Online Test

DSSSB PRT Practice Set Online In Hindi

DSSSB PRT Practice Set Online In Hindi

जब आप किसी भी परीक्षा की तैयारी करते हैं तो आपको सबसे पहले उस परीक्षा का पैटर्न उसका सिलेबस पता हो रहा है बहुत ही जरूरी है ताकि आप कम से कम समय में भी उसकी अच्छी तैयारी कर पाए जो भी उम्मीदवार Delhi Subordinate Services Selection Board परीक्षा की तैयारी कर रहा है उसके लिए इस पोस्ट में DSSSB PRT परीक्षा का पैटर्न और सिलेबस के अनुसार टेस्ट दिया गया है जिसे हल करके आप अपनी तैयारी को काफी बेहतर बना सकते हैं DSSSB PRT की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए हमारी वेबसाइट पर और भी काफी ऑनलाइन प्रैक्टिस सेट किए गए हैं जिन्हें हल करके वह अपनी तैयारी को अच्छी कर सकते हैं.

निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प विनिमय का माध्यम कहलाता है?
• धन
• फसल
• सोना
• जमीन
Answer
धन
क्वांटम सिद्धांत के प्रतिपादक कौन है?
• जी. एम. ओम
• न्यूटन
• मैक्स प्लांक
• जे. एस. फ्लेमिंग
Answer
मैक्स प्लांक
‘वर्ल्ड वाइड वेब’ का आविष्कार किसने किया?
• टिम बर्नर्स ली
• जॉन ओ’सुलीवन
• जैन कौम
• स्टीव जॉब्स
Answer
टिम बर्नर्स ली
चाणक्य का दूसरा नाम क्या था?
• भट्टस्वामी
• विष्णुगुप्त
• विशाखदत्त
• राजशेखर
Answer
विष्णुगुप्त
किसी तत्त्व के समस्थानिकों के बीच अंतर किनकी भिन्न (अलग) संख्या की उपस्थिति के कारण होता है?
• प्रोटॉन
• न्यूट्रॉन
• इलेक्ट्रॉन
• फोटॉन
Answer
न्यूट्रॉन
वायु प्रदूषण निम्नलिखित में से किन पर हानिकारक प्रभाव डालता है?
• सजीव
• निर्जीव
• सजीव तथा निर्जीव दोनों
• न ही सजीव न ही निर्जीव
Answer
सजीव तथा निर्जीव दोनों
किस देश की टीम ने 2018 पुरुषों की हॉकी चैम्पपियन ट्रॉफी जीती है?
• जापान
• अफ़गानिस्तान
• भारत
• ऑस्ट्रेलिया
Answer
ऑस्ट्रेलिया
किस भारतीय क्रिकेटर को वर्ष 2018 में आईसीसी क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में शामिल किया है?
• सचिन तेंदुलकर
• आर अश्विन
• विराट कोहली
• राहुल द्रविड़
Answer
राहुल द्रविड़
निम्नलिखित में से कौन-सा/से भारत सरकार का/के अंग है/हैं? 1. विधायिका ॥. न्यायपालिका
• केवल ।
• केवल ॥
• । तथा ॥ दोनों
• न तो । न ही ॥
Answer
। तथा ॥ दोनों
सूरजकुंड, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक सांस्कृतिक त्योहार एक अंतर्राष्ट्रीय _ _ मेला है।
• पुस्तक
• शिल्प
• विज्ञान
• पशु
Answer
शिल्प
एक प्लंबर के हाथों में एक ड्रिल मशीन किस तरह की वस्तु है?
• उपभोक्ता
• महंगी
• सस्ती
• मध्यवर्ती
Answer
उपभोक्ता
यू.आर.एल. का असंक्षिप्त रूप क्या है?
• यूनिवर्सल रिसोर्स लोकेटर
• यूनिवर्सल रिसोर्स लोकेशन
• यूनिफार्म रिसोर्स लोकेटर
• यूनिफार्म रिसोर्स लोकेशन
Answer
यूनिफार्म रिसोर्स लोकेटर
जीडीपी का विस्तारित रूप क्या होगा?
• सकल घरेलू उत्पाद
• चालू घरेलू उत्पाद
• माल घरेलू उत्पाद
• इनमें से कोई नहीं
Answer
सकल घरेलू उत्पाद
भारतीय संविधान के अनुसार सरकार के कितने अंग हैं?
• एक
• दो
• तीन
• चार
Answer
तीन
सचिन तेंदुलकर ने अपना अंतिम टैस्ट मैच किस स्टेडियम में खेला था?
• डी. वाई. पाटिल स्टेडियम
• वानखेड़े स्टेडियम
• ब्रेबॉर्न स्टेडियम
• इनमें से कोई नहीं
Answer
वानखेड़े स्टेडियम
बांग्लादेश अपना स्वतंत्रता दिवस कब मनाता है?
• 26 मार्च
• 25 मार्च
• 22 जून
• 23 जून
Answer
26 मार्च
फुल्कारी, कान्था, चिकनकारी,के प्रसिद्ध रूप
• नृत्य
• चित्रकारी
• संगीत
• कढ़ाई
Answer
कढ़ाई
क्षेत्रफल के आधार पर पृथ्वी का सबसे बड़ा महाद्वीप कौन-सा है?
• ऑस्ट्रेलिया
• एशिया
• उत्तर अमेरिका
• अफ्रीका
Answer
एशिया
कुषाणों का सबसे प्रसिद्ध राजा कौन था?
• अश्वघोष
• कनिष्क
• हिराईओस
• बान योंग
Answer
कनिष्क
सूर्य की पृथ्वी से लगभग दूरी (मिलियन किमी में) कितनी है?
• 150
• 98
• 128
• 180
Answer
150
P, Q तथा R मिलकर किसी कार्य को 40 दिनों में पूरा कर सकते हैं। P तथा Q उसी कार्य को 90 दिनों में पूरा कर सकते हैं। R अकेला उस कार्य को कितने दिनों में पूरा कर सकता है?
• 40 दिन
• 72 दिन
• 84 दिन
• 90 दिन
Answer
72 दिन
दी गई श्रृंखला में लुप्त पद प्राप्त ज्ञात कीजिए। Bc, Cde, De, Efg, Fg, ?
• Fgh
• Hij
• Ijk
• Ghi
Answer
ghi
लुप्त संख्या चुनकर श्रृंखला को पूरा कीजिए? 1, 5, 17, 53
• 161
• 159
• 165
• 147
Answer
161
अगर ₹2232 A, B तथा C के बीच 8:13:15 के अनुपात में विभाजित किया जाता है, तो B का हिस्सा क्या होगा?
• ₹496
• ₹806
• ₹706
• ₹930
Answer
₹806
निम्न विकल्पों में से कौन-सा विकल्प नीचे दिये हुये शब्दों का सार्थक क्रम दर्शाता हैं ? (A) हेमन ट्रॉफी (B) सुखदेव नारायण ट्रॉफी (C) टेस्ट मैच(D) विश्व एकादश (E) रणजी ट्रॉफी
• ABECD
• BAECD
• AEBCD
• EABCD
Answer
ABECD

1 2 3 4 5 6 7Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button