HSSCOnline Test

हरियाणा यूडीसी क्लर्क मोक टेस्ट इन हिंदी

हरियाणा यूडीसी क्लर्क मोक टेस्ट इन हिंदी

हरियाणा द्वारा हर साल यूडीसी क्लर्क की भर्ती निकाली जाती है जिसके लिए हजारों उम्मीदवार अपना आवेदन देते हैं और इसकी परीक्षा भी देते हैं लेकिन सभी उम्मीदवार इसकी परीक्षा को पास नहीं कर पाते क्योंकि इस परीक्षा में बहुत ज्यादा संख्या में उम्मीदवार परीक्षा देते हैं और पदों की संख्या काफी कम होती है इसीलिए जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा की तैयारी कर रहा है उसे HSSC यूडीसी क्लर्क की तैयारी काफी अच्छे से करनी चाहिए. ताकि वह इस परीक्षा को आसानी से पास कर सके जो उम्मीदवार इस परीक्षा की तैयारी कर रहा है उसके लिए इस पोस्ट में ऑनलाइन मॉक टेस्ट दिया गया है जिसे हल करके आप अपनी तैयारी बेहतर कर सकते हैं.

आकाशवाणी रोहतक की स्थापना कब हुई?
• 1 नवम्बर, 1975
• 8 मार्च, 1972
• 8 मई, 1976
• 1 नवम्बर, 1966
Answer
8 मई, 1976
समाज सुधारक पं. बस्तीराम का जन्म किस स्थान पर हुआ था?
• सिसाना
• छुड़ानी
• खेड़ी सुल्तान
• पाणची
Answer
खेड़ी सुल्तान
‘चिपको आन्दोलन’ किस से संबंधित है?
• वन्य प्राणी सुरक्षा
• वन संरक्षण
• वैज्ञानिक खेती
• वननाशन
Answer
वन संरक्षण
यदि X: Y=5:3 और Y: Z=2:5 है तो X: Z=?
• 1:1
• 2:3
• 3:2
• 3:5
Answer
2:3
35 छात्रों की एक कक्षा की औसत उम्र 15 वर्ष है। यदि 16 वर्ष औसत उमर के पाँच नए छात्र शामिल किए जाते हैं, तो उस कक्षा नई औसत उम्र कितनी होगी?
• 15.5 वर्ष
• 15.25 वर्ष
• 15.125 वर्ष
• 15.75 वर्ष
Answer
15.125 वर्ष
8% प्रति वर्ष ब्याज दर से ₹ 6500 पर 6 महीने का सरल ब्याज पता कीजिए?
• ₹ 260
• ₹ 3120
• ₹ 1320
• ₹ 250
Answer
₹ 260
इमलौटा, भिवानी जिला में फाल्गुन मास में किस देवता का भारी मेला लगता है?
• शिवजी
• देवी सती
• जमदग्नि
• श्री हनुमान
Answer
श्री हनुमान
खिलाफत आंदोलन का हरियाणा में विरोध कैसे हुआ?
• स्कूलों में पढ़ना छोड़कर
• सरकारी पदक लौटा कर
• खिलाफत कमेटी बनाकर
• उपरोक्त सभी
Answer
उपरोक्त सभी
5, 8, 3, 2, 1 अंकों का उपयोग कर कोई भी अंक दोहराए बगैर कितनी तीन अंकीय सम संख्या बनाई जा सकती है?
• 24
• 60
• 10
• 20
Answer
24
जुई नहर द्वारा प्रमुखतः किस जिले में सिंचाई होती है?
• सोनीपत
• भिवानी
• कुरुक्षेत्र
• सिरसा
Answer
भिवानी
सर्वोदय का मतलब है?
• समग्र क्रांति
• गैर क्रांति
• असहकर
• सबकी उन्नति
Answer
सबकी उन्नति
किस स्थान पर मैट्रो रेल सुविधा नहीं है?
• दिल्ली-झज्जर
• दिल्ली-फरीदाबाद
• दिल्ली-गुड़गाँव
• दिल्ली समेरपुर बादली
Answer
दिल्ली-झज्जर
के. एम. पी. का पूर्ण रूप है?
• कुण्डली, मानेसर, पटौदी
• कुरुक्षेत्र, मानेसर, पानीपत
• कुरुक्षेत्र, महेन्द्रगढ़, पानीपत
• कुण्डली, मानेसर, पलवल
Answer
कुण्डली, मानेसर, पलवल
जिस प्रकार ‘Bridge’ में ‘D’ है उसी प्रकार ‘B’ इसमें है?
• Absent
• Doubt
• Husband
• Subash
Answer
doubt
पं. जसराज, शास्त्रीय संगीतज्ञ का जन्म कहाँ हुआ?
• हिसार
• मथुरा
• वृन्दावन
• काशी
Answer
हिसार
क्रिस्टोयाना रोनाल्डो फुटबॉल खिलाड़ी किस टीम से संबंध रखता है?
• फ्रांस
• जर्मनी
• वेलूज
• पुर्तगाल
Answer
पुर्तगाल
सामान्य घेघा किसके अभाव में होता है?
• आयोडिन
• केल्सियम
• थॉयरॉक्सिन का स्त्राव
• लोह
Answer
आयोडिन
होली से पन्द्रह दिन पूर्व कौनसा नृत्य किया जाता है?
• घोड़ा नृत्य
• खोड़िया नृत्य
• फाग नृत्य
• छड़ी नृत्य
Answer
फाग नृत्य
उत्तरी गोलार्ध में 21 जून को इसके लिए जाता है?
• उत्तर आयनांत
• दक्षिण आयनांत
• वसन्त-विषुव
• शरद-विषुव
Answer
दक्षिण आयनांत
बिजली के बल्ब का आविष्कार 1879 में इन्होंने किया?
• माइकेल फेरेडे
• लुइज पाश्चर
• ए.जी.बेल
• थॉमस अल्वा एडिसन
Answer
थॉमस अल्वा एडिसन
अति प्राचीन वट-वृक्ष जिसे गीता-ज्ञान से संबंधित माना जाता है, कहाँ है?
• अमीन
• पेहवा
• ज्योतिसर
• मानेसर
Answer
ज्योतिसर
वनस्पति द्वारा शोषण किया गया अतिरिक्त पानी इसके माध्यम से हवा में छोड़ा जाता है?
• पत्ते के ऊपरी सतह
• पत्ते की निचली सतह
• फूल की पंखुड़ी
• तना
Answer
पत्ते के ऊपरी सतह
निम्न श्रृंखला में कितने 8 हैं जिसके बाद 6 हैं और पहले 1 आता है? 74863271868156871868916836185
• 1
• 0
• 2
• 3
Answer
2
Brexit का संबंध इससे है?
• इंग्लिश संघ छोड़ने का ब्राजील में किया गया मतदान
• इंग्लिश संघ छोड़ने के लिए ब्रिटेन में किया गया मतदान
• यूरोपियन संघ छोड़ने के लिए ब्रिटेन में किया गया मतदान
• नियोक्ता का संघ छोड़ने के लिए भाइयों का मतदान
Answer
यूरोपियन संघ छोड़ने के लिए ब्रिटेन में किया गया मतदान

1 2 3Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button