Online Test

Bihar Police Practice Paper 2022 In Hindi

Bihar Police Practice Paper 2022 In Hindi

बिहार पुलिस प्रैक्टिस सेट इन हिंदी – Bihar Police द्वारा हर साल Constable के लिए नौकरियां निकली जाती है .और हर साल लाखों उम्मीदवार इनके लिए आवेदन करते है और इसकी परीक्षा की तैयारी करते है .लेकिन बहुत से उम्मीदवार हर साल तैयारी भी करते है लेकिन वह पेपर में अछे अंक प्राप्त नही कर पाते .इसलिए Bihar Police की तैयारी करने वाले वाले उम्मीदवारों को पिछले पेपरों को देख कर तैयारी करनी चाहिए .इससे उनको पेपर का पता चल जाता है की पेपर में किस तरह के प्रश्न आते है .इसलिए नीचे आपको Bihar Police Constable Practice Question Paper दिया गया .जिससे आप खुद भी सॉल्व करके देख सकते है .हमारी वेबसाइट पर Bihar Police  के और भी ऑनलाइन टेस्ट दिए गए ,जिससे आप अपनी तैयारी को बहेतर बना सकते है .

1. “दूध का धुला होना’ मुहावरे का क्या अर्थ है |
(a) निर्दोष होना
(b) दोषी होना
(c) पाप करना
(d) चोरी करना

Answer
निर्दोष होना
2. “जिसकी लाठी उसकी भैंस’ लोकोक्ति का सही अर्थ क्या है |
(a) शक्तिशाली आदमी मूर्ख होता है
(b) शक्ति सम्पन्न आदमी अपना काम बना लेता है
(c) बुद्धि सम्पन्न आदमी अपना काम बना लेता है
(d) बुद्धि सम्पन्न आदमी चालाक होता क्टस सेट
Answer
शक्ति सम्पन्न आदमी अपना काम बना लेता है
3. “मैंने घर जाना था।’ वाक्य में अशुद्ध अंश कौन सा है |
(a) मैंने
(b) घर
(c) जाना
(d) था
Answer
मैंने
4. “लिखावट’ में कौन सा प्रत्यय है |
(a) अट
(b) वट
(c) अवट
(d) आवट
Answer
आवट
5. ‘महोत्सव’ का सही सन्धि-विच्छेद क्या है |

(a) महो + उत्सव
(b) महा + उत्सव
(c) महि + उत्सव
(d) म + उत्सव

Answer
महा + उत्सव
6. ‘पुस्तक पढ़ी जाती है।’ में कौन-सा वाच्य है |
(a) कर्तृ वाच्य
(b) कर्म वाच्य
(c) भाव वाच्य
(d) क्रिया वाच्य
Answer
कर्म वाच्य
7. निम्न में से कौन-सा शब्द स्त्रीलिंग है ?
(a) उपहार
(b) ग्रन्थ
(c) मस्तक
(d) रचना
Answer
रचना
8. ‘पराजय’ में कौन सा उपसर्ग है |
(a) प
(b) पर
(c) परा
(d) जय
Answer
परा
9. ‘देशभक्ति’ में कौन सा समास है |
(a) द्वन्द्व
(b) द्विगु
(c) तत्पुरुष
(d) अव्ययीभाव
Answer
तत्पुरुष
10. ‘अनिल-अनल’ का सही अर्थ देने वाला शब्द युग्म कौन सा है ?

(a) वायु-अग्नि
(b) अग्नि-वायु
(c) हवा-पानी
(d) आग-पानी

Answer
वायु-अग्नि

English

11. Fill in the blank with the correct option. Politicians make many promises, but very…………. of them are implemented.
(a) few
(b) little
(c) some
(d) a few

Answer
few
12. Fill in the blank with the correct option. ………..you tell me the way to the station please?
(a) Might
(b) Must
(c) May
(d) Could
Answer
Could
13. Fill in the blank with the correct preposition. There Was Small table………….the bed, on which there was a book.
(a) into
(b) in
(c) besides
(d) beside
Answer
beside
14. In changing the following Direct speech into Indirect speech, what change is required in the verb ‘eat’? “I never eat fish”, he explained.
(a) Ate
(b) Eats
(c) Have eaten
(d) No change is required
Answer
Eats

15. Which is the correct spelling?
(a) bivouck
(b) bivouk
(c) bivouac
(d) bivouk

Answer
bivouac
16. Find the correct sentence:
(a) He is one of those boys who are wicked.
(b) He is one of those boys who is wicked.
(c) He is one of those boy who is wicked.
(d) He is one of those boy who are wicked.
Answer
He is one of those boys who are wicked.
17. Out of the four alternatives, choose the one which best expresses the meaning of the given word. Solitary
(a) Solid
(b) Solicitous
(c) Lonely
(d) Voluntary
Answer
Lonely
18. Choose the word opposite in meaning to the given word. Comrade
(a) Friend
(b) Associate
(c) Follower
(d) Enemy
Answer
Enemy
19. Identify the incorrectly matched pair of singular and plural.
(a) Dwarf ………. dwarfs
(b) Thief ………. thieves
(c) Life ………. lives
(d) Swine ………. Swines
Answer
Swine ………. Swines

20. Fill in the gap suitably…..
(a) is
(b) are
(c) were
(d) are being

Answer
is

सामान्य ज्ञान

1. भारत के सिक्के जारी करने के लिए कौन अधिकृत है ?
(a) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया
(b) वित्त मंत्रालय
(c) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
(d) राष्ट्रीय स्टॉक बाजार

Answer
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया
2. संघ लोक सेवा आयोग अपना वार्षिक प्रतिवेदन किसको सौंपता है |
(a) प्रधानमंत्री को
(b) राष्ट्रपति को
(c) लोक सभा अध्यक्ष को
(d) गृहमंत्री को
Answer
राष्ट्रपति को
3. बिम्बिसार ने ब्रह्मदत्त को पराजित कर कौन-सा राज्य जीता था ?
(a) अंग
(b) मद्र देश
(c) वज्जि
(d) अवंति
Answer
अंग
4. वार्षिक आर्थिक समीक्षा को तैयार करने के लिए निम्नलिखित में से कौन उत्तरदायी है ?
(a) योजना मंत्रालय
(b) वित्त मंत्रालय
(c) भारतीय रिजर्व बैंक
(d) केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन
Answer
केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन

5. निम्नलिखित में से कौन-सा कार्यक्रम ग्रामीण अवस्थापना विकास कोष (RIDF) के अंतर्गत नहीं आता ?
(a) ग्रामीण जलापूर्ति
(b) ग्रामीण सड़कें
(c) ग्रामीण विद्युतीकरण
(d) ग्रामीण उद्योग

Answer
ग्रामीण उद्योग
6. भारत के संविधान के मूल दस्तावेज को किसके हाथ से लिखा गया था।
(a) डॉ. बी.आर. अंबेडकर
(b) सरोजिनी नायडू
(c) प्रेम बिहारी नारायण रायजादा
(d) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
Answer
प्रेम बिहारी नारायण रायजादा
7. निम्नलिखित में से किसने भारत सरकार अधिनियम, 1935 को “गुलामी का अधिकार पत्र” कहा था ?
(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) एम. ए. जिन्ना
(c) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(d) मौलाना अबुल कलाम आजाद
Answer
जवाहरलाल नेहरू
8. ऑस्ट्रेलिया के 31वें प्रधानमंत्री कौन घोषित हुए हैं ?
(a) स्कॉट मॉरिसन
(b) बिल शॉर्टन
(c) टोनी एबट
(d) जूलिया गिलार्ड
Answer
स्कॉट मॉरिसन
9. अलबरूनी भारत में कब आया था ?
(a) नौंवी शताब्दी ई. में
(b) दसवीं शताब्दी ई. में
(c) ग्यारहवीं शताब्दी ई. में
(d) बारहवीं शताब्दी में
Answer
ग्यारहवीं शताब्दी ई. में

10. भूमि स्पर्श मुद्रा की सारनाथ बुद्ध प्रतिमा किससे सम्बन्धित है |
(a) कुषाण काल से
(b) गुप्त काल से
(c) वर्धन काल से
(d) राजपूत काल से

Answer
गुप्त काल से
11. हिमालय का तीसरा सबसे बड़ा शिखर कौन-सा है ?
(a) माउण्ट ल्होत्से
(b) माउण्ट मकालू
(c) माउण्ट फूजी
(d) माउण्ट कंचनजंगा
Answer
माउण्ट कंचनजंगा
12. शिक्षा का अधिकार (आरटीई) अधिनियम किस वर्ष में भारत की संसद द्वारा अधिनियमित किया गया था।
(a) 2006
(b) 2007
(c) 2008
(d) 2009
Answer
2009
13. भक्ति आन्दोलन के निम्नलिखित नायकों में से कौन इस्लाम से प्रभावित था ?
(a) चैतन्य
(b) मीराबाई
(c) नामदेव
(d) वल्लभाचार्य
Answer
नामदेव
14. यूनिवर्सल टीकाकरण कार्यक्रम के रूप में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने किसके विरुद्ध दोहरे संरक्षण के लिए एकल टीके का शुभारम्भ किया।
(a) खसरा और रूबेला
(b) खसरा और गलसुआ
(c) रूबेला और तपेदिक
(d) इन्फ्लुएन्जा और गलसुआ
Answer
खसरा और रूबेला

15. भारतीय ब्रह्म समाज की स्थापना किसने की थी ?
(a) राजा राममोहन राय ने
(b) देवेन्द्रनाथ टैगोर ने
(c) ईश्वर चन्द्र विद्यासागर ने
(d) केशव चन्द्र सेन ने

Answer
केशव चन्द्र सेन ने
16. मुन्शी प्रेमचन्द का जन्म कहाँ हुआ था ?
(a) कानपुर
(b) आरामपुर
(c) गाजियाबाद
(d) वाराणसी
Answer
गाजियाबाद
17. विकास के क्षेत्र में अग्रणी उद्योगों यथा-इलेक्ट्रॉनिक्स तथा जैव प्रौद्योगिकी, को निम्नलिखित में क्या कहा जाता है ?
(a) सनलाइट उद्योग
(b) स्टारस्ट्रक उद्योग
(c) सनशाइन उद्योग
(d) सनराइज उद्योग
Answer
सनराइज उद्योग
18. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग भारत में कब (वर्ष) स्थापित हुआ था ?
(a) 2000
(b) 1995
(c) 1993
(d) 1950 *अगस्त 2019 में जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा खत्म करके उसे दो केन्द्र शासित प्रदेशों (जम्मू-कश्मीर, लद्दाख) में बाँट दिया गया है।
Answer
1993
19. किस भारतीय राज्य ने वर्ष 2016-17 में भारत में उत्पादित कुल चीनी का एक-तिहाई भाग से अधिक चीनी उत्पादन किया है ?
(a) गुजरात
(b) उत्तर प्रदेश
(c) महाराष्ट्र
(d) कर्नाटक
Answer
गुजरात

20. भारतीय संविधान के 44वें संशोधन से मौलिक अधिकारों की श्रेणी से निम्नलिखित में से किस अधिकार को हटा दिया गया है ?
(a) अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार
(b) संवैधानिक उपचारों का अधिकार
(c) सम्पत्ति का अधिकार
(d) धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार

Answer
सम्पत्ति का अधिकार
21. वी.डी. सावरकर द्वारा स्थापित गुप्त संगठन का नाम क्या था ?
(a) युगान्तर समिति
(b) अनुशीलन सीमित
(c) हिन्दुस्तान रिपब्लिकन एसोशियन
(d) अभिनव भारत
Answer
अभिनव भारत
22. डेकन एजूकेशनल सोसायटी की स्थापना से कौन सम्बन्धित था ?
(a) जस्टिस रानाडे
(b) फिरोजशाह मेहता
(c) बी.जे. तिलक
(d) दयानन्द सरस्वती
Answer
जस्टिस रानाडे
23. उपराष्ट्रपति को उसके पद से निम्न में से किसके प्रस्ताव के द्वारा हटाया जा सकता है ?
(a) राज्य सभा के
(b) लोकसभा के
(c) कैबिनेट के
(d) मंत्रिपरिषद् के
Answer
राज्य सभा के
24. निम्नलिखित भारतीय राज्यों में से किस राज्य में द्विसदनीय विधानमण्डल नहीं है ?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) जम्मू-कश्मीर
(c) तमिलनाडु
(d) कर्नाटक
Answer
तमिलनाडु

25. भारत के दो शीर्षस्थ बॉक्साइट उत्पादक राज्य कौन-से हैं ?
(a) झारखंड एवं गुजरात
(b) गुजरात एवं ओडिशा
(c) ओडिशा एवं महाराष्ट्र
(d) ओडिशा एवं झारखंड

Answer
गुजरात एवं ओडिशा
26. ‘मत्त विलास प्रहसन’ का लेखक कौन था ?
(a) गौतमीपुत्र शातकर्णी
(b) महाक्षत्रप रुद्रदामन
(c) महेन्द्र वर्मन
(d) पुलकेशीन द्वितीय
Answer
महेन्द्र वर्मन

1 2Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button