Online Test

हिंदी व्याकरण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर इन हिंदी

हिंदी व्याकरण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर इन हिंदी

हिन्दी की परीक्षा के लिए व्याकरण से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे जाते हैं इसीलिए हिन्दी परीक्षा की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों को व्याकरण से संबंधित जानकारी होना बहुत ही जरूरी है. हिन्दी की तैयारी करने के लिए हमारी वेबसाइट पर आपको ऑनलाइन फ्री टेस्ट दिए जाएंगे और इस परीक्षा के कुछ महत्वपूर्ण नोट्स प्रश्न उत्तर के रूप में दिए जाएंगे आज के इस पोस्ट में भी आपको हिन्दी से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर नीचे दिए गए हैं जो कि पहले परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं लेकिन यहां पर हमने सभी प्रशन एक लाइन में दिए हैं ताकि है आपको आसानी से याद हो सके.

‘वृक्ष’ शब्द का बहुवचन रूप है?
• वृक्षे
• वृक्ष
• वृक्षाएँ
• वृक्षावों
Answer
वृक्षाएँ
कौन-सा शब्द ‘पक्षी’ का पर्यायवाची नहीं है?
• चिड़िया
• विहंग
• खग
• मत्स्य
Answer
मत्स्य
‘अग्नि’ शब्द का तद्भव क्या होगा?
• आग
• बड़वाग्नि
• दावानल
• जठराग्नि
Answer
आग
‘मछली के समान आँखों वाली वाक्यांश के लिए एक शब्द होगा?
• मयूराक्षी
• मृगनयनी
• मीनाक्षी
• उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer
मीनाक्षी
अनुप्रास’ है?
• अर्थालंकार
• शब्दालंकार
• उभयालंकार
• उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer
शब्दालंकार
‘वह जमीन जिसमें कुछ भी पैदा न हो, वाक्यांश हेतु एक शब्द है?
• उपजाऊ
• ऊसर
• उपयोगी
• उन्नत
Answer
ऊसर
प्रत्येक’ शब्द का सन्धि-विच्छेद चुनिए?
• प्रत्य + ऐक
• प्रती + ऐक
• प्रति + एक
• प्रति + ऐक
Answer
प्रति + एक
‘सूर्योदय’ में सन्धि है?
• गुण संन्धि
• दीर्घ सन्धि
• यण सन्धि
• विसर्ग सन्धि
Answer
गुण संन्धि
शुद्ध वाक्य छाँटिए
• मैंने कपड़े पहनने हैं।
• मुझे कपड़े पहनने हैं।
• मेरे को कपड़े पहनने हैं।
• मुझे कपड़े पहनना है
Answer
मुझे कपड़े पहनने हैं।
‘चारा फेंकना’ मुहावरे का अर्थ है?
• भ्रमित करना
• प्रलोभन देना
• पशु को घास देना
• सिर से गठरी उतारना
Answer
प्रलोभन देना
‘वे सज्जन पुरुष कौन हैं?’ वाक्य में अनावश्यक शब्द है?
• सज्जन
• पुरुष
• वे
• हैं
Answer
पुरुष
किस वाक्य में अशुद्धि है?
• बालक, चार रोटियाँ खाता है।
• बालक, चार रोटियों खाता है।
• बालक चार केले खाता है।
• बालक चार फल खाता है
Answer
बालक, चार रोटियों खाता है।
‘रानी केतकी की कहानी’ में प्रयोग हुई भाषा को कहा गया ……
• हिन्दुस्तानी
• खड़ी बोली
• उर्दू
• अपभ्रंश
Answer
खड़ी बोली
निम्नलिखित में से क्या ‘वीर रस’ का एक स्थायी भाव है ?
• रति
• उत्साह
• हास्य
• परिहास
Answer
उत्साह
‘आकाशगंगा’ का पर्यायवाची शब्द है?
• मंदाकिनी
• सुर नदी
• स्वर्ग नदी
• उपर्युक्त सभी
Answer
उपर्युक्त सभी
किस शब्द में उपसर्ग नहीं है ?
• अपवाद
• पराजय
• प्रभाव
• ओढ़ना
Answer
ओढ़ना
निम्नलिखित शब्दों में से कौन-सा शब्द ‘नि’ उपसर्ग से नहीं बना ?
• निशाचर
• निवास
• निकेतन
• निबन्ध
Answer
निशाचर
‘कमल’ का कौन-सा शब्द पर्यायवाची नहीं है ?
• रसाल
• नलिन
• राजीव
• उत्पल
Answer
रसाल
किस वाक्य में ‘अच्छा’ शब्द विशेषण के रूप में प्रयुक्त हुआ है ?
• यह स्थान बहुत अच्छा है।
• अच्छा, तुम घर जाओ।
• तुमने अच्छा किया जो आ गए
• अच्छा है वह अभी आ जाए
Answer
यह स्थान बहुत अच्छा है।
निम्नलिखित में से शुद्ध शब्द कौन-सा है ?
• उज्वल
• उत्ज्व ल
• उज्ज्वल
• उजवल
Answer
उज्ज्वल
‘दामिनी’ का पर्यायवाची शब्द है?
• नीरद
• वर्षा
• बादल
• विद्युत्
Answer
विद्युत्
निम्नलिखित शब्दों में से कौन-सा शब्द विशेषण है ?
• नम्रता
• शीतलता
• सच्चा
• मिठास
Answer
सच्चा
अति + अन्त में कौन-सी सन्धि है ?
• वृद्धि सन्धि
• यण सन्धि
• गुण सन्धि
• अयादि सन्धि
Answer
यण सन्धि
निम्नलिखित मुहावरे के सही अर्थ के विकल्प का चयन कीजिएसूरज को दीपक दिखाना
• बहुत प्रसिद्ध व्यक्ति की, थोड़ी सी प्रशंसा करना
• किसी को सहारा देना
• अंधेरा हो जाने पर दीपक दिखाना
• सूर्य की रोशनी में दीपक का प्रकाश दिखाई न देना
Answer
बहुत प्रसिद्ध व्यक्ति की, थोड़ी सी प्रशंसा करना
प्रत्येक चरण में 16 मात्रा वाला चार चरणों का सममात्रिक छन्द है?
• दोहा
• सोरठा
• रोला
• चौपाई
Answer
चौपाई
निम्नलिखित समस्त पद के विग्रह का सही विकल्प चयनित कीजिए. यथा रुचि
• यथा की रुचि
• रुचि के अनुसार
• यथा के लिए रुचि
• यथा है जो रुचि
Answer
रुचि के अनुसार
निम्नलिखित वाक्य में प्रयुक्त होने वाले सही मुहावरे के विकल्प का चयन कीजिएचोरी करके तुमने ऐसा कार्य किया है कि तुम्हें …….. चाहिए?
• नाकों चने चबाना
• जी तोड़ मेहनत करना
• बाग-बाग होना
• चुल्लू भर पानी में डूब मरना
Answer
चुल्लू भर पानी में डूब मरना
“एक मुँह दो बात’ मुहावरे का अर्थ है?
• अत्यधिक बातें करना
• बहुत कम बोलना
• अपनी बात से पलट जाना
• बात बनाना
Answer
अपनी बात से पलट जाना
निम्नलिखित लोकोक्ति के सही अर्थ के विकल्प को चयनित कीजिएहींग लगे न फिटकरी रंग भी चोखा होय
• बिना परिश्रम के लाभ
• अत्यधिक लाभ होना
• बिना पैसे लगाए लाभ प्राप्त होना
• पैसे कम लगाना लाभ अधिक होना
Answer
बिना पैसे लगाए लाभ प्राप्त होना
‘उल्टा सी रानी दिशा दीप्त करती थी’पंक्ति में कौन-सा अलंकार है?
• यमक
• रूपक
• उत्प्रेक्षा
• उपमा
Answer
उपमा
“अधरों में राग अमन्द पिए, अलकों में मलयज बंद किए, तू अब तक सोई है। आली। आँखों में भरे विहाग री।” पंक्ति में कौन-सा रस है?
• करुण
• शांत
• श्रृंगार
• वात्सल्य
Answer
श्रृंगार
स्त्रीलिंग के सन्दर्भ में कौन-सा कथन सत्य नहीं है ?
• नदियों के नाम स्त्रीलिंग में होते हैं
• हिन्दी तिथियों के नाम स्त्रीलिंग में होते हैं
• लिपियों एवं भवनों के नाम स्त्रीलिंग में होते हैं
• भाषाओं के नाम स्त्रीलिंग में होते हैं
Answer
लिपियों एवं भवनों के नाम स्त्रीलिंग में होते हैं
कौन-से वाक्य में संप्रदान कारक है ?
• राम किताब से पड़ता है
• पेड़ से पत्ते गिरते हैं।
• मोहन कलम से लिखता है
• सीता चाकू से सब्जी काटती है।
Answer
पेड़ से पत्ते गिरते हैं।
हे प्रभो! मुझे सद्बुद्धि दो’, इस वाक्य में कौन-सा कारक है ?
• संबोधन कारक
• अधिकरण कारक
• करण कारक
• संप्रदान कारक
Answer
संबोधन कारक
वह रातों रात अमीर हो गया, इस वाक्य में कौन-सा शब्द समास है?
• अमीर
• वह
• हो गया
• रातों-रात
Answer
रातों-रात
पीताम्बर में कौन-सा समास है?
• कर्मधारय समास
• अव्ययी भाव समास
• द्विगु समास
• द्वन्द्व समास
Answer
कर्मधारय समास
उस छोटे लड़के ने दो गुब्बारे रखीदे इसे वाक्य में विधेय है?
• दो गुब्बारे
• दो गुब्बारे खरीदे
• उस छोटे
• उस छोटे लड़के ने
Answer
दो गुब्बारे खरीदे
आज सुबह से वर्षा हो रही है। कौन-सा वाक्य है ?
• विधान वाचक वाक्य
• संकेत वाचक वाक्य
• संदेह वाचक वाक्य
• इच्छावाचक वाक्य
Answer
विधान वाचक वाक्य
कौन-सा शब्द नारी का पर्यायवाची नहीं?
• तटिनी
• माता
• अबला
• कामिनी
Answer
तटिनी
मैं सत्य कहता हूँ सखे सुकुमार मत जानो मुझे यमराज से भी युद्ध में प्रस्तुत सदा मानो मुझे! यह पंक्तियाँ किस रस को प्रकट कर रही हैं ?
• रौद्र रस
• वीर रस
• वात्सल्य रस
• श्रृंगार रस
Answer
वीर रस
‘शोषक’ शब्द का विलोम रूप है?
• शोषण
• शोषिता
• पोषक
• इनमें से कोई नहीं
Answer
पोषक
सही सन्धि विच्छेद कीजिए ‘सदैव’
• सत् + एवं
• सदा + एव
• स + दैव
• सद् + ऎव
Answer
सदा + एव
‘हाथी’ शब्द का स्त्रीलिंग रूप है?
• हथिनी
• हाथीन
• स्त्री हाथी
• इनमें से कोई नहीं
Answer
हथिनी

हिन्दी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में हिंदी व्याकरण अभ्यास हिंदी व्याकरण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन हिंदी व्याकरण प्रश्न उत्तर हिंदी व्याकरण प्रश्न Pdf हिंदी व्याकरण प्रश्न उत्तर Pdf हिन्दी व्याकरण के प्रश्न उत्तर हिन्दी व्याकरण प्रश्नोत्तरी हिन्दी व्याकरण सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button