Basic Computer

Computer O Level Objective Question in Hindi

Computer O Level Objective Question in Hindi

कंप्यूटर ओ लेवल ऑब्जेक्टिव प्रश्न – किसी भी परीक्षा की तैयारी करते समय आपको उस परीक्षा के प्रश्नपत्र को देखना चाहिए जिससे कि आपको यह पता चलेगा कि इस परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न पूछे गए थे. तो अगर आप O Level Exam की तैयारी कर रहे हैं तो इस पोस्ट में हम आपको O Level Exam का एक साल्व्ड प्रश्न पत्र दे रहे हैं जिसे आप खुद भी हल कर सकते हैं और अपनी तैयारी को बेहतर कर सकते हैं और साथ में ही इसके उत्तर दिए गए हैं जिससे आपको इसका सही उत्तर भी मिल जाएगा.

1.यूपीएस का कार्य है
A. कम्प्यूटर की बैटरी को चार्ज करना
B. कम्प्यूटर को असुरक्षा से बचाना
C. कम्प्यूटर को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करना
D. इनमें से कोई नहीं

Answer
कम्प्यूटर को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करना
2.यूनिट टेस्टिंग किसके द्वारा की जाती है?
A. टेस्टर
B. यूजर
C. कस्टमर
D. डेवलपर

Answer
डेवलपर
3.एक …… बिट का प्रोसेसर है।
A. 8
B. 16
C. 32
D. 64

Answer
16
4.हार्ड ड्राइव सिस्टम यूनिट में परमानेन्टली लोकेटेड होते हैं और ये निकालने के लिए डिजाइन नहीं किए गए होते हैं, जब तक कि उन्हें रिपेर या रिप्लेस करने की जरूरत न हो।
A. स्टेटिक
B. इंटरनल
C. एक्सटरनल
D. रिमुब

Answer
इंटरनल
5.सीएमएम (CMM) क्या है?
A. कैपेबल मॉडलिंग मॉडल
B. कैपेबल मेच्योरिटी मॉडल
C. कम्बाइन मैच्योरिटी मॉडल
D. कोई नहीं

Answer
कैपेबल मेच्योरिटी मॉडल
6.किसी मेन फ्रम या सुपर कम्प्यूटर को एक्सेस करने के लिए उपयोगकर्ता इनमें से किसका इस्तेमाल करता है?
A. टर्मिनल
B. नोड
C. डेस्कटॉप
D. कोई नहीं

Answer
टर्मिनल
7.इनमें से किस डाटाबेस ऑब्जेक्ट को ट्रिगर (ITrigger) की प्राथमिकता दी जाती है?
A. टेबल
B. व्यू
C. कॉलम
D. डोमेन

Answer
कॉलम
8.कम्प्यूटर का कौन-सा भाग फाइलों की केवल अस्थाई स्टोरेज उपलब्ध कराता है?
A. ROM मेमरी
B. RAM मेमरी
C. हार्ड ड्राइव
D. मदर बोर्ड

Answer
RAM मेमरी
9.बायोस क्या कार्य करता है?
A. इनपुट/आउटपुट से संबंधित कार्य करता है।
B. आउटपुट
C. इनपुट
D. कोई नहीं

Answer
इनपुट/आउटपुट से संबंधित कार्य करता है
10.गलत पहचान दिखाकर किसी से सूचना एकत्रित करना कहलाता है?
A. फिशिंग
B. वायरस
C. स्पाइवेयर
D. फिशिंग स्कैम

Answer
फिशिंग स्कैम
11.हार्ड डिस्क ड्राइव्स को ….. स्टोरेज माना जाता है।
A. फ्लैश
B. नॉनवोलाटाइल
C. टेम्पररि
D. नॉनपरमानेन्ट

Answer
नॉनवोलाटाइल
12.इनमें से कौन-सा गेट (Gate) दो भाग (2-level) गेट है?
A. OR
B. NAND
C. EX-OR
D. NOT

Answer
EX-OR
13.एनालिटीक इंजन का निर्माण किसने किया था?
A. एवा लवलेस
B. जी.एकन
C. चार्ल्स बैवेज
D. उपर्युक्त सभी

Answer
चार्ल्स बैवेज
14.एमएआर (MAR) क्या है?
A. मेमोरी ऐड्रेस रजिस्टर
B. मेमोरी ऐड्रेस रिकॉर्ड
C. माइक्रो ऐड्रेस रजिस्टर
D. कोई नहीं

Answer
मेमोरी ऐड्रेस रजिस्टर
15.ऑपरेटिंग सिस्टम किस प्रकार का सॉफ्टवेयर है?
A. एप्लीकेशन
B. सिस्टम
C. वर्ड प्रोसेसिंग
D. कम्युनिकेशन

Answer
सिस्टम
16.इनमें से कौन नॉट नल (Not null) को सपोर्ट करता है?
A. टेबल कांसटेंट
B. कॉलम कासटेंट
C. डॉमेन कांसटेंट
D. एसर्सन

Answer
कॉलम कासटेंट
17.कोई वेबसाइट एक्सेस करने पर सबसे पहले जो पेज दिखाई पड़ता है, उसे कहते हैं
A. फर्स्ट पेज
B. मेन पेज
C. होम पेज
D. इनमें से कोई नहीं

Answer
होम पेज
18.कम्प्यूटर की भौतिक बनावट (छू कर महसूस करने योग्य भाग) कहलाती है?
A. हार्डवेयर
B. सॉफ्टवेयर
C. की-बोर्ड
D. मेमोरी

Answer
हार्डवेयर
19.इनमें से कौन-सा तथ्य एमएस एक्सेल से संबंधित नहीं है?
A. शेल (Cell)
B. रो (Row)
C. कॉलम (Column)
D. डॉक्यूमेंट (Document)

Answer
डॉक्यूमेंट (Document)
20.निम्न में से आउटपुट डिवाइस कौन है?
A. प्रिन्टर
B. मॉनीटर
C. माउस
D. a तथा b दोनों

Answer
a तथा b दोनों
21.ऑपरेटिंग सिस्टम को मेन मेमोरी में लोड करने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं?
A. फॉरमेंटिंग
B. बूटिंग
C. कम्पाइलेशन
D. कोई नहीं

Answer
बूटिंग
22.की बोर्ड एक युक्ति है
A. विद्युतीय
B. यांत्रिक
C. विद्युत यांत्रिक
D. इनमें से कोई नहीं

Answer
विद्युत यांत्रिक
23.यूनिक्स के निर्माता हैं
A. रॉर्ड फेन्सन
B. केन थामसन
C. रमावर्त कैथरीन
D. जानसन

Answer
केन थामसन
24.किसी नेटवर्क का नेटवर्क कहलाता है?
A. इंट्रानेट
B. वीपीएम
C. इंटरनेट
D. एक्स्ट्रानेट

Answer
इंटरनेट
25.सेकेण्डरी (Secondary Memory) मेमोरी का दूसरा नाम क्या
A. ऑक्जीलियरी मेमोरी
B. बैकअप मेमोरी
C. दोनों A. और B.
D. कोई नहीं

Answer
दोनों A. और B.
26.निम्नलिखित में से कौन-सी एक कम्प्यूटर की मुख्य विशेषता होती है?
A. फाइल
B. गेम
C. गति
D. सी.डी

Answer
गति
27.एक्सेल (Excel) में किसी मैक्रो (Macro) को बनाने के लिए किस भाषा का इस्तेमाल किया जाता है?
A. विजुअल बेसिक
B. सी
C. जावा
D. कोई नहीं

Answer
विजुअल बेसिक
28.लैन (LAN) से जुड़े कम्प्यूटर इनमें से क्या कर सकते है?
A. तीव्र संचालन
B. ऑनलाइन
C. सूचना और पेरीफेरल डिवाइसों का आदान-प्रदान
D. ई-मेल

Answer
सूचना और पेरीफेरल डिवाइसों का आदान-प्रदान
29.एक पूरी माइक्रो कम्प्यूटर प्रणाली में होते हैं?
A. माइक्रोप्रोसेसर
B. मेमोरी
C. परिधीय उपकरणे
D. उपरोक्त सभी

Answer
उपरोक्त सभी
30.आईपीवी 4 (IPV4) एड्रेस कितने बिट का है?
A. 8 बिट
B. 32 बिट
C. 16 बिट
D. 4 बिट

Answer
32 बिट

इस पोस्ट में आपको कंप्यूटर ओ लेवल प्रश्न उत्तर पीडीऍफ़, कंप्यूटर ओ लेवल प्रश्न कंप्यूटर ओ लेवल ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर What is O level exam in computer? o level online test set o level question paper with answer in hindi ,computer o level questions for competitive exam computer o level questions answers pdf ,computer o level question computer o level objective question answer से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Related Articles

One Comment

  1. 9956468170नोट के लिए व्हाट्सएप पर मैसेज करिए केवल o level

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button