Online TestSamanya Gyan

Chhattisgarh GK MCQ Questions For CG Police

Chhattisgarh GK MCQ Questions For CG Police

सीजी पुलिस के लिए छत्तीसगढ़ जीके प्रश्न – आज इस पोस्ट में आपको छत्तीसगढ़ जीके से संबन्धित प्रश्न और उत्तर दिए गए है .जो हर बार CG Police परीक्षाओं में पूछे जाते है .जो उम्मीदवार CG Police Exam इत्यादि अन्य प्रतियोगी परीक्षाएं की तैयारी कर रहे है ,उनके लिए यह प्रश्न उत्तर बहुत फायदेमंद है .हमारी वेबसाइट पर हम समय समय हर प्रतियोगी परीक्षाओं के बारे में जानकारी देते रहते है .Chhattisgarh GK Notes ,Chhattisgarh GK से रिलेटिड काफी प्रश्न हमारी वेबसाइट पर दिए गए ,जो पहले भी CG Police परीक्षाओं में पूछे गए है.इन्हें आप अच्छे से याद करे .यह आपकी परीक्षा के लिए फयदेमन्द होंगे .

पामेड़ वन्यजीव अभयारण्य छत्तीसगढ़ के किस जिले में स्थित है ?
(A) सरगुजा
(B) बीजापुर
(C) बिलासपुर
(D) रायपुर

Answer
बिलासपुर
छत्तीसगढ़ में सबसे अधिक कौन-सी मिट्टी पायी जाती है ?
(A) काली मिट्टी
(B) कन्हार मिट्टी
(C) लाल-पीली मिट्टी
(D) मटासी मिट्टी

Answer
लाल-पीली मिट्टी
किस जिले को विभाजित कर बीजापुर जिला बनाया गया ?
(A) कांकेर
(B) रायगढ़
(C) बस्तर
(D) दंतेवाड़ा

Answer
दंतेवाड़ा
छत्तीसगढ़ का ब्रिटिश साम्राज्य में विलय हुआ ?
(A) 1757 ई. में
(B) 1854 ई. में
(C) 1857 ई. में
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
1854 ई. में
छत्तीसगढ़ पर सबसे लम्बी अवधि तक किसने शाशन किया ?
(A) कल्चुरियों ने
(B) अंग्रेजों ने
(C) मराठों ने
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
कल्चुरियों ने
छत्तीसगढ़ के किस जिले का नाम परिवर्तित कर कबीरधाम रखा गया है ?
(A) कोरबा
(B) कवधी
(C) कांकेर
(D) कोरिया

Answer
कवधी
महानदी की सहायक नदी है ?
(A) कवर्धा
(B) धमतरी
(C) बस्तर
(D) कोरिया

Answer
बस्तर
छत्तीसगढ़ का कौन-सा नेशनल पार्क प्रोजेक्ट टाइगर के अन्तगर्त है ?
(A) कुटरू राष्ट्रीय उद्यान
(B) इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान
(C) राष्ट्रीय उद्यान
(D) राष्ट्रीय उद्यान

Answer
इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान
छत्तीसगढ़ के मैदान की औसत ऊंचाई कितनी है ?
(A) 190 मीटर
(B) 200 मीटर
(C) 210 मीटर
(D) 220 मीटर

Answer
220 मीटर
छत्तीसगढ़ को एक स्वतंत्र सम्भाग का दर्जा मिला ?
(A) 1862 ई. में
(B) 1885 ई. में
(C) 1909 ई. में
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
1862 ई. में
निम्नलिखित में से कौन-सी नदी महानदी की सहायक नदी है ?
(A) भीमा
(B) मूसी
(C) शिवनाथ
(D) वैनगंगा

Answer
शिवनाथ
छत्तीसगढ़ का विख्यात चित्रकूट जलप्रपात किस प्रदेश में स्थित है ?
(A) बघेलखण्ड पठार
(B) दण्डकारण्य प्रदेश
(C) जशपुर-सामरी प्रदेश
(D) छत्तीसगढ़ बेसिन

Answer
दण्डकारण्य प्रदेश
इनमें से कौन-सा वन्य प्राणी अभयारण्य छत्तीसगढ़ राज्य में स्थित नहीं हैं ?
(A) बारनवापारा
(B) कांगेर घाटी
(C) अचानकमार
(D) बान्धवगढ़

Answer
बान्धवगढ़
निम्नलिखित में से कौन-सा राष्ट्रीय उद्यान छत्तीसगढ़ में नहीं हैं ?
(A) इन्द्रावती
(B) काजीरंगा
(C) गुरु घासी गढ़
(D) कांगेर घाटी

Answer
काजीरंगा
पृथक छत्तीसगढ़ राज्य हेतु सुनियोजित संघर्ष कब प्रारंभ हुआ ?
(A) 1955 ई.
(B) 1956 ई.
(C) 1965 ई.
(D) 1975 ई.

Answer
1975 ई
छत्तीसगढ़ में निम्नलिखित में से कौन-सा क्षेत्र कम वर्षा प्राप्त करता है ?
(A) मैकाल रेंज
(B) राय गढ़ पठार
(C) बस्तर पठार
(D) पाठ क्षेत्र

Answer
मैकाल रेंज
राज्य में सेंचुरी सीमेंट का कारखाना कहाँ स्थापित है ?
(A) मांढर
(B) अकलतरा
(C) बैकुण्ठपुर
(D) जामुल

Answer
बैकुण्ठपुर
भिलाई इस्पात संयंत्र किस देश के सहयोग से स्थापित की गई है ?
(A) रूस
(B) हंगरी
(C) जर्मनी
(D) ब्रिटेन

Answer
रूस
छत्तीसगढ़ विधान सभा के प्रथम अध्यक्ष कौन बने ?
(A) बनवारी लाल अग्रवाल
(B) राजेन्द्र प्रसाद शुक्ला
(C) एस. के. के. हरी
(D) के एम. अग्रवाल

Answer
राजेन्द्र प्रसाद शुक्ला
छत्तीसगढ़ के किस संभाग में सबसे ज्यादा जिले हैं ?
(A) बिलासपुर
(B) सरगुजा
(C) रायपुर
(D) बस्तर

Answer
बस्तर
छत्तीसगढ़ में निम्नलिखित में से कौन-सा जिला मुख्यालय नहीं है ?
(A) बस्तर
(B) बालौद
(C) जशपुर
(D) कांकेर

Answer
बस्तर
छत्तीसगढ़ का वास्तविक राजनीतिक इतिहास किस राजवंश की स्थापना के साथ आरंभ होता है ?
(A) कल्चुरि
(B) यादव
(C) काकतीय
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
कल्चुरि
छत्तीसगढ़ का न्यूनतम सिंचित जिला है ?
(A) सरगुजा
(B) कांकेर
(C) कवर्धा
(D) बस्तर

Answer
बस्तर
छत्तीसगढ़ राज्य का सर्वाधिक वर्षा वाला जिला है ?
(A) बस्तर
(B) रायगढ़
(C) सरगुजा
(D) जशपुर

Answer
जशपुर
क्षेत्रफल की दृष्टि से राज्य राज्य का सबसे बड़ा वन्य जीव अभयारण्य कौन-सा है ?
(A) अचानकमार
(B) समरसोत
(C) सीतानदी
(D) तमोर पिंगला

Answer
तमोर पिंगला
जामुल सीमेन्ट कारखाना किस जिले में स्थित है ?
(A) दुर्ग
(B) राजनांदगांव
(C) बिलासपुर
(D) रायगढ़

Answer
दुर्ग
छत्तीसगढ़ का सबसे ऊंचा जलाशय कौन-सा है ?
(A) कोडार जलाशय
(B) रविशंकर जलाशय
(C) मिनीमाता जलाशय
(D) सोंढ़र जलाशय

Answer
मिनीमाता जलाशय
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के आवास का क्या नाम रखा गया है ?
(A) कामना
(B) कनक
(C) करुणा
(D) कांटा

Answer
करुणा
किस सिंचाई परियोजना का नामकरण मिनीमाता के नाम पर हुआ है ?
(A) केलो
(B) गंगरेल
(C) हसदो बांगो
(D) सिकासार

Answer
हसदो बांगो
छत्तीसगढ़ राज्य पुलिस का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
(A) रायपुर
(B) जगदलपुर
(C) सूरजपुर
(D) भिलाई

Answer
भिलाई
संजीवनी सुविधा के लिए छत्तीसगढ़ में निःशुल्क फोन नंबर है ?
(A) 100
(B) 108
(C) 1008
(D) 150

Answer
108
छत्तीसगढ़ राज्य का सर्वाधिक भौगोलिक क्षेत्र किसके अंतगर्त है ?
(A) पहाड़ी
(B) पाट
(C) मैदानों और नदियों के बेसिन
(D) पठार

Answer
मैदानों और नदियों के बेसिन
छत्तीसगढ़ राज्य के प्रथम राज्यपाल कौन थे ?
(A) प्रभात कुमार
(B) दिनेश नंदन सहाय
(C) सी. रंगराजन
(D) भाई महावीर

Answer
दिनेश नंदन सहाय
रायपुर जिले से कितने जिलों की सीमाएं लगी हुई है ?
(A) 5
(B) 4
(C) 6
(D) 7

Answer
6
निम्नलिखित में से किस स्थान को साल वनों की द्वीप कहा जाता है ?
(A) सरगुजा
(B) राजनांदगांव
(C) कांकेर
(D) बस्तर

Answer
बस्तर

इस पोस्ट में आपको छत्तीसगढ़ प्रश्नोत्तरी cg police gk in hindi pdf cg police mock test cg police question paper in hindi Chhattisgarh General Knowledge in Hindi छत्तीसगढ़ से संबंधित प्रश्न छत्तीसगढ़ पुलिस सामान्य ज्ञान प्रश्न CG POLICE GK QUIZ छत्तीसगढ़ पुलिस सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण प्र्शन chhattisgarh samanya gyan 2021 Chhattisgarh State Quiz Chhattisgarh GK Multiple Choice Questions से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button