Samanya Gyan

Economics Objective Questions With Answers Pdf In Hindi 

economics objective questions with answers pdf in hindi

इकोनॉमिक्स ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर इन हिंदी – अर्थशास्त्र (economics ) सामाजिक विज्ञान की वह शाखा है, जिसके अन्तर्गत वस्तुओं और सेवाओं के उत्पादन, वितरण, विनिमय और उपभोग का अध्ययन किया जाता है. आज सभी कॉम्पीटिशन एग्जाम में economics से रिलेटिड काफी प्रश्न पूछे जाते है .इसलिए यहाँ हमने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गए अर्थव्यवस्था सामान्य ज्ञान से संबन्धित प्रश्न और उत्तर दिए गए हैं. जो प्रतियोगी परीक्षाओ में आते रहते है .अगर आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हो तो इन्हें आप अच्छे से पढ़े .

1. सरकारी बजटों में, जीरो बेस बजट पहले…….में प्रस्तुत किया गया
(a) यू एस ए
(b) यू के
(c) फ्रांस
(d) स्वीडन

Answer
यू एस ए
2. प्रतिभागिता किसका महत्वपूर्ण तत्व है?
(a) लोकतंत्र
(b) राजतंत्र
(c) अल्पतंत्रीय
(d) अभिजात तंत्र

Answer
लोकतंत्र
3. ‘ब्याज दर नीति’ किसका अंग है?
(a) राजकोषीय नीति
(b) मुद्रा नीति
(c) व्यापार नीति
(d) प्रत्यक्ष नियंत्रण

Answer
मुद्रा नीति
4. यथामूल्य कर निम्नलिखित में से किसके अनुसार लगाया जाता है ?
(a) सरकार के मूल्यवर्धन के अनुसार
(b) किसी पण्य के मूल्यवर्धन के अनुसार
(c) उत्पादकों द्वारा प्रदत्त मूल्य के अनुसार
(d) वित्त मंत्रालय द्वारा वर्धित मूल्य के अनुसार

Answer
किसी पण्य के मूल्यवर्धन के अनुसार
5. कर उतने ही निश्चित हैं जितनी मृत्यु, क्योंकि
(a) वे सरकारी राजस्व के प्रमुख स्रोत का गठन करते हैं।
(b) सरकार के पास राजस्व का कोई दूसरा स्रोत नहीं है।
(c) अधिकांश पब्लिक सेक्टर उपक्रम अक्षमतापूर्वक चलाए जाते हैं।
(d) सरकार के बजट संबंधी अपने प्रतिबंध होते हैं।

Answer
वे सरकारी राजस्व के प्रमुख स्रोत का गठन करते हैं।
6. “फंक्शनल (प्रयोजी) राजस्व” संबंधित है :
(a) एडोल्फ वोग्नेर से
(b) एडम स्मिथ से
(c) एडम्ज से
(d) अब्बा ‘पी’ लर्नर से

Answer
अब्बा ‘पी’ लर्नर से
7. अल्पकालीन सीमांत लागत वक्र आकार के होते हैं।
(a) U
(b) v
(c) X
(d) W

Answer
v
8. लोक वित्त में “अधिकतम सामाजिक लाभ” का सिद्धांत किसके द्वारा दिया गया?
(a) रॉबिन्स
(b) मुसग्रेव
(c) फिन्डले
(d) डाल्टन

Answer
डाल्टन
9. समानांतर अर्थव्यवस्था का क्या तात्पर्य है?
(a) काला धन
(b) समानांतर व्यापार
(c) अवैध अर्थव्यवस्था
(d) कोई विकल्प सही नहीं है

Answer
काला धन
10. ब्याज दर के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?
(a) ब्याज दर शून्य हो सकती है
(b) ब्याज दर आर्थिक विकास के साथ बढ़ती है
(c) ब्याज दर का निर्धारण नहीं किया जाता है
(d) ब्याज दर शून्य नहीं हो सकती है

Answer
ब्याज दर शून्य नहीं हो सकती है
11. मालिक के कब्जे वाले भवनों का आरोपित सकल किराया, निम्नलिखित में से किसका हिस्सा होता है?
(a) पूंजी निर्माण
(b) अन्तिम उपभोग
(c) मध्यवर्ती उपभोग
(d) उपभोक्ता टिकाऊ पदार्थ

Answer
अन्तिम उपभोग
12. कीन्स की अनुसार, मुद्रा की माँग क्यों होती हैं ?
(a) परिकल्पित प्रयोजन
(b) लेनदेन प्रयोजन
(c) पूर्वापाय प्रयोजन
(d) उपरोक्त सभी प्रयोजन

Answer
उपरोक्त सभी प्रयोजन
13. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सार्वजनिक क्षेत्रक इकाई के लिए सही
(a) अधिकांश परिसंपत्तियों का स्वामित्व लोगों के समूह के पास होता है
(b) अधिकांश परिसंपत्तियाँ बडी कंपनियों के स्वामित्व में होती हैं
(c) अधिकांश परिसंपत्तियाँ सरकारी स्वा- मित्व में होती है
(d) अधिकांश परिसंपत्तियाँ एक व्यक्ति के पास होती है।

Answer
अधिकांश परिसंपत्तियाँ सरकारी स्वा- मित्व में होती है
14. ‘कराधान के अभिनियमों का प्रवर्तक था
(a) एडविन कैनन
(b) एडम स्मिथ
(c) जे. एम. कीन्स
(d) डाल्टन

Answer
डाल्टन
15. निम्नलिखित में से किस प्रकार के बाजार में एक व्यवसाय संघ कीमतों को नियंत्रित करने में असमर्थ रहता है?
(a) मिश्रित स्पर्धा
(b) एकाधिकार
(c) अल्पाधिकार
(d) पूर्ण स्पर्धा

Answer
पूर्ण स्पर्धा
16. किसी देश में मुद्रास्फीति की स्थिति में, निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(a) जीवन निर्वाह लागत बढ़ जाती है
(b) मजदूरी की तुलना में लाभ तेजी से बढ़ते हैं
(c) पूँजी का अवमूल्यन होता है
(d) देश के निर्यात अधिक प्रतिस्पर्धी हो जाते हैं

Answer
देश के निर्यात अधिक प्रतिस्पर्धी हो जाते हैं
17. स्थायी परिसम्पत्तियों का मूल्यह्रास उदाहरण है: ।
(a) स्थगित राजस्व व्यय
(b) पूँजीगत व्यय
(c) पूँजीगत प्राप्ति
(d) राजस्व व्यय

Answer
पूँजीगत व्यय
18.स्वरूप से अप्रत्यक्ष कर होते हैं
(a) ह्रासमान आरोही
(b) क्रम ह्रासमान
(c) क्रम वर्धमान
(d) समानुपातिक

Answer
क्रम ह्रासमान
19.निम्नलिखित में से कौन-सा वर्गीकरण कच्ची सामग्री के आधार पर उद्योगों का वर्गीकरण है?
(a) लघु उद्योग-बृहत् उद्योग
(b) प्राथमिक और द्वितीयक
(c) आधारभूत और उपभोक्ता
(d) कृषि-आधारित और खनिज-आधारित

Answer
कृषि-आधारित और खनिज-आधारित
20. मुद्रास्फीति की स्थिति में, निम्नलिखित में से कौन-सा कथन किसी के संबंध में गलत है?
(a) मजदूरी की तुलना में लाभ तेजी से बढ़ते हैं
(b) पूंजी का अवमूल्यन होता है
(c) जीवन निर्वाह लागत बढ़ जाती है
(d) देश के निर्यात अधिक प्रतिस्पर्धी हो जाते हैं

Answer
देश के निर्यात अधिक प्रतिस्पर्धी हो जाते हैं
21. निम्नलिखित में से कौन-सा उपाय एक राष्ट्र की संपत्ति में वृद्धि नहीं करेगा?
(a) नई कंपनियों में निवेश
(b) कारखानों की बढ़ती कार्यक्षमता
(c) घास के मैदानों को बागों में परिवर्तित करना
(d) सब्सिडी के रूप में करों का पुनर्वितरण करके

Answer
सब्सिडी के रूप में करों का पुनर्वितरण करके
22. जब सभी निवेश दुगुने हो जाते हैं, और परिणाम स्वरुप निर्गत भी दुगुने हो जाते हैं, तो हम कहते हैं कि :
(a) स्थिर प्रतिफल पैमाने के अनुसार है
(b) ह्रासमान प्रतिफल पैमाने के अनुसार है
(c) वर्धमान प्रतिफल पैमाने के अनुसार है
(d) दिए गए विकल्पों में से कोई नहीं

Answer
स्थिर प्रतिफल पैमाने के अनुसार है
23. नियंत्रित मुद्रास्फीति की मध्य श्रेणी को क्या कहा जाता है?
(a) प्रत्यवस्फीति
(b) मुद्रास्फीतिजनित मंदी
(c) अति मुद्रास्फीति
(d) अवस्फीति

Answer
प्रत्यवस्फीति
24. निम्नलिखित में से उस धनराशि को क्या कहा जाता है, जो किसी देश में ब्याज की अनुकूल दरें प्राप्त करने के उद्देश्य से उसमें प्रवाहित हो जाती है?
(a) उदासीन धन (कोल्ड मनी)
(b) काला धन (ब्लैक मनी)
(c) उत्प्रवाही धन (हॉट मनी)
(d) श्वेत धन (व्हाइट मनी)

Answer
उत्प्रवाही धन (हॉट मनी)
25. किस स्थिति में, वेतन तथा मूल्य एक-दूसरे की ओर तीव्र गति से अनुसरण करते हैं?
(a) अवस्फीति
(b) प्रत्यवस्फीति
(c) मुद्रा स्फीति जनित मंदी
(d) अति मुद्रा स्फीति

Answer
अति मुद्रा स्फीति
26. किसी कर (टैक्स) का लक्षण समस्तर ईक्विटी होता है, यदि उसकी देयता
(a) करदाताओं की आय की समानुपातिक हो
(b) समान परिस्थितियों में करदाताओं के लिए समान हो
(c) करदाताओं के व्यय के समानुपातिक हो
(d) प्रत्येक करदाता के लिए समान हो

Answer
करदाताओं की आय की समानुपातिक हो
27. टैक्स आधार में वृद्धि के अनुरूप कर की दर बढ़ने को क्या कहा जाता है?
(a) समानुपाती कर
(b) प्रगतिशील कर
(c) प्रतिगामी कर
(d) ह्रासमान कर

Answer
प्रगतिशील कर
28. इसके दौरान आधिक्य बजट की संस्तुति की जाती हैं।
(a) तेजी के दौरान
(b) मंदी के दौरान
(c) अकाल के दौरान
(d) युद्ध काल के दौरान

Answer
मंदी के दौरान
29. निम्नलिखित में से एक अर्थशासत्र में में ‘श्रमिक कहलाता है, वह कौन है ?
(a) कोई संगीतज्ञ जो किसी सुविधा-निधि के लिए कार्यक्रम में भाग ले रहा हो
(b) कोई चित्रकार जो अपने आनंद के लिए कार्य कर रहा है
(c) शौक के तौर पर पुस्तक पढ़ने वाला
(d) अपने पुत्र को पढ़ाने वाली माँ

Answer
कोई संगीतज्ञ जो किसी सुविधा-निधि के लिए कार्यक्रम में भाग ले रहा हो
30. कोई मांग अनुदान कब बनती है?
(a) जब मांग प्रस्तावित होती है
(b) मांग पर विचार-विमर्श समाप्त होने के बाद
(c) मांग की स्वीकृति के बाद
(d) जब बजट सत्र समाप्त हो जाता है

Answer
मांग की स्वीकृति के बाद
31. लाभ का नवप्रवर्तन सिद्धांत किसने प्रतिपादित किया था?
(a) मार्शल
(b) क्लार्क
(c) शुम्पीटर
(d) जोन रॉबिन्सन

Answer
शुम्पीटर
32. जब किसी देश में निवेशकों की बड़ी संख्या अशांत आर्थिक परिस्थितियों के कारण अपने निवेश दूसरी जगह अंतरित कर देते हैं, उसे कहते हैं
(a) पूँजी का अंतरण
(b) पूँजी का निर्गम
(c) पूँजी का बहिर्गमन
(d) पूँजी का पलायन

Answer
पूँजी का पलायन
33. किसने ‘लगान’ को भू-उपज के उस भाग के रूप में परिभाषित किया था जो मृदा को मूल और अनश्वर शक्ति के प्रयोग के लिए जमींदार को अदा किया जाता है?
(a) रिकार्डो
(b) मार्शल
(c) कीन्स
(d) पीगू

Answer
रिकार्डो
34.’अर्थशास्त्र का जनक (प्रवर्तक)’ किसे कहा जाता है?
(a) मैक्स मूलर
(b) कार्ल मार्क्स
(c) ऐडम स्मिथ
(d) अल्ड मार्शल

Answer
ऐडम स्मिथ
35. इसके दौरान आधिक्य बजट की संस्तुति की जाती हैं।
(a) तेजी के दौरान
(b) मंदी के दौरान
(c) अकाल के दौरान
(d) युद्ध काल के दौरान

Answer
मंदी के दौरान
36. यह किसने कहा कि “राष्ट्रीय आय वस्तुओं तथा सेवाओं का संग्रह है जिसे मुद्रा के रूप में मापकर सामान्य आधार में परिवर्तित कर दिया जाता है” ?
(a) सैमुअल्सन
(b) कुजनेट्स
(c) हिक्स
(d) पिगू

Answer
पिगू
37. मालिक के कब्जे वाले भवनों का आरोपित किराया, निम्नलिखित में से किसका हिस्सा होता है ?
(a) पूँजी निर्माण
(b) अंतिम उपभोग
(c) मध्यवर्ती उपभोग
(d) उपभोक्ता टिकाऊ पद

Answer
पूँजी निर्माण
38. वाणिज्यिक मूल्य वाला कॉर्क किससे प्राप्त होता है?
(a) क्वेर्कस स्पेशीज
(b) सीड्रस देवदार
(c) फाइकस
(d) साइकस

Answer
क्वेर्कस स्पेशीज
39. मूल्यवर्धित कर (VAT)क्या है?
(a) उपभोक्ताओं पर लगाया गया एक सरल, पारदर्शी, भुगतान करने में आसान कर
(b) उच्च आय वर्ग पर कर का भार बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा किया गया एक नया उपक्रम
(c) एक अकेला कर जो अधिप्रभार, पण्यावर्त कर आदि राज्य करों का स्थान लेता
(d) पूँजीगत वस्तुओं के उत्पादकों पर लगाया जाने वाला एक नया कर

Answer
उपभोक्ताओं पर लगाया गया एक सरल, पारदर्शी, भुगतान करने में आसान कर
40. किसी कर की उत्फुल्लता की परिभाषा है—
(a) कर राजस्व में प्रतिशतता वृद्धि/कर आधार में प्रतिशतता वृद्धि
(b) कर राजस्व में वृद्धि/कर राशि में प्रतिशतता वृद्धि
(c) कर राजस्व में वृद्धि/कर आधार में वृद्धि
(d) कर राजस्व में प्रतिशतता वृद्धि/कर राशि में वृद्धि

Answer
कर राजस्व में वृद्धि/कर आधार में वृद्धि
41. न्यूनतम पूर्ति कीमत से अधिक उत्पादन के किसी कारक की अतिरिक्त आय को निम्नलिखित में से क्या कहा जाता है?
(a) लाभ
(b) किराया
(c) विकल्प लागत
(d) सीमांत लागत

Answer
सीमांत लागत
42. यदि सभी निवेशों में परिवर्तन के कारण उत्पाद में समानुपाती परिवर्तन होता है, तो यह किससे संबद्ध मामला बनता है?
(a) स्केल में नियत प्रतिफल
(b) स्केल में ह्रासमान प्रतिफल
(c) स्केल में वर्धमान प्रतिफल
(d) स्केल में परिवर्ती प्रतिफल

Answer
स्केल में नियत प्रतिफल
43. किसने स्वायत्त निवेश को प्रेरित निवेश से पृथक किया था?
(a) शुमपीटर
(b) माल्थस
(c) जोन रॉबिन्सन
(d) एडम स्मिथ

Answer
शुमपीटर
44. केन्द्रीय प्रवृत्ति का सर्वाधिक स्थिर माप क्या है?
(a) माध्य
(b) परास
(c) माध्य
(d) बहुलक

Answer
माध्य
45. आतरिक सुलाभ
(a) तब होते हैं जब किसी उद्योग में विस्तार होता है।
(b) अर्थव्यवस्था में होते हैं जैसे ही यह प्रगति करती है।
(c) फर्म को तब होते हैं जब अपने उत्पाद का विस्तार करती है।
(d) तब होते हैं जब आंतरिक व्यापार में विस्तार होता है।

Answer
तब होते हैं जब किसी उद्योग में विस्तार होता है।
46. यदि आय के उच्च स्तर पर कर की दर बढ़ जाए तो इसे कहा जाएगा
(a) समानुपातिक कर
(b) आरोही कर
(c) एकमुश्त कर
(d) अवरोही कर

Answer
आरोही कर
47. आर्थिक लाभ अथवा सामान्य लाभ इस रूप में लगभग एक से हैं।
(a) अनुकूलतम लाभ
(b) लेखा शास्त्र लाभ
(c) अधिकतम लाभ
(d) शुद्ध लाभ

Answer
शुद्ध लाभ
48. अर्थशास्त्र मानव निर्मित उत्पादन उपकरण को किस रूप में वर्गीकृत करता
(a) संगठन
(b) पूंजी
(c) उपकरण
(d) श्रम

Answer
पूंजी
49. पट्टे पर देने वाली कंपनी निम्नलिखित में से क्या चीजें उपलब्ध कराती
(a) किराये पर मशीनें तथा पूंजीगत उपस्कर
(b) किसी उद्यम को स्थापित करने लिए कानूनी मार्गदर्शन
(c) किराये पर कार्यालय स्थान
(d) फीस पर तकनीकी परामर्श तथा विशेषज्ञ

Answer
किराये पर मशीनें तथा पूंजीगत उपस्कर
50. निम्नलिखित में से उस स्थिति में कौन-सी बात सही नहीं है जब अर्थव्यवस्था में ब्याज दर ऊँची हो जाती है?
(a) बचत बढ़ जाती है
(b) उधार देना कम हो जाता है
(c) उत्पादन की लागत बढ़ जाती है
(d) पूँजी का प्रतिफल बढ़ जाता है

Answer
उत्पादन की लागत बढ़ जाती है

इस पोस्ट में आपको  इकोनॉमिक्स ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन ,economics question paper ,economics question in hindi इकोनॉमिक्स जीके क्वेश्चन economics quiz questions and answers ,Economics GK Quiz Hindi ,अर्थशास्त्र महत्वपूर्ण प्रश्न, अर्थशास्त्र के महत्वपूर्ण प्रश्न pdf ,हिंदी में अर्थशास्त्र महत्वपूर्ण सवाल ,economics multiple choice questions economics objective questions and answers Economics GK से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button