ITI

विलेय और अविलेय पदार्थ किसे कहते हैं

विलेय और अविलेय पदार्थ किसे कहते हैं

विलेय पदार्थ- जो पदार्थ पानी में लुप्त अथवा घुल कर समांगी मिश्रण बनाते हैं उन्हें विलेय पदार्थ कहते हैं। जैसे–चीनी और नमक।

अविलेय पदार्थ- जो पदार्थ चीनी में लुप्त अथवा नहीं घुलते और विषमांगी मिश्रण बनाते हैं उन्हें अविलेय पदार्थ कहते हैं। जैसे-चाक पाउडर, रेत और मृदा आदि।

जलीय विलियन तथाअजलीय विलियन क्या है

जलीय विलियन: विभिन्न पदार्थों के जल में घोलकर बनाए गए विलियनो को जलीय विलयन कहते हैं. जलीय विलियन में विलायक जल होता है
उदाहरण-नमक का जल में बिलियन, कॉपर सल्फेट का जल में विलियन

अजलीय विलियन : कुछ पदार्थ जल में नहीं घुलते परंतु कार्बनिक द्रव्य में घुलकर बिलियन बनाते हैं. ऐसे बिलियन को जलीय विलयन कहते हैं. इसमें विलायक प्राय:एल्कोहल,एसीटोन,टेट्रोक्लोराइड कार्बन सल्फाइड तथा बेंजीन आदि होते है
उदाहरण-एल्कोहल में आयोडीन का घोल,नेफ्थालिन का बेंजीन मे घोल

विलयन के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

1.शुद्ध पदार्थ किसे कहते हैं?
उत्तर. वह पदार्थ जिस में विदद्यमान सभी कण समान रसायनिक प्रकृति के हो,उसे शुद्ध पदार्थ कहते हैं.
2.विलियन किसे कहते हैं?
उत्तर.दो या दो से अधिक पदार्थों का समांगी मिश्रण विलियन कहलाता है.
3.विलायक किसे कहते हैं?
उत्तर.विलियन का वह घटक जिसकी मात्रा दूसरे से अधिक होती है और जो दूसरे घटक को विलियन में मिलाता है,उसे विलायक कहते हैं.
4.विलये किसे कहते हैं?
उत्तर.विलयन का वह घटक जो कम मात्रा में होता है और विलायक में घुला होता है,उसे विलये कहते हैं.
5.संतृप्त विलयन किसे कहते हैं?
उत्तर.किसी दिए हुए निश्चित तापमान पर यदि विलियन में विलेय पदार्थ नहीं खुलता है तो उसे संतृप्त विलयन कहते हैं.
6.असंतृप्त विलयन किसे कहते हैं?
उत्तर.यदि एक बिलियन में विलय पदार्थ की मात्रा संतृप्त से कम है तो उसे असंतृप्त विलयन कहते हैं.
7.विलियन की सांद्रता किसे कहते हैं?
उत्तर.विलायक की मात्रा अथवा आयतन में घूले हुए विलय की मात्रा को विलयन की सांद्रता कहते हैं.
8.निलंबन किसे कहते हैं?
उत्तर.निलंबन वह विषमांगी घोल है जिसमें ठोस द्रव में प्रशिक्षित हो जाता है विलय पदार्थ कण घुलते नहीं बल्कि माध्यम में स्मृष्टि में निलंबित रहता है
9.टिंडल प्रभाव किसे कहते हैं?
उत्तर. कोलाइडल कणों के छोटे आकार से प्रकाश की किरण का फैलना टिंडल प्रभाव कहलाता है.
10.क्रोमैटोग्राफी किसे कहते हैं?.
उत्तर. मिश्रण से रंगो के पृथक्करण की विधि को क्रोमैटोग्राफी कहते हैं.

इस पोस्ट में आपको विलेय और अविलेय पदार्थ किसे कहते हैं ? विलेय और विलायक विलेय और विलायक में अंतर विलय किसे कहते हैं एक विलेय का विघटन दर किस पर निर्भर करता है संतृप्त विलयन के उदाहरण विलायक in english विलेयता गुणनफल ज्ञात करना विलयन क्या है , परिभाषा , विलायक , Vilay Padarth Kise Kehte Hai विलेय किसे कहते है What is the solvent and invisible substance? what is solvent in science solute chemistry definition solute and solvent examples difference between solute and solvent solute and solvent activities से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button