Samanya Gyan

राजस्थान हाई कोर्ट ग्रुप डी सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर

राजस्थान हाई कोर्ट ग्रुप डी सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर

Rajasthan High Court Group D GK Questions – राजस्थान ने अब हाल ही में राजस्थान हाई कोर्ट ग्रुप-डी की भर्ती के लिए नौकरी निकाली है .और अब जल्द ही इसकी परीक्षा होने वाली है . जो भी उम्मीदवार राजस्थान हाई कोर्ट ग्रुप-डी की तैयारी कर रहे है ,उन्हें बतादे की राजस्थान ग्रुप डी की परीक्षा में सामान्य ज्ञान से समन्धित 20 प्रश्न पूछे जाएँगे .इसलिए आज की इस पोस्ट में हमने Rajasthan High Court Group D GK Quiz Raj High Court Group D Most Important GK Question with Answer दिए गए है .यह प्रश्न पहले भी परीक्षाओं में पूछे जा चुके है .हमारी वेबसाइट पर राजस्थान उच्च न्यायालय ग्रुप-डी के लिए Rajasthan High Court Group D GK और भी टेस्ट दिए जहाँ से आप अपनी तैयारी अच्छे से कर सकते है .

1. करणी माता का बचपन का नाम क्या था ?
(a) करणो
(b) रिद्दीबाई
(c) देवल
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer
रिद्दीबाई
2. जोधपुर जिले में स्थित मेहरानगढ़ किले की नींव किसके द्वारा रखी गई थी ?
(a) जोधा जी
(b) बीका जी
(c) करणी माता
(d) ये सभी

Answer
करणी माता
3. निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए।
पति लोक देवता
A. पेमल 1.गोगा जी
B. मेनल 2.पाबू जी
c. सोढ़ी 3.रामदेव जी
D. नेतलदे 4.वीर तेजा जी

कूट:
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 4 1 2 3
(c) 4 1 3 2
(d) 4 3 2 1

Answer
4 1 2 3
4. राजस्थान राज्य का वह कौन-सा रमणीय स्थल जो सांख्य दर्शन के प्रणेता महर्षि कपिल की तपोभूमि है |
(a) रूणीचा
(b) कोलायत
(c) पुष्कर
(d) चन्दनपुर

Answer
कोलायत
5. वैष्णव विचारधारा का वह धार्मिक स्थल जहाँ वि०सं० 481 (424 ई०) में सत्यशूर, सुगन्ध तथा दास नामक तीन धनी भाइयों द्वारा महापुरुष विष्णु के चरणचिन्हों की पूजा हेतु मन्दिर का निर्माण हुआ उसका क्या नाम है ?
(a) नगरी (चित्तौड़)
(b) नागदा (उदयपुर)
(c) केसरियाजी (उदयपुर)
(d) बाड़ोली (कोटा)

Answer
नगरी (चित्तौड़)
6. ऑपरेशन सफाई का सम्बन्ध राजस्थान के किस मन्दिर से है ?
(a) ब्रह्मा जी मन्दिर (पुष्कर)
(b) रंग जी मन्दिर (पुष्कर)
(c) श्रीनाथ मन्दिर (नाथद्वारा)
(d) बिड़ला मन्दिर (जयपुर)

Answer
रंग जी मन्दिर (पुष्कर)
7. राजस्थान राज्य में राजसीको की सहायता से ‘वुड सीजनिंग प्लाण्ट’ कहाँ पर स्थापित किया जा रहा है ?
(a) बोरनाडा (जोधपुर)
(b) शिल्प ग्राम (उदयपुर)
(c) सांगानेर (जयपुर)
(d) भिवाड़ी (अलवर)

Answer
बोरनाडा (जोधपुर)
8. राजस्थान में कहाँ पर प्रसिद्ध “मीनाकारी’ के गहने बनाए जाते हैं ?
(a) जयपुर
(b) जोधपुर
(c) उदयपुर
(d) भरतपुर

Answer
जयपुर
9. किन बर्तनों पर ‘जयपुर पॉटरी’ की चित्रकारी प्रसिद्ध है ?
(a) काँच और चीनी के बर्तनों पर
(b) केवल काँच के बर्तनों पर
(c) चीनी मिट्टी के बर्तनों पर
(d) पीतल के बर्तनों पर ,

Answer
काँच और चीनी के बर्तनों पर
10. ‘ब्लू पॉटरी’ पर किस व्यक्ति को पद्म श्री से सम्मानित किया गया है ?
(a) कृपाल सिंह शेखावत
(b) किशन लाल पटवा
(c) कृपाल सिंह रावत
(d) कृपाल सिंह कुमावत

Answer
कृपाल सिंह शेखावत
11. जर्मनी से आकर विशाल कैनवासों पर यथार्थवादी पद्धति से चित्र बनाने वाले प्रसिद्ध कलाकार कौन हैं ?
(a) पिसारो
(b) मूलर
(c) जैकाब
(d) सी.एस. वेलेन्टाइन

Answer
मूलर
12. राजस्थानी लोक चित्र शैली में ‘पाने’ है
(a) कागज पर चित्रण
(b) कपड़े पर चित्रण.
(c) लकड़ी पर चित्रण
(d) हाथी दाँत पर चित्रण

Answer
कागज पर चित्रण
13. मेवाड़ शैली का प्रश्रय किस वंश के शासकों ने दिया ?
(a) सिसोदिया वंशी
(b) प्रतिहार वंशी
(c) राठौड़ वंशी
(d) गुहिल वंशी

Answer
गुहिल वंशी
14. राजस्थान राज्य में आदि मानव द्वारा उकेरे गए रेखांकन और मृद्भाण्डों पर कलात्मक उकेरियाँ किन-किन स्थानों पर दिखलाई देते हैं ?
(a) कोटा जिले के आलजियाँ दरा, बैराठ व भरतपुर के दर नामक स्थानों पर
(b) दिलवाड़ा के जैन मन्दिर और माउण्ट आबू की पहाड़ियों पर
(c) झालावाड़ के गागरोन के किले में
(d) नवलगढ़ की हवेलियों में

Answer
कोटा जिले के आलजियाँ दरा, बैराठ व भरतपुर के दर नामक स्थानों पर
15. मेवाड़ चित्रकला शैली का सबसे प्राचीन ग्रन्थ कौन-सा है ?
(a) रागमाल ग्रन्थ
(b) श्रावक प्रतिक्रमणसूत्र चूर्णि
(c) रसिक रत्नावली
(d) उत्तराध्ययन सूत्र

Answer
श्रावक प्रतिक्रमणसूत्र चूर्णि
16. जयपुर के किस सुप्रसिद्ध गिटार वादक को 1994 में संगीत की दुनिया के सबसे बड़े पुरस्कार ‘ग्रैमी अवार्ड’ से सम्मानित किया गया है ?
(a) पं. मधुसूदन सरस्वती
(b) भाव भट्ट
(c) देवर्षि भट्ट ब्रजपाल
(d) पं. विश्वमोहन भट्ट

Answer
पं. विश्वमोहन भट्ट
17. कुछ वर्षों पूर्व संगीत के क्षेत्र में एक नाम तेजी से उभरा और फिर अचानक ही उसका अन्त हो गया | वह कौन थे |
(a) माण्ड गायिका गवरी देवी
(b) उमा शर्मा
(c) दरबारी गायक बहराम खान
(d) नडवादक करणी भील

Answer
उमा शर्मा
18. ओरियण्टल रिसर्च इन्स्टीट्यूट कहाँ पर है ?
(a) जयपुर
(b) उदयपुर
(c) अलवर
(d) जोधपुर

Answer
जोधपुर
19. ‘मरुवाणी’ क्या है ?
(a) जयपुर रेडियो स्टेशन से प्रसारित कार्यक्रम
(b) राजस्थानी भाषा की मासिक पत्रिका
(c) राजस्थानी भाषा का शब्दकोष
(d) प्रमुख राजस्थानी गीतों का संग्रह

Answer
राजस्थानी भाषा की मासिक पत्रिका
20.अपभ्रंश शैली का विकास कहाँ नहीं हुआ था ?
(a) उदयपुर
(b) जयपुर
(c) कोटा
(d) भरतपुर

Answer
भरतपुर
इस पोस्ट में आपको Rajasthan High Court Group D GK Question Answer Notes 2020 राजस्थान हाई कोर्ट ग्रुप डी एग्जाम जनरल नॉलेज जीके हाई कोर्ट ऑफ़ राजस्थान चतुर्थ क्लास परीक्षा जीके क्वेश्चन मॉडल पेपर RAJ HC Peon Driver Gk Quiz PDF Hindi राजस्थान हाई कोर्ट सामान्य ज्ञान का पेपर ,राजस्थान हाई कोर्ट का मॉडल पेपर , rajasthan high court gk questions in hindi rajasthan high court group d gk mock test ,Rajasthan High Court Group D General Knowledge Questions and Answers ,से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button