकेट विधि में, निम्नलिखित में सेकौन सी गैस प्रवाहित की जाती है?

· सल्फर डाइऑक्साइड
· कार्बन डाइऑक्साइड
· कार्बन मोनोक्साइड
· ऊपर लिखे कोई भी एक गैस
उत्तर. कार्बन डाइऑक्साइड

45. दाब डाई ढलाई विधि में मोल्ड निम्नलिखित में से किस पदार्थ का बना होता है?

· मोल्डिग बालू
· सोडियम सिलिकेट बालू
· धातु
· इनमें से कोई नहीं
उत्तर. धातु

46. पिग आयरन के उत्पादन में ……… द्रावक (Flux)का काम करता है?

· हेमाटाइट
· लाइमस्टोन
· कोक
· सिलिका बालू
उत्तर. लाइमस्टोन

47. निम्नलिखित में से कौन सा प्रक्रम, बालू संचकन प्रक्रम में नहीं आता है?

· प्रतिरूप रचना
· संचकन
· फोर्जिंग
· धातु पिघलाना
उत्तर. फोर्जिंग

48. ढलाई के बाद, मोल्ड बक्सा को छिद्रयुक्त प्लेट याजाली पर उध्र्वाधार दिशा में कम्पित किया जाता है, जिसे …….. क्रिया कहते हैं।

· हाइड्रोब्लास्टिग
· भार ब्लास्टिंग
· शेक आउट
· इनमें से कोई नहीं
उत्तर. शेक आउट

49. फुल मोल्ड विधि में, पैटर्न निम्नलिखित में से किस पदार्थ का बना होता है?

· मोम
· शीशम लकड़ी
· प्लास्टर आफ पेरिस
· फैला हुआ पालिस्ट्रीन
उत्तर. फैला हुआ पालिस्ट्रीन

इस पोस्ट में आपको फाउंड्रीमैन प्रथम सेमेस्टर का पेपर foundryman question and answer foundryman multiple choice questions foundryman theory in hindi foundry man model question paper foundryman technician in hindi फाउंड्रीमैन ऑब्जेक्टिव प्रश्न और उत्तर foundryman question paper से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है. अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करें और अगर आपको यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें.

Related Articles

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button