Online Test

DMRC JE Previous Year Question Paper In Hindi

DMRC JE Previous Year Question Paper In Hindi

जो उम्मीदवार DMRC JE के एग्जाम की तैयारी कर रहे है , वे DMRC JE परीक्षाओं के पिछले पेपरों से अपनी तैयारी शुरू कर सकते हैं।इससे परीक्षा के कठिनाई स्तर और परीक्षा के पैटर्न की जांच करने में मदद मिलेगी.इसलिए आज इस पोस्ट में DMRC जूनियर इंजीनियर के पिछले वर्ष का प्रश्न पत्र दे रहे है .इसे आप ध्यानपूर्वक पढ़े ,और अपनी परीक्षा की तैयारी को बेहतर बनाएं . हमारी वेबसाइट पर DMRC JE के और भी ऑनलाइन टेस्ट दिए गए .जहाँ से आप अपनी परीक्षा की तैयारी अच्छे से कर सकते है .

1. पीक फैक्टर इनमें से किसका अनुपात है ?

• RMS मान के साथ पीक मान का
• औसत मान के साथ पीक मान का
• औसत मान के साथ RMS मान का
• RMS मान के साथ औसत मान का
उत्तर. RMS मान के साथ पीक मान का

2. यदि किसी वाइंडिंग में क्वायल/पोल/फेसों की संख्या एक हो तो ऐसी वाइंडिग को किस नाम से जाना जाता है ?

• वितरित वाइंडिंग
• उलझी हुई वाइंडिंग
• विकेंद्रित वाइंडिंग
• संकेंद्रित वाइंडिंग
उत्तर. विकेंद्रित वाइंडिंग

3. निम्नलिखित में से उच्चतम चुम्बकीय पारगम्यता किसकी है ?

• अनुचुम्बकीय पदार्थ
• प्रतिचुम्बकीय पदार्थ
• लौह चुम्बकीय पदार्थ
• निर्वात
उत्तर. लौह चुम्बकीय पदार्थ

4. ईंधन सेल में, विद्युत ऊर्जा किससे उत्पन्न होती है।

• हाइड्रोजन की ऑक्सीजन से प्रतिक्रिया से
• थर्मोआयनिक क्रिया से
• ऑक्सीजन के अभाव में ईंधन के दहन से
• उपर्युक्त कोई नहीं
उत्तर. हाइड्रोजन की ऑक्सीजन से प्रतिक्रिया से

5. निम्न में से कौन सा एक विद्युतीय चालक पदार्थ नहीं है?

• तांबा
• एल्युमिनियम
• चाँदी
• काँच
उत्तर. काँच

6. ट्रांसफॉर्मर के किस वाइंडिंग में सबसे अधिक टर्न होते हैं?

• लो वोल्टेज वाइंडिंग
• हाई वोल्टेज वाइंडिंग
• वाइंडिंग टर्न की संख्या पर निर्भर नहीं करती
• उपरोक्त सभी।
उत्तर. हाई वोल्टेज वाइंडिंग

7. 1-5 ओह्म के प्रतिरोधक की रंग पट्टियाँ कैसी होंगी ?

• भूरा, हरा, भूरा
• भूरा, हरा, सुनहरी
• भूरा, सुनहरी, हरा
• भूरा, सुनहरी, सुनहरी।
उत्तर. भूरा, हरा, सुनहरी

8. यदि डीसी मोटर का आर्मेचर घूमता है तो ई एम एफ़ कैसे प्रभावित होता है ?

• स्वयं प्रभावित
• बैक ई एम एफ़
• म्युचवली इंड्यूसड ई एम एफ़
• उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर. बैक ई एम एफ़

9. किसी 1000 वाट के हीटर को 240 वोल्ट के ए.सी.सप्लाई से जोड़ा गया है। हीटर द्वारा ली गई धारा का मान क्या है?

• 4.006 एम्पीयर
• 4.106 एम्पीयर
• 4.160 एम्पीयर
• 4.166 एम्पीयर
उत्तर. 4.166 एम्पीयर

10. डीसी मोटर की गति बढ़ने पर क्या होता है?

• बैक ई एम एफ़ बढ़ जाता है किन्तु लाइन करंट घट जाता है।
• बैक ई एम एफ घट जाता है किन्तु लाइन करंट बढ़ जाता है।
• बैक ई एम एफ और लाइन करंट दोनों बढ़ जाते हैं।
• बैक ई एम एफ और लाइन करंट दोनों घटता है।
उत्तर. बैक ई एम एफ़ बढ़ जाता है किन्तु लाइन करंट घट जाता है।

11. निम्नलिखित में से किस परिपथ भंजकों में उच्च विश्वसनीयता व नगण्य देख-रेख होती है ?

• वायु विस्फोट परिपथ भंजक
• SF परिपथ भंजक
• आयल परिपथ भंजक
• निर्वात् परिपथ भंजक
उत्तर. SF परिपथ भंजक

12. एक इलेक्ट्रानिक्स डिवाइस कौन सा है जो प्रत्यक्ष करंट (DC) को अल्टरनेटिंग करंट (AC) में बदलता है ?

• कन्वर्टर
• रेक्टिफायर
• इनवर्टर
• डायोड
उत्तर. इनवर्टर

13. किसी हैक सॉ ब्लैड के दाँत का आकार उसके पिच से सीधे सम्बन्धित होता है। पिच का विवरण कैसे दिया जाता है ?

• हैक सॉ ब्लैड की पूरी लम्बाई के लिए
• 100 Mm की प्रति लम्बाई
• 25 Mm की प्रति लम्बाई
• 10 Mm की प्रति लम्बाई
उत्तर. 25 Mm की प्रति लम्बाई

14. वायर गॉज का उपयोग किसको मापने के लिये इस्तेमाल होता है।

• तार की लम्बाई
• तार का क्षेत्रफल
• तार का व्यास
• तार के अवरोधक सतह की मोटाई
उत्तर. तार का व्यास

15. IGBT Stands For ………….

• Integrated Gate Bipolar Transistor
• Insulated Gate Bipolar Transistor
• Integrated Gate Binary Transform
• Insulated Gate Based Triggering
उत्तर. Insulated Gate Bipolar Transistor

16. भू-रोधन निम्न में से किस प्रकार तैयार की जानी चाहिए ?

• भू-रोधन कम-से-कम हो
• भू-रोधन अधिक-से-अधिक हो
• भू-रोधन हमेशा शून्य हो
• उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर. भू-रोधन कम-से-कम हो

17. इनमें से कौन सा उपकरण, ओवर कम्पाउन्ड डी सी जनरेटर का है?

• इलेक्ट्रोप्लेटिंग
• रेलवेज
• वेल्डिंग जेनरेटर
• लेथ्स
उत्तर. रेलवेज

18. निम्नलिखित मशीनों में से कौन सी मशीन में समकालिक मोटर और DC जनरेटर के कार्यों का संयोग होता है ?

• MG सेट
• रोटरी कनवर्टर
• समकालिक मोटर
• ब्रुश रहित अल्टरनेटर
उत्तर. रोटरी कनवर्टर

19. एक रिवेटिड ज्वाइंट में एक रिवेट होल के सेन्टर से प्लेट के निकटवर्ती ऐज से न्यूनतम दूरी को क्या कहते हैं?

• बैक पिच
• एलाउंस
• टॉलरेंस
• मार्जिन
उत्तर. मार्जिन

20. ई एच बी उपकरण के रख-रखाव के लिए इसे सर्वप्रथम पृथक कर देना चाहिए तथा भूमि से संपर्कत क्यों कर देना चाहिए ?

• चार्जिग कैपेसिटेंस को भूमि से डिस्चार्ज करता है।
• संचालन करने वाले कर्मी को सुरक्षा देता है।
• यह निम्न इम्पीडेन्स प्रदान करता है।
• (A) व (B) दोनों
उत्तर. (A) व (B) दोनों

21. स्नैप हैड रिवेट के हैड की ऊँचाई का मानदंड कितना होता है?

• 0.5 X रिवेट का व्यास
• 0.7 X रिवेट का व्यास
• 0.9 X रिवेट का व्यास
• 1.1 X रिवेट का व्यास
उत्तर. 0.7 X रिवेट का व्यास

22. वेव वुड आर्मेचर के समान्तर पथों की क्या संख्या होती है?

• मशीन में जितने खम्बे हैं उतने ही
• दो के बराबर, खम्बों की गिनती पर निर्भर नहीं करता
• कम्यूटेटर सेगमेंट की गिनती के बराबर
• आर्मेचर कंडक्टर की गिनती के बराबर
उत्तर. दो के बराबर, खम्बों की गिनती पर निर्भर नहीं करता

23. किसी विद्युतीय परिपथ में फ्यूज उच्च किससे परिणामस्वरूप ‘उड़ जाता है।

• किसी शोर्ट सर्किट द्वारा उत्पन्न वोल्टेज
• किसी शोर्ट सर्किट द्वारा उत्पन्न प्रवाहित धारा
• खुले परिपथ द्वारा उत्पन्न वोल्टेज
• किसी खुले परिपथ द्वारा उत्पन्न प्रवाहित धारा
उत्तर. किसी शोर्ट सर्किट द्वारा उत्पन्न प्रवाहित धारा

24. निम्नलिखित सिस्टम्स में से कौन सा विद्युत पॉवर का पारेषण होता है।

• ओवरहेड सिस्टम
• भूमिगत सिस्टम
• (A) और (B) दोनों
• इनमें से कोई नहीं
उत्तर. (A) और (B) दोनों

25. पहले चरण के एम्पलीफायर के रूप में निम्नलिखित में से किस प्रकार के एम्प्लीफायर का प्रयोग किया जाता है ?

• श्रेणी A एम्प्लीफायर
• श्रेणी B एम्प्लीफायर
• श्रेणी C एम्प्लीफायर
• श्रेणी AB एम्प्लीफायर
उत्तर. श्रेणी A एम्प्लीफायर

26. जब अर्थिंग दोष होता है तो क्या होता है ?

• अर्थिग के कारण भूमि पर वोल्टेज विभव बढ़ता है।
• अर्थिग के कारण भूमि पर वोल्टेज विभव घटता है।
• दोष के बावजूद भूमि पर वोल्टेज विभव शून्य रहता
• उपर्युक्त कोई नहीं
उत्तर. अर्थिग के कारण भूमि पर वोल्टेज विभव बढ़ता है।

27. ‘प्री-सैट’ एक प्रकार का होता क्या है ?

• परिवर्ती मान प्रतिरोधक
• समायोजित मान प्रतिरोधक
• नियत मान प्रतिरोधक
• स्टैप्ड (Stepped) प्रतिरोधक
उत्तर. समायोजित मान प्रतिरोधक

28. फ्यूज किसमें जुड़ा होना चाहिए।

• उदासीन चालक में श्रेणीक्रम
• उदासीन चालक के समांतर क्रम
• जीवित चालक के श्रेणीक्रम
• जीवित चालक के समांतर क्रम
उत्तर. जीवित चालक के श्रेणीक्रम

29. विद्युत उपकरणों को अर्थिंग प्रदान करने का मुख्य उद्देश्य क्या है ?

• अतिरिक्त धारा से उपकरण की रक्षा करना
• लाइन धारा स्थिरांक को बनाये रखना
• सप्लाई वोल्टेज स्थिरांक को बनाये रखना
• उपकरणों की आयु को बढ़ाना
उत्तर. अतिरिक्त धारा से उपकरण की रक्षा करना

30. किसी थर्मल पावर स्टेशन में होने वाली ऊर्जा का रूपांतरण किससे है।

• ऊष्मा ऊर्जा से विद्युतीय ऊर्जा
• प्रकाश ऊर्जा से विद्युतीय ऊर्जा
• जल ऊर्जा से विद्युतीय ऊर्जा
• सौर ऊर्जा से विद्युतीय ऊर्जा
उत्तर. ऊष्मा ऊर्जा से विद्युतीय ऊर्जा

31. 14 पोइंट एक इंच (25 Mm) वाले टेनन सॉ को धारदार बनाने के लिए आवश्यक त्रिकोणीय रेती आकार होगा ?

• 75mm
• 100 Mm
• 110 Mm
• 125 Mm
उत्तर. 75mm

32. फ्लिप-फ्लॉप को निम्नलिखित में से किस नाम से भी जाना जाता है ?

• मोनोस्टेबल मल्टीवाईब्रेटर
• बॉईस्टेबल मल्टीवाईब्रेटर
• मोनो-शॉट मल्टीवाईब्रेटर
• एस्टेबल मल्टीवाईब्रेटर
उत्तर. बॉईस्टेबल मल्टीवाईब्रेटर

33. डिलेड-एक्शन काजि फ्यूज किसके लिए उपयोग होता है ?

• मोटर परिपथ
• लाइटिंग परिपथ
• प्रतिदीप्त लैम्प परिपथ
• ऊष्मीय परिपथ
उत्तर. मोटर परिपथ

34. एक रिवेटिड ज्वाइंट में प्लेटों के ऐजों को साधारणतया एक दूसरे के ऊपर रख कर रिवेट किया जाता है। इस ज्वाइंट को क्या कहते हैं?

• लैप ज्वाइंट
• बट ज्वाइंट
• ऐज ज्वाइंट
• कार्नर ज्वाइंट
उत्तर. लैप ज्वाइंट

35. डीसी मशीन की कार्य क्षमता महत्तम कब होती है ?

• लोहे का घाटा जब मैकेनिकल घाटे के समान हो
• परिवर्तनीय घाटा यदि स्थिरांक घाटे जितना हो
• स्थिरांक घाटा यदि फील्ड कॉपर घाटे जितना ही हो।
• अवांछित घाटा यदि लम्बे के घाटे जितना हो तो
उत्तर. परिवर्तनीय घाटा यदि स्थिरांक घाटे जितना हो

36. किसी सिनक्रोनस मोटर के स्टार्टर में बैक ई एम एफ की स्थापना निम्नलिखित में किस पर निर्भर करता है?

• केवल रोटर की गति
• केवल रोटर की उत्तेजना पर
• रोटर की उत्तेजना और गति पर
• कपलिंग कोण, रोटर की गति और उत्तेजना पर
उत्तर. केवल रोटर की उत्तेजना पर

37. किसी आवेश-रहित चालक के निकट चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा निम्नलिखित में से किस नियम द्वारा ज्ञात करते हैं ?

• फ्लेमिंग के बायें हाथ के नियम से
• दायें हाथ के अंगूठे का नियम
• फ्लेमिंग का दायें हाथ का नियम
• उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर. फ्लेमिंग के बायें हाथ के नियम से

38. कौन पावर प्लांट खतरनाक वातावरणीय प्रदूषण समस्या से मुक्त है?

• थर्मल पॉवर प्लांट
• नाभिकीय पॉवर प्लांट
• पवन पॉवर प्लांट
• इनमें सभी
उत्तर. पवन पॉवर प्लांट

39. ट्रांसफार्मर की प्राइमरी वाइंडिंग क्या है?

• हमेशा लो वोल्टेज वाइंडिंग
• हमेशा हाई वोल्टेज वाइंडिंग
• लो वोल्टेज या हाई वोल्टेज वाइंडिंग हो सकता है।
• उपरोक्त कोई नहीं
उत्तर. लो वोल्टेज या हाई वोल्टेज वाइंडिंग हो सकता है।

40. निम्नलिखित में से कौन सा सुचालक है?

• चाइना मिट्टी
• पोर्सिलेन
• ग्रेफाइड
• काँच
उत्तर. ग्रेफाइड

41. किसी स्टील डंडे को किसकी भाँति कभी प्रयोग नहीं करना चाहिए।

• स्क्रू ड्राइवर
• हथौड़े
• चाकू
• इनमें सभी
उत्तर. इनमें सभी

42. 35 एस डब्ल्यू जी कॉपर तार की फ्यूजिंग रेट कितनी होती है?

• 6 एम्पियर
• 5-5 एम्पियर
• 5 एम्पियर
• 4 एम्पियर
उत्तर. 5 एम्पियर

43. निम्नलिखित में से कौन सा विद्युत भंजक साधारणत- रेल विद्युतीकरण में इस्तेमाल होता है ?

• वायु विस्फोट परिपथ भंजक
• लघु तेल परिपथ भंजक
• बल्क तेल परिपथ भंजक
• SF परिपथ भंजक
उत्तर. वायु विस्फोट परिपथ भंजक

44. निम्नलिखित में से किस परिपथ भंजकों को स्थापित करने में न्यूनतम समय लगता है ?

• वायु विस्फोट
• न्यूनतम ऑयल
• बल्क ऑयल
• सल्फार हेक्साफ्लोराइड (SF6)
उत्तर. सल्फार हेक्साफ्लोराइड (SF6)

45. निम्नलिखित में से कौन सा कारण रिवेट ज्वाइंट में धातु की क्रशिंग के लिए जिम्मेदार होता है ?

• प्लेटों की मोटाई अधिक होना
• पलेटों की मोटाई कम होना
• रिवेट का व्यास बहुत अधिक होना
• रिवेट का व्यास बहुत कम होना
उत्तर. रिवेट का व्यास बहुत अधिक होना

46. उस इलेक्ट्रिक हीटर का पावर इनपुट क्या होगा जो 250 वोल्ट सप्लाई स्त्रोत से 4 एम्पीयर लेता है ?

• 360 वाट
• 480 वाट
• 720 वाट
• 960 वाट
उत्तर. 960 वाट

47. किसी सिनक्रोनस मोटर में आमतौर पर डैपिंग वाइंडिंग का प्रयोग निम्नलिखित में किस लिए होता है?

• केवल टॉर्क को स्टार्ट करने के लिए
• शोरगुल स्तर को कम करने के लिए
• एड्डी करंट को कम करने के लिए
• हटिंग को रोकने और टॉर्क को स्टार्ट करने के लिए
उत्तर. हटिंग को रोकने और टॉर्क को स्टार्ट करने के लिए

48. ओ सी बी में तेल का मुख्य उद्देश्य क्या है।

• इंसुलेशन प्रदान करना
• संपर्क का शतीलन प्रदान करना
• चिंगारी बुझाना
• उपर्युक्त कोई नहीं
उत्तर. चिंगारी बुझाना

49. कार्बन से प्रकार के पोटैशियोमीटर बनाये जाते हैं?

• केवल रैखिक (Linear) प्रकार के
• केवल लघुगुणकीय प्रकार के
• केवल ‘स्टैप्ड’ (Stepped) प्रकार के
• रैखिक तथा लघुगुणकीय दोनों प्रकार के
उत्तर. रैखिक तथा लघुगुणकीय दोनों प्रकार के

50. कौन सा निम्नलिखित में से एक कारण है-सक्रिय डी सी जनरेटर के अवशिष्ट चुंबकत्व खोने के लिए ?

• आर्मेचर कोर ठीक से परतदार नहीं है।
• जेनरेटर एक लंबे समय के लिए निष्क्रिय रखा है।
• आर्मेचर प्रतिरोध 1 ओम से अधिक है।
• गलत ब्रश की स्थिति।
उत्तर. जेनरेटर एक लंबे समय के लिए निष्क्रिय रखा है।

इस पोस्ट में DMRC Previous Year Question Paper with Answers 2019 DMRC JE Previous Year Question Papers (CE/ME/EE/EC), Download PDF DMRC JE पिछला वर्ष प्रश्न पत्र DMRC मेंटेनर इलेक्ट्रीशियन मॉडल प्रश्न पत्र DMRC JE ऑनलाइन टेस्ट सीरीज ,dmrc je electronics question paper 2018 dmrc je electrical question paper 2018 dmrc maintainer electrician previous year question paper pdf in hindi dmrc question paper 2019 pdf से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button