Online TestSamanya Gyan

Chhattisgarh GK पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

Chhattisgarh GK पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

Chhattisgarh Important Gk Questions Answers – आज हम आप के लिए Chhattisgarh GK Question Quiz in Hindi में लेकर आयें है। जो कि सभी प्रतियोगी Exams के लिए अत्यन्त उपयोगी साबित होगी। जैसा कि आप सभी जानते है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान का एक अपना महत्वपूर्ण  स्थान है। इन्ही सभी को देखते हुए हम आपके लिए Chhattisgarh GK Question In Hindi कि एक test series तैयार की है।  जिससे कि इस Test Series Questions के माध्यम से हम आपको कुछ अंक दिलाने में मदद कर सकें।

छत्तीसगढ़ का सबसे ठंडा स्थान कौन-सा है ?

(A) अम्बिकापुर
(B) चांपा
(C) जगदलपुर
(D) रायपुर

Answer
अम्बिकापुर
छत्तीसगढ़ राज्य की राजकीय पशु क्या है ?

(A) शेर
(B) हिरण
(C) जंगली भैंसा
(D) सांभर

Answer
जंगली भैंसा
वाकाटक नरेशों को बस्तर के किस राजवंशी शासकों से संघर्ष हुआ ?

(A) नल
(B) पाण्डु
(C) शरभपुरीय
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
नल
छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी नदी कौन-सी है ?

(A) नर्मदा
(B) मण्ड
(C) महानदी
(D) इन्द्रावती

Answer
महानदी
निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य छत्तीसगढ़ की सिमा को नहीं छूता है ?

(A) कर्नाटका
(B) म. प्र.
(C) आ. प्र.
(D) ओडिशा

Answer
कर्नाटका
जशपुर की खुरजा पहाड़ी से निकलने वाली नदी है ?

(A) इर्ब
(B) रिहन्द
(C) कन्हार
(D) दूध

Answer
इर्ब
छत्तीसगढ़ में मिनी स्टील प्लाण्ट स्थापित है ?

(A) रायपुर
(B) दुर्ग
(C) बिलासपुर
(D) कोरबा

Answer
रायपुर
छत्तीसगढ़ राज्य की राजकीय वृक्ष कौन-सा है ?

(A) बीजा
(B) साल
(C) सागौन
(D) शीशम

Answer
साल
छत्तीसगढ़ का वन क्षेत्रफल देश के कुल वन क्षेत्रफल का लगभग कितना प्रतिशत है ?

(A) 8 %
(B) 14 %
(C) 22 %
(D) 24 %

Answer
8%
छत्तीसगढ़ राज्य में दुर्लभ प्रजाति का अजगर पाइथन रेटिकुलेटस किस जिले में पाया जाता है ?

(A) बस्तर
(B) बिलासपुर
(C) दन्तेवाड़ा
(D) सरगुजा

Answer
बिलासपुर
छत्तीसगढ़ राज्य के सर्वप्रथम गठन विचार के संकल्पनाकार हैं ?

(A) सुन्दर लाल शर्मा
(B) माधव राव सम्प्रे
(C) वीर नारायण सिंह
(D) रविशंकर शुक्ल

Answer
सुन्दर लाल शर्मा
छत्तीसगढ़ के किस जिले सबसे कम तहसीलें हैं ?

(A) कोरबा
(B) कांकेर
(C) नारायणपुर
(D) कोरिया

Answer
नारायणपुर
छत्तीसगढ़ में वन्य जीव अभ्यारण्यों की संख्या कितनी है ?

(A) 7
(B) 8
(C) 10
(D) 11

Answer
11
छत्तीसगढ़ से कर्क रेखा गुजरती है ?

(A) ऊपरी भाग से
(B) मध्य भाग से
(C) निचले भाग से
(D) कहीं से नहीं

Answer
ऊपरी भाग से
छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग के प्रथम अध्यक्ष कौन बने ?

(A) डब्ल्यू. ए. शेषक
(B) मोहन शुक्ल
(C) नन्द कुमार साय
(D) आर. एस. गर्ग

Answer
मोहन शुक्ल.
छत्तीसगढ़ में परगना पद्धति का जन्मदाता था ?

(A) महीपतराव दिनकर
(B) बीकाजी गोपाल
(C) विट्ठल दिनकर
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
विट्ठल दिनकर
छत्तीसगढ़ में गांधी जी हरिजन यात्रा कब हुई थी ?

(A) नवंबर, 1933 ई.
(B) जनवरी, 1934 ई.
(C) नवंबर, 1934 ई.
(D) जनवरी, 1935 ई.

Answer
वंबर, 1933 ई.
प्राचीन काल में छत्तीसगढ़ क्षेत्र को किस नाम से जाना जाता था ?

(A) उत्तर कोशल
(B) दक्षिण पांचाल
(C) उत्तर पांचाल
(D) दक्षिण कोशल

Answer
दक्षिण कोशल.
सरगुजा जिले का जिला मुख्यालय है ?

(A) अंबिकापुर
(B) कुसमी
(C) विश्रामपुर
(D) सूरजपुर

Answer
अंबिकापुर
छत्तीसगढ़ में जूट उद्योग किस स्थान पर है ?

(A) धमतरी
(B) कोरिया
(C) रायगढ़
(D) महासमुन्द

Answer
रायगढ़.
सागौन के वन छत्तीसगढ़ के किस जिले में पाए जाते हैं ?

(A) बस्तर
(B) जशपुर
(C) सरगुजा
(D) बिलासपुर

Answer
बिलासपुर
छत्तीसगढ़ के निम्नलिखित में से किस जिले में टिन की खदानें है ?

(A) सरगुजा
(B) दन्तेवाड़ा
(C) बिलासपुर
(D) धमतरी

Answer
दन्तेवाड़ा
छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक वर्षा क्षेत्र है ?

(A) कवर्धा
(B) अबूझमाड़
(C) बिलासपुर
(D) कोरिया

Answer
अबूझमाड़
छत्तीसगढ़ के निम्नलिखित में से किस जिले में सबसे अधिक वन क्षेत्र है ?

(A) कोरबा
(B) महासमुन्द
(C) कोरिया
(D) सरगुजा

Answer
सरगुजा
भोरमदेव वन्यजीव अभयारण्य छत्तीसगढ़ के किस जिले में स्थित है ?

(A) रायपुर
(B) कर्वधा
(C) जशपुर
(D) बिलासपुर

Answer
कर्वधा
अमृतधारा जलप्रताप राज्य के किस जिले में स्थित है ?

(A) कवर्धा
(B) कोरिया
(C) सरगुजा
(D) जशपुर

Answer
कोरिया
छत्तीसगढ़ की दूसरी महत्वपूर्ण नदी है ?

(A) इन्द्रावती
(B) ईव
(C) जोंक
(D) शिवनाथ

Answer
शिवनाथ
छत्तीसगढ़ पर सबसे लम्बी अवधि तक किसने शासन किया ?

(A) कल्चुरियों ने
(B) अंग्रेजों ने
(C) मराठों ने
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
कल्चुरियों ने
स्थापना के आधार पर छत्तीसगढ़ का भारत के राज्यों में क्रम है ?

(A) 25 वां
(B) 26 वां
(C) 27 वां
(D) 28 वां

Answer
26 वां
निम्न में से कौन-सा जनपद नर्मदा बेसिन का भाग हैं ?

(A) राजनांदगांव
(B) कोरबा
(C) बस्तर
(D) रायपुर

Answer
राजनांदगांव

इस पोस्ट में आपको Chhattisgarh GK Multiple Choice Questions Chhattisgarh GK in Hindi cg gk in hindi online test छत्तीसगढ़ से संबंधित प्रश्न छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर PDF छत्तीसगढ़ जनरल नॉलेज 2020 chhattisgarh mcq pdf chhattisgarh gk pdf chhattisgarh ka samanya gyan 2021 से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button