Online Test

शारीरिक शिक्षा सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी इन हिंदी

शारीरिक शिक्षा सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी इन हिंदी

Physical Education General Knowledge Quiz in Hindi – विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए यहां शारीरिक शिक्षा से संबन्धित सामान्य ज्ञान प्रश्न और उत्तर दिए गए हैं। अगर कोई उम्मीदवार प्रतियोगी Exam की तैयारी कर रहे है तो उन्हें शारीरिक शिक्षा से रिलेटिड जानकारी होना बहुत आवश्यक है.इसलिए नीचे हमने  Sharirik Shiksha questions in hindi, शारीरिक शिक्षा objective से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए है .जो की पहले भी एग्जाम में आ चुके है इसलिए आप इन प्रश्नों को अच्छे से याद करे और अपनी परीक्षा की तैयारी को बहेतर बनाएं .

छात्रों को नियोजन एवं मूल्यांकन में सम्मिलित करना चाहिए क्योंकि :
(a) कार्यक्रमों को शिक्षकों को लाभान्वित करने के लिए अभिकल्पित किया जाता है।
(b) कार्यक्रमों को छात्रों को लाभान्वित करने के लिए अभिकल्पित किया जाता है।
(c) कार्यक्रमों को संस्थान को लाभान्वित करने के लिए अभिकल्पित किया जाता है।
(d) कार्यक्रमों को प्रशासन को लाभान्वित करने के लिए अभिकल्पित किया जाता है।

Answer
कार्यक्रमों को छात्रों को लाभान्वित करने के लिए अभिकल्पित किया जाता है

 

शारीरिक शिक्षा के वर्तमान नेतृत्व को कैसा होना चाहिए ?
(a) स्वस्थ
(b) कौशलयुक्त
(c) सम्प्रेषणीयता में कुशल होने के साथ शैक्षिक रूप में सक्षम
(d) नैतिक एवं आचारवान

Answer
सम्प्रेषणीयता में कुशल होने के साथ शैक्षिक रूप में सक्षम
भारतीय विश्वविद्यालय संघ (ए.आई.यू.) का मूलभूत कार्य है
(a) विश्वविद्यालयों हेतु खेल उपकरण खरीदना
(b) अन्तर्विश्वविद्यालय प्रतियोगिताओं का नियोजन
(c) खेल सुविधाओं के विकास हेतु धनराशि प्रदान करना
(d) विश्वविद्यालयों में शारीरिक शिक्षा निदेशकों की नियुक्ति

Answer
अन्तर्विश्वविद्यालय प्रतियोगिताओं का नियोजन
शारीरिक शिक्षा अध्यापन से प्राप्त होने वाले पुरस्कारों में सर्वाधिक महत्वपूर्ण क्या है ?
(a) नौकरी मिलना
(b) स्वस्थ जीवन शैली को प्रोन्नत करना
(c) अवकाश के समय का आनंद उठाना
(d) सामाजिक सम्पर्क सूत्र को बढ़ाना

Answer
स्वस्थ जीवन शैली को प्रोन्नत करना
शारीरिक शिक्षा का अध्यापन किस कारण शारीरिक शिक्षा क्रियाकलाप को अपनाता है?
(a) बच्चों के प्रति प्यार
(b) आर्थिक लाभ
(c) अपनी नौकरी के एक भाग के रूप में
(d) व्यवसाय के प्रति निष्ठा

Answer
बच्चों के प्रति प्यार
निम्नलिखित में से कौन-सा कारण किसी व्यक्ति को शिक्षण व्यवसाय में आने के लिए प्रभावित करता है ?
(a) वैयक्तिक लाभ
(b) सामाजिक दायित्व
(c) राजनीतिक दबाव
(d) वैयक्तिक अभिरुचि

Answer
वैयक्तिक अभिरुचि
उपलब्धि प्ररेणा किससे सम्बन्धित है?
(a) व्यक्ति की आवश्यकता अनुसार
(b) व्यक्ति के ज्ञान के अनुसार
(c) व्यक्ति के अनुभव के अनुसार
(d) व्यक्ति के अभिवृद्धि के अनुसार

Answer
व्यक्ति की आवश्यकता अनुसार
इनमें से कौन सा अनोखा भाव मनुष्य में ही पाया जाता है?
(a) प्यार
(b) डर
(c) हंसना
(d) क्रोध

Answer
हंसना
शारीरिक शिक्षा का चरित्र बहुआयामी है। इसकी विषय-वस्तु किस से ली गई है?
(a) जीव-विज्ञान
(b) चिकित्सक विज्ञान
(c) व्यवहार विज्ञान
(d) उपरोक्त सभी

Answer
चिकित्सक विज्ञान
व्यक्ति से सम्बन्धित मनोवैज्ञानिक पहलुओं का चयन कीजिये।
(a) एंग्जाइटी, सुपरईगो सोमेटोटाइपिंग, कोहिजन
(b) एग्रेशन, कोहिजन, सोशलाइजेशन, सुपरईगो
(c) सुपरईगो, एग्रेशन, एंग्जाइटी, सेल्फकान्सेप्ट
(d) मेन्टल टफनैस, सेल्फकान्सेप्ट, मोटीवेशन, टीमवर्क

Answer
मेन्टल टफनैस, सेल्फकान्सेप्ट, मोटीवेशन, टीमवर्क
प्राकृतिक अभिप्रेरणा को किस नाम से जानते है?
(a) आन्तरिक
(b) बाह्य
(c) शक्ति प्रदर्शन
(d) आत्म अभिव्यक्ति

Answer
आन्तरिक
“अभिप्रेरणा सामान्य क्रिया-कलापों का प्रभाव है जो प्राणी के व्यवहार को इंगित और निर्देशित करता है।” यह परिभाषा दी
(a) जॉनसन
(b) गुड
(c) बर्नार्ड
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer
जॉनसन
निम्नलिखित में से कौन सा विद्यालय स्वास्थ्य कार्यक्रम से संबंधित नहीं है?
(a) जीविका सम्बन्धी परामर्श
(b) स्वास्थ्य रेकॉर्ड रखना
(c) स्वच्छता
(d) बीमारियों को ठीक करना

Answer
जीविका सम्बन्धी परामर्श
निम्नलिखित में से खेल प्रबंधन में कौन सा नवप्रवर्तन कार्य नहीं है?
(a) क्रमविकासशीलता
(b) अनुप्राणित करना
(c) खोजना
(d) निदेशन

Answer
अनुप्राणित करना
निम्नलिखित में से कौन सक क्रीड़ा अध्ययन पाठ्यचर्या का स्वरूप है?
(a) खुले दक्षता के अभ्यास की तुलना में बंद दक्षता के अभ्यास को अधिक महत्वपूर्ण माना गया है।
(b) ज्ञानात्मक, सामाजिक तथा भावनात्मक दक्षता के विकास को शारीरिक दक्षता के विकास के ऊपर अधिक जोर दिया गया है।
(c) दक्षता का चुनाव तथा उनका अध्यापन आयु अंतराल सामान्यीकरण की तुलना में व्यक्ति की तैयारी पर निर्भर गयाही
(d) दक्षता अभ्यास, क्रमिकता,

Answer
ज्ञानात्मक, सामाजिक तथा भावनात्मक दक्षता के विकास को शारीरिक दक्षता के विकास के ऊपर अधिक जोर दिया गया है
खेलकूद में प्रबंधन के प्रकारों का सही पिर्यय क्रम| निम्नलिखित है:
(a) अबंधता, लोकतंत्रात्मक, सत्तावादी, संकलनवादी
(b) संकलनवादी, लोकतांत्रात्मक, अबंधता, सत्तावादी
(c) सत्तावादी, अबंधता, लोकतंत्रात्मक, संकलनवादी
(d) लोकतंत्रात्मक, सत्तावादी, संकलनवादी, अबंधता

Answer
संकलनवादी, लोकतांत्रात्मक, अबंधता, सत्तावादी
फिट्नेसग्राम गति दृढ़ता सेहत के कौन – से पहलू का मूल्यांकन करती है?
(a) लोचशीलता
(b) माँसपेशीय मजबूती
(c) हृदयवाहिनी सहनशीलता
(d) माँसपेशीय सहनशीलता

Answer
हृदयवाहिनी सहनशीलता
एक्स -रे (X-rays) के माध्यम से कौन – सी आयु का पता लगाया जाता है?
(a) कायिक आयु
(b) शरीर संरचनात्मक आयु
(c) कालक्रमिक आयु
(d) मानसिक आयु

Answer
शरीर संरचनात्मक आयु
किस वर्ष में भारतीय वॉलीबाल फेडरेशन की स्थापना हुई?
(a) 1948
(b) 1949
(c) 1950
(d) 1951

Answer
1951
वॉलीबॉल की प्रथम विश्व चैंपियनशिप किस स्थान पर आयोजित हुई?
(a) चेकोस्लोवाकिया
(b) टोक्यो
(c) न्यूयोर्क
(d) लन्दन

Answer
चेकोस्लोवाकिया
वॉलीबाल खेल को ओलंपिक में किस वर्ष शामिल किया गया?
(a) 1960
(b) 1964
(c) 1968

Answer
1964
एंटीना की ऊँचाई कितनी होती है?
(a) 1.78 मीटर
(b) 1.80 मीटर
(c) 1.82 मीटर
(d) 1.84 मीटर

Answer
1.80 मीटर
नेट की चौड़ाई कितनी होती है?
(a) 1 मीटर
(b) 2 मीटर
(c) 3 मीटर
(d) 4 मीटर

Answer
1 मीटर
बीच वॉलीबाल को किस वर्ष की ओलंपिक में शामिल किया गया?
(a) 1992
(b) 1996
(c) 2000
(d) 2004

Answer
1996
बॉल की परिधि कितनी होती है?
(a) 61 से.मी. से 62 से.मी.
(b) 63 से.मी. से 64 से.मी.
(c) 65 से.मी. से 67 से.मी.
(d) 68 से.मी. से 70 से.मी.

Answer
65 से.मी. से 67 से.मी.
वॉलीबाल के मैच में कितने सेट होते है?
(a) 4 सेट
(b) 5 सेट
(c) 6 सेट
(d) 7 सेट

Answer
5 सेट
मैदान की सतह से पोल्स की वास्तविक ऊँचाई कितनी होती है?
(a) 2.45 मीटर
(b) 2.50 मीटर
(c) 2.55 मीटर
(d) 2.60 मीटर

Answer
2.55 मीटर
किस कोण के पश्चात् अतिरिक्त खिंचाव प्रारम्भ होता है
(a) 60°
(b) 90°
(c) 180°
(d) 80°

Answer
180°
समतान संकुचन को यह भी कह सकते हैं
(a) गतिशील संकुचन
(b) स्थिर संकुचन
(c) केंद्रित संकुचन
(d) केन्द्रोविमुख संकुचन

Answer
:स्थिर संकुचन
फेंकने वाले द्वारा जिस दिशा में गोला फेंकने में बल लगाया गया है, वह निर्धारित करता है
(a) इसके विमोचन का कोण
(b) गोला फेंकने का संचलन-वेग
(c) विमोचन का कोण और संचसलन-वेग
(d) गोला फेंकने की कुल गति

Answer
इसके विमोचन का कोण
किसी व्यक्ति के शरीर की मुद्रा तब तक ठीकठाक रहती है जब तक उसके शरीर में इनके बीच सम्पूर्ण सन्तुलन होः
(a) सहनशक्ति एवं ताकत
(b) दिशाविमुक्तता एवं गति
(c) ताकत एवं गति
(d) ताकत एवं लोचकता

Answer
दिशाविमुक्तता एवं गति
जब केंद्रोत्सारी और केन्द्रभिगामी बल एक दूसरे को सन्तुलित करते हैं, तब तार गोला
(a) पर्याप्त धीमा होगा
(b) घूमता रहेगा
(c) और अधिक गति से चलेगा
(d) बिल्कुल नहीं घूमेंगा

Answer
और अधिक गति से चलेगा
निम्नलिखित में से कौन सा सुमेलित नहीं है?
(a) कल्पित धरातल, जिस पर – प्रतल गति होती है।
(b) कल्पित धरातल, जो शरीर – क्षितिज समस्तरीय तल को प्रवर और अवर भागों में विभक्त करती है।
(c) कल्पित धरातल, जो शरीर – मध्य समानान्तर तल को दाएँ और बाएँ पाश्विक पक्ष में बाँटती है।
(d) कल्पित धरातल, जो शरीर – मध्य समानान्तर तल को आगे और पीछे में विभाजित करता है।

Answer
कल्पित धरातल, जो शरीर – मध्य समानान्तर तल को दाएँ और बाएँ पाश्विक पक्ष में बाँटती है।
न्यूटन का गति का प्रथम नियम निम्नलिखित नाम से भी जाना जाता है।
(a) अकर्मण्यता का नियम
(b) त्वरण का नियम
(c) प्रतिक्रिया का नियम
(d) गुरुत्वाकर्षण का नियम

Answer
त्वरण का नियम
अग्र पश्च अक्ष को निम्नलिखित भी कहते हैं:
(a) ऊर्ध्वाकार अक्ष
(b) सममिता( (सॅजिटअल) अक्ष
(c) अग्रीय अक्ष
(d) अनुलम्ब अक्ष

Answer
अग्रीय अक्ष
प्रक्षेपक की उड़ान और समय निम्नलिखित पर निर्भर करते हैं:
(a) प्रारम्भिक ऊर्ध्वाकार वेग
(b) क्षैतिज वेग
(c) प्रणोद की शक्ति
(d) वायु प्रतिरोध

Answer
क्षैतिज वेग
मछली में पाया जाने वाला महत्त्वपूर्ण आहारीय तत्त्व है
(a) ओमेगा-3
(b) विटामिन के
(c) जस्ता (जिंक)
(d) ताँबा

Answer
ओमेगा – 3
एक किलोग्राम शरीर भार के लिए प्रति घण्टा मूल्य ऊर्जा अपेक्षित है
(a) 1.3 कैलोरी
(b) 1.5 कैलोरी
(c) 1.7 कैलोरी
(d) 1.9 कैलोरी

Answer
1.3 कैलोरी
दूध, मक्खन और घी प्रदान करते हैं
(a) विटामिन बी और सी
(b) विटामिन ई और के
(c) विटामिन ए और बी
(d) विटामिन ए और डी

Answer
विटामिन ई और के
शरीर के लिए अपेक्षित सन्तुलित आहार में कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन और वसा का क्या अनुपात होना अपेक्षित है?
(a) 1:1:1
(b) 3:1:2
(c) 4:2:1
(d) 4:1:1

Answer
4:1:1
एथलीटों द्वारा प्रयुक्त ‘कार्बोहाइड्रेट लोडिंग’ का क्या तात्पर्य है?
(a) भारी शारीरिक कार्य के दौरान ऊर्जा का व्यय
(b) समय के प्रति यूनिट से ऊर्जा निर्माण
(c) रक्त से ऊर्जा की प्राप्ति
(d) मांसपेशियों में ऊर्जा भण्डारण

Answer
मांसपेशियों में ऊर्जा भण्डारण
त्वरित शारीरिक विकास मुख्य रूप से परिणाम है
(a) चयापचयी परिवर्तन का
(b) जैव रासायनिक परिवर्तन का
(c) मनोवैज्ञानिक परिवर्तन का
(d) सामाजिक परिवर्तन का

Answer
चयापचयी परिवर्तन का
संतुलित आहार के संघटक निम्नलिखित में उपलब्ध होते हैं:
(a) बकरे का मांस
(b) चिकन
(c) मछली
(d) दूध

Answer
दूध
हमारे शरीर में एक ग्राम वसा के दहन से लब्धि होती है
(a) 9.3 केलोरी की
(b) 4.0 केलोरी की
(c) 4.3 केलोरी की
(d) 8.0 केलोरी की

Answer
9.3 केलोरी की
पाचक तन्त्र के कार्यों के सही अनक्रम का चयन करें
(a) पाचन, अवशोषण, मलोत्सर्ग, ग्रहण करना
(b) अवशोषण, मलोत्सर्ग. ग्रहण करना. पाचन
(c) मलोत्सर्ग, ग्रहण करना, पाचन, अवशोषण
(d) ग्रहण करना, पाचन, अवशोषण, मलोत्सर्ग

Answer
ग्रहण करना, पाचन, अवशोषण, मलोत्सर्ग

इस पोस्ट में आपको physical education multiple choice questions physical education test questions physical education questions and answers physical education objective questions शारीरिक शिक्षा प्रश्न प्रश्नोत्तरी शारीरिक शिक्षा के सवाल शारीरिक शिक्षा प्रश्न पत्र से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Related Articles

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button