Online Test

Bihar Police SI Question Paper with Answers

Bihar Police SI Question Paper with Answers

Bihar Police द्वारा हर साल Sub Inspector के लिए नौकरियां निकली जाती है .और हर साल लाखों उम्मीदवार इनके लिए आवेदन करते है और इसकी परीक्षा की तैयारी करते है .लेकिन बहुत से उम्मीदवार हर साल तैयारी भी करते है लेकिन वह पेपर में अछे अंक प्राप्त नही कर पाते .इसलिए Bihar Police SI की तैयारी करने वाले वाले उम्मीदवारों को पिछले Question Paper को देख तैयारी करनी चाहिए .इससे उनको पेपर का पता चल जाता है की पेपर में किस तरह के प्रश्न आते है .इसलिए नीचे आपको Bihar Police SI Question Paper दिया गया .जिससे आप खुद भी सॉल्व करके देख सकते है .हमारी वेबसाइट पर Bihar Police SI के और भी ऑनलाइन टेस्ट दिए गए ,जिससे आप अपनी तैयारी को बहेतर बना सकते है .

जो धातु या शब्द के अंत में जोड़ा जाता है, उसे कहते है –
• उपसर्ग
• प्रत्यय
• अव्यय
• समास
Answer
प्रत्यय
किस शब्द में सम् उपसर्ग लगा है?
• संहार
• स्वीकार
• सप्रेम
• साकार
Answer
संहार
झगड़ा मेरे और उसके मध्य में था. रेखांकित में कारक है –
• संबंध कारक
• अधिकरण कारक
• करण कारक
• कर्म कारक
Answer
कर्म कारक
‘कालावधि’ का सही संधि-विच्छेद है –
• काला+वधि
• काल+अवधि
• काला+अवधि
• काल+आवधि
Answer
काल+अवधि
उत्पत्ति के आधार पर शब्द कितने होते हैं?
• 3
• 4
• 5
• 6
Answer
4
‘मरने की इच्छा’ वाक्यांश हेतु उपयुक्त शब्द है –
• युयुक्षा
• मुमूर्षा
• जिजीविषा
• उत्सर्गेच्छा
Answer
मुमूर्षा
‘जाह्नवी’ शब्द का पर्याय है –
• कुमुदिनी
• रश्मि
• नलनी
• मंदाकिनी
Answer
मंदाकिनी
स्पर्श व्यंजनों को उच्चारण के स्थान पर कितने भागों में बाँटा गया है?
• तीन
• चार
• दो
• पाँच
Answer
पाँच
“किंवदन्ती’ शब्द हेतु उपयुक्त वाक्यांश है –
• जो बात लोगों द्वारा कही जाती है
• जो बात परम्परा से प्रचलित हो
• क्या कहा इसका पता न हो
• जिस लोक-प्रचलित कथन के रचनाकार का पता न हो
Answer
जो बात परम्परा से प्रचलित हो
जहाँ धरती-आकाश मिलते दिखाई पड़ते हैं. उसके लिए एक शब्द है –
• पर्वत प्रदेश
• अन्तराज
• क्षितिज
• पठार
Answer
क्षितिज
किस विकल्प में ‘श्वेत-स्वेद’ शब्द युग्म का सही अर्थ भेद
• सफेद-स्वच्छ
• सफेद-पसीना
• स्वच्छ-धुंधला
• पसीना-उज्ज्वल
Answer
सफेद-पसीना
‘चौराहा’ में कौनसा समास है?
• अव्ययीभाव
• द्वंद्व
• द्विगु
• कर्मधारय
Answer
द्विगु
‘दयालु’ का अर्थ है –
• अक्रूर
• निर्दय
• करुणानिधि
• दयावान
Answer
निर्दय
किस क्रम में तद्भव शब्द है?
• ओष्ठ
• उल्लू
• वानर
• मृत्तिका
Answer
उल्लू
निम्नलिखित पदों में से किस पद में संधि और समास दोनों हैं?
• जीवन-मरण
• पंचतत्व
• हस्तलिखित
• नीलाकाश
Answer
नीलाकाश
‘पृथ्वी’ का पर्यायवाची शब्द है –
• दिनकर
• वसुन्धरा
• आत्मजा
• गिरि
Answer
वसुन्धरा
किंकर्तव्य विमूढ़ शब्द का सही अर्थ है?
• जिसे अपने कर्तव्य का बोध न हो
• जिसे यह न सूझ पड़े कि अब क्या करना चाहिए
• जो कर्तव्य के प्रति सचेत हो
• जो कर्तव्य से विमुक्त हो
Answer
जिसे यह न सूझ पड़े कि अब क्या करना चाहिए
‘पवन’ शब्द का संधि-विच्छेद होगा?
• प+वन
• पव+अन
• पो+अन
• पव+न
Answer
पो+अन
‘परीक्षा’ शब्द निम्नलिखित वर्गों में से किस वर्ग में आता है?
• तद्भव
• विदेशज
• देशज
• तत्सम
Answer
तत्सम
किस विकल्प में कृति-कृती शब्द युग्म का सही अर्थ भेद है?
• कर्म-रचना
• रचना-करने वाला
• किया गया-कर्म
• रचना-रम्य
Answer
रचना-करने वाला
किस शब्द में सु उपसर्ग नहीं है?
• स्वस्ति
• स्वल्प
• स्वागत
• स्वगत
Answer
स्वगत
किस शब्द में अति उपसर्ग लगा है?
• अत्युत्तम
• अन्तर्यामी
• अध्यापक
• अभ्युदय
Answer
अत्युत्तम
किस विकल्प में अल्पप्राण ध्वनि है?
• फ, ध
• ठ, भ
• क, ल
• ख, ढ
Answer
क, ल
निम्नलिखित में से उपर्युक्त शब्द के सही संधि-विच्छेद का चयन कीजिए –
• ऊपर+उक्त
• उपरि+उक्त
• उपरि+युक्त
• उपः+उक्त
Answer
उपरि+उक्त
कम या नपा-तुला खर्च करने वाले को कहते हैं –
• मक्खीचूस
• कंजूस
• मितभोजी
• मितव्ययी
Answer
मितव्ययी
‘लचकीला’ में प्रत्यय है?
• ला
• कीला
• ईला
• लच
Answer
ईला
‘लेखक’ शब्द के अंत में कौनसा प्रत्यय लगा हुआ है?
• क प्रत्यय
• इक प्रत्यय
• आक् प्रत्यय
• अक प्रत्यय
Answer
अक प्रत्यय
हिन्दी में कृत प्रत्ययों की संख्या कितनी है?
• तीस
• अट्ठाईस
• पचास
• अनगिनत
Answer
अट्ठाईस
‘उज्ज्वल’ में कौनसा उपसर्ग लगा है?
• उ
• उद्
• उन्
• उत्
Answer
उत्
कौन सा शब्द तद्भव है?
• हिमगिरी
• हिरन
• हरित
• हरिद्रा
Answer
हिरन

1 2 3 4 5 6Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button