Samanya Gyan

CTET Free Online Test Series In Hindi

CTET Free Online Test Series In Hindi

CTET की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों को इस परीक्षा से संबंधित काफी महत्वपूर्ण स्टडी मैटेरियल चाहिए होता है ताकि वह इस परीक्षा की तैयारी सबसे अच्छी कर सके तो जो उम्मीदवार CTET की तैयारी कर रहा है उसके लिए हमारी इस पोस्ट में CTET परीक्षा में पूछे गए कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए हैं जिन्हें आप ध्यानपूर्वक पढ़ें यह प्रशन पहले भी CTET की काफी परीक्षा में पूछे जा चुके हैं और आगे आने वाली परीक्षा में पूछे जा सकते हैं.

‘पुरुष स्त्रियों की अपेक्षा ज्यादा बुद्धिमान होते हैं ।‘ यह कथन
• लैंगिक पूर्वाग्रह को दर्शाता है
• सही हो सकता है
• बुद्धि के भिन्न पक्षों के लिए सही है
• सही है
Answer
लैंगिक पूर्वाग्रह को दर्शाता है
0-25 बुद्धिलब्धि को कहते हैं –
• मंदबुद्धि बालक
• मूर्ख बालक
• जड़ बालक
• पिछड़े बालक
Answer
जड़ बालक
गेस्टाल्ट का अर्थ है –
• अनुमान
• पूर्णाकार
• संज्ञान
• अनुबन्ध
Answer
पूर्णाकार
अभिप्रेरणा पर किस कारक का प्रभाव नहीं पड़ता –
• आवश्यकता
• जन्म-जात
• वातारण
• भौतिक संरचना
Answer
वातारण
गिलफोर्ड ने ‘अभिसारी चिंतन’ पद का प्रयोग किसके समान अर्थ में किया है –
• सृजनात्मक
• बुद्धि
• बुद्धि एवं सृजनात्मक
• इनमे से कोई नहीं
Answer
सृजनात्मक
मानव चिंतन में तर्क का आरम्भ होता है –
• बाल्यावस्था
• शैशवावस्था
• किशोरावस्था
• सभी में
Answer
बाल्यावस्था
भाषा विकास का सिद्धांत दिया है
• कोहलर ने
• फ्रायड ने
• चौमस्की ने
• थार्नडाईक ने
Answer
चौमस्की ने
विद्यालय का वातावरण निर्भर करता है –
• छात्रों पर
• शिक्षकों पर
• मुखिया पर
• सभी पर
Answer
शिक्षकों पर
अचेतन मन की तुलना की गई है –
• हिमखण्ड से
• स्वर्ग से
• आत्मा से
• किसी से भी नहीं
Answer
हिमखण्ड से
सर्वप्रथम बुद्धि का वैज्ञानिक मापन किया –
• टरमन
• बीने
• एबिन हास
• वुंट
Answer
बीने
थार्नडाईक के किस नियम को संतोष और असंतोष का नियम भी कहा जाता है –
• तत्परता का नियम
• अभ्यास का नियम
• सादृश्य अनुक्रिया का नियम
• प्रभाव का नियम
Answer
प्रभाव का नियम
बुद्धि-लब्धि ज्ञात करने का सूत्र दिया था
• थार्नडाईक ने
• अल्फ्रेड बिने ने
• विलियम स्टर्न ने
• टरमन ने
Answer
विलियम स्टर्न ने
क्लार्क हल के सीखने के सिद्धांत में पुनर्बलन का लक्ष्य है –
• अभिप्रेरणा का ह्रास
• आवश्यकता का ह्रास
• प्रोत्साहन का ह्रास
• प्रणोद का ह्रास
Answer
प्रणोद का ह्रास
‘व्यवहार ही व्यक्तित्व है’ यह कथन है –
• वाटसन
• स्टेनले हॉल
• वेलेन्टाइन
• क्रो एवं क्रो
Answer
वाटसन
निम्नलिखित में से कौन-सा जन्मजात अभिप्रेरक है –
• खेलना
• क्रोध
• निद्रा
• प्रशंसा
Answer
निद्रा
अधिगम क्या नहीं है?
• अनुभव द्वारा व्यवहार में परिवर्तन
• विकास
• अनुभवों का संगठन
• सहज व्यवहार
Answer
विकास
सीखने की गति ‘अत्यंत तीव्र’ किस अवस्था में होती है?
• बाल्यावस्था
• शैशवास्था
• प्रौढ़ावस्था
• किशोरावस्था
Answer
शैशवास्था
अधिगम सर्वोत्तम होगा जब
• अनुशासन होगा
• बुद्धि होगी
• अभिवृद्धि होगी
• अभिप्रेरणा होगा
Answer
अभिप्रेरणा होगा
यदि स्कूल में पूरे समय तक बच्चों को शिक्षा कार्यक्रमों में पूरी तरह व्यस्त रखा जाए, तो आपके ख्याल से कौन-सी समस्या पैदा नहीं होगी ?
• छात्रों को स्कूल के बाद ट्यूशन पढ़ने की ज़रूरत नहों होगी
• गृह-कार्य देने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी
• छात्रों में पढ़ने के प्रति रूचि में कमी नहीं आएगी
• अनुशासनहीनता नहीं पैदा होगी
Answer
अनुशासनहीनता नहीं पैदा होगी
शिक्षक का वह गुण जो उसे अन्य व्यवसायियों से अलग करता है वह है उसकी ?
• अध्ययनशीलता
• कर्मठता
• भाषण देने में निपुणता
• ये सभी
Answer
अध्ययनशीलता
शिक्षा के क्षेत्र में आप उपयुक्त एवं योग्य व्यक्तियों को किस प्रकार प्रेरित करेंगे ?
• शोध, प्रोत्साहन एवं पुरस्कार देकर
• उन्हें उपयुक्त पद देकर
• अच्छे वेतन द्वारा
• प्रशंसा द्वारा
Answer
शोध, प्रोत्साहन एवं पुरस्कार देकर
वर्तमान में किस प्रकार की शिक्षा छात्रों तथा समाज के लिए लाभप्रद है ?
• नैतिक मूल्यों को उजागर करनेवाली धार्मिक शिक्षा
• विशेषज्ञता प्रदान करने वाली शिक्षा
• रोजगार परक व्यावसायिक शिक्षा
• प्रौद्योगिक का ज्ञान देने वाली शिक्षा
Answer
रोजगार परक व्यावसायिक शिक्षा
एक शिक्षक विद्यार्थियों में सामाजिक मूल्यों को विकसित कर सकता है ?
• आदर्श रूप से बर्ताव कर
• महान व्यक्तियों के बारे में बोलकर
• उन्हें अच्छी कहानियां सुनाकर
• अनुशासन की अनुभूति को विकसित कर
Answer
आदर्श रूप से बर्ताव कर
एक शिक्षक के लिए सबसे महत्वपूर्ण क्या है ?
• एक सुवक्ता होना
• कक्षा में अनुशासन बनाए रखना
• कक्षा में समयानुवर्ती होना
• विद्यार्थियों की कठिनाइयों को दूर करना
Answer
विद्यार्थियों की कठिनाइयों को दूर करना
बचपन का सांप्रतिक दृष्टिकोण की मान्यता है ?
• बचपन वृद्धि एवं परिवर्तन की एक अनूठी अवधि है
• बहुत तरीके से बच्चे प्राप्त वयस्कों के बराबर होते हैं
• बच्चों को युवा प्राप्तवयस्कों के रूप में सबसे अच्छा माना जाता है
• बचपन आधारिक रूप से प्रतीक्षा अवधि है
Answer
बचपन वृद्धि एवं परिवर्तन की एक अनूठी अवधि है
असंगठित घर से आनेवाला बच्चा सबसे अधिक कठिनाई का अनुभव करेगा ?
• नियोजित निर्देश में
• सुनिर्मित पाठों में
• अभ्यास पुस्तिकाओं में
• स्वतंत्र अध्ययन में
Answer
स्वतंत्र अध्ययन में
कक्षा के शोरगुल को नियंत्रित रखने के लिए सम्प्रेषण की कौन-सी पद्धति सबसे अच्छी है ?
• शांत होकर एक-एक बच्चे पर नजर डालना
• शोरगुल की परवाह किए बिना शिक्षण आरम्भ कर देना
• विद्यार्थियों की आवाज से भी ऊँची आवाज में बोलना
• बात मत करो बार-बार कहना
Answer
शोरगुल की परवाह किए बिना शिक्षण आरम्भ कर देना
शिक्षा में प्रयोजनवाद की विचाधारा का प्रवर्तक कौन था ?
• किलपैट्रिक
• विलियम जेम्स
• पेस्टालॉजी
• जॉन डीवी
Answer
विलियम जेम्स
प्रयोजनवाद ने किसे जन्म दिया ?
• व्यावसायिक शिक्षा
• शिक्षा की खेल विधि
• प्रोजेक्ट विधि
• बेसिक शिक्षा
Answer
प्रोजेक्ट विधि
अभ्यास से ?
• याद होता है
• ज्ञानेन्द्रियों का प्रशिक्षण होता है
• ज्ञान प्राप्त होता है
• गृह-कार्य नियमित करने की आदत पड़ती है
Answer
ज्ञानेन्द्रियों का प्रशिक्षण होता है

1 2 3 4 5Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button