Online Test

BPSC Mains Previous Year Question Papers In Hindi

BPSC Mains Previous Year Question Papers In Hindi

Bihar PSC Mains प्रीवियस इयर्स क्वेश्चन पेपर 2020 – आज की इस पोस्ट में हम आपको BPSC Mains Previous Years Question Papers के बारे में बताएँगे .जो उम्मीदवार BPSC Mains एग्जाम की तैयारी कर रहे है .उन्हें अपनी तैयारी पिछले Solved Question Paper को देख तैयारी करनी चाहिए .इससे उनकी तैयारी भी आसानी से हो जाती है ,और उन्हें पता चल जाता है की पेपर में किस तरह के प्रश्न आते है.जो उम्मीदवार BPSC Mains Exam के Question Paper ढूढ़ रहे है .उनके के लिए हमारी वेबसाइट पर BPSC Mains Previous Years Question Papers अपलोड कर दिए गए है.वह यहाँ से अपनी तैयारी अच्छे से कर सकते है.और नीचे दिए गए BPSC Mains Question Paper को ध्यान से करें ,यह आपकी परीक्षा के लिए फायदेमंद होगा .

1. भारत डाइनामाइट लिमिटेड केन्द्र कहाँ स्थित है?
(A) कलकत्ता
(B) हैदराबाद
(C) चेन्नई
(D) दिल्ली

Answer
B
2. जी-15 है:
(A) विश्व के विकसित देशों का संगठन
(B) यूरोप के विकसित देशों का संगठन
(C) एशिया के विकासशील देशों का संगठन
(D) विश्व के विकासशील देशों का संगठन
Answer
D
3. पुस्तक ‘नाइन्टीन एट्टी फोर’ किसके द्वारा लिखी गई है?
(A) आर. के. नारायण
(B) खुशवन्त सिंह
(C) जार्ज ओेरवेल
(D) उपरोक्त में से कोई भी नहीं
Answer
C
4. लीड्स मेट्रोपोलिटन विश्वविद्यालय ने जुलाई, 2007 ई. को सांस्कृतिक विविधता के लिए इस भारतीय महिला को मानद उपाधि प्रदान कीः
(A) अरुन्धति रॉय
(B) किरण बेदी
(C) शर्मिला टैगोर
(D) शिल्पा शेट्टी
Answer
D
5. अगस्त, 2007 को संसद द्वारा भारतीय संविधान में संशोधन के उपरान्त अब अनुसूचित जाति की सूची में जातियों की संख्या कितनी है?
(A) 607
(B) 1206
(C) 1410
(D) 1500
Answer
B
6. भारत में एक समय पश्चिम बंगाल और आन्ध्र प्रदेश में सीमित नक्सलवाद अब इन राज्यों में भी फैल चुका हैः
(A) उड़ीसा, छत्तीसगढ़, झारखण्ड, बिहार
(B) बिहार, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश
(C) मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, जम्मू-काश्मीर, राजस्थान
(D) झारखण्ड, बिहार, कर्नाटक, गुजरात
Answer
A

7. पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमन्त्री बेनजीर भुट्टो की मृत्यु कहां हुई थी?
(A) लाहौर
(B) रावलपिंडी
(C) करांची
(D) इस्लामाबाद

Answer
B
8. निम्नलिखित में से किस विदेशी नागरिक को भारत रत्न प्रदान किया गया है?
(A) नेल्सन मण्डेला
(B) बिल कि्ंलटन
(C) एडोल्फ हिटलर
(D) बोरिस येल्तसिन
Answer
A
9. फॉर्च्यून पत्रिका के अनुसार वर्ष 2007 में विश्व का सबसे धनी व्यक्ति है:
(A) कार्लोस स्लिम हेलु
(B) बिल गेट्स
(C) लक्ष्मी मित्तल
(D) वारेन बफेट
Answer
A
10. वर्ष 2007 में आठवाँ विश्व हिन्दी सम्मेलन यहाँ आयोजित किया गया था:
(A) दिल्ली
(B) लन्दन
(C) टोक्यो
(D) न्यूयॉर्क
Answer
D
11. निम्न में से कौन संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद् का स्थायी सदस्य नहीं है?
(A) जर्मनी
(B) फ्रांस
(C) ग्रेट ब्रिटेन
(D) चीन
Answer
A
12. कौन-सा देश जी-8 का सदस्य देश नहीं है?
(A) भारत
(B) जर्मनी
(C) जापान
(D) कनाडा
Answer
A
13. ‘आसियान’ इसके लिए है:
(A) एकेडमी ऑफ साउथ.ईस्ट एशियन नेशन्स
(B) एसोसिएशन ऑफ साउथ ईस्ट अफ्रीकन नेशनस
(C) एसोसिएशन ऑफ साउथ.ईस्ट एशियन नेशन्स
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
C

14. नई मुद्रा यूरो किस वर्ष में प्रारम्भ की गई?
(A) 1996 ई.
(B) 1997 ई.
(C) 1998 ई.
(D) 1999 ई.

Answer
D
15. राधा मोहन कप का सम्बन्ध किस खेल से है?
(A) पोलो
(B) फुटबॉल
(C) क्रिकेट
(D) टेनिस
Answer
A
16. भारत के प्रथम विधि विश्वविद्यालय की स्थापना अगस्त 1887 में कहां हुई थी?
(A) त्रिवेन्द्रम
(B) अहमदाबाद
(C) बंगलुरु
(D) नई दिल्ली
Answer
C
17. पुलित्जर पुरस्कार किस क्षेत्र में प्रदान किया जाता है?
(A) पत्रकारिता
(B) विज्ञान
(C) खेल
(D) उद्योग
Answer
A
18. चम्पारण नील आन्दोलन के राष्ट्रीय नेता कौन थे?
(A) महात्मा गाँधी
(B) बिरसा मुण्डा
(C) बाबा रामचन्द्र
(D) रामसिंह
Answer
A
19. भारतीय जीवन बीमा निगम की स्थापना कब हुई?
(A) 1956 ई.
(B) 1944 ई.
(C) 1950 ई.
(D) 1947 ई.
Answer
A
20. एशिया कप 2007 की विजेता भारतीय हॉकी टीम के कप्तान थेः
(A) दिलीप टिर्की
(B) प्रभजोत टर्की
(C) बलजीत सिंह
(D) वरिन्दर सिंह
Answer
B

21. सीमा सुरक्षा बल की स्थापना कब की गई?
(A) 1965 ई.
(B) 1970 ई.
(C) 1910 ई.
(D) 1950 ई.

Answer
A
22. रेल मन्त्रालय ने ‘विलेज ऑन व्हील्स’ नामक परियोजना शुरू करने की घोषणा किस वर्ष की थी?
(A) 2004
(B) 2005
(C) 2006
(D) 2007
Answer
A
23. चीन की समाचार एजेन्सी का क्या नाम है?
(A) चाइना न्यूज
(B) चाइना टाइम्स
(C) चाइना न्यूज एजेन्सी
(D) न्यू चाइना रिपोर्ट
Answer
C
24. इन देशों में से कौन-सा एक देश जी.8 समूह का सदस्य नहीं है?
(A) फ्रांस
(B) इटली
(C) स्पेन
(D) जर्मनी
Answer
C
25. किस देश की सरकारी रिपोर्ट को येलो बुक कहा जाता है?
(A) फ्रांस
(B) ब्रिटेन
(C) इटली
(D) जर्मनी
Answer
A
26. नेवल एअर स्टेशन ‘गरुड़’ कहाँ स्थित है?
(A) नई दिल्ली
(B) कोचीन
(C) चेन्नई
(D) देहरादून
Answer
B
27. ‘लिट्टे’ इसके लिए है:
(A) लिबरेशन टाइगर्स फॉर तमिल इलम
(B) लिबरेशन टाइगर्स फॉर तमिल इलम
(C) लंकन ट्रूपस फॉर तमिल एम्पायर
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
B

28. विश्व का सबसे ऊँचा कहा जाने वाला ‘विश्व शान्ति स्तूप’ बिहार में कहाँ है?
(A) वैशाली
(B) नालन्दा
(C) राजगीर
(D) पटना

Answer
A
29. समझौता इन देशों से सम्बन्धित है:
(A) भारत-अमेरिका
(B) भारत-रूस
(C) भारत-पाक
(D) भारत-चीन
Answer
A
30. सैण्ड्रोकोट्टस से चन्द्रगुप्त मौर्य की पहचान किसने की?
(A) विलियम जोन्स
(B) वी. स्मिथ
(C) आर.के. मुकर्जी
(D) डी.आर. भण्डारकर
Answer
A
31. दक्षिण अमेरिका की सबसे बड़ी नदी है:
(A) नील
(B) अमेजन
(C) मिसिसीपी
(D) गंगा
Answer
B
32. एक विकास खण्ड पर पंचायत समिति होती है:
(A) एक सलाहकार समिति
(B) एक प्रशासकीय अधिकरण
(C) एक परामर्शदात्री समिति
(D) एक निरीक्षण प्राधिकरण
Answer
B
33. बिहार में ‘परमानेन्ट सेटिलमेन्ट’ लागू करने का कारण था
(A) जमींदारों का जमीन पर अधिकार न रहना
(B) जमींदारों के लिए जमीन पर वंश परम्परागत अधिकार को स्वेच्छा से हस्तान्तरित करने का अधिकार
(C) भू-राजस्व का राजस्व निर्णय करना
(D) जमींदारी-प्रथा का निर्मूलन
Answer
C
34. यूरोप की एक पर्वत शृंखला है:
(A) आल्प्स
(B) हिमालय
(C) एण्डीज
(D) रॉकी
Answer
A

35. बोधगया में ‘बोधि वृक्ष’ अपने वंश की इस पीढ़ी का हैः
(A) तृतीय
(B) चतुर्थ
(C) पंचम
(D) षष्ठम

Answer
D
36. वर्ष 2001 की जनगणना के अनुसार भारत में जनसंख्या का घनत्व (प्रति वर्ग किमी) है:
(A) 304
(B) 324
(C) 344
(D) 364
Answer
B
37. पाटलिपुत्र के संस्थापक कौन थे?
(A) उदयन
(B) अशोक
(C) बिम्बिसार
(D) महापद्मनन्द
Answer
A
38. सम्राट शाहआलम द्वितीय ने ईस्ट इण्डिया कम्पनी को बंगाल, बिहार तथा उड़ीसा की दीवानी प्रदान की:
(A) 12 अगस्त, 1765
(B) 18 अगस्त, 1765
(C) 29 अगस्त, 1765
(D) 21 अगस्त, 1765
Answer
A
39. अन्तिम मौर्य सम्राट था:
(A) जालौक
(B) अवन्तिवर्मा
(C) नन्दीवर्द्धन
(D) ब्रहद्रथ
Answer
D
40. रौलेट एक्ट कब पास हुआ था?
(A) 1919 ई.
(B) 1920 ई.
(C) 1921 ई.
(D) 1922 ई.
Answer
A
41. हमारे संविधान के अनुसार, राज्यसभा का कार्यकाल:
(A) दो वर्ष में एक बार समाप्त हो जाता है
(B) प्रत्येक पांच वर्ष में समाप्त हो जाता है
(C) प्रत्येक छः वर्ष में समाप्त हो जाता है।
(D) समाप्त होने का विषय नहीं है
Answer
D

42. राष्ट्रीय कांग्रेस से पूर्व सबसे प्रमुख संस्था थी:
(A) बंगाल ब्रिटिश इण्डिया सोसाइटी
(B) ईस्ट इण्डिया एसोसिएशन
(C) यंग बंगाल एसोसिएशन
(D) इण्डियन एसोसिएशन ऑफ कलकत्ता

Answer
D
43. व्यंजक का मान है:
(A) 31/2 + 1
(B) 31/2 + 1
(C) 31/3 – 1
(D) 31/2 -1
Answer
A
44. निम्न शब्दों पर विचार कीजिए: 1.समाजवादी 2.प्रजातान्त्रिक3.सार्वभौमिक 4.धर्म-निरपेक्षसही शब्दों को विचारानुसार क्रम दीजिए:
(A) 3, 1, 4 और 2
(B) 3, 4, 1 और 2
(C) 3, 4, 2 और 1
(D) 4, 1, 3 और 2
Answer
A
45. एत्मादुद्दौला का मकबरा आगरा में किसने बनवाया था?
(A) अकबर
(B) जहाँगीर
(C) नूरजहाँ
(D) शाहजहाँ
Answer
C
46. बिहार के छपरा निर्वाचन क्षेत्र में लोकसभा चुनाव वर्ष 2004 में कब रद्द किए गए और पुनः मतदान कब हुआ?
(A) 10 मई और 15 जुलाई
(B) 10 मई और 31 मई
(C) 15 मई और 31 मई
(D) 25 मई और 10 जून
Answer
B
47. ई. के आन्दोलन में डॉ. राजेन्द्र प्रसाद को किस जेल में कैद रखा गया था?
(A) बाँकीपुर जेल
(B) हजारीबाग जेल
(C) कैम्प जेल
(D) भागलपुर जेल
Answer
A
48. फारवर्ड ब्लॉक के संस्थापक थे:
(A) जयप्रकाश नारायण
(B) सी.आर. डे
(C) मोतीलाल नेहरू
(D) सुभाष चन्द्र बोस
Answer
D

49. दक्षिणी गोलार्द्ध में सबसे बड़ा दिन होता है:
(A) 22 जून
(B) 22 दिसम्बर
(C) 21 मार्च
(D) 22 सितम्बर

Answer
B
50. भारत में योजना अवकाश की अवधि थी:
(A) 1962-65
(B) 1966-69
(C) 1969-72
(D) 1972-75
Answer
B

1 2 3Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button