Online Test

BPSC Exam Free Online Test Series in Hindi

BPSC Exam Free Online Test Series in Hindi

बीपीएससी ऑनलाइन टेस्ट सीरीज इन हिंदी  – BPSC के द्वारा हर साल Prelims And Mains की परीक्षा करवाती है .और हर साल लाखों उम्मीदवार इसकी परीक्षा देते है .जो उम्मीदवार BPSC की तैयारी कर रहे है ,उन्हें सबसे पहले इसके परीक्षा के पैटर्न और सिलेबस पता होना चाहिए .ताकि आप अपनी तैयारी अच्छे से कर पाएं .इसलिए आज हमने इस पोस्ट पैटर्न और सिलेबस के अनुसार BPSC mock test 2019 in hindi ,BPSC free mock test 2019 ,65th bpsc test series pdf ,bpsc 65th online test series दिए गए है .इसे आप अच्छे से पढ़े यह आपकी परीक्षा के लिए फायदेमंद होगा .हमारी वेबसाइट पर BPSC के और भी ऑनलाइन टेस्ट दिए गए ,जिससे आप अपनी तैयारी को बहेतर बना सकते है .

1. कैबिनेट स्तर पर रेलमंत्री का नाम है:
(A) नीतीश कुमार
(B) रामविलास पासवान
(C) ममता बनर्जी
(D) अनन्त कुमार

Answer
C
2. बिहार में पागल खाना कहां पर स्थित है:
(A) धनबाद
(B) नालन्दा
(C) पटना
(D) रांची
Answer
B

3. वह कौन एकमात्र भारतीय है जिसका ग्रेट ब्रिटेन ने ‘लॉर्ड’ का खिताब दिया है:
(A) स्वर्ण सिंह
(B) जय पाल
(C) स्वराज पाल
(D) धनराज पाल

Answer
C
4. हाल ही में सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने एक प्रणाली को शर्मनाक करार देकर बहिष्कृत कर दिया, वह किस देश की है:
(A) अमेरिका
(B) रूस
(C) पाकिस्तान
(D) ब्रिटेन
Answer
A
5. बारहवीं सदी में राष्ट्रकूट वंश के पांच शिलालेख किस राज्य में मिले हैं?
(A) तमिलनाडु
(B) कर्नाटक
(C) केरल
(D) महाराष्ट्र
Answer
B
6. पाकिस्तान में सरकार का तख्ता पलटने वाले सेना प्रधान का नाम है:
(A) जनरल परवेज मुशर्रफ
(B) जनरल परवेज मुर्शीद
(C) जनरल परवाल मुशर्रफ
(D) जनरल ख्वाजा जियाउद्दीन
Answer
A
7. वाजपेयी ‘बस कूटनीति’ का किस देश से सम्बन्ध है?
(A) नेपाल
(B) पाकिस्तान
(C) चीन
(D) म्यांमार
Answer
B

8. संयुक्त राष्ट्र की जनरल असेम्बली ने ‘कम्प्रीहेन्सिव ट्रीटी बेन’ (सी.टी.बी.टी.) को कब अपनाया।
(A) 10 सितम्बर, 1996
(B) 24 अक्टूबर, 1996
(C) 10 अगस्त, 1996
(D) 1 मई, 1996

Answer
B
9. भारत में सिलिकॉन घाटी का नाम किसे दिया गया है?
(A) हैदराबाद
(B) मुम्बई
(C) बंगलोर
(D) चेन्नई
Answer
C
10. रामेश्वरम् किस राज्य का हिस्सा है ?
(A) आन्ध्र प्रदेश
(B) पश्चिम बंगाल
(C) तमिलनाडु
(D) केरल
Answer
C

11. उस राजनीतिक दल का नाम बताइये जो मिली जुली केन्द्रीय सरकार का हिस्सा नहीं है लेकिन जिसका सदस्य तेरहवीं लोक सभा का स्पीकार चुना गया है:
(A) तेलगूदेशम पार्टी
(B) समता पार्टी
(C) जनता पार्टी
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
A
12. राष्ट्रीय खेल-दौड़ के किस खेल में पी. टी. ऊषा ने गोल्ड मेडल जीते?
(A) 400 मीटर और 200 मीटर की दौड़
(B) 100 मीटर और 200 मीटर की दौड़
(C) 200 मीटर और 1500 मीटर की दौड़
(D) 1500 मीटर और 400 मीटर की दौड़
Answer
B
13. निम्नलिखित में पी. आई. ओ. कार्ड स्कीम किससे मेल खाती है?
1.इसका अभिप्राय भारतीय मूल के उन लोगों से है जो विदेश में आवास रखते हैं।
2.पी. आई. ओ. कार्ड रखने वालों के लिए वीसा जरूरी है।
3.इसमें बांग्लादेश और पाकिस्तान के निवासी शामिल है।
4.वे भारत में कहीं भी स्थायी सम्पत्ति की प्राप्ति, अधिकार, विनियम और विक्रय की सुविधाएं प्राप्त कर सकते हैं जिसमें कृषि और पौधे से सम्बद्ध सम्पत्ति भी शांमिल है।

(A) केवल 1 और 2
(B) केवल 1, 2 और 3
(C) केवल 1
(D) सभी चारों
Answer
D

14. पोखरन II परीक्षण कब किया गया था?
(A) 11 जून, 1998
(B) 9 जून, 1998
(C) 11 मई, 1998
(D) 29 मई, 1998

Answer
C
15. निम्नलिखित देशों में कौन-सा देश ‘सार्क’ का सदस्य नहीं है:
(A) चीन
(B) म्यांमार
(C) मालदीव
(D) भूटान
Answer
A
16. बिहार से होकर जाने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग है:
(A) रा. रा. नं.3
(B) रा. रा. नं. 8
(C) रा. रा. नं. 22
(D) रा. रा. नं. 23
Answer
D
17. का दादा साहेब फाल्के पुरस्कार दिया गया है:
(A) बी. आर. चोपड़ा को
(B) यश चोपड़ा को
(C) आर. डी. बर्मन को
(D) अमिताभ बच्चन को
Answer
A
18. केन्द्रीय मंत्रिपरिषद के हाल के एक निर्णय के तहत् अन्य पिछले जाति समूह की सूची में 17 राज्यों के जनजातियों की एक संख्या का जोड़ा गया है। वह संख्या है:
(A) 116
(B) 126
(C) 136
(D) 146
Answer
C
19. इन देशों में कौन-सा देश संयुक्त राष्ट्रसंघ का स्थायी सदस्य नहीं है?
(A) फ्रांस
(B) जर्मनी
(C) चीन
(D) यूनाइटेड किगडम
Answer
B

20. विश्व व्यापार संगठन का प्रथम अध्यक्ष है:
(A) आर्थर डकेल
(B) पिटर सदरलैण्ड
(C) रुनेटो रूगेरियो
(D) बुतरस.बुतरस घाली

Answer
B
21. गुट निरपेक्ष आन्दोलन का नेता कौन था?
(A) चीन
(B) भारत
(C) पाकिस्तान
(D) इंडोनेशिया
Answer
B
22. इण्डिया टुडे का सम्पादक कौन है?
(A) अरुण शौरी
(B) अरुण सूरी
(C) अरुण पुरी
(D) अनिल पुरी
Answer
C
23. मुरली मनोहर जोशी ने 10 मई, 1999 को स्वदेशी विज्ञान आन्दोलन का श्री गणेश कहां किया?
(A) नई दिल्ली
(B) कोची
(C) कोट्टयम
(D) बंगलोर
Answer
B
24. विश्व में किस देश ने स्वयं को ‘हिन्दू’ राष्ट्र घोषित किया है?
(A) भारत
(B) नेपाल
(C) श्रीलंका
(D) भूटान
Answer
B
25. बिहार में स्टील प्लांट का केन्द्र कहां पर है?
(A) धनबाद
(B) रांची
(C) मिथिला
(D) पटना
Answer
B
26. निम्नलिखित में से किसे अक्टूबर, 1999 में भारतीय क्रिकेट टीम का कोच नियुक्त किया गया है?
(A) कपिल देव
(B) अंशुमन गायकवाड़
(C) अजित वाडेकर
(D) सुनील गावस्कर
Answer
A
27. के पुरुषों के विम्बल्डन खिताब का विजेता है:
(A) गोरान इवानसेविक
(B) पीट सम्प्रास
(C) रिचर्ड क्राइजैक
(D) आंद्रे अगामी
Answer
B
28. लीनक्स एक:
(A) ऑपरेटिंग सिस्टम का नाम है।
(B) एक बीमारी का नाम है।
(C) एक केमिकल का नाम है।
(D) एक कम्प्यूटर वाइरस है।
Answer
D

29. आस्ट्रेलिया के मिशनरी ग्राहम स्टेंस और उनके लड़के को मारने वाले मुख्य अभियुक्त का नाम है:
(A) आनन्द पाल
(B) अरविन्द पाल
(C) दारा सिंह
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
C
30. हाल ही में डीजल की कीमतें बढ़ाई गई:
(A) सरकार की आय में वृद्धि हेतु
(B) सरकार का मनमानी पूर्ण निर्णय
(C) अन्तर्राष्ट्रीय मूल्य के स्तर पर तदनुसार मूल्य निर्धारण हेतु जो कि पिछली सरकार के उठाये कदम का परिपालन है।
(D) इनमें से कोई नहीं।
Answer
C
31. निम्न रक्त वर्ग सार्वत्रिक दाता होता है:
(A) B
(B) O
(C) A
(D) AB
Answer
B
32. हौज विद्रोह हुआ:
(A) 1620-21 के दौरान
(B) 1720-21 के दौरान
(C) 1820-21 के दौरान
(D) 1920-21 के दौरान
Answer
C
33. धोने के सोडा का रासायनिक सूत्र है
(A) NAOH
(B) NA2 HCO3
(C) NA2 CO3
(D) CA (OH)2
Answer
C
34. की मोपला आन्दोलन किसकी शाखा थी।
(A) खिलाफत आन्दोलन की
(B) 1857 के स्वतंत्रता संग्राम की
(C) स्वदेशी आन्दोलन की
(D) असहयोग आन्दोलन की
Answer
A
35. बोडो निवासी है:
(A) गारो पहाड़ी के
(B) संथाल परगना के
(C) आमेजन बेसिन के
(D) मध्य प्रदेश के
Answer
A
36. निम्न में से कौन वित्तीय संस्था विश्व बैंक समूह से सम्बन्धित नहीं है:
(A) IMF
(B) IBRD
(C) ADB
(D) IDA
Answer
C
37. पुरुष जीन संघटन होता है:
(A) Xx
(B) XY
(C) X
(D) Y
Answer
B
38. क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक जिसे ग्रामीण बैंकों के रूप में पुकारा जाता है, वर्गीकृत है:
(A) भूमि विकास बैंकों के रूप में
(B) वाणिज्यिक बैंकों की शाखाओं के रूप में
(C) अनिर्धारित बैंकों से
(D) अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों से
Answer
D
39. हिमालय का पर्वत पदीय प्रदेश है:
(A) ट्रांस हिमालय
(B) शिवालिक
(C) वृहत् हिमालय
(D) अरावली
Answer
B
40. पटना के 1857 के स्वतंत्रता संग्राम के नेता थे:
(A) हैदर अली खान
(B) राजपूत कुँवर सिंह
(C) जुझार सिंह
(D) कुशल सिंह
Answer
B
41. प्रकाश संश्लेषण होता है:
(A) रात्रि में
(B) दिन में और रात्रि में
(C) दिन में अथवा रात्रि में
(D) केवल दिन में
Answer
D

1 2 3Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button