Samanya Gyan

Chhattisgarh GK Question in Hindi for CGPSC Exam

Chhattisgarh GK Question in Hindi for CGPSC Exam

छत्तीसगढ़ जनरल नॉलेज क्वेश्चन आंसर – CGPSC द्वारा हर साल अलग-अलग पदों पर भर्तियां निकलता है .इसलिए जो उम्मीदवार CGPSC एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं उन्हें छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान से संबंधित जानकारी होना बहुत जरूरी है क्योंकि CGPSC के एग्जाम में छत्तीसगढ़ जीके से रिलेटेड प्रश्न पूछे जाते है .इसलिए आज इस पोस्ट में हमने छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान 2019 pdf छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर pdf Chhattisgarh Gk Question in Hindi से सम्बधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए हैं .यह प्रश्न छत्तीसगढ़ की परीक्षाओं में आते रहते है .इसलिए इन प्रश्नों को आप अच्छे से ही याद करें. हमारी वेबसाइट पर Chhattisgarh GK से रिलेटेड और भी काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए हैं जहां से आप अपनी परीक्षाओं की तैयारी अच्छे से कर सकते हैं

1. मैनपाट किस जिले में स्थित है?

(A) रायपुर
(B) बिलासपुर
(C) सरगुजा
(D) बस्तर
उत्तर. C

2. इन्द्रावती नदी किसकी सहायक नदी है?

(A) कृष्णा
(B) गोदावरी
(C) महानदी
(D) तुंगभद्रा
उत्तर. B

3. लाल-पीली मिट्टीछत्तीसगढ़ में कुल कितने पुलिस जिले हैं

(A) 16
(B) 19
(C) 20
(D) 45
उत्तर. C

4. छत्तीसगढ़ में मराठों की शासन प्रणाली थी?

(A) जमींदारी शासन
(B) सामन्त शासन प्रणाली
(C) सूबा शासन प्रणाली
(D) स्थानीय स्वशासन
उत्तर. C

5. मिट्टी का लाल रंग निम्न के कारण है?

(A) सोडियम आक्साइड
(B) कैल्सियम बाई कार्बोनेट
(C) कॉपर आक्साइड
(D) फेरिक आक्साइड
उत्तर. A

6. राज्य की ऊर्जा राजधानी है?

(A) बिलासपुर
(B) कोरबा
(C) रायगढ़
(D) रायगढ़
उत्तर. B

7. 10-11 वीं शताब्दी का कौन सा मंदिर बिलासपुर से 34 कि.मी. दूर स्थित मल्हार ग्राम में स्थित है?

(A) देवरानी-जेठानी मंदिर
(B) डिडिनदाई मंदिर
(C) महामाया मंदिर
(D) लक्ष्मणेश्वर मंदिर
उत्तर. B

8. जनता ने किसे लोकप्रिय की उपाधि से विभूषित किया?

(A) ठाकुर प्यारेलाल
(B) डॉ. खूबचंद बघेल
(C) पं. सुंदर लाल शर्मा
(D) वामन राव लाखे
उत्तर. A

9. लाफार्ज की गोपालनगर स्थित सीमेन्ट फैक्टरी किस जिले में है?

(A) रायपुर
(B) जांजगीर-चांपा
(C) दुर्ग
(D) नांदगांव
उत्तर. B

10. जनश्रुति के अनुसार श्री राम ने शबरी के जूठे बेर किस स्थान पर खाये थे?

(A) मल्हार
(B) तालागांव
(C) शिवरीनारायण
(D) रतनपुर
उत्तर. C

11. छत्तीसगढ़ राज्य में विद्युतीकृत गांव हैं

(A) 16,279
(B) 18,545
(C) 25,869
(D) 20,642
उत्तर. B

12. छत्तीसगढ़ की सिंचित भूमि कितने प्रतिशत भाग में है?

(A) 18
(B) 24
(C) 27
(D) 75
उत्तर. C

13. छत्तीसगढ़ राज्य मानवाधिकार आयोग के प्रथम अध्यक्ष थे

(A) न्यायमूर्ति आर. सी. गर्ग
(B) न्यायमूर्ति डब्ल्यू. ए. शेषाक
(C) न्यायमूर्ति के. एम. अग्रवाल
(D) उपर्युक्त में से कोई भी नहीं
उत्तर. C

14. छत्तीसगढ़ में कुल कितने राजस्व जिले हैं

(A) 18
(B) 57
(C) 20
(D) 45
उत्तर. A

15. छत्तीसगढ़ शब्द का उल्लेख सर्वप्रथम किस राज्य में हुआ?

(A) खैरागढ़
(B) रतनपुर
(C) बस्तर
(D) रायपुर
उत्तर. A

16. छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री –

(A) श्री दिनेश नंदन सहाय
(B) श्री अजीत जोगी
(C) श्री राजेन्द्र प्रसाद शुक्ल
(D) श्री के.एम. सेठ
उत्तर. B

17. छत्तीसगढ़ राज्य के प्रथम मुख्य सचिव थे

(A) श्रीमोहन शुक्ल
(B) अरूण कुमार
(C) सुभाष मिश्र
(D) सुश्री इन्दिरा मिश्रा
उत्तर. B

18. बी.ई.सी. फर्टिलाईजर कारखाना कहां है?

(A) रायपुर
(B) दुर्ग
(C) बिलासपुर
(D) बस्तर
उत्तर. C

19. बांस गीत किस जाति का प्रमुख गीत है?

(A) गोंड़
(B) हल्बा
(C) राउत
(D) कुर्मी
उत्तर. C

20. 59 प्रदेश का प्रतिबंधित क्षेत्र है

(A) अबुझमाड़
(B) जशपुर
(C) तपकरा
(D) मरवाही
उत्तर. A

21. प्रसिद्ध ‘ब्रुक–बॉण्ड पेपर मिल’ स्थित था

(A) बिलासपुर में
(B) कांकेर में
(C) बैकुण्ठपुर में
(D) चांपा मे
उत्तर. A

22. छत्तीसगढ़ का कितना प्रतिशत भाग वनाच्छादित है?

(A) 38 प्रतिशत
(B) 40 प्रतिशत
(C) 44.2 प्रतिशत
(D) 52 प्रतिशत
उत्तर. C

23. चीनी यात्री ह्वेनसांग छत्तीसगढ़ में किस राजवंश के समय आया था?

(A) कलचुरी राजवंश
(B) पाण्डु राजवंश
(C) नल वंश
(D) छिंदकनाग राजवंश
उत्तर. B

24. कोडार जलाशय किस जिले में है?

(A) धमतरी
(B) महासमुन्द
(C) कोरिया
(D) बिलासपुर
उत्तर. B

25. निम्न में किस कलचुरि शासक ने तुम्माण में अपनी राजधानी स्थापित की?

(A) कलिंग
(B) कमलराज
(C) रत्नराज
(D) जाजल्यदेव
उत्तर. A

26. राज्य में किस जिले में सोने के भण्डार मिले हैं?

(A) रायपुर
(B) महासमुंद
(C) जशपुर
(D) उपरोक्त सभी में
उत्तर. C

27. पृथक छत्तीसगढ़ राज्य हेतु सुसंगठित मांग उठी

(A) वर्ष 1955 में
(B) वर्ष 1956 में
(C) वर्ष 1965 में
(D) वर्ष 1975 में
उत्तर. B

28. छत्तीसगढ़ राज्य में कितने नगर निगम हैं?

(A) 6
(B) 10
(C) 5
(D) 16
उत्तर. A

29. कलचुरियों ने सर्वप्रथम छत्तीसगढ़ में अपनी राजधानी कहाँ स्थापित की थी?

(A) तुम्माण
(B) रतनपुर
(C) राजिम
(D) पलारी
उत्तर. A

30. छत्तीसगढ़ की मुड़िया जनजाति के युवागृह का नाम है

(A) रंगबंग
(B) गितियोरा
(C) घोटुल
(D) धुमकुरिया
उत्तर. C

31. 55 छत्तीसगढ़ में गांवों की संख्या है

(A) 10000 से अधिक
(B) 20000 से अधिक
(C) 30000 से अधिक
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. B

32. छत्तीसगढ़ राज्य व उड़ीसा के मध्य जल बंटवारे को लेकर किस नदी पर विवाद चल रहा है?

(A) शबरी नदी
(B) महानदी
(C) ईब नदी
(D) इन्द्रावती नदी
उत्तर. A

33. श्री दूधाधारी मठ स्थित है?

(A) रायगढ़
(B) रायपुर
(C) राजनांदगांव
(D) महासमुंद
उत्तर. B

34. कमार जनजाति द्वारा किया गया स्थानांतरित कृषि को स्थानीय भाषा में कहा जाता है?

(A) दाही या दहिया
(B) बेवार
(C) पेंदा
(D) झूम
उत्तर. A

35. कोसा अनुसंधान केन्द्र स्थित है?

(A) सरगुजा
(B) कांकेर
(C) चांपा
(D) बस्तर
उत्तर. A

36. काला हीरा किसे कहते है।

(A) कोयला
(B) बाक्साइट
(C) खनिज तेल
(D) कोरण्डम
उत्तर. A

37. छत्तीसगढ़ के प्रथम शहीद माने जाते हैं?

(A) वीर नारायण सिंह
(B) गुण्डाधुर
(C) सुरेन्द्र साय
(D) गेंदसिंह
उत्तर. A

38. कौन सा खनिज सरगुजा में पाया जाता है

(A) हीरा
(B) कोरण्डम
(C) सोना
(D) बाक्साइट
उत्तर. A

39. प्रदेश का प्रतिबंधित क्षेत्र है

(A) अबुझमाड़
(B) जशपुर
(C) तपकरा
(D) मरवाही
उत्तर. A

40. किस जिले का नाम बदलकर कबीर धाम किया गया है

(A) कोरिया
(B) कांकेर
(C) कवर्धा
(D) कोरबा
उत्तर. C

41. छत्तीसगढ़ में सड़कों की लंबाई लगभग कितनी कि.मी.

(A) 20,456
(B) 27,566
(C) 30,786
(D) 36,324
उत्तर. A

42. छत्तीसगढ़ के सरगुजा में स्थित कुरासिया पहाड़ी किसलिए विशेष प्रसिद्ध है?

(A) लौह अयस्क
(B) अभ्रक
(C) टिन
(D) कोयला खदान
उत्तर. A

43. वर्तमान में कबीर पंथ के (15वें) आचार्य कौन है?

(A) चूड़ामणी साहब
(B) प्रकाशमुनी साहब
(C) धरमदास
(D) गुरू रामदास
उत्तर. B

44. इन्द्रावती राष्ट्रीय उद्यान किस जिले में स्थित है?

(A) रीवा
(B) बिलासपुर
(C) दन्तेवाड़ा
(D) सरगुजा
उत्तर. C

45. निम्न में कौन सा एक स्थान छत्तीसगढ़ में शास्त्रीय संगीत एवं लोक संगीत का महत्वपूर्ण केन्द्र था?

(A) खैरागढ़
(B) रायगढ़
(C) जशपुर
(D) बिलासपुर
उत्तर. B

46. डोलोमाइट का संघटन मुख्यतः इस धातु से है?

(A) मैग्नीशियम
(B) लोहा
(C) टिन
(D) एल्युमीनियम
उत्तर. B

47. इन्द्रावती नदी का प्राचीन नाम है?

(A) चित्रोत्पला
(B) मंदाकिनी
(C) सीतानदी
(D) इंद्राणी
उत्तर. B

48. टिन उत्पादक एकमात्र राज्य है?

(A) उत्तर- प्रदेश
(B) महाराष्ट्र
(C) बिहार
(D) छत्तीसगढ़
उत्तर. A

49. कोरिया जिले का जिला मुख्यालय है

(A) बैकुण्ठपुर
(B) मनेन्द्रगढ़
(C) अंबिकापुर
(D) चांपा
उत्तर. A

50. राजा चक्रधर किस नृत्य में विशेष दक्ष थे?

(A) भरतनाट्यम
(B) कत्थक
(C) ओडिसी
(D) कुचीपुडी
उत्तर. B

इस पोस्ट में आपको chhattisgarh general knowledge pdf in hindi ,chhattisgarh samanya gyan in hindi pdf ,upkar chhattisgarh general knowledge pdf ,chhattisgarh gk for cgpsc ,chhattisgarh gk quiz , chhattisgarh gk in hindi 2019 pdf ,छत्तीसगढ़ जनरल नॉलेज 2020 , chhattisgarh gk question and answer ,chhattisgarh gk in hindi pdf download छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी  से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button