Online TestSamanya Gyan

Bihar Police GK Quiz Question in Hindi

Bihar Police GK Quiz Question in Hindi

कोई भी परीक्षा हो ,उसमे सामान्य ज्ञान के प्रश्न जरुर पूछे जाते है .इसलिए परीक्षाओं की तैयारी करने वाले उम्मीदवार को उस परीक्षा के सामान्य ज्ञान के बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है . जो उम्मीदवार Bihar Police एग्जाम की तैयारी कर रहे उन्हें आज हम इस पोस्ट में Bihar Police सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर दिए है . जो उम्मीदवार Bihar Police Constable के एग्जाम की तैयारी कर रहे है ,उनके लिए यह प्रश्न बहुत महत्वपूर्ण है . क्योंकि यह प्रश्न Bihar Police की परीक्षा में हर बार पूछे जाते है . इसलिए इन प्रश्नों को आप ध्यानपूर्वक पढ़े .यह आपके एग्जाम के लिए फायदेमंद होंगे .

1. नासा के सम्बन्धित कौन से मिशन का नाम ‘जूनो’ है ?
(A) शनि
(B) मंगल
(C) बृहस्पति
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
बृहस्पति
2. नर्मदा किसके बीच प्रवाहित होती है |
(A) सतपुड़ा श्रेणी और विंध्य श्रेणी के मध्य
(B) सतपुड़ा श्रेणी और अजन्ता श्रेणी के मध्य
(C) कैमूर पहाड़ियों और विन्ध्य श्रेणी के बीच से
(D) महादेव पहाड़ियों और मैकाल श्रेणी के बीच से

Answer
सतपुड़ा श्रेणी और विंध्य श्रेणी के मध्य
3. भारत की संघात्मक व्यवस्था निम्नलिखित में से किस देश के संविधान से प्रभावित है |
(A) कनाडा
(B) यूनाइटेड किंगडम
(C) संयुक्त राज्य अमेरिका
(D) आयरलैण्ड

Answer
कनाडा
4. भारत के किस नगर को ‘भारत की सिलिकॉन वैली’ कहा जाता है ?
(A) बंगलुरु
(B) चेन्नई
(C) हैदराबाद
(D) मुम्बई

Answer
बंगलुरु
5. निम्नलिखित में से क्या सही नहीं है ?
(A) राज्यसभा में निर्वाचन के लिए व्यक्ति की आयु 30 वर्ष अवश्य पूरी होनी चाहिए
(B) लोकसभा में निर्वाचन के लिए व्यक्ति की आयु 25 वर्ष अवश्य पूरी होनी चाहिए
(C) राज्य विधानसभा में निर्वाचन के लिए व्यक्ति की आयु 25 वर्ष अवश्य पूरी होनी चाहिए
(D) ग्राम पंचायत के चुनाव में मतदान के लिए पात्र व्यक्ति की आयु 25 वर्ष पूरी होनी चाहिए।

Answer
राज्य विधानसभा में निर्वाचन के लिए व्यक्ति की आयु 25 वर्ष अवश्य पूरी होनी चाहिए
6. भारत के प्रधानमन्त्रियों का निम्नलिखित में से कौन-सा कालानुक्रम सही है? I. इन्दिरा गाँधी II. जवाहरलाल नेहरू III. मोरारजी देसाई IV. चरण सिंह
(A) I, II, III, IV
(B) II, III, I, IV
(C) II, I, III, IV
(D) III, II, IV, I

Answer
II, I, III, IV
7. भारत के भुगतान सन्तुलन को किसके द्वारा ठीक किया जा सकता है ?
(A) मुद्रा अवमूल्यन
(B) प्रबल निर्यात संवर्धन
(C) आयात प्रतिस्थापन
(D) उपरोक्त सभी

Answer
उपरोक्त सभी
8. बिहार के कर्नाट वंश के शासक हरिसिंह देव को पराजित करने वाला सुल्तान कौन था ?
(A) अलाउद्दीन खिलजी
(B) गयासुद्दीन तुगलक
(C) बलबन
(D) फिरोजशाह तुगलक

Answer
फिरोजशाह तुगलक
9. ‘मदर इण्डिया’ पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई थी |
(A) कैथरीन मेयो द्वारा
(B) लाला लाजपत राय द्वारा
(C) बाल गंगाधर तिलक द्वारा
(D) विपिन चन्द्र पाल द्वारा

Answer
कैथरीन मेयो द्वारा
10. भारत में पूँजी प्रधान उद्योग का सर्वोत्तम उदाहरण कौन-सा है ?
(A) वस्त्र उद्योग
(B) इस्पात उद्योग
(C) पर्यटन उद्योग
(D) खेल-कूद के सामान का उद्योग

Answer
इस्पात उद्योग
11. निम्नलिखित में से उल्टे ‘U’ आकार का वक्र कौन-सा है ?
(A) औसत लागत
(B) सीमान्त लागत
(C) कुल लागत
(D) नियत लागत

Answer
सीमान्त लागत
12. राजीव गाँधी पर्यावरण पुरस्कार किस श्रेष्ठतर योगदान के लिए दिया जाता है |
(A) वनारोपण एवं परती भूमि के संरक्षण
(B) स्वच्छ प्रौद्योगिकी एवं विकास
(C) वन्यजीव संरक्षण
(D) पर्यावरण पर हिन्दी पुस्तकें

Answer
स्वच्छ प्रौद्योगिकी एवं विकास
13. लाहौर षड्यन्त्र मामला किसके विरुद्ध रजिस्टर किया गया था ?
(A) वी डी सावरकर
(B) भगत सिंह
(C) चन्द्रशेखर आजाद
(D) अरविन्द घोष

Answer
भगत सिंह
14. प्रति व्यक्ति आय क्या है |
(A) निवल राष्ट्रीय उत्पाद/कुल जनसंख्या
(B) कुल जनसंख्या/राष्ट्रीय आय
(C) सकल राष्ट्रीय उत्पाद/कुल जनसंख्या
(D) राष्ट्रीय आय/कुल जनसंख्या

Answer
राष्ट्रीय आय/कुल जनसंख्या
15. भारत का सबसे बड़ा संघ राज्य क्षेत्र कौन-सा है ?
(A) चण्डीगढ़
(B) पुदुचेरी
(C) अण्डमान और निकोबार द्वीपसमूह
(D) लक्षद्वीप

Answer
अण्डमान और निकोबार द्वीपसमूह
16. काले वस्त्रों के मुकाबले श्वेत वस्त्र शीतल क्यों होते हैं ?
(A) अपने पास पहुंचने वाले सभी प्रकाश को अवशोषित कर लेते हैं
(B) उनके पास जो भी प्रकाश पहुंचता है उसे वे परावर्तित कर देते हैं
(C) प्रकाश भेदन नहीं होने देते हैं
(D) सूर्य के प्रकाश को पूर्णतया शीतल कर देते हैं

Answer
उनके पास जो भी प्रकाश पहुंचता है उसे वे परावर्तित कर देते हैं
17.भारतीय संविधान में कानून बनाने की निर्धारित प्रक्रिया काफी हद तक किसके संविधान द्वारा प्रभावित है।
(a) दक्षिण अफ्रीका
(b) जर्मनी
(c) जापान
(d) संयुक्त राज्य अमेरिका

Answer
संयुक्त राज्य अमेरिका

18. मूल अधिकारों से सम्बन्धित मामला निम्नलिखित में से कौन-सा है ?
(A) गोलखनाथ बनाम पंजाब राज्य (1967)
(B) पश्चिमी बंगाल बनाम भारत संघ (1963)
(C) शर्मा बनाम कृष्ण (1959)
(D) मुम्बई राज्य बनाम बलसारा (1951)

Answer
गोलखनाथ बनाम पंजाब राज्य (1967)
19. भारत के भौगोलिक मानचित्र कौन तैयार करता है ?
(A) भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण
(B) भारतीय सर्वेक्षण विभाग
(C) रक्षा मन्त्रालय
(D) भारतीय भौगोलिक सर्वेक्षण

Answer
भारतीय सर्वेक्षण विभाग
20. संविधान की प्रारूप समिति में सम्मिलित सदस्यों की संख्या कितनी थी |
(A) सात
(B) नौ
(C) ग्यारह
(D) तेरह

Answer
सात
21. भारत में किस प्रकार की आपात-स्थिति अभी तक केवल एक बार लागू की गई है |
(A) आन्तरिक आपात स्थिति
(B) राज्य आपात-स्थिति
(C) बाह्य आपात स्थिति
(D) वित्तीय आपात-स्थिति

Answer
आन्तरिक आपात स्थिति
22. प्राचीन गणित पुस्तक ‘शल्व सूत्र’ किसके द्वारा लिखी गई थी।
(A) आर्यभट्ट
(B) ब्रह्मगुप्त
(C) भास्कराचार्य
(D) बौधायन

Answer
ब्रह्मगुप्त
23. “प्रिन्स ऑफ पिलग्रिम्स’ नाम किसे प्रदान किया गया था ?
(A) फाह्यान
(B) इत्सिंग
(C) ह्वेनसांग
(D) मेगास्थनीज

Answer
ह्वेनसांग
24. निम्नलिखित में से कौन भारत की लोक-सभा और राज्य-सभा की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता करता है ?
(A) भारत का राष्ट्रपति
(B) भारत का उपराष्ट्रपति
(C) लोकसभा अध्यक्ष
(D) प्रधानमंत्री

Answer
लोकसभा अध्यक्ष
25. केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय द्वारा जारी आँकड़ों के अनुसार वित्तीय वर्ष 2018-2019 के दौरान औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर कितनी रही ?
(A) 6.6 प्रतिशत
(B) 3.6 प्रतिशत
(C) 4.7 प्रतिशत
(D) 4.4 प्रतिशत

Answer
3.6 प्रतिशत
26. व्यापार और डिजिटल अर्थव्यवस्था पर जी-20 की मंत्रिस्तरीय बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व किसने किया ?
(A) निर्मला सीतारमण
(B) पीयूष गोयल
(C) अरुण जेटली
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
पीयूष गोयल
27. आयात और निर्यात पर लगाए जाने वाले कर को किस नाम से जाना जाता है |
(A) आय कर
(B) व्यापार कर
(C) सीमाकर (शुल्क)
(D) एक्साइज ड्यूटी

Answer
सीमाकर (शुल्क)
28. भारत का संविधान पूर्ण रूप से कब तैयार हुआ था |
(A) जनवरी 26, 1950 को
(B) नवम्बर 26, 1949 को
(C) फरवरी 11, 1948 को
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer
नवम्बर 26, 1949 को
29. गोल्डन हैण्डशेक स्कीम किससे सम्बन्धित है |
(A) विदेशी कम्पनियों को आमन्त्रित करना
(B) सार्वजनिक उद्यमों में निजी निवेश
(C) संयुक्त उद्यम स्थापित करना
(D) स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति

Answer
स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति
30. फ्रेंच ओपन 2019 के पुरुष एकल का खिताब किसने जीता ?
(A) नोवाक जोकोविच
(B) राफेल नडाल
(C) रोजर फेडरर
(D) डॉमिनिक थिएम

Answer
राफेल नडाल
31. दिल्ली में मुगल साम्राज्य की नींव निम्नलिखित में से किस लड़ाई के परिणामस्वरूप लड़ी गयी ?
(A) पानीपत की तीसरी लड़ाई
(B) पानीपत की दूसरी लड़ाई
(C) हल्दीघाटी की लड़ाई
(D) पानीपत की पहली लड़ाई

Answer
पानीपत की पहली लड़ाई
32. भारतीयों द्वारा अंग्रेजी भाषा में प्रकाशित प्रथम समाचार पत्र कौन सा था |
(A) हिन्दु पैट्रियट
(B) दि हिन्दू
(C) यंग इण्डिया
(D) नेटिव ओपिनियन

Answer
हिन्दु पैट्रियट
33. भिलाई स्टील प्लान्ट भारत सरकार तथा निम्नलिखित में से किस एक का संयुक्त उपक्रम है ?
(A) रूस
(B) ब्रिटेन
(C) जर्मनी
(D) पोलैण्ड

Answer
रूस
34. पुनर्भरण योग्य भौम जल संसाधन में सबसे सम्पन्न राज्य कौन सा है |
(A) आन्ध्र प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश
(C)
उत्तर प्रदेश
(D) पश्चिमी बंगाल

Answer
पश्चिमी बंगाल
35. भारत में पहला परमाणु युक्ति विस्फोट किस राज्य में किया गया था ?
(A) कर्नाटक
(B) नागालैण्ड
(C) मणिपुर
(D) राजस्थान

Answer
राजस्थान
36. निम्नलिखित में से कौन महात्मा गांधी के चम्पारण सत्याग्रह से संबंधित हैं ?
(A) वल्लभभाई पटेल
(B) मदन मोहन मालवीय
(C) शौकत अली
(D) राजकुमार शुक्ल

Answer
राजकुमार शुक्ल
37. ‘आकस्मिक बाढ़’ का सम्बन्ध किससे है ?
(A) झुण्डर तूफान
(B) चक्रवाती तूफान
(C) सुनामी
(D) टोरनेडो

Answer
चक्रवाती तूफान
38. निम्नलिखित में से द्रविड़ कजागम के संस्थापक कौन थे ?
(A) पेरियार ई वी रामास्वामी नाइकर
(B) आचार्य विनोबा भावे
(C) सी राजगोपालाचारी
(D) महात्मा गाँधी

Answer
पेरियार ई वी रामास्वामी नाइकर
39. जापान में दुनिया की सबसे तेज गति से चलने वाली किस बुलेट ट्रेन का परीक्षण किया जा रहा है ?
(A) बीटा – वे
(B) ‘अल्फा -एक्स’
(C) जाक्सा- सुपर
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
‘अल्फा -एक्स’
40. निम्नलिखित में से वह व्यक्ति कौन है जो चिकित्सक नहीं है ?
(A) सुश्रुत
(B) चरक
(C) चार्वाक
(D) धनवन्तरी

Answer
चार्वाक
41. मुख्यमन्त्री की नियुक्ति कौन करता है ?
(A) भारत का राष्ट्रपति
(B) उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
(C) राज्यपाल
(D) दल का अध्यक्ष

Answer
राज्यपाल
42. निम्न में से कौन-सा सबसे प्राचीन वेद है ?
(A) अथर्ववेद
(B) ऋग्वेद
(C) सामवेद
(D) यजुर्वेद

Answer
ऋग्वेद
43. हिन्दू पौराणिक कथा के अनुसार समुद्र मंथन हेतु किस सर्प ने रस्सी के रूप में स्वयं को प्रस्तुत किया ?
(A) कालिया
(B) वासुकी
(C) पुष्कर
(D) शेषनाग

Answer
वासुकी
44. ‘श्रीमद् भागवद् गीता’ मौलिक रूप में किस भाषा में लिखी गई थी ?
(A) संस्कृत
(B) उर्दू
(C) पाली
(D) हिन्दी

Answer
संस्कृत
45. योग के आविष्कारक कौन थे |
(A) आर्यभट्ट
(B) चरक
(C) पतंजलि
(D) रामदेव

Answer
पतंजलि
46. मीनाक्षी मंदिर कहां अवस्थित है ?
(A) चेन्नई
(B) कोलकाता
(C) मदुरई
(D) महाबलीपुरम्

Answer
मदुरई
47. आर्यभट्ट कौन थे |
(A) भारतीय राजनीतज्ञ
(B) भारतीय गणितज्ञ एवं खगोल शास्त्री
(C) भारतीय संस्कृत के विद्वान एवं कवि
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
भारतीय गणितज्ञ एवं खगोल शास्त्री
48. ‘गीत गोविन्द’ के रचयिता कौन है ?
(A) विद्यापति
(B) सूरदास
(C) जयदेव
(D) मीराबाई

Answer
जयदेव
49. भारत वर्ष में ब्रिटिश साम्राज्य का संस्थापक कौन था ?
(A) वारेन हेस्टिंग्स
(B) लॉर्ड एमहर्स्ट
(C) लॉर्ड रॉबर्ट क्लाइव
(D) लॉर्ड विलियम बेंटिक

Answer
लॉर्ड रॉबर्ट क्लाइव
50. सोपान कृषि कहाँ की जाती है ?
(A) पहाड़ों के ढलान पर
(B) शुष्क क्षेत्रों में
(C) छतों पर
(D) पहाड़ों की चोटी पर

Answer
पहाड़ों के ढलान प

हमने इस पोस्ट में  Gk for Bihar Police ,बिहार पुलिस जीके Important GK for बिहार पुलिस के लिए , बिहार पुलिस में पूछे जाने वाले जीके क्वेश्चन ,bihar police important gk ,bihar police gk in hindi pdf download ,bihar police constable gk in hindi ,bihar police gk question answer ,Bihar Police Constable GK Question bihar police current affairs gk, से सबंधित प्रश्न दिए जो उमीदवार  राजस्थान पुलिस  तैयारी कर रहे उनके लिए बहुत महत्वपूर्ण प्रश्न है यह प्रश्न एक्सर एग्जाम में पूछे जाते है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button