Online Test

मध्यप्रदेश पुलिस कांस्टेबल मॉडल पेपर 2021

मध्यप्रदेश पुलिस कांस्टेबल मॉडल पेपर 2021

MP Police Constable Model Paper 2021 in Hindi – मध्यप्रदेश पुलिस कांस्टेबल की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों को इस परीक्षा से संबंधित काफी महत्वपूर्ण स्टडी मैटेरियल चाहिए होता है ताकि वह इस परीक्षा की तैयारी सबसे अच्छी कर सके तो जो उम्मीदवार बिहार पुलिस की तैयारी कर रहा है उसके लिए हमारी इस पोस्ट में MP Police Constable Model Paper दिया गया हैं जिससे आप खुद भी सॉल्व करके देख सकते है .हमारी वेबसाइट पर MP Police Constable के और भी ऑनलाइन टेस्ट दिए गए ,जिससे आप अपनी तैयारी को बहेतर बना सकते है. नीचे दिए गए एमपी पुलिस कांस्टेबल मॉडल पेपर को आप ध्यानपूर्वक पढ़े ,यह आपकी परीक्षा के लिए फायदेमंद रहेगा

महेश्वर एक मंदिरों का शहर है और यह ………… नदी के तट पर स्थित है
(A) नर्मदा
(B) ताप्ती
(C) बेतवा
(D) चंबल

Answer
नर्मदा
निम्न में से कौन-सा शहर ‘झीलों का शहर’ कहा जाता है?
(A) सोन
(B) उज्जैन
(C) भोपाल
(D) रतलाम

Answer
भोपाल
श्री सिंगाजी थर्मल पावरं परियोजना के लिए जल का स्रोत …….. से है।
(A) इन्दिरा सागर जलाशय
(B) तवा बाँध
(C) मडिखेड़ा जलाशय
(D) अंबा बाँध

Answer
इन्दिरा सागर जलाशय
सात रंगे हुए बक्सों को एक पंक्ति में व्यवस्थित किया गया है। पीला बक्सा लाल बक्से के बाएँ है। हरा बक्सा, नीला और गुलाबी बक्से के बीच में है। काला बक्सा अंतिम छोर पर है। सफेद बक्सा काले बक्से के बाएँ है। नीला बक्सा लाल बक्से के दाहिने है। कौन-सा बक्सा गुलाबी बक्से के दाहिनी ओर है?
(A) सफेद
(B) लाल
(C) काला
(D) हरा

Answer
सफेद
भारत में सबसे बड़ा मुक्त विश्वविद्यालय (ओपन । यूनिवर्सिटी) …………. है।
(A) उ. प्र. राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय
(B) इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय विश्वविद्यालय
(C) आंध्र प्रदेश मुक्त विश्वविद्यालय
(D) मध्य प्रदेश भोज मुक्त विश्वविद्यालय

Answer
इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय विश्वविद्यालय
पी. टी. ऊषा इससे जुड़ी हुई हैं
(A) फुटबॉल
(B) एथलेटिक्स
(C) क्रिकेट
(D) टेनिस

Answer
एथलेटिक्स
किस राज्य में पहली बार कोहिनूर मिला था?
(A) आंध्र प्रदेश
(B) ओडिशा
(C) मध्य प्रदेश
(D) झारखंड

Answer
आंध्र प्रदेश
“सर्वोदय” अवधारणा के संस्थापक कौन हैं?
(A) जयप्रकाश नारायण
(B) महात्मा गाँधी
(C) विनोबा भावे
(D) के. जी. माशरूवाला

Answer
महात्मा गाँधी
यदि बीते हुए कल के पूर्व दिन गुरुवार था, तो रविवार कब होगा?
(A) कल के पश्चात दिन (परसों)
(B) आने वाला कल
(C) आज
(D) आज. के दो दिन पश्चात

Answer
आने वाला कल
यदि KRISHNA को JOHRGMZ से कोडित किया जाता है, तो ESHWAR को कैसे कोडित किया जायेगा?
(A) DRIVZQ
(B) DRGUZQ
(C) DRGVZQ
(D) DTGVZQ

Answer
DRGVZQ
यदि PAPER को SCTGW से कोडित जाता है, तो MOTHER को कैसे कोडित किया जायेगा?
(A) ORVLGW
(B) PQVJGT
(C) PQXKJV
(D) PQXJJT

Answer
PQXJJT
भारत के संविधान में मूलतः ………… अनुच्छेद थे- .
(A) 444 अनुच्छेद
(B) 448 अनुच्छेद
(C) 401 अनुच्छेद
(D) 395 अनुच्छेद

Answer
395 अनुच्छेद
भारतीय संविधान में सबसे पहला संशोधन किस वर्ष किया गया था?
(A) 1955
(B) 1951
(C) 1954
(D) 1958

Answer
1951
15. यदि TWENTY को TWEYTN से कोडित किया जाता है, तो MAGAZINE को कैसे कोडित किया जायेगा?
(A) MAGENIZA
(B) MAGAENIZ
(C) MAGAZENI
(D) AGAMZINE

Answer
MAGAENIZ
भारत की पहली इलेक्ट्रिक मास गतिशीलता प्रणाली ……….. शहर के हवाई अड्डा परिसर में शुरू की गई थी।
(A) चेन्नई
(B) सूरत
(C) नागपुर
(D) बैंगलोर

Answer
नागपुर
मई 2017 में केन्द्रीय शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के सचिव के रूप में किसे नियुक्त किया गया था?
(A) यू के सिन्हा
(B) अनिल गोस्वामी
(C) एच एस ब्रह्मा
(D) अनुराग त्रिपाठी

Answer
अनुराग त्रिपाठी
एक खास कोड भाषा में, lee levi pepe का 372f all wear denim, pepe uno sf cht. 372f wear only pants, uno lee killer का अर्थ all pants tear होता है। इस कोड भाषा में levi के लिए किस शब्द का इस्तेमाल किया गया है? ‘
(A) denim
(B) all
(C) pant
(D) wear

Answer
denim
लड़कों की एक पंक्ति में, राजन बाएँ छोर से छठवाँ है और विनय दाएँ छोर से दसवाँ है। यदि राजन और विनय के बीच आठ लड़के हैं, तो पंक्ति में कितने लड़के हैं?
(A) 24
(B) 23
(C) 26
(D) 25

Answer
24
पश्चिम में अरब सागर के साथ लगे भारत के राज्य कौन-कौन से हैं?
(A) तमिलनाडु और ओडिशा
(B) राजस्थान और केरल
(C) कर्नाटक और महाराष्ट्र
(D) महाराष्ट्र और पंजाब

Answer
कर्नाटक और महाराष्ट्र
बड़ा महादेव और छोटा महादेव मंदिर के पास स्थित हैं
(A) उज्जैन
(B) भोजपुर
(C) नरसिंहगढ़
(D) मांडू

Answer
नरसिंहगढ़
एक विषम ज्ञात कीजिए- .
(A) बच्चा
(B) पिल्ला
(C) मेमना
(D) कुत्ता

Answer
कुत्ता
निम्न में कान्हा ………… के लिये जाना जाता है।
(A) संग्रहालय
(B) गुफा कला
(C) राष्ट्रीय उद्यान
(D) मूर्तियाँ

Answer
राष्ट्रीय उद्यान
इंटरनेशनल फेंसिंग टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय कौन बने?
(A) सहजप्रीत सिंह
(B) करण सिंह
(C) सी. ए. भवानी देवी
(D) शिव मगेश

Answer
सी. ए. भवानी देवी
चित्रकूट जलप्रपात ………. नदी पर स्थित है।
(A) केन
(B) चंबल
(C) नर्मदा
(D) इन्द्रावती

Answer
इन्द्रावती
उस विकल्प का चयन कीजिए जोकि दिए गए कथनों और निष्कर्षों के बारे में सही है दाचीगाम वन्यजीव अभयारण्य निम्न राज्य में स्थित है
(A) जम्मू एवं कश्मीर
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) कर्नाटक
(D) असम

Answer
असम
यदि MOTHER को LNSGDQ से कोडित किया जाता है, तो GRANDSON को कैसे कोडित किया जायेगा?
(A) FQBMCRNM
(B) FQZMCRNM
(C) FQZMCTNP
(D) FQZMCRNP

Answer
FQZMCRNM
18 मई, 1974 को भारत को क्या प्रमुख दर्जा दिया गया था?
(A) परमाणु शक्ति
(B) गणतंत्र
(C) सर्वोच्च आबादी वाला देश
(D) प्रभुता संपन्न राज्य

Answer
परमाणु शक्ति
लुप्त संख्या चुनकर श्रृंखला को पूरा कीजिए 11, 12, 17, 18, 23, 24, ……..
(A) 12
(B) 29
(C) 35
(D) 30

Answer
29
लुप्त संख्या चुनकर श्रृंखला को पूरा कीजिए 6, 13, 28, 59, …………
(A) 122
(B) 118
(C) 120
(D) 121

Answer
122
नीचे दी गई श्रृंखला में, संख्याओं का एक क्रम . उपस्थित हैं। गलत संयोजन पहचानिए 0, 8,24, 60,120, 210
(A) 24
(B) 0
(C) 8
(D) 120

Answer
8
नीचे दी गई श्रृंखला में, संख्याओं का एक क्रम उपस्थित है। गलत संयोजन पहचानिए 1, 8, 27, 64, 125, 2.15
(A) 215
(B) 1
(C) 125
(D) 64

Answer
215
निम्नलिखित में से कौन सरोद के उस्ताद हैं?
(A) निखिल घोष
(B) अमजद अली खान
(C) अल्ला रक्खा खान
(D) हरि प्रसाद चौरसिया

Answer
अमजद अली खान
डॉक्टर राजा रमन्ना ने स्वयं को इस क्षेत्र में प्रतिष्ठित किया है.
(A) बागवानी
(B) कृषि
(C) लेखन
(D) परमाणु विज्ञान

Answer
परमाणु विज्ञान
लुप्त संख्या चुनकर श्रृंखला को पूरा कीजिए 400, 441, 484, …
(A) 535
(B) 530
(C) 529
(D) 527

Answer
529
20 छात्रों के साथ कक्षा A की औसत आयु 16 है। 20 छात्रों के साथ कक्षा B की औसत आयु 15 है और 20 छात्रों के साथ कक्षा C की औसत आयु 17 है। कक्षा A, B और C की संयुक्त में औसत आयु ज्ञात करें
(A) 15 वर्ष
(B) 16 वर्ष
(C) 13 वर्ष
(D) 14 वर्ष

Answer
16 वर्ष
तीन दोस्त A, B और C एक गोलाकार स्टेडियम के आस-पास दौड़ते हैं और एक पूरा चक्कर क्रमशः 24, 36 और 20 सेकंड में करते हैं। कितने मिनट बाद वो शुरुआती बिन्दु पर मिलेंगे?
(A) 12 मिनट
(B) 5 मिनट
(C) 3 मिनट
(D) 6 मिनट

Answer
6 मिनट
राधा और संगीता दोनों एक साथ एक कार्य को 10 दिनों में कर सकती हैं। संगीता और पूनम उसी कार्य को 12 दिनों में पूर्ण कर सकती हैं, जबकि राधा और पूनम दोनों एक साथ उसे 15 दिनों में पूर्ण कर सकती हैं। पूनम कार्य को अकेले कितने दिनों में पूर्ण कर सकती है?
(A) 64 दिन
(B) 37 दिन
(C) 40 दिन
(D) 56 दिन

Answer
40 दिन
दिलीप ने अच्छी तरह से फेंटे पत्तों के पैक से 19 पत्ते चुनें, जिसमें से दस लाल हैं और नौ काले हैं। यदि पान के पत्ते, चिड़ी के पत्ते से दो गुने हैं, और ईंट के पत्ते चिड़ी के पत्ते से तीन गुना हैं तो सेट में हुकुम के पत्तों की संख्या ज्ञात करें।
(A) 6
(B) 7
(C) 5
(D) 4

Answer
7
(12 x 12) + (2 x 12 x 15) + (15 x 15) का मान ज्ञात कीजिए
(A) 529
(B) 629
(C) 429
(D) 729

Answer
729
15 श्रमिकों के समूह में 5 श्रमिक मिस्त्रीगिरी और काठ के कार्य दोनों में अच्छे हैं, 3 श्रमिक केवल काठ के कार्य में अच्छे हैं और 3 दोनों कार्य में अच्छे नहीं हैं। इनमें से मिस्त्रीगिरी में कितने अच्छे हैं?
(A) 5
(B) 9
(C) 7
(D) 4

Answer
9
646 को कितनी बार 81 से विभाजित किया जाता है जिससे कि शेषफल 81 से कम हो
(A) 6
(B) 7
(C) 9
(D) 8

Answer
7
10 वर्षों में, A 10 वर्ष पूर्व वाले B की आयु का दोगुना हो जाएगा। यदि अभी, A, B से 9 वर्ष बड़ा है, तो B की वर्तमान आयु है
(A) 37
(B) 41
(C) 35
(D) 39

Answer
39
यदि एक वर्ग की प्रत्येक भुजा 6 गुना तक बढ़ जाती है, तो वर्ग का क्षेत्रफल…………… तक बढ़ता है।
(A) 12 गुना
(B) 36 गुना
(C) 9 गुना
(D) 30 गुना

Answer
36 गुना
एक शहर की जनसंख्या प्रत्येक वर्ष 4% से बढ़ती है। यदि इस वर्ष यह जनसंख्या 6, 24,000 है, तो पिछले वर्ष की जनसंख्या ……… थी।
(A) 5,99,040
(B) 6,20,000
(C) 5,80,000
(D) 6,00,000

Answer
6,00,000
सीता और गीता जुड़वाँ हैं। उनके परिवार की औसत आयु 23 वर्ष है जिसमें एक माता और एक पिता शामिल है। यदि एक जुड़वाँ को अलग कर दिया जाए, तो 4 महीने पश्चात् शेष तीन सदस्यों की औसत आयु 27 वर्ष होगी। यदि पिता माता से चार वर्ष बड़े हैं, तो पिता की आयु क्या है?
(A) 44 वर्ष
(B) 36 वर्ष
(C) 40 वर्ष
(D) 32 वर्ष

Answer
36 वर्ष
एक टंकी को भरने में नल A को छ: घण्टे लगते हैं, जबकि नल B को उसी टंकी को भरने में चार घण्टे लगते हैं। दोनों नल टंकी को एक साथ ……… में भर देंगे।
(A) 2 घण्टे 40 मिनट
(B) 2 घण्टे 24 मिनट
(C) 3 घण्टे
(D) 5 घण्टे

Answer
2 घण्टे 24 मिनट
सूरज ने ₹ 1,760 का टेलीफोन खरीदा और उसे सिबिन को 25% की छूट पर बेच दिया। विक्रय पर सूरज को कितनी हानि हुई?
(A) ₹ 440
(B) ₹ 360
(C) ₹ 540
(D) ₹ 600

Answer
₹ 440
एक कार अपने पहले 100 किमी पर 60 किमी प्रति घण्टा और अगले 100 किमी पर 50 किमी प्रति घंटा से चलती है। 200 किमी की लगभग औसत चाल क्या होगी?
(A) 55 किमी प्रति घण्टा
(B) 56 किमी प्रति घण्टा
(C) 45 किमी प्रति घण्टा
(D) 50 किमी प्रति घण्टा

Answer
55 किमी प्रति घण्टा
तीन व्यक्तियों की वर्तमान आयु 2 : 3 : 5 के अनुपात में है। दस वर्ष पूर्व उनकी आयु का योगफल 30 था। उनकी वर्तमान आयु को ज्ञात करें
(A) 15, 30, 45
(B) 12, 18, 30
(C) 6, 9, 15
(D) 3, 6, 9 .

Answer
12, 18, 30
एक व्यक्ति के पास समान मूल्य के दो सेल । फोन हैं। उसने एक को 20% की हानि के साथ ₹4000 में बेच दिया। उसी प्रकार के दूसरे सेल फोन पर 20% लाभ पाने के लिए उस फोन का विक्रय मूल्य कितना होना चाहिए?
(A) ₹ 6,000
(B) ₹ 8,000
(C) ₹ 10,000
(D) ₹ 5,000

Answer
₹ 6,000
पूर्व स्वामित्व वाले स्कूटर को ₹ 2970 में बेचकर एक व्यक्ति को 10% की हानि होती है। 20% लाभ प्राप्त करने के लिए उसे अपने स्कूटर को किस दर पर बेचना चाहिए?
(A) ₹ 3960
(B) ₹ 3300
(C) ₹ 3900
(D) ₹ 3600

Answer
₹ 3960
A एक कार्य को 6 दिनों में कर सकता है और B उसी कार्य को 4 दिनों में कर सकता है। दोनों कार्य को एक साथ समाप्त करते हैं और ₹300 प्राप्त करते हैं। A का हिस्सा कितना है?
(A) ₹ 150
(B) ₹ 180
(C) ₹ 200
(D) ₹ 120

Answer
₹ 120
यदि x का x%, 25 है, तो ‘x’ ……….. के बराबर
(A) 50
(B) 40
(C) 100
(D) 60

Answer
50
रेशमा की आयु दो वर्ष पूर्व जितनी थी, रश्मि उसकी दोगुनी आयु की है। यदि उनकी आयु का अंतर दो वर्ष है तो रश्मि की वर्तमान आयु कितनी है?
(A) 10 वर्ष
(B) 8 वर्ष
(C) 9 वर्ष
(D) 6 वर्ष

Answer
8 वर्ष
एक विद्यालय में खेल के तीन दल हैं। बास्केटबॉल दल में 23 खिलाड़ी हैं, 20 खिलाड़ी हॉकी दल में हैं, 25 खिलाड़ी फुटबॉल दल में हैं। इनमें से यदि 16 हॉकी और बास्केटबॉल खेलते हैं; 17 हॉकी और फुटबॉल खेलते हैं; 15 फुटबॉल और बास्केटबॉल खेलते हैं, और 10 सभी तीन खेल खेलते हैं, तो कुल कितने खिलाड़ी हैं?
(A) 50
(B) 40
(C) 30
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer
30
आयु के विषय में पूछे जाने पर एक व्यक्ति ने उत्तर दिया कि मेरी आयु 2, 3, 3, 6, 12, और 36 का लघुत्तम समापवर्त्य है। उस व्यक्ति की आयु ज्ञात करें
(A) 72
(B) 54
(C) 36
(D) 18

Answer
36
नीचे दी गई श्रृंखला में, अक्षरों और संख्याओं का एक क्रम निहित है। गलत संयोजन पहचानिए
(i) tuioe2035eoiut
(ii) tuioe2035eoiut
(iii) tuioe2033eoiut
(iv) tuioe2035eoiut
(A) (iv)
(B) (i)
(C) (ii)
(D) (iii)

Answer
(iii)
औसत निकालिये। 83, 85, 87, 89, 91 और 93
(A) 87
(B) 88
(C) 86
(D) 89

Answer
88
₹ 5000 की धनराशि पर 8% वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज दर पर नियत समय का ब्याज ₹ 832 है। अवधि की गणना कीजिए
(A) 1½ वर्ष
(B) 2½ वर्ष
(C) 3 वर्ष
(D) 2 वर्ष

Answer
2 वर्ष
एक बेलन का आयतन 924 सेमी3 है और इसकी ऊँचाई 6 सेमी. है, तो बेलन का एलएसए (पार्श्व सतह क्षेत्र) निम्न होगा
(A) 412 सेमी2
(B) 346 सेमी2
(C) 264 सेमी2
(D) 468 सेमी2

Answer
264 सेमी2
एक दुकानदार एक कुर्सी को ₹ 630 में बेच कर 5% का लाभ प्राप्त करता है। यदि दुकानदार इस कुर्सी को ₹ 612 में बेचे, तो उसे कितने प्रतिशत लाभ या हानि होगी?
(A) 3% लाभ
(B) 2% हानि
(C) 3% हानि
(D) 2% लाभ

Answer
2% लाभ
प्रत्येक रंधी छिद्र निम्न के द्वारा रक्षित होता है- .
(A) गौण कोशिकाओं
(B) अधिचर्म कोशिकाओं
(C) ट्राइकोम
(D) रक्षक कोशिकाओं

Answer
रक्षक कोशिकाओं
पादप कोशिकाओं में अंतरा कोशिक संयोजन …………. कहलाते हैं।
(A) सूक्ष्म तंतुक
(B) जीवद्रव्य तंतु
(C) मध्य पटलिका
(D) टोनोप्लास्ट

Answer
जीवद्रव्य तंतु
समलम्ब चतुर्भुज का परिमाप 56 सेमी. है और इसकी असमान्तर भुजाओं का औसत 13 सेमी. के बराबर है और इसकी ऊँचाई 12 सेमी. है। समलम्ब चतुर्भुज का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए
(A) 200 सेमी2
(B) 180 सेमी2
(C) 150 सेमी2
(D) 210 सेमी2

Answer
180 सेमी2
एक समान्तर चतुर्भुज का परिमाप 12 सेमी है। यदि इसकी एक भुजा 3.6 सेमी है, तो दूसरी भुजा ज्ञात कीजिए
(A) 1.2 सेमी
(B) 1.6 सेमी
(C) 2.4 सेमी
(D) 2.8 सेमी

Answer
2.4 सेमी
दो संख्याओं का योग 60 है और यदि एक संख्या दूसरी से 14 बड़ी है, तो बड़ी संख्या निम्न होगी
(A) 42
(B) 29
(C) 34
(D) 37

Answer
37
एक समान्तर चतुर्भुज के सबसे बड़े कोण की माप ज्ञात कीजिए, यदि सबसे बड़ा कोण, सबसे छोटे कोण के दोगुने से 30° बड़ा हो।
(A) 110°
(B) 130°
(C) 100°
(D) 120°

Answer
130°
तीन मिट्टी के घड़ों को A, B, C नाम दिया गया। A में कुछ घोंघे, B में कुछ शैवाल तथा C में कुछ घोंघे व कुछ शैवाल प्रविष्ट किए गए। उपर्युक्त तीनों में से कौन-सा अधिक समय तक रहेगा?
(A) घड़ा B
(B) घड़ा C
(C) सभी विकारीय हो जाएँगे
(D) घड़ा A

Answer
घड़ा C
उन जीवीय कारकों की पहचान करें जो खाद्य सामग्री को भंडारण के दौरान क्षति पहुँचाते : हैं
(A) सिर्फ कृतंक, पक्षी, पशु
(B) सिर्फ खाद्य सामग्री में उपस्थित एन्जाइम
(C) उपर्युक्त सभी
(D) सिर्फ कीट, कृमि, जीवाणु, खमीर, फफूंद

Answer
उपर्युक्त सभी
वर्णलेखिकी का उपयोग करते हुए निम्नलिखित मिश्रणों में से कौन अपने घटकों में पृथक् किया जा सकता है?
(A) स्पिरिट तथा जल .
(B) दूध तथा चीनी
(C) समुद्री जल
(D) औषधियाँ सम्मिलित रक्त नमूना

Answer
औषधियाँ सम्मिलित रक्त नमूना
धारा की इकाई निम्न होती है
(A) एम्पियर
(B) कूलॉम
(C) वोल्ट
(D) वॉट

Answer
एम्पियर
जब इलेक्ट्रोड को पानी में रखा जाता है तथा उसमें विद्युत धारा प्रवाहित की जाती है, तो ऑक्सीजन के बुलबुले …………. के समीप निर्मित होते हैं।
(A) दोनों सिरों
(B) धनात्मक सिरे
(C) किनारों
(D) ऋणात्मक सिरे

Answer
धनात्मक सिरे
माह के पंद्रहवें दिन, चन्द्रमा अदृश्य होता है। इस दिन को निम्न रूप में जाना जाता है
(A) पूर्णिमा दिवस (फुल मून डे)
(B) अमावस्या दिवस (न्यू मून डे)
(C) अर्द्ध चन्द्र दिवस (हॉफ मून डे)
(D) वर्धमान चन्द्र दिवस (क्रिस्कैंट मून डे)

Answer
अमावस्या दिवस (न्यू मून डे)
एक निकाय विश्रामावस्था में कहलाएगा, यदि . यह
(A) समय के साथ अपनी स्थिति बदलता है
(B) दूसरे गतिशील निकाय के साथ समान गति से चलता है
(C) समय के साथ धीरे-धीरे चलता है
(D) समय के साथ अपनी स्थिति में परिवर्तन नहीं करता है

Answer
समय के साथ अपनी स्थिति में परिवर्तन नहीं करता है
जाइलम एवं फ्लोएम…………हैं।
(A) सहायक ऊतक
(B) वर्धन ऊतक
(C) रक्षी ऊतक
(D) चालन ऊतक

Answer
चालन ऊतक
बहुमूर्तिदर्शी इस अवधारणा पर आधारित होता
(A) परावर्तन
(B) बहुलित परावर्तन
(C) अपवर्तन
(D) प्रकीर्णन

Answer
बहुलित परावर्तन
वन्य जीवन संरक्षण अधिनियम वर्ष में अधिनियमित किया गया था।
(A) 1962
(B) 1972
(C) 1974
(D) 1968

Answer
1972
यौगिक जो रोगजनक जीवाणु के विकास को नष्ट या रूद्ध करते हैं…………….कहलाते हैं।
(A) कार्बोहाइड्रेट
(B) फॉस्फोलिपिड
(C) प्रतिजैविक
(D) टीका

Answer
प्रतिजैविक
यदि 2x = √70.56 – √46.24, तो x = ……
(A) 0.6
(B) 1.8
(C) 1.6
(D) 0.8

Answer
0.8
मानव देह में वह कोशिका जो अमीबा के आकार की है
(A) तंत्रिका कोशिका
(B) लाल रक्त कोशिका
(C) श्वेत रक्त कोशिका
(D) पेशीय कोशिका

Answer
श्वेत रक्त कोशिका
उस कच्चे माल का नाम बताइए जो पशुओं की . कोशिकाओं को ऊर्जा प्रदान करता है
(A) भोजन
(B) CO2
(C) जल
(D) सूर्य का प्रकाश

Answer
भोजन
निम्न में से कौन-सा 12x2 – 10x + 2 का ..गुणनखण्ड है?
(A) (3x + 1)
(B) (6x + 1)
(C) (6x – 2)
(D) (3x – 4)

Answer
(6x – 2)
5 संख्याओं का माध्य 14 है। एक संख्या को निकाल देने पर शेष संख्याओं का माध्य 14.5 है। निकाली गई संख्या ज्ञात कीजिए।
(A) 15
(B) 10
(C) 12
(D) 18

Answer
12
(3α2 + 5α + 7) को (3α – 1) से भाग देने पर शेषफल ज्ञात कीजिए।
(A) 5
(B) 3
(C) 9
(D) 8

Answer
9

इस पोस्ट में आपको MP Police Constable Old Paper in Hindi PDF MP Police Constable Previous Paper एमपी पुलिस पेपर 2021 mp police question paper with solution MP Police Constable Old Paper with Answer एमपी पुलिस कांस्टेबल पुराने पेपर मप्र पुलिस कांस्टेबल मॉडल पेपर २०१७ मप्र पुलिस प्रैक्टिस सेट इन हिंदी PDF  से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button