Samanya Gyan

राजस्थान में स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग की सूची

राजस्थान में स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग की सूची

National Highways in Rajasthan – जो उम्मीदवार राजस्थान में स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग से रिलेटिड जानकारी ढूढ़ रहे है ,उन सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में राजस्थान से होकर गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग (NH – National Highway) के नाम, नंबर और सम्बंधित जिलों की जानकारी दी गयी है .राजस्थान राष्ट्रीय राजमार्ग के बारे में आज प्रतियोगी परीक्षा में  पूछ लिया जाता है .  इसलिए आप इस जानकारी को आचे से याद करे .

राजस्थान स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग – National Highways in Rajasthan

राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या/नाम राजमार्ग की राज्य में लम्बाई (km) सम्बंधित जिले कहां से कहां को
NH – 3 32 धौलपुर आगरा-धौलपुर-मुम्बई
NH – 3A 66 धौलपुर
NH – 08 635 जयपुर,  अजमेर , उदयपुर, अलवर, डूंगरपुर दिल्ली-जयपुर-उदयपुर-मुम्बई
NH – 11 531 दौसा, जयपुर, सीकर, चुरू, बीकानेर आगरा-जयपुर-बीकानेर
NH – 11A 145 जयपुर, दौसा दौसा-मनोहरपुर-वाया घटवाड़ी
NH – 11AA दौसा, टोंक दौसा-लालसोट-कैथून
NH – 11B 180 करौली, दौसा, धौलपुर लालसोट-गंगापुर-करौली-धौलपुर
NH – 11C 53 जयपुर
NH – 12 400 बूंदी, कोटा, झालावाड, टोंक, जयपुर जयपुर-कोटा-झालावाड़-भोपोल
NH – 14 310 अजमेर, पाली, सिरोही ब्यावर-आबूरोड-काण्डला
NH – 15 906 बीकानेर, जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, जालौर, श्रीगंगानगर पाठनकोट-बीकानेर-काण्डला
NH – 65 450 जोधपुर, पाली अम्बाला-नागौर-पाली
NH – 65A 224 नागौर , सीकर, पाली
NH – 71B 05 अलवर
NH – 76 480 कोटा,  बूंदी, बारां, उदयपुर, चित्तौरगढ़ पिण्डवाड़ा-कोटा-शिवपुर
NH – 76A 72 उदयपुर, सिरोही
NH – 76B 160 नागौर, भीलवाड़ा, राजसमन्द
NH – 79 220 अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौरगढ़ अजमेर-बिजौलियां -चित्तौड़गढ़
NH – 79A 35 अजमेर किशनगढ़-नसीराबाद
NH – 89 300 बीकानेर, नागौर, अजमेर अजमेर-नागौर-बीकानेर
NH – 90 100 झालावाड, बारां बारां-अकलेरा
NH – 112 343 बाड़मेर,जोधपुर बिलाड़ा-जोधपुर-बाड़मेर
NH – 113 200 प्रतापगढ़, बाँसवाड़, चित्तौरगढ़ निम्बाहेड़ा-बांसवाड़ा-दाहेद
NH – 114 180 जोधपुर, जैसलमेर जोधपुर-पोकरन
NH – 116 80 सवाई मधोपुर, टोंक टोंक-सवाई माधोपुर
NH – 116A 266 टोंक , बूंदी, जयपुर, भीलवाड़ा, राजसमन्द
NH – 158 174 नागौर, बूंदी, भीलवाड़ा, जयपुर

इस पोस्ट में आपको राजस्थान का सबसे बड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग कौनसा है? राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 की लंबाई राजस्थान में कितनी है? जयपुर से आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग 11 का नया नंबर क्या है? भारत में राष्ट्रीय राजमार्ग कितने हैं? राजस्थान में राष्ट्रीय राजमार्गों की संख्या कितनी है? राजस्थान से कितने राष्ट्रीय राजमार्ग गुजरते हैं? राजस्थान के प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग के नाम , national highway in rajasthan pdf rajasthan state highway toll free list से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button