Online Test

Delhi Police MTS Free Mock Test In Hindi

Delhi Police MTS Free Mock Test In Hindi

Delhi द्वारा हर साल Delhi Police MTS की भर्ती निकाली जाती है जिसके लिए हजारों उम्मीदवार अपना आवेदन देते हैं और इसकी परीक्षा भी देते हैं लेकिन सभी उम्मीदवार इसकी परीक्षा को पास नहीं कर पाते क्योंकि इस परीक्षा में बहुत ज्यादा संख्या में उम्मीदवार परीक्षा देते हैं और पदों की संख्या काफी कम होती है इसीलिए जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा की तैयारी कर रहा है उसे Delhi Police MTS की तैयारी काफी अच्छे से करनी चाहिए. ताकि वह इस परीक्षा को आसानी से पास कर सके जो उम्मीदवार इस परीक्षा की तैयारी कर रहा है उसके लिए इस पोस्ट में ऑनलाइन मॉक टेस्ट दिया गया है जिसे हल करके आप अपनी तैयारी बेहतर कर सकते हैं.

‘तीव्र प्रजनक रिएक्टर’ में कौनसा ईंधन इस्तेमाल होता है?
• युरेनियम-235
• प्लुटोनियम
• थोरियम
• रेडियम
Answer
प्लुटोनियम
भारत सरकार का जीईएम पोर्टल ___ से संबंधित है?
• टेलीमेडिसिन
• दूरस्थ शिक्षा
• सार्वजनिक खरीद
• आधार आधारित डिजिटल हस्ताक्षर
Answer
सार्वजनिक खरीद
‘महान विभाजक श्रेणी’ किस महाद्वीप में स्थित है?
• उत्तर अमेरिका
• दक्षिण अमेरिका
• एशिया
• ऑस्ट्रेलिया
Answer
ऑस्ट्रेलिया
निम्नलिखित में से कौन एक प्रसिद्ध भारतीय शिल्पकार है?
• जैमिनी रॉय
• सतीश गुजराल
• खुशवंत सिंह
• उपर्युक्त सभी
Answer
सतीश गुजराल
भारत और बांग्लादेश के बीच किस नदी के जल के बँटवारे को लेकर विवाद है?
• कोसी
• ब्रह्मपुत्र
• तीस्ता
• बागमती
Answer
तीस्ता
किस उपकरण में विद्युत चुंबकीय अधिष्ठापन का नियम प्रयोग नहीं होता?
• विद्युत पंखा
• जनित्र
• विद्युत ओवन
• ट्यूबलाइट की चॉक कॉइल
Answer
विद्युत ओवन
भारत में वित्तीय नीति बनाने के लिए मुख्यतः कौनसी एजेंसी जिम्मेदार है?
• नीति आयोग
• आरबीआई
• वित्त मंत्रालय
• संसद
Answer
वित्त मंत्रालय
निम्नलिखित में से कौन सा ग्रह सूर्य से सबसे दूर है?
• शनि
• बृहस्पति
• वरुण
• अरुण
Answer
वरुण
सर्वोच्च न्यायालय या उच्च न्यायालय द्वारा एक लोक प्राधिकरण को कोई विशिष्ट कार्रवाई करने का निर्देश देने के लिए कौनसी संवैधानिक रिट जारी की जाती है?
• बंदी प्रत्यक्षीकरण
• परमादेश
• उत्प्रेषण
• अधिकार पृ
Answer
परमादेश
2020 ग्रीष्म ओलंपिक खेलों की मेजबानी ___ द्वारा की जाएगी?
• टोकियो
• लॉस एंजेल्स
• पेरिस
• रोम
Answer
टोकियो
कौनसी एक खरीफ फसल नहीं है?
• ज्वार
• मक्का
• मूंगफली
• गेहूँ
Answer
गेहूँ
‘कालिदास सम्मान’के क्षेत्र में प्रदान किया जाता है?
• शास्त्रीय संगीत
• शास्त्रीय नृत्य
• थियेटर और प्लास्टिक कला
• उपर्युक्त सभी
Answer
उपर्युक्त सभी
बिस्मिल्लाह खाँ किस वाद्य में निपुण थे?
• सरोद
• शहनाई
• संतूर
• सारंगी
Answer
शहनाई
भारत सरकार द्वारा हाल ही में बनाए गए मुद्रा बैंक का मुख्य कार्य क्या है?
• मुद्रा छापना
• करमुक्त आय के जमा की अनुमति देना।
• गरीबों को बीमित करना
• सूक्ष्म उद्योगों को पुनर्वित्त उपलब्ध करानी
Answer
सूक्ष्म उद्योगों को पुनर्वित्त उपलब्ध करानी
निम्नलिखित में से कौन पोर्टब्लेयर, अंडमान की सेलुलर जेल का एक प्रसिद्ध निवासी था?
• लोकमान्य तिलक
• महात्मा गाँधी
• दामोदर सावरकर
• सुभाष चंद्र बोस
Answer
दामोदर सावरकर
एक डिजिटल फोटोग्राफ का रिज्योलुशन _में मापा जाता है?
• पिक्सेल
• बाइट्स
• स्कैन रेखाएँ
• एमबी
Answer
पिक्सेल
किस अनुच्छेद् के अंतर्गत, संसद को संविधान संशोधन की शक्ति दी गई?
• अनुच्छेद 226
• अनुच्छेद 274
• अनुच्छेद 368
• अनुच्छेद 102
Answer
अनुच्छेद 368
1857 में स्वतंत्रता संग्राम के दौरान,ब्रिटिश सरकार ने दृढकृत दिल्ली शहर को जब्त कर लिया सितम्बर 1857 में उन्होंने शहर के एक दरवाजे को जला दिया और दिल्ली में प्रवेश किया वह कौनसा दरवाजा था?
• लाहौरी दरवाजा
• कश्मीरी दरवाजा
• तुर्कमान दरवाजा
• दिल्ली दरवाजा
Answer
कश्मीरी दरवाजा
भारतीय अर्थव्यवस्था में कौनसा क्षेत्र बचत में सबसे अधिक योगदान देता है?
• घरेलू
• कॉर्पोरेट
• राज्य सरकारें
• केंद्र सरकार
Answer
घरेलू
दिए गए अनुक्रम में एक पद लुप्त है। दिए गए विकल्पों में से वह सही विकल्प चुनिए जो अनुक्रम को पूरा करे। GON, JRG, MUT. ?
• NOG
• PXW
• JQR
• TUM
Answer
PXW
यदि CENTURION को कूट भाषा में 325791465 लिखा जाए और RANK को 1859 लिखा जाए, तो 7859 अंकों से क्या निरूपित होगा?
• BANK
• SANK
• TANK
• TALK
Answer
TANK
एक गड़रिये के पास 34 भेड़ें थीं। 18 को छोड़ कर सब मर गईं। उसके पास कितनी भेड़े बचीं?
• 16
• 14
• 18
• 34
Answer
18
किसी कूट भाषा में यदि श्वेत का अर्थ काला है, काला का अर्थ पीला है, पीला का अर्थ नीला है, नीला का अर्थ लाल है। और लाल का अर्थ हरा है, तो उस भाषा में रुधिर का रंग क्या है?
• पीला
• नीला
• लाल
• हरा
Answer
नीला
बीमा, रीता से छोटी है। रीता, कला से छोटी है। कला, नीला से बड़ी है। नीला, बाला से छोटी है। उनमें सबसे बड़ी कौन है?
• रीता
• कला
• बाला
• नीला
Answer
कला
यदि MADRAS को कूट भाषा में NBESBT लिखा जाए, तो उस कूट भाषा में BOMBAY को कैसे लिखा जाएगा?
• CPOCBZ
• CPNCPX
• CPNCBZ
• CQOCBZ
Answer
CPNCBZ

1 2 3Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button