Samanya Gyan

Brand Ambassador List 2019-20 In Hindi

Brand Ambassador List 2019-20 In Hindi

All Brand Ambassador List 2019 In Hindi – कोई भी कॉम्पीटिशन एग्जाम कि तेयारी कर रहे है तो आपको पता है कि कॉम्पीटिशन एग्जाम का एक बहुत जरुरी पार्ट समान्य ज्ञान होता है तो इसकी तेयारी करनी भी बहुत जरुरी होती है  और समान्य ज्ञान के एक पार्ट नही बहुत से पार्ट मिलकर समान्य ज्ञान के प्रश्न बनते है जैसे राजनीतिक ,विज्ञान ,इतिहास ,आदि ऐसे बहुत से पार्ट होते है तो इनमे भारत सरकार के महत्वपूर्ण अभियान, विभागों तथा संस्थाओं के ब्रांड एम्बेसडर के बारे में भी पूछा जाता है तो यदि कोई कॉम्पीटिशन एग्जाम कि तेयारी कर रहा है तो उनको इनके बारे में पता होना चाहिए

ब्रांड एम्बेसडर क्या होता है

किसी भी ब्रांड का ब्रांड एम्बेसडर वो होता है जो किसी भी ब्रांड के प्रोडक्ट पब्लिक के सामने सकारात्मक रूप से पेश करें बशर्ते उस प्रोडक्ट के बारे में उसे सही से जानकारी हो | “ और इसके बदले में  सम्बन्धित ब्रांड जो है वो उसे तयशुदा रकम देता है | brand ambassador पहले शुरू में India में प्रचालन में नहीं था लेकिन जैसे जैसे कम्पनीज के बीच प्रतिस्पर्धा बढती गयी वैसे वैसे कैसे इंडियन लोगो के बीच अपनी जगह बनाई जाये इस बारे में ब्रांड्स सोचने लगे | ऐसे में कम्पनीज चाहती थी कि कैसे भी अपने प्रोडक्ट्स को दूसरों से बेहतर जता पायें और ऐसे में ये देखने में आया कि लोग कुछ अभिनेता या खास लोग ऐसे है जिन्हें अपना आदर्श मानते है और ऐसे में उनके जरिये अगर चाहे तो ब्रांड को प्रस्तुत कर लाभ कमाया जा सकता है तो ऐसे इसकी शुरुआत हुई

ब्रांड एम्बेसडर का चुनाव कैसे किया जाता है?

ब्रांड एम्बेसडर को चुनते वक़्त नीचे दी गयी बातों का ध्यान रखना रखना बहुत जरुरी है।वैसे तो कोई भी कम्पनी के लिए लाभ कमाना ही एकमात्र उद्देश्य होता है लेकिन फिर भी कंपनियां ब्रांड एम्बेसडर को चुनने के लिए कुछ खास क्राइटेरिया को फॉलो करती है जैसे कि जिस आदमी को वो चुन रही है उसकी जनता के बीच में छवि कैसी है और क्या वो अगर हमारे प्रोडक्ट को पब्लिक के सामने इस तरह से पेश कर सकता है जिससे लोगो में उस ब्रांड के लिए रुझान बढे। इससे कम्पनी को फायदा यह होता है कि एक तो उनके ब्रांड की रिकॉल वैल्यू बढ़ जाती है साथ ही लोगो में लोकप्रियता भी बढती है।

कम्पनी के लिए ब्रांड एम्बेसडर के मायने – किसी भी ब्रांड के लिए कुछ चीजे है जो उसे फायदा करती है जैसे:

  • एक तो अगर जनता उस व्यक्ति को अगर रोल मॉडल मानती है तो ऐसे में लोगो के दिलों में जगह बनाना आसान हो जाता है।
  • जितना बड़ा अभिनेता या लोकप्रिय ब्रांड एम्बेसडर होगा उतना ही कम्पनी को आय कमाने में मदद मिलती है क्योंकि लोग वो सामान खरीदते है।
  • अमूमन जितना बड़ा ब्रांड होता है उतना ही महंगा या उतना ही लोकप्रिय व्यक्ति ब्रांड एम्बेसडर बनाया जाता है क्योंकि बड़ा ब्रांड अधिक पैसे दे सकता है जबकि छोटा ब्रांड कम और ऐसा इसलिए क्योंकि कोई भी व्यक्ति जो ब्रांड को रिप्रेजेंट करता है उसकी फीस करोड़ो में होती है

Brand ambassador list 2019-20

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी – अतुल्य भारत के ब्रांड एंबेसडर।
  • साक्षी मलिक – बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान हरियाणा के लिए।
  • पी वी सिंधु – सीआरपीएफ ब्रांड एंबेसडर।
  • पी वी सिंधू और साक्षी मलिक संयुक्त रूप से – स्वच्छ भारत मिशन ब्रांड एंबेसडर।
  • रोहित शर्मा – निसान वैश्विक राजदूत।
  • विराट कोहली – बीएसएफ ब्रांड एंबेसडर और पंजाब नेशनल बैंक के ब्रांड एंबेसडर। अमेरिकन टूरिस्टर, एडिडास, टोयोटा, बूस्ट पियो, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), सेलकॉन मोबाइल, क्लिनिक आल क्लीयर शैम्पू, सिन्थॉल, हर्बालाइफ उत्पादों, चबाना, फास्टट्रैक, नाइके, रेड चीफ, संगम वस्त्र, टीवीएस बाइक, फेयर एंड लवली, पेप्सी, फ्लाइंग मशीन।
  • महेंद्र सिंह धोनी – पेप्सीको, रीबॉक, एक्साइड, टीवीएस मोटर्स, मैसूर चप्पल साबुन, रिलायंस कम्युनिकेशन, रिलायंस एनर्जी, ओरिएंट, एयरसेल, भारत पेट्रोलियम, टाइटन सोनाटा, एनडीटीवी, जीई मनी, सियाराम, बिग बाजार, बूस्ट, डाबर हनी, कोलकाता फैशन वीक आम्रपाली समूह (रियल एस्टेट)।
  • सचिन तेंदुलकर – केरल की शराब विरोधी अभियान ब्रांड एंबेसडर। ,महिला विश्व कप 2017एमआरएफ टायर, ब्रिटानिया बिस्कुट, अवीवा लाइफ इंश्योरेंस, जेपी समूह सीमेंट, कोका-कोला, चमकदार शक्ति समाधान वापस ऊपर, मुसाफिरडॉटकॉम, औडमर्स पीजुएट घड़ी, इंटरनेट सुरक्षा, एडिडास, कैस्ट्रॉल, बूस्ट, राष्ट्रीय अंडा समन्वय समिति, वीजा, फिलिप्स, आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2015, भारतीय ओलंपिक संघ सद्भावना राजदूत, कौशल भारत मिशन।
  • माधुरी दीक्षित – ‘माताओं निरपेक्ष स्नेह ब्रांड एंबेसडर और मध्यप्रदेश स्वास्थ्य अभियान।
  • प्रियंका चोपड़ा – असम पर्यटन ब्रांड एंबेसडर।
  • जॉन अब्राहम – अरुणाचल प्रदेश ब्रांड एंबेसडर।
  • विद्या बालन – रेशम बोर्ड के लिए ब्रांड एंबेसडर और उत्तर प्रदेश की समाजवादी पेंशन योजना के ब्रांड एंबेसडर।
  • नवाजुद्दीन सिद्दीकी – उत्तर प्रदेश के ‘समाजवादी किसान Beema योजना’ ब्रांड एंबेसडर।
  • डिजिटल भारत – कृति तिवारी।
  • अमिताभ बच्चन – DD किसान टीवी।
  • अमिताभ बच्चन और सचिन तेंदुलकर – महाराष्ट्र के टाइगर राजदूत।
  • रजनीकांत, अश्विन – भारत के पशु कल्याण बोर्ड (एडब्ल्यूबीआइ) के ब्रांड एंबेसडर।
  • ऐश्वर्या राय, रजनीकांत, धनुष – लिंग समानता और भारत में महिला सशक्तिकरण के लिए।
  • आमिर खान- विवो मोबाइल
  • वन्यजीव ट्रस्ट ऑफ इंडिया:- दीया मिर्जा
  • भारत में बनाओ: पिरुज खंबट्टा (रसना अध्यक्ष)
  • उत्तर प्रदेश के चुनाव आयोग के ब्रांड एम्बेसडर- कुलदीप यादव

हरियाणा के ब्रांड अंबेसडर की लिस्ट 2020

इस पोस्ट में हरियाणा के विभिन्न क्षेत्र के ब्रांड अंबेसडर के नाम दिए गए है| ऐसे प्रश्न प्राय हरियाणा से संबन्धित विभिन्न परीक्षाओं में पूछे जाते है| हमें उम्मीद है दी गई जानकारी आपकी मदद करेगी|

क्र ब्रांड अंबेसडर नाम क्षेत्र स्थान
1 IAS नीना हरियाणा की ब्रांड अंबेसडर
2 गौरी श्योराण चेचक और खसरा रोहतक
3 अनु कुमारी बेटी पढ़ाओ- बेटी बचाओ, सोनीपत सोनीपत
4 मानुषी छिल्लर एनीमिया फ्री हरियाणा बामडोली, झज्जर
5 रामदेव योग, आयुर्वेद महेंद्रगढ़
6 दीपा मलिक चुनाव आयोग भैंस वाड़ा, सोनीपत
7 साक्षी मलिक* बेटी पढ़ाओ- बेटी बचाओ, पानीपत मोखरा, रोहतक
8 धर्मेन्द्र व हेमा मालिनी पर्यटन विभाग
9 अमिताभ बच्चन, मनोहरलाल खट्टर टीबी फ्री हरियाणा

ब्रांड एम्बेसडर से सबंधित प्रश्न उत्तर

1. नोकिया का ब्रांड अंबसाडर कौन है?
उत्तर: – शाहरुख खान है
2. स्लाइस का ब्रांड एम्बास्डर कौन है?
उत्तर: – कैटरीना कैफ है
3. प्रोवोग का ब्रांड अंबसाडर कौन है?
उत्तर: – ऋतिक रोशन
4. अंगूठे के ब्रांड AMBASSADOR कौन है?
उत्तर: – महेश बाबू है
5. वोडाफोन का ब्रांड अंबसाडर कौन है?
उत्तर: – माइकल क्लार्क
6. आईपीएल टीम “दिल्ली डेयरडेविल्स” के ब्रांड एंबेसडर कौन हैं?
उत्तर: – अक्षय कुमार है
7. आईपीएल टीम “कोलकाता नाइट राइडर्स” के ब्रांड एंबेसडर कौन हैं?
उत्तर: – शाहरुख खान है
1. एयरलाइंस विस्तारा (Vistara) की ब्रांड एंबेसडर कौन है?
उत्तर:-दीपिका पादुकोण
2. DD किसान चैनल (Kisan channel) का ब्रांड एंबेसडर कौन है?
उत्तर:-अमिताभ बच्चन
3. ज्यूस कंपनी ट्रोपिकाना (Tropicana) की ब्रांड एंबेसडर कौन है?
उत्तर:-कैटरीना कैफ
4. अच्छी रेस्टोरेंट डील देने वाली कंपनी जैगल (Zaggle) ने अपना ब्रांड एंबेसडर किसे नियुक्त किया है?
उत्तर:-हार्दिक पांड्या
5. फूट जूस एप्पी फिज (Appy Fizz) के ब्रांड अंबेसडर कौन है?
उत्तर:-सलमान खान
6. उबर (Uber) इंडिया ने अपना पहला ब्रांड एम्बेसडर किसे बनाया है?
उत्तर:-विराट कोहली
7. मुथूट ग्रुप (Muthoot Group) के ब्रांड अंबेसडर कौन है?
उत्तर:-अमिताभ बच्चन
8. दवा की आनलाइन बिक्री करने वाली नेटमेड्स (Netmeds) ने अपना ब्रांड एंबेसडर किसे बनाया है?
उत्तर:-महेंद्र सिंह धोनी
9. चीन की स्मार्टफोन कंपनी OnePlus के ब्रांड अंबेसडर कौन है?
उत्तर:-अमिताभ बच्चन
10. पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के ब्रांड अंबेसडर कौन है?
उत्तर:-विराट कोहली
11. रेमिट 2 इंडिया (Remit2India) के ब्रांड एंबेसडर कौन है?
उत्तर:-विराट कोहली
12. स्निकर्स चॉकलेट (Snickers Chocolate) का ब्रांड एंबेसडर कौन है?
उत्तर:-महेंद्र सिंह धोनी
13. गल्फ ऑयल (Gulf Oil) के ब्रांड अंबेसडर कौन है?
उत्तर:-हार्दिक पांड्या
14. . आधिकारिक तौर पर सिक्किम (Sikkim) के ब्रांड अंबेसडर कौन है?
उत्तर:-ए.आर. रहमान
15. इंडिगो पेंट (Indigo Paint) के ब्रांड एम्बेसडर कौन है?
उत्तर:-महेंद्र सिंह धोनी
16. फिलिप्स (Philips) इंडिया के ब्रांड एम्बेसेडर कौन है?
उत्तर:-विराट कोहली
17. चीन की स्मार्टफोन कंपनी वीवो (VIVO) के ब्रांड एंबेसडर कौन है?
उत्तर:-आमिर खान
18. इंटेक्स (Intex) की ब्रांड एंबेसडर कौन है?
उत्तर:-माधुरी दीक्षित
19. रेनो इंडिया (Renault India) के ब्रांड अंबेसडर कौन है?
उत्तर:-रणबीर कपूर
20. टाइटन सोनाटा (Sonata) का ब्रांड एंबेसडर कौन है?
उत्तर:-महेंद्र सिंह धोनी
21. Goibibo की ब्रांड एंबेसडर कौन है?
उत्तर:-दीपिका पादुकोण
22. फुटवियर कंपनी बाटा (Bata) की ब्रांड एंबेसडर कौन है?
उत्तर:-कृति सैनन

हमने इस पोस्ट में एम्बेसडर इन हिंदी brand ambassador list 2020 in hindi brand ambassador list 2019 pdf in hindi  brand ambassador list in hindi brand ambassador list 2019 pdf brand ambassador list 2019-20 in hindi brand ambassador list 2020 pdf in hindi ब्रांड एम्बेसडर लिस्ट 2019 इन हिंदी all brand ambassador list 2019 brand ambassador list of states all brand ambassador list 2019 in hindi  की सूची हाल ही में नियुक्त भारत के ब्रांड एम्बेसडर की सूची  भारत सरकार के महत्वपूर्ण से सबंधित जानकरी दी है यदि जानकारी अच्छी लगे तो कमेंट करे और अपने दोस्तों को शेयर करे और इनके बारे कुछ पूछना है तो कमेंट करे.

Related Articles

8 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button