Online Test

Biology Question in Hindi For NTSE Exam

Biology Question in Hindi For NTSE Exam

NTSE परीक्षा के लिए जीव विज्ञान प्रश्न – आज इस पोस्ट में आपको जीव विज्ञान से संबन्धित  प्रश्न और उत्तर दिए गए है .जो हर बार NTSE परीक्षा में पूछे जाते है .जो उम्मीदवार NTSE परीक्षा की तैयारी कर रहे है ,उनके लिए यह प्रश्न उत्तर बहत फायदेमंद है .हमारी वेबसाइट पर हम समय समय हर NTSE परीक्षा के बारे में जानकारी देते रहते है .Biology से रिलेटिड भी काफी प्रश्न हमारी वेबसाइट पर दिए गए ,जो  NTSE परीक्षा में पूछे जाते है.इन्हें आप अच्छे से याद करे .यह आपकी परीक्षा के लिए फयदेमन्द होंगे .

माइटोकॉण्ड्रिया अनुपस्थित होते हैं
(A) माइकोप्लाज्मा में
(B) नॉस्टॉक में
(C) क्लॉस्ट्रिडियम में
(D) इन सभी में

Answer
इन सभी में

कोशिका सिद्धान्त किसने प्रतिपादित किया?
(A) रॉबर्ट ब्राउन ने
(B) रॉबर्ट हक ने
(C) वाटसन एवं क्रिक ने
(D) श्लाइडेन एवं श्वान ने

Answer
श्लाइडेन एवं श्वान ने

गॉल्जीकाय किसमें अनुपस्थित होती है?
(A) यीस्ट में
(B) पौधों में
(C) कोशिकाओं में
(D) नीली-हरी शैवाल में

Answer
नीली-हरी शैवाल में

कोशिका झिल्ली मुख्यतः बनी होती है ।
(A) लिपिड्स एवं प्रोटीन्स की
(B) स्टार्च एवं लिपिड की
(C) शर्करा एवं प्रोटीन्स की
(D) शर्करा एवं लिपिड की

Answer
लिपिड्स एवं प्रोटीन्स की

दिए गए वाक्य को, नीचे दिए गए विकल्पों का प्रयोग कर पूर्ण कीजिए। तन्त्रिका ऊतक ….. से बना होता है। इसमें ….. पाया जाता है, जिसमें तथा एक लम्बी संरचना पाई जाती है, जिसे ….. कहते हैं।
(A) तन्त्रिका कोशिका, एक्सॉन, कोशिकाकाय, केन्द्रक
(B) कोशिकाकाय, तन्त्रिका कोशिका, केन्द्रक, तन्त्रिका कोशिका
(C) तन्त्रिका कोशिका, कोशिकाकाय, केन्द्रक, एक्सॉन
(D) एक्सॉन, कोशिकाकाय, तन्त्रिका कोशिका, केन्द्रक

Answer
तन्त्रिका कोशिका, कोशिकाकाय, केन्द्रक, एक्सॉन
रुधिर प्रकृति में ….. होता है।
(A) अम्लीय
(C) उदासीन
(B) क्षारीय
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
अम्लीय
पैरेन्काइमा ….. का प्रकार है।
(A) जाइलम
(C) जटिल ऊतक
(B) फ्लोएम
(D) सरल ऊतक

Answer
सरल ऊतक
पौधों में भोज्य पदार्थ एकत्रित होता है
(A) स्थूलकोण में
(B) मृदूतक में
(C) फ्लोएम में
(D) कैम्बियम में

Answer
मृदूतक में
निम्नलिखित में से कौन-सा कथन स्वपोषी के लिए गलत नहीं है?
(A) ये सूर्य के प्रकाश और क्लोरोफिल की उपस्थिति में, कार्बन डाइऑक्साइड और जल से कार्बोहाइड्रट्स बनाते हैं
(B) ये स्टार्च के रूप में कार्बोहाइड्रेट्स एकत्रित करते हैं
(C) ये सूर्य के प्रकाश की उपस्थिति में, कार्बन डाइऑक्साइड और जल को कार्बोहाइड्रेट्स में परिवर्तित करते हैं
(D) ये खाद्य शृंखला में प्रथम पोषण स्तर स्थापित करते हैं

Answer
ये सूर्य के प्रकाश की उपस्थिति में, कार्बन डाइऑक्साइड और जल को कार्बोहाइड्रेट्स में परिवर्तित करते हैं
मनुष्य है, एक
(A) परजीवी जीव
(B) स्वपोषी जीव
(C) परपोषी जीव
(D) उत्पादक

Answer
परपोषी जीव
निम्न में से कौन-सा जीव स्वपोषी नहीं है?
(A) यूग्लीना
(B) क्लेमाइडोमोनास
(C) कवक
(D) नीम

Answer
कवक
शाकाहारी जन्तुओं की आहारनाल प्रायः
(A) छोटी होती है
(B) लम्बी होती है
(C) माँसाहारी के बराबर होती है
(D) माँसाहारी से आधी होती है

Answer
लम्बी होती है
मनुष्य के मस्तिष्क का बाह्य आवरण होता है
(A) पायामेटर
(B) ड्यूरामेटर
(C) कोराइड
(D) एरेक्नॉइड

Answer
ड्यूरामेटर
दो तन्त्रिका कोशिकाओं के मिलने के स्थान को कहते हैं
(A) सिनेप्सिस
(B) सिनेप्टिकुला
(C) सिनेप्स
(D) सिनेप्टिक क्लिफ्ट

Answer
सिनेप्स
तन्त्रिका कोशिकाओं में अनुपस्थित होता है ।
(A) सेन्ट्रोसोम
(B) गॉल्जीकाय
(C) केन्द्रक
(D) माइटोकॉण्ड्रिया

Answer
सेन्ट्रोसोम
निम्न में से कौन केन्द्रीय तन्त्रिका तन्त्र का भाग नहीं है?
(A) मस्तिष्क
(B) मेरुरज्जु
(C) संवेदांग
(D) ‘a’ तथा ‘b’ दोनों

Answer
‘a’ तथा ‘b’ दोनों
नर लिंग हॉमोन स्रावित करने वाली ग्रन्थि है।
(A) सेमिनिफेरस नलिकाएँ
(B) लेडिग कोशिका
(C) वृषण
(D) प्रोस्टेट ग्रन्थि

Answer
लेडिग कोशिका

परागकोश में होते हैं
(A) अण्डाशय
(B) परागकण
(C) बाह्यदल
(D) अण्डप

Answer
परागकण

अण्डा देने वाले जन्तु कहलाते हैं
(A) एकलिंगी
(B) द्विलिंगी
(C) अण्डज
(D) ये सभी

Answer
अण्डज

निम्न में से कौन-सा मानव में मादा जनन तन्त्र का भाग नहीं है?
(A) गर्भाशय
(B) अण्डाशय
(C) डिम्बवाहिनी
(D) शुक्रवाहिका

Answer
डिम्बवाहिनी

निम्न में से सबसे पहले किसका उद्भव हुआ?
(A) कोशिका
(B) जीव
(C) कोएसरवेट
(D) इयोबायॉन्ट

Answer
कोएसरवेट
मनुष्य का सबसे निकटतम सम्बन्धी है
(A) चिम्पैन्जी
(B) लिमर
(C) पुरानी दुनिया के बन्दर
(D) नई दुनिया के बन्दर

Answer
चिम्पैन्जी
मानव जाति के विकास का मुख्य स्थान है
(A) एशिया
(B) चीन
(C) यूरोप
(D) मध्य एशिया

Answer
मध्य एशिया
आनुवंशिकता से सम्बन्धित विषय है
(A) इवोल्यूशन
(B) साइटोलॉजी
(C) जेनेटिक्स
(D) एनाटॉमी

Answer
जेनेटिक्स
डिफ्थीरिया सम्बन्धित है
(A) रुधिर से
(B) गले से
(C) यकृत से
(D) प्लीहा से

Answer
गले से
निम्नलिखित में से कौन-सी बीमारी बैक्टीरिया द्वारा नहीं होती?
(A) क्षय रोग
(B) हैजा
(C) एन्थ्रेक्स
(D) इन्फ्लुएन्जा

Answer
इन्फ्लुएन्जा
BCG की टीका उपयोगी होता है
(A) टायफॉइड के इलाज में
(B) क्षय रोग के इलाज में
(C) खसरा के इलाज में
(D) जल क्षय के इलाज में

Answer
क्षय रोग के इलाज में
मनुष्य में हीमोफीलिया नामक रोग किसके कारण होता है?
(A) लिंग सम्बन्धी अप्रभावी जीन
(B) लिंग सम्बन्धी प्रभावी जीन
(C) स्वजात प्रभावी जीन
(D) स्वजात अप्रभावी जीन

Answer
लिंग सम्बन्धी अप्रभावी जीन
पोरीफेरा में कंकाल निर्माण करने वाली कोशिकाएँ होती हैं
(A) संचाराणु
(B) अमीबाणु
(C) आर्कियोसाइट
(D) स्कलीरोब्लास्ट

Answer
स्कलीरोब्लास्ट
निम्न में से गलत कथन छाँटिए।
(A) प्रोटिस्टा वर्ग में एककोशिकीय यूकैरियोटिक जीव आते हैं।
(B) व्हिटेकर ने जीवों के पाँच जगत वर्गीकरण के लिए कोशिकीय संरचना, पोषण के स्रोत और तरीके तथा शारीरिक संगठन को आधार बनाया।
(C) मोनेरा और प्रोटिस्टा वर्ग के जीव स्वपोषी और विषमपोषी दोनों हो सकते हैं।
(D) मोनेरा वर्ग के जीवों में सुसंगठित केन्द्रक होता है।

Answer
मोनेरा वर्ग के जीवों में सुसंगठित केन्द्रक होता है।
फेरेटिमा में रुधिर संवहन तन्त्र होता है
(A) बन्द
(B) प्रगुहा
(C) अधरीय
(D) अध्यावरणी

Answer
बन्द
क्टोपस, कटल मछली तथा स्किविड किससे सम्बन्धित है?
(A) एपोडा
(B) स्केफोडा
(C) डेकापोडा
(D) सिफैलोपोडा

Answer
सिफैलोपोडा
कौन-सा पिरामिड सीधा नहीं होता?
(A) जैव-भार का पिरामिड
(B) एक वृक्ष की संख्या का पिरामिड
(C) ऊर्जा का पिरामिड
(D) घास के मैदान में संख्या का पिरामिड

Answer
एक वृक्ष की संख्या का पिरामिड
ओजोन का खतरनाक शत्रु है
(A) so2
(B) CO
(C) CFCs
(D) द्रव्य NH2

Answer
CFCs
पारितन्त्र में होते हैं
(A) सजीव जीव
(B) निर्जीव जीव
(C) ‘a’ तथा ‘b’ दोनों
(D) कभी सजीव कभी निर्जीव

Answer
a’ तथा ‘b’ दोनों
ओजोन का अपक्षय किसके कारण होता है?
(A) CH4
(B) CFCs
(C) CO
(D) पीड़कनाशी

Answer
CFCs
हरितगृह गैसों में सर्वाधिक आनुपातिक योगदान देने वाली गैसे हैं
(A) CH4 तथा NO4
(B) Co2 तथा CH4
(C) CFCs तथा N2O
(D) CO2 तथा N2O

Answer
Co2 तथा CH4
अम्लीय वर्षा निम्नलिखित में से किसकी वायुमण्डलीय सान्द्रता में वृद्धि का परिणाम है?
(A) CO2 तथा CO
(B) SO2 तथा NO2
(C) ओजोन तथा धूल
(D) SO2 तथा CO

Answer
SO2 तथा CO
निम्न में से कौन-सी मुख्य हरितगृह गैस है?
(A) CFCs
(B) CO2
(C) फेरॉन
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
CO2
सूर्य की किरणों से निकलने वाली पराबैंगनी किरणों की अभिक्रिया से बनता है
(A) ओजोन
(B) कार्बन डाइऑक्साइड
(C) क्लोरोफ्लोरोकार्बन
(D) नाइट्रस ऑक्साइड

Answer
ओजोन
निम्नलिखित में कौन-सा प्राकृतिक संसाधन नहीं है?
(A) मृदा
(B) बिजली
(C) जल
(D) वायु

Answer
बिजली
किसी प्राकृतिक संसाधन का नवीनीकरण होता है
(A) भौतिक चक्र द्वारा
(B) प्राकृतिक चक्र द्वारा
(C) कृत्रिम चक्र द्वारा
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
प्राकृतिक चक्र द्वारा
कुल भूमि का वनों से घिरा भाग है
(A) 80%
(B) 50%
(C) 90%
(D) 30%

Answer
30%
निम्न में से कौन-सा वनोन्मुलन का कारण नहीं है?
(A) वन रोपण
(B) बाँधों का निर्माण
(C) झूम खेती
(D) सड़कों का निर्माण

Answer
वन रोपण
कंगारु है
(A) जरायुजी
(B) अण्डज
(C) अण्डजरायुजी
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
जरायुजी

इस पोस्ट में आपको ntse biology questions pdf ntse biology questions class 9 ntse biology questions for class 10, jiv vigyan ke question answer biology objective question biology se sambandhit question answer जीव विज्ञान प्रश्नोत्तरी biology gk questions and answers pdf in hindi से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button