Samanya Gyan

12th Physics Objective Question Answer in Hindi

12th Physics Objective Question Answer in Hindi

कक्षा 12 भौतिकी विज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर – बारहवीं (12th) परीक्षा की तैयारी करने वाले सभी विद्यार्थियों के लिए समय-समय पर हम इससे संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी हमारी वेबसाइट पर देते रहते हैं अगर आप 12th Physics से रिलेटिड प्रश्न उत्तर ढूढ़ रहे है तो आज की इस पोस्ट में Physics objective question for 12th in hindi 12 वीं भौतिकी के प्रश्न और उत्तर,12th Physics से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दे रहे हैं इन्हें आप ध्यान पूर्वक याद करे क्योंकि यह प्रश्न पहले भी 12th की परीक्षा में पूछे जा चुके हैं और आगे आने वाली परीक्षा में भी यह पूछे जा सकते हैं.

1.क्यूरी बिंदु तापमान पर निम्नलिखित में से क्या होता है ?
(A) द्रव्य रेडियोऐक्टिव हो जाता है
(B) धातु का चुम्बकीय गुण समाप्त हो जाता है
(C) धातु की चालकता (कन्डक्टिविटी) समाप्त हो जाती है
(D) धातु में तत्वांतरण हो जाता है

Answer
धातु का चुम्बकीय गुण समाप्त हो जाता है
2.धातु की चायदानियों में लकड़ी के हैंडल क्यों लगे होते हैं?
(A) लकड़ी ऊष्मा की कुचालक होती है
(B) इससे बिजली का शॉक नहीं लगता
(C) इससे पात्र सुन्दर लगता है
(D) इसमें स्वच्छता होती है

Answer
लकड़ी ऊष्मा की कुचालक होती है
3.सौर ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करने के लिए आवश्यक तत्व है :
(A) बेरिलियम
(B) सिलिकॉन
(C) टैन्टेलम
(D) अतिशुद्ध कार्बन

Answer
सिलिकॉन
4.आर्द्रता मापने के लिए निम्नलिखित में से किस उपकरण का प्रयोग किया जाता है?
(A) कैटा थर्मामीटर
(B) ऐनिमोमीटर
(C) स्लिंग साइक्रोमीटर
(D) डॉक्टरी थर्मामीटर

Answer
स्लिंग साइक्रोमीटर
5.एक फोटो सेल में प्रकाश ऊर्जा को परिवर्तित किया जाता है
(A) स्थितिज ऊर्जा में
(B) रासायनिक ऊर्जा में
(C) ऊष्मा ऊर्जा में
(D) विद्युत ऊर्जा में

Answer
विद्युत ऊर्जा में
6.गैस में ध्वनि तरंग संचरण में निम्नलिखित में से क्या होता है?
(A) रुद्धोष्म (ऐडियाबेटिक) संपीड़न और विरलन
(B) समतापी संपीड़न और विरलन
(C) समायतन संपीड़न और विरलन
(D) समदाबी संपीड़न और विरलन

Answer
रुद्धोष्म (ऐडियाबेटिक) संपीड़न और विरलन
7.वायु में ध्वनि की चाल (गति) निम्नलिखित में से किसमें परिवर्तन करने पर अप्रभावित रहती है?
(A) दाब
(B) आर्द्रता
(C) तापमान
(D) आयतन

Answer
दाब
8.वायु में ध्वनि का वेग किस पर निर्भर नहीं करता?
(A) वायु का घनत्व
(B) वायु का ताप (तापमान)
(C) वायु का दबाव
(D) वायु का आर्द्रता (नमी)

Answer
वायु का आर्द्रता (नमी)
9.भूकम्प की तीव्रता मापने वाले यंत्र को कहते हैं
(A) इडियोग्राफ
(B) पैंटाग्राफ
(C) अर्गोग्राफ
(D) सीस्मोग्राफ

Answer
सीस्मोग्राफ
10.किस प्रकार की अभिक्रिया से सबसे अधिक हानिकारक विकिरण पैदा होता है?
(A) संलयन अभिक्रिया
(B) विखंडन अभिक्रिया
(C) रासायनिक अभिक्रिया
(D) प्रकाश-रासायनिक अभिक्रिया

Answer
विखंडन अभिक्रिया
11.ईंट के बने भवनों की तुलना में कच्ची मिट्टी के मकान ग्रीष्म में ठण्डे और शीतकाल में अधिक गरम होने का कारण है –
(A) कच्ची मिट्टी अच्छी चालक है
(B) कच्ची मिट्टी बुरी चालक है
(C) कच्ची मिट्टी कम ऊष्मारोधी है
(D) जल-वाष्पन में गर्मियों में ठण्डक और छिद्रों में आने वाली धूप के कारण सर्दियों में गर्म हो जाती है।

Answer
जल-वाष्पन में गर्मियों में ठण्डक और छिद्रों में आने वाली धूप के कारण सर्दियों में गर्म हो जाती है।
12.बर्फ के टुकड़े, एक गिलास शुद्ध जल और एक गिलास शुद्ध ऐल्कोहल में डालने पर, बर्फ
(A) जल में ऊपर के स्तर पर रहेगी।
(B) ऐल्कोहल में ऊपर के स्तर पर रहेगी
(C) जल में तैरती रहेगी और ऐल्कोहल में डूब जाएगी।
(D) ऐल्कोहल में तैरती रहेगी और जल में डूब जाएगी।

Answer
ऐल्कोहल में तैरती रहेगी और जल में डूब जाएगी।
13.’थर्म’ किसका यूनिट है?
(A) शक्ति का
(B) ऊष्मा का
(C) प्रकाश का
(D) दूरी का

Answer
ऊष्मा का
14.सौर विकिरण का जो भाग बिना गर्मी दिए पृथ्वी से परावर्तित हो जाता है, कहलाता है
(A) धवलता
(B) शून्य
(C) अवशोषण
(D) एलनिनो

Answer
धवलता
15.वायु में ध्वनि का वेग किसमें परिवर्तन के साथ परिवर्तित नहीं होता?
(A) वायु का तापमान
(B) वायु का दाब
(C) वायु में नमी की मात्रा
(D) ध्वनि के संचरण की दिशा में पवन

Answer
वायु का दाब
16.किलोवाट – ऑवर एक यूनिट है
(A) ऊर्जा का
(B) शक्ति का
(C) वैद्युत आवेश का
(D) वैद्युत धारा का

Answer
ऊर्जा का
17.’न्यून तापमान’ पैदा करने के लिए निम्नलिखित में से किस सिद्धांत का प्रयोग किया जाता है ?
(A) अतिचालकता
(B) जल-केल्विन प्रभाव
(C) ताप-वैद्युत प्रभाव
(D) रुद्धोष्म विचुंबकन

Answer
रुद्धोष्म विचुंबकन
18.रेलवे मार्ग में, दो पटरियों के एक सिरे से दूसरे सिरे तक उनके बीच में अन्तराल छोड़ना इसलिए आवश्यक होता है कि
(A) इस्पात में बचत की जा सकती है।
(B) सर्दियों में संकुचन के कारण होनेवाली दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है।
(C) चलती हुई ट्रेन के भार-वहन हेतु वायु का अन्तराल आवश्यक होता है।
(D) ग्रीष्मकाल में विस्तारण से होनेवाली दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है।

Answer
ग्रीष्मकाल में विस्तारण से होनेवाली दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है।
19.ठीक शून्य डिग्री सेल्सियस पर कटोरे में रखे बर्फ और पानी में क्या परिवर्तन आएँगे?
(A) सारी बर्फ पिघल जाएगी
(B) सारा पानी बर्फ बन जाएगा
(C) कोई परिवर्तन नहीं आएगा
(D) थोड़ी-सी बर्फ पिघल जाएगी।

Answer
कोई परिवर्तन नहीं आएगा
20.पहाड़ों पर जल कम तापमान पर उबलता है क्योंकि:
(A) पहाड़ों पर ठंड होती है
(B) पहाड़ों पर कार्बन डाईऑक्साइड कम होती है
(C) पहाड़ों पर वायु दाब कम होता है
(D) ऑक्सीजन कम होती है

Answer
पहाड़ों पर वायु दाब कम होता है
21.निम्नोक्त में से किसमें सर्वोच्च विशिष्ट ऊष्मा का मान होता है ?
(A) काँच
(B) ताँबा
(C) सीसा
(D) जल

Answer
जल
22.वातावरण के अंदर क्षैतिज ऊष्मा अंतरण को क्या कहा जाता है?
(A) चालन (कन्डक्शन)
(B) संवहन (कन्वेक्शन)
(C) अवशोषण (एब्साप्र्शन)
(D) अभिवहन (एडवेक्शन)

Answer
अभिवहन (एडवेक्शन)
23.दो रेलपटरियों के बीच धातु के निम्नलिखित में से किस प्रयोजन के लिए गैप छोड़ा जाता है?
(A) क्षेत्रीय प्रसार के लिए
(B) प्रबलता विस्तारण के लिए
(C) रेखीय प्रसार के लिए
(D) आभासी प्रसार के लिए

Answer
रेखीय प्रसार के लिए
24.वह तापमान जिसका पाठ्यांक फॉरेनहाइट और सेल्सियस दोनों पैमाने पर वही होता है, है:
(A) 40°
(B) -40°
(C) -34°
(D) -140°

Answer
-40°
25.डॉक्टरों द्वारा प्रयोग किया जाने वाला स्टेथस्कोप किस सिद्धान्त पर काम करता है?
(A) ध्वनि का व्यतिकरण
(B) ध्वनि का परावर्तन
(C) ध्वनि का अपवर्तन
(D) ध्वनि का अध्यारोपण

Answer
ध्वनि का परावर्तन
26.थर्मोस्टेट का उपयोग रेफ्रिजरेटर के तापमान के नियंत्रण में किया जाता है। इसमें होता है/ होती है
(A) एक द्विधातुक पट्टी
(B) पारद तापमापी
(C) चालू-बंद स्विच
(D) फ्यूज

Answer
एक द्विधातुक पट्टी
27.ध्वनि का तारत्व किस पर निर्भर है?
(A) आवृत्ति
(B) तीव्रता
(C) वेग
(D) आयाम

Answer
आवृत्ति
28.कोयले से वाणिज्यिक रूप से पैदा होने वाली ऊर्जा को कहते हैं:
(A) प्रकाश ऊर्जा
(B) गतिज ऊर्जा
(C) ताप ऊर्जा
(D) स्थितिज ऊर्जा

Answer
ताप ऊर्जा
29.मानव को विदित ऊर्जा का सबसे पुराना रूप है:
(A) पवन ऊर्जा
(B) सौर ऊर्जा
(C) ज्वार ऊर्जा
(D) भूतापीय ऊर्जा

Answer
सौर ऊर्जा
30.निम्नलिखित में से किस एक में सर्वोच्च विशिष्ट ऊष्मा का मान होता है ?
(A) काँच
(B) ताँबा
(C) सीसा
(D) जल

Answer
जल
31.वैश्विक तापन के फलस्वरूप हो सकता है
(A) समुद्र तल में वृद्धि
(B) फसल के स्वरूप में परिवर्तन
(C) तट रेखा में परिवर्तन
(D) उपर्युक्त सभी

Answer
उपर्युक्त सभी
32.नोड तथा संलग्न एन्टीनोड के मध्य दूरी 30 सेमी है तो तरंग कितनी दीर्घ होगी?
(A) 30 सेमी
(B) 90 सेमी
(C) 120 सेमी
(D) 60 सेमी

Answer
60 सेमी
33.डीजल इंजन में ईंधन को ज्वलित करने के लिए आवश्यक उच्च तापमान किसके द्वारा प्राप्त किया जाता है ?
(A) एक्जास्ट से ऊष्मा का उपयोग करके
(B) बैटरी द्वारा
(C) सिलिण्डरों में वायु को सम्पीड़ित करके
(D) बिजली की चिनगारी द्वारा

Answer
सिलिण्डरों में वायु को सम्पीड़ित करके
34.ध्वनि नहीं गुजर सकती
(A) जल से
(B) स्टील से
(C) वायु से
(D) निर्वात से

Answer
निर्वात से
35.’फोर स्ट्रोक पेट्रोल इंजिन’ निम्नलिखित में से किस पर आधारित होता है ?
(A) कार्नो-चक्र
(B) ओटो-चक्र
(C) डीजल-चक्र
(D) बायल-चक्र

Answer
ओटो-चक्र
36.तप्त जल के थैलों में जल का प्रयोग किया जाता है क्योंकि
(A) यह सरलता से मिल जाता है
(B) यह सस्ता है और हानिकारक नहीं है
(C) इसकी विशिष्ट ऊष्मा अधिक है
(D) जल को गरम करना आसान है

Answer
इसकी विशिष्ट ऊष्मा अधिक है
37.शीत काल में हैंड पम्प का पानी गरम होता है क्योंकि
(A) शीत काल में हमारा शरीर ठंडा होता है क्योंकि जल गरम प्रतीत होता है
(B) पृथ्वी के भीतर तापमान वायुमंडल के तापमान से अधिक होता है
(C) पमंपिग क्रिया से घर्षण पैदा होता है जिससे जल गरम हो जाता है
(D) भीतर से जल बाहर निकलता है और परिवेश से ऊष्मा का अवशोषण कर लेता है

Answer
पृथ्वी के भीतर तापमान वायुमंडल के तापमान से अधिक होता है
38.निम्नलिखित में से अधिक जलन किससे पैदा होती है?
(A) उबलता हुआ पानी
(B) गरम पानी
(C) भाप
(D) पिघलती हुई प्लावी बर्फ

Answer
भाप
39.प्रेशर कुकर में चावल जल्दी पकता है क्योंकि
(A) इसमें से भाप निकल जाती है
(B) यह ऊष्मा ऊर्जा को आसानी से निकलने नहीं देता
(C) उच्च दाब चावल के दानों को कड़ी परत का दलन कर देता है
(D) उच्च दाब जल के क्वथनांक को बढ़ा देता है

Answer
उच्च दाब जल के क्वथनांक को बढ़ा देता है
40.यदि पूर्ण तरंग दिष्टकारी (फुल वेव रेक्टिफायर) की निवेश आवृत्ति (इनपुट फ्रीक्वेंसी) n है, तो निर्गत आवृत्ति (आउटपुट फ्रीक्वेंसी) क्या होगी?
(A) n 2
(B) n
(C) 3n 2
(D) 2n

Answer
n
41.रेफ्रीजरेशन वह प्रक्रिया है, जिससे
(A) कीटाणु मारे जाते हैं।
(B) कीटाणुओं की वृद्धि दर घट जाती है।
(C) कीटाणुओं की कार्य क्षमता रुक जाती है।
(D) कीटाणुओं का प्लाज्मा बन जाता है।

Answer
कीटाणुओं की वृद्धि दर घट जाती है।
42.शीतकाल में एक मोटी कमीज की अपेक्षा दो पतली कमीजें हमें अधिक गरम क्यों रख सकती हैं?
(A) दो पतली कमीजें अधिक मोटी हो जाती हैं, अत: ऊष्मा के संचरण को रोकती
(B) दो कमीजों के बीच वायु की परत सुचालक के रूप में काम करती है
(C) दो कमीजों के बीच वायु की परत रोधी माध्यम के रूप में काम करती है
(D) ऊष्मा का विकिरण नहीं होता

Answer
दो कमीजों के बीच वायु की परत रोधी माध्यम के रूप में काम करती है
43.घड़ी के स्प्रिंग में भंडारित ऊर्जा है:
(A) गतिज ऊर्जा
(B) स्थितिज ऊर्जा
(C) ऊष्मा ऊर्जा
(D) रासायनिक ऊर्जा

Answer
स्थितिज ऊर्जा
44.काले वस्त्रों के मुकाबले श्वेत वस्त्र शीतल क्यों होते हैं?
(A) अपने पास पहुँचने वाले सभी प्रकाश को अवशोषित कर लेते हैं
(B) उनके पास जो भी प्रकाश पहुंचता है उसे वे परावर्तित कर देते हैं
(C) प्रकाश भेदन नहीं होने देते हैं
(D) सूर्य के प्रकाश को पूर्णतया शीतल कर देते हैं

Answer
उनके पास जो भी प्रकाश पहुंचता है उसे वे परावर्तित कर देते हैं
45.पहाड़ की चोटियों पर आलुओं को पकाने (गलाने) में अधिक समय लगता है क्योंकि
(A) वायुमंडलीय दाब उच्च (अधिक) होता है
(B) वायुमंडलीय दाब कम होता है
(C) पहाड़ की चोटी पर का ताप समुद्र तल के ताप से कम होता है
(D) पहाड़ की चोटी पर ताप उच्चतर होता है

Answer
वायुमंडलीय दाब कम होता है
46.निम्न द्रव्यों में से ध्वनि सबसे तेज यात्रा करती है
(A) स्टील में
(B) वायु में
(C) निर्वात में
(D) जल में

Answer
स्टील में
47.रात के समय आवासीय क्षेत्र में शोर का अनुमत स्तर है :
(A) 45dB
(B) 55dB
(C) 75 dB
(D) 80dB

Answer
45dB
48.शरीर की कैलोरी आवश्यकता गर्मी की अपेक्षा सर्दियों में बढ़ जाती है क्योंकि अधिक कैलोरी आवश्यक है
(A) शरीर में अधिक वसा बनाने के लिए
(B) गिरते बालों की क्षतिपूर्ति के लिए
(C) शरीर का ताप बनाए रखने के लिए
(D) अधिक प्रोटीनों को भंग करने के लिए

Answer
शरीर का ताप बनाए रखने के लिए
49.ठंडे देशों में शीतकाल में झीलें जम जाती हैं, नीचे पानी छोड़ कर
(A) 0°C पर
(B) 0° F पर
(C) 4°C पर
(D) 4°F पर

Answer
4°C पर
50.अतिचालक वे तत्त्व हैं
(A) जिनकी चालकता धातुओं और रोधियों के बीच में होती है
(B) जिनका प्रतिरोध बहुत न्यून तापमान पर लगभग शून्य हो जाता है
(C) जो बहुत न्यून तापमान पर रोधी बन जाते हैं
(D) जो विद्युत् का चालन केवल बहुत उच्च तापमान पर ही करते हैं

Answer
जिनका प्रतिरोध बहुत न्यून तापमान पर लगभग शून्य हो जाता है

इस पोस्ट में आपको  physics objective Question Answer 12th hindi medium ,12th physics objective questions and answers pdf 2020 ,12th physics objective questions ,12 वीं भौतिकी सबसे महत्वपूर्ण सवाल है भौतिक विज्ञान का प्रश्न पत्र ,12th Physics 2020 Question बोर्ड कक्षा 12वीं भौतिक विज्ञान प्रश्न ,भौतिक विज्ञान कक्षा 12 नोट्स NCERT ,एनसीईआरटी भौतिकी कक्षा 12 समाधान पीडीएफ भौतिक विज्ञान कक्षा 12 PDF Download ,से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button