Online Test

बिहार पुलिस में पूछे जाने वाले हिंदी व्याकरण के प्रश्न

बिहार पुलिस में पूछे जाने वाले हिंदी व्याकरण के प्रश्न

Hindi Grammar for Bihar police – जो उम्मीदवार Bihar police के एग्जाम की तैयारी कर रहे है ,उन्हें हिंदी व्याकरण के बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है .क्योंकि Bihar police की परीक्षा में हिंदी व्याकरण से संबंधित प्रश्न पूछे जाते है .अब हाल में Bihar police constable के लिए नौकरियां निकाली है .और अब इसकी परीक्षा होने वाली है .इसलिए आज हमने इस पोस्ट में बिहार पुलिस हिन्दी व्याकरण , Bihar police Hindi Grammar से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए है .जो हर बार Bihar police की परीक्षाओं में आते रहते है .इसलिए इन्हें आप ध्यान से पढ़े ,यह आपकी परीक्षा के लिए फायदेमंद होंगे .
1. ‘त्र’ वर्ण किन वर्णों के सहयोग से बना है |
(A) त + अ
(B) त + र्
(C) त् + र्
(D) त्र् + ल

Answer
त + र्
2. ‘देशभक्ति’ में कौन सा समास है |
(A) द्वन्द्व
(B) द्विगु
(C) तत्पुरुष
(D) अव्ययीभाव

Answer
तत्पुरुष
3. निम्न विकल्पों में किस एक की वर्तनी शुद्ध है |
(A) कुआँ
(B) फॅआ
(C) कूआँ
(D) कुँआँ

Answer
कुआँ
4. निम्नलिखित में से आज्ञा वाचक वाक्य का चयन कीजिए |
(A) ईश्वर तुम पर कृपा करे
(B) क्या वह बिना पूछे चला गया
(C) सर्वप्रथम पूजा करके काम में जुट जाओ
(D) इस दुर्घटना में किसे नहीं मालूम

Answer
सर्वप्रथम पूजा करके काम में जुट जाओ
5. “दिल कँपा देना” मुहावरे का सही अर्थ क्या है |
(A) हरा देना
(B) मार्मिक होना
(C) दिल टूटना
(D) ठण्ड लगना

Answer
हरा देना
6. ‘हरि मोहन अपनी बहन को पुस्तक देता है’ वाक्य में रेखांकित पद में कौन सा कारक है |
(A) कर्म
(B) सम्प्रदान
(C) संबंध
(D) अधिकरण

Answer
कर्म
7. “दूध का धुला होना’ मुहावरे का क्या अर्थ है |
(A) निर्दोष होना
(B) दोषी होना
(C) पाप करना
(D) चोरी करना

Answer
निर्दोष होना
8. निम्न में से ‘संज्ञा’ का कौन सा भेद नहीं होता |
(A) व्यक्तिवाचक
(B) जातिवाचक
(C) निजवाचक
(D) भाववाचक

Answer
निजवाचक
9. जिस सामासिक पद का पूर्व पद अव्यय हो वह कौन सा समास कहलाता है।
(A) ब्रहुब्रीहि
(B) कर्मधारय
(C) अव्ययीभाव
(D) तत्पुरुष

Answer
अव्ययीभाव
10. तत्सम शब्द का चयन कीजिए |
(A) नया
(B) डंक
(C) धर्म
(D) धुर

Answer
धर्म
11. प्रत्युपकार का सही सन्धि विच्छेद क्या है |
(A) प्रत् + उपकार
(B) प्रती + उपकार
(C) प्रति + उपकार
(D) प्रति + अपकार

Answer
प्रति + उपकार
12. निम्न में से कौन सा ‘दीप’ का पर्यायवाची नहीं है |
(A) दीपक
(B) प्रदीप
(C) दीपा
(D) ज्योति स्तम्भ

Answer
दीपा
13. तत्सम शब्द का चयन कीजिए |
(A) गूजर
(B) गागर
(C) गैरिक
(D) गुफा

Answer
गैरिक
14. ‘अनिल-अनल’ का सही अर्थ देने वाला शब्द युग्म कौन सा है ?
(A) वायु-अग्नि
(B) अग्नि-वायु
(C) हवा-पानी
(D) आग-पानी

Answer
वायु-अग्नि
15. “जिसकी लाठी उसकी भैंस’ लोकोक्ति का सही अर्थ क्या है |
(A) शक्तिशाली आदमी मूर्ख होता है
(B) शक्ति सम्पन्न आदमी अपना काम बना लेता है
(C) बुद्धि सम्पन्न आदमी अपना काम बना लेता है
(D) बुद्धि सम्पन्न आदमी चालाक होता क्टस सेट

Answer
शक्ति सम्पन्न आदमी अपना काम बना लेता है

16. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द पुल्लिंग है ?
(A) वचन
(B) हानि
(C) प्यास
(D) बचत

Answer
वचन
17. “शिरोमणि’ का विलोम शब्द क्या है |
(A) प्रमुख
(B) प्रारम्भ
(C) चरणधूलि
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
चरणधूलि
18. निम्न में से कौन-से शब्द में ‘र’ व्यंजन नहीं है ?
(A) मात्र
(B) मूर्धा
(C) क्रम
(D) मातृभूमि

Answer
मातृभूमि
19. एक क्षण भी न सोचो कि तुम हो नष्ट, तुम अनश्वर हो। तुम्हारा भाग्य सुस्पष्ट। यह किस रस का उदाहरण है |
(A) रौद्र रस
(B) वीर रस
(C) भयानक रस
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
वीर रस
20. संज्ञा के भेद कितने होते हैं |
(A) 3
(B) 5
(C) 4
(D) 2

Answer
5
21. ‘फुलेल’ में प्रत्यय क्या है |
(A) ईल
(B) अल
(C) एल
(D) ऐल

Answer
एल
22. ‘अक्षि’ का पर्यायवाची शब्द क्या है |
(A) विकल
(B) वाटिका
(C) नेकी
(D) लोचन

Answer
लोचन
23. ‘पराजय’ में कौन सा उपसर्ग है |
(A) प
(B) पर
(C) परा
(D) जय

Answer
परा
24. अवयव की दृष्टि से तत्पुरुष समास के कितने भेद हैं।
(A) छः
(B) तीन
(C) दो
(D) कोई नहीं

Answer
दो
25. निम्न विकल्पों में से शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए ?
(A) डाकू ने चौकी लूट गए
(B) डाकूओं ने चौकी लूटी गई
(C) डाकुओं से चौकी लूटी गई
(D) डाकुओं द्वारा चौकी लूटी गई

Answer
डाकुओं द्वारा चौकी लूटी गई
26. “लिखावट’ में कौन सा प्रत्यय है |
(A) अट
(B) वट
(C) अवट
(D) आवट

Answer
आवट

27. ‘पुस्तक पढ़ी जाती है।’ में कौन-सा वाच्य है |
(A) कर्तृ वाच्य
(B) कर्म वाच्य
(C) भाव वाच्य
(D) क्रिया वाच्य

Answer
कर्म वाच्य
28. ‘अनु’ उपसर्ग का क्या अर्थ है |
(A) पास
(B) पीछे
(C) अधिकार
(D) सामने

Answer
पीछे
29. ‘सब कुछ जानने वाला’ वाक्यांश के लिए एक शब्द कौन सा है |
(A) बहुज्ञ
(B) सर्वज्ञ
(C) अत्यज्ञ
(D) अज्ञ

Answer
सर्वज्ञ
30. निम्न विकल्पों में से किस एक की वर्तनी शुद्ध है |
(A) मियादित
(B) र्मयादित
(C) मर्यदित
(D) मर्यादित

Answer
मर्यादित
31. निम्न में से ‘देवता’ शब्द का पर्यायवाची शब्द कौन सा नहीं है |
(A) सुर
(B) अमर
(C) देव
(D) सुधाकर

Answer
सुधाकर
32. ‘महोत्सव’ का सही सन्धि-विच्छेद क्या है |
(A) महो + उत्सव
(B) महा + उत्सव
(C) महि + उत्सव
(D) म + उत्सव

Answer
महा + उत्सव
33. उत् + श्रृंखला का सन्धि शब्द क्या होगा |
(A) उतशृंखला
(B) उच्छृखल
(C) उत्संखल
(D) उच्श्रृंखला

Answer
उच्छृखल
34. जिस संज्ञा में किसी भाव, दशा, धर्म या गुण का बोध होता है, उसे क्या कहते है |
(A) भाव वाचक संज्ञा
(B) द्रव्य वाचक संज्ञा
(C) समुदाय वाचक संज्ञा
(D) जाति वाचक संज्ञा

Answer
भाव वाचक संज्ञा
35. ‘अप’ उपसर्ग का क्या अर्थ है |
(A) अच्छा
(B) बुरा
(C) कम
(D) अधिक

Answer
बुरा
36. निम्न में से कौन-सा शब्द स्त्रीलिंग है ?
(A) उपहार
(B) ग्रन्थ
(C) मस्तक
(D) रचना

Answer
रचना
37. सदा ही बहुवचन में प्रयुक्त होने वाला शब्द कौन सा है |
(A) घर
(B) प्रत्येक
(C) दर्शन
(D) मुनि

Answer
दर्शन
38. किस समास में ‘में’ अथवा ‘पर’ चिह्न का लोप होता है ?
(A) अधिकरण तत्पुरुष
(B) कर्म तत्पुरुष
(C) कर्मधारय
(D) द्विगु

Answer
अधिकरण तत्पुरुष
39. ‘शीत’ का विलोम शब्द क्या होगा |
(A) ठण्ड
(B) गीत
(C) कृष्ण
(D) उष्ण

Answer
उष्ण
40. “मैंने घर जाना था।’ वाक्य में अशुद्ध अंश कौन सा है |
(A) मैंने
(B) घर
(C) जाना
(D) था

Answer
मैंने

41. इनमें से कौन-सा समूह वाचक संज्ञा है ?
(A) सोना
(B) भीड़
(C) हार
(D) अजायबघर

Answer
भीड़
42. ‘कंटक’ का विलोम क्या है |
(A) काँटा
(B) कुसुम
(C) संकट
(D) वियोग

Answer
कुसुम
43. निम्नलिखित में से आज्ञा वाचक वाक्य का चयन कीजिए |
(A) कठिन समय प्रत्येक के जीवन में आता
(B) यदि कोई एक गाल पर तमाचा मारे तो दूसरा आगे कर दो
(C) इस भव्य इमारत की सुन्दरता देखते ही बनती है
(D) उसे शाम तक घर लौट आना चाहिए

Answer
यदि कोई एक गाल पर तमाचा मारे तो दूसरा आगे कर दो
44. “सौ सयाने एक मत” लोकोक्ति का सही अर्थ क्या है |
(A) कुछ भी निश्चय न कर पाना
(B) ज्यादा चालाक बनना
(C) अपने विचारों का भिन्न होना
(D) बुद्धिमानों के विचार एक-से होते हैं

Answer
बुद्धिमानों के विचार एक-से होते हैं
45. ‘धोबी का कुत्ता न घर का न घाट का’ लोकोक्ति का क्या अर्थ है |
(A) गधा बनना
(B) हेरा-फेरी करना
(C) घर पर न होना
(D) कहीं ठौर-ठिकाना न होना

Answer
कहीं ठौर-ठिकाना न होना
46. निम्नलिखित में से ‘तद्भव’ शब्द छांटिए |
(A) कपूर
(B) पक्ष
(C) मयूर
(D) मानसिक

Answer
कपूर
47. विभाव के कितने भेद होते हैं ?
(A) दो
(B) चार
(C) पाँच
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
दो
48. ‘मूर्ख होना’ निम्न में से किस मुहावरे का अर्थ है |
(A) अक्ल का अजीर्ण होना
(B) अक्ल का दुश्मन होना
(C) अक्ल का ज्यादा लगाना
(D) कोई नहीं

Answer
अक्ल का दुश्मन होना
49. ‘उत्थान’ शब्द का विलोम शब्द क्या होता है |
(A) पतन
(B) उड़ान
(C) अर्ध्व
(D) ध्रुव

Answer
पतन
50. आचार्य भरत के अनुसार रस के कितने भेद हैं ?
(A) 9
(B) 11
(C) 8
(D) 10

Answer
8

हमने इस पोस्ट में  बिहार पुलिस के लिए व्याकरण से पूछे जाने वाले प्रश्न बिहार पुलिस हिन्दी व्याकरण प्रश्न , Bihar police Hindi Mock test 01,समान्य हिंदी क्वेश्चन ,बिहार पुलिस हिन्दी व्याकरण प्रश्न हिन्दी व्याकरण के महत्वपूर्ण प्रश्न Hindi grammar important questions for Bihar police ,Important Questions of Hindi Grammar for Bihar Police ,Bihar Police Hindi Grammar Practice Set ,से सबंधित प्रश्न दिए जो उमीदवार  राजस्थान पुलिस  तैयारी कर रहे उनके लिए बहुत महत्वपूर्ण प्रश्न है यह प्रश्न एक्सर एग्जाम में पूछे जाते है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button