Online TestSamanya Gyan

Chhattisgarh Gk Objective Questions Answer in Hindi

Chhattisgarh Gk Objective Questions Answer in Hindi

छत्तीसगढ़ जीके वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर – आज इस पोस्ट में आपको छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान (Chhattisgarh Gk) से संबन्धित प्रश्न और उत्तर दिए गए है .जो हर बार विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते है .जो उम्मीदवार प्रतियोगी परीक्षाएं की तैयारी कर रहे है ,उनके लिए यह प्रश्न उत्तर बहत फायदेमंद है .हमारी वेबसाइट पर हम समय समय हर प्रतियोगी परीक्षाओं के बारे में जानकारी देते रहते है . छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी ,CG GK से रिलेटिड काफी प्रश्न हमारी वेबसाइट पर दिए गए ,जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते है.नीचे आपको छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न दिए गए हैं जो कि बहुत ही इंपॉर्टेंट है .इन्हें आप अच्छे से याद करे .यह आपकी परीक्षा के लिए फयदेमन्द होंगे .

छत्तीसगढ़ राज्य में कुल कितने प्रशासनिक संभाग हैं ?
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5

Answer
5
गुप्त वंश के स्वर्ण सिक्के निम्नलिखित में छत्तीसगढ़ के किस जिले से प्राप्त नहीं हुए हैं ?
(A) बिलासपुर
(B) दुर्ग
(C) रायपुर
(D) बस्तर

Answer
रायपुर
कबीरधाम जिले का जिला मुख्यालय है ?
(A) अम्बिकापुर
(B) बैकुण्ठपुर
(C) कवर्धा
(D) जशपुर नगर

Answer
कवर्धा
छत्तीसगढ़ विधानसभा के प्रथम उपाध्यक्ष कौन बने ?
(A) बनवारी लाल अग्रवाल
(B) नन्द कुमार साय
(C) गोपाल तिवारी
(D) मोहन शुक्ला

Answer
बनवारी लाल अग्रवाल
इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान किस जिले में स्थित है ?
(A) रीवा
(B) सरगुजा
(C) बीजापुर
(D) बिलासपुर

Answer
बीजापुर
ग्रीष्म काल में छत्तीसगढ़ का सबसे गर्म स्थान कौन है ?
(A) रायपुर
(B) दुर्ग
(C) रायगढ़
(D) चांपा

Answer
चांपा
छत्तीसगढ़ के दक्षिणी छोर पर स्थित जिला है ?
(A) कांकेर
(B) सुकमा
(C) जांजगीर
(D) दन्तेवाड़ा

Answer
सुकमा
छत्तीसगढ़ के लिए नियुक्त होने वाला प्रथम ब्रिटिश अधीक्षक था ?
(A) कैप्टेन एडमण्ड
(B) एगन्यू
(C) सेण्डीस
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
कैप्टेन एडमण्ड
छत्तीसगढ़ में स्थित दक्षिण कोशल की राजधानी थी ?
(A) साकेत
(B) पाटलिपुत्र
(C) श्रावस्ती
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
श्रावस्ती
छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय किस जिले में स्थित है ?
(A) रायपुर
(B) राजनांदगांव
(C) बिलासपुर
(D) रायगढ़

Answer
बिलासपुर
छत्तीसगढ़ के किस नेता को बस्तर का टाइगर भी कहा जाता है ?
(A) महेन्द्र कर्मा
(B) केदार कश्यप
(C) अरविन्द नेताम
(D) बलिराम कश्यप

Answer
महेन्द्र कर्मा
छत्तीसगढ़ राज्य के प्रथम मुख्य सचिव कौन बने ?
(A) मोहन शुक्ला
(B) इंदिरा मिश्र
(C) सुभाष मिश्र
(D) अरुण कुमार

Answer
अरुण कुमार
छत्तीसगढ़ क्षेत्र से प्रथम महिला सांसद कौन थी ?
(A) गंगा पोटाई
(B) रशिम देवी
(C) मिनीमाता
(D) करुणा शुक्ला

Answer
मिनीमाता
छत्तीसगढ़ के प्रथम जलविद्युत केन्द्र हसदेव बांगो की स्थापना कब हुई थी ?
(A) 1959 में
(B) 1967 में
(C) 1963 में
(D) 1977 में

Answer
1967 में
छत्तीसगढ़ सरकार के राज्य प्रतीक चिन्ह में किस फसल की बालियाँ अंकित है ?
(A) गेंहूं
(B) ज्वार
(C) बाजरा
(D) धान

Answer
धान
निम्नलिखित में से कौन-सा एक छत्तीसगढ़ में कृषि भूमि के नाश का कारण नहीं है ?
(A) नगरीयकरण
(B) सिंचाई की सुविधा
(C) सड़कों का विस्तार
(D) औद्योगिकरण

Answer
सिंचाई की सुविधा
छत्तीसगढ़ राज्य की राजधानी है ?
(A) रायपुर
(B) बिलासपुर
(C) राजनांदगाँव
(D) रायगढ़

Answer
रायपुर
: छत्तीसगढ़ के सरकार के द्वारा “प्रहार” नामक एक अभियान प्रारम्भ किया गया है. इस अभियान का उद्देश्य क्या है?
(A) राज्य से बेरोजगारी दूर करना
(B) BSF जवानों को प्रोत्साहित करना
(C) नक्सलवाद को दूर करना
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
नक्सलवाद को दूर करना
की दृष्टि से छत्तीसगढ़ राज्य का भारतीय राज्यों में कौन-सा स्थान है ?
(A) तीसरा
(B) आठवां
(C) सातवां
(D) पांचवां

Answer
तीसरा
छत्तीसगढ़ की सीमा का अधिकांश भाग किस राज्य की सीमा से लगा हुआ है ?
(A) आन्ध्र प्रदेश
(B) महाराष्ट्र
(C) ओडिशा
(D) मध्य प्रदेश

Answer
ओडिशा
राज्य के किस जिले में सर्वाधिक आरक्षित वन पाए जाते हैं ?
(A) बस्तर
(B) दुर्ग
(C) दन्तेवाड़ा
(D) सरगुजा

Answer
दन्तेवाड़ा
छत्तीसगढ़ राज्य के निम्न जनपदों में से मैकाल पर्वत श्रेणी किसका भाग नहीं है ?
(A) राजनांदगांव
(B) बिलासपुर
(C) रायगढ़
(D) कवर्धा

Answer
रायगढ़
सरगुजा रियासत को किस वर्ष छत्तीसगढ़ में शामिल किया गया ?
(A) 1887 ई. में
(B) 1885 ई. में
(C) 1906 ई. में
(D) 1909 ई. में

Answer
1906 ई. में
चित्रकूट जलप्रताप कहाँ स्थित है ?
(A) ओडिशा
(B) मध्य प्रदेश
(C) छत्तीसगढ़
(D) कर्नाटक

Answer
छत्तीसगढ़
महानदी की उत्पत्ति किस राज्य से होती है ?
(A) ओडिशा
(B) महाराष्ट्र
(C) छत्तीसगढ़
(D) म. प्र.

Answer
छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ की प्रथम छत्तीसगढ़ी फिल्म है ?
(A) पुन्नी के चन्दा
(B) मोर छइयां भुइयां
(C) मयारू भौजी
(D) कहि देवे सन्देश

Answer
कहि देवे सन्देश
छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय का पीठ स्थित है ?
(A) नया रायपुर
(B) बिलासपुर
(C) जगदलपुर
(D) भिलाई

Answer
बिलासपुर
छत्तीसगढ़ के किस जिले में बोरई औद्योगिक क्षेत्र है ?
(A) रायपुर
(B) रायगढ़
(C) बिलासपुर
(D) दुर्ग

Answer
दुर्ग
छत्तीसगढ़ के किस जिले से होकर कर्क रेखा गुजरती है ?
(A) कोरिया
(B) बलरामपुर
(C) सूरजपुर
(D) ये सभी

Answer
ये सभी
क्षेत्रफल की दृष्टि से राज्य राज्य का सबसे छोटा वन्य जीव अभयारण्य कौन-सा है ?
(A) पामेड़
(B) वैरमगढ़
(C) बादलखोल
(D) उदयन्ती

Answer
बादलखोल

इस पोस्ट में आपको Chhattisgarh Gk Quiz, Chhattisgarh GK MCQ Question,छत्तीसगढ़ जनरल नॉलेज 2021 छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर Chhattisgarh History Gk Questions and Answers cg gk in hindi online test Chhattisgarh GK Questions and Answers in Hindi Chhattisgarh Gk mock test in hindi Chhattisgarh GK Multiple Choice Questions छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान से संबंधित पूरी जानकारी दी गई है अगर इनमें से कोई भी प्रश्न का उत्तर आपको गलत लगे तो आप नीचे कमेंट करके हमें जरूर बताएं और अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button