Samanya Gyan

भौतिक विज्ञान कक्षा 10 के प्रश्न उत्तर

भौतिक विज्ञान कक्षा 10 के प्रश्न उत्तर

Physics class 10 questions answers – भौतिक विज्ञान एक ऐसा विषय है .भौतिक विज्ञान की प्रमुख शाखाओं की सूची भौतिकी प्राकृतिक विज्ञान की वह शाखा है जिसमें गति, गुरुत्वाकर्षण, अंतरिक्ष, ऊर्जा, समय आदि से संबंधित चीजों का अध्ययन किया जाता है.जो विद्यार्थी कक्षा 10 वीं की परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहता है उन विद्यार्थियों के लिए भौतिक विज्ञान एक अच्छा विषय है .बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए निरंतर अभ्यास बहुत ज़रूरी है . इस पोस्ट में भौतिक विज्ञान कक्षा 10 के महत्वपूर्ण प्रश्न दिए गए हैं.यह प्रश्ना आपको अच्छे अंक लाने में जरूर साहयता करेगी .

1.पृथ्वी पर शरीर का अधिकतम भार कहाँ होता है?
(A) उत्तरी धुरव
(B) दक्षिणी धुरव
(C) भूमध्य रेखा
(D) धरातल

Answer
धरातल
2.प्रकृति में सबसे सशक्त बल है
(A) वैद्युत बल
(B) गुरुत्वीय बल
(C) नाभिकीय बल
(D) चुम्बकीय बल

Answer
नाभिकीय बल
3.यदि स्थिर वेग से चल रही गाड़ी में बैठा कोई बालक गेंद को वायु में सीधा ऊपर फेंके तो गेंद :
(A) उसके सामने गिरेगी
(B) उसके पीछे गिरेगी
(C) उसके हाथ में गिरेगी
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer
उसके हाथ में गिरेगी

4.आपेक्षिकता सिद्धान्त के अनुसार निम्नलिखित में से कौन-सा सदा एकसमान रहता है?
(A) किसी वस्तु की लम्बाई
(B) समय
(C) आकाश
(D) प्रकाश का वेग

Answer
प्रकाश का वेग
5.किसी राइफल से गोली दागी जाती है जो फायर किए जाने के बाद पीछे हट जाती है। उस गोली के प्रति राइफल का गतिज ऊर्जा अनुपात निम्नलिखित में से कितना होता है?
(A) शून्य
(B) एक
(C) एक से कम
(D) एक से अधिक

Answer
शून्य
6.असमान द्रव्यमान वाले दो पत्थर समान वेग से ऊर्ध्वाधर ऊपर फेंके गए हैं। निम्नलिखित में से क्या घटित होगा?
(A) भारी द्रव्यमान अधिक ऊँचाई तक जाएगा
(B) हल्का द्रव्यमान अधिक ऊँचाई तक जाएगा
(C) दोनों बराबर ऊंचाई तक जाएँगे
(D) उनमें से कोई भी अधिक ऊँचाई तक जा सकता है

Answer
दोनों बराबर ऊंचाई तक जाएँगे
7.तरल पदार्थ का घनत्व गरम करने पर
(A) कम हो जाता है।
(B) बढ़ जाता है।
(C) बदलता नहीं है।
(D) दबाव के अनुसार घट या बढ़ सकता है।

Answer
कम हो जाता है।
8.स्टील से बनी गोलाकार गेंद को मर्करी के पात्र में डालने पर वह
(A) मर्करी में डूब जाएगी
(B) मर्करी के पृष्ठ (सतह) के ऊपर रहेगी
(C) अंशत: मर्करी में निमज्जित हो जाएगी
(D) मर्करी में घुल जाएगी

Answer
मर्करी के पृष्ठ (सतह) के ऊपर रहेगी
9.बॉल पेन किस सिद्धांत पर काम करता है ?
(A) श्यानता
(B) बॉयल का नियम
(C) गुरुत्वीय बल
(D) पृष्ठीय तनाव

Answer
पृष्ठीय तनाव
10.भिन्न कोणों वाले परन्तु समान ऊँचाई वाले दो आनत समतलों पर किसी गोले के लुढ़कने में
(A) समान समय लगता है
(B) एक ही गति होती है
(C) वही समय और वही गति लगते हैं
(D) वही समय और वही गतिज ऊर्जा लगती है

Answer
एक ही गति होती है
11.जब हम भूमध्य रेखा से उत्तर ध्रुव की ओर जाते हैं, ‘G’ (गुरुत्वाकर्षण का त्वरण) कैसा हो जाता है?
(A) यथावत रहता है।
(B) घटता है।
(C) बढ़ता है।
(D) उपर्युक्त कोई भी नहीं

Answer
बढ़ता है।
13.कुएँ से पानी खींचने के लिए एकल स्थिर पुली का प्रयोग किया जाता है क्योंकि
(A) दक्षता 100% होती है
(B) वेग का अनुपात कम होता है
(C) यांत्रिक लाभ अधिक होता है
(D) बल का प्रयोग सुविधाजनक दिशा में किया जाता है

Answer
बल का प्रयोग सुविधाजनक दिशा में किया जाता है
14.पानी का पृष्ठ तनाव अपमार्जक मिलाने पर:
(A) बढ़ जाता है
(B) घट जाता है
(C) कोई परिवर्तन नहीं होता
(D) शून्य हो जाता है

Answer
घट जाता है
15.यदि किसी साधारण कांच की नली और एक कांच केशिका नली-दोनों को पानी के बीकर में डाला जाए तो पानी निम्नलिखित में से किसमें उठेगा?
(A) दोनों में
(B) केवल कांच की नली में
(C) केवल कांच केशिका
(D) किसी में भी नहीं

Answer
दोनों में
16.पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण क्षेत्र की तीव्रता अधिकतम होती है :
(A) धुरवों पर
(B) विषुवत रेखा पर
(C) पृथ्वी के केंद्र में
(D) भू पृष्ठ पर

Answer
धुरवों पर
17.स्पिन ड्रायर्स में गीले कपड़े निम्नलिखित में से किस क्रिया द्वारा सुखाए जाते
(A) अभिकेन्द्र बल
(B) अपकेन्द्री बल
(C) केन्द्रीय बल
(D) अकेन्द्रीय बल

Answer
अपकेन्द्री बल
18.खिलाड़ी (एथलीट) निम्नलिखित में से किसका लाभ उठाने के लिए लम्बी कूद (लाँग जम्प) से पहले दौड़ता है ?
(A) गति का जड़त्व
(B) घर्षण बल
(C) बल का आघूर्ण
(D) आघूर्ण का सिद्धान्त

Answer
गति का जड़त्व
19.वेग ≤ ग्राफ का ढाल निम्नलिखित में से किसको दर्शाता है?
(A) त्वरण
(B) विस्थापन
(C) दूरी
(D) चाल

Answer
त्वरण
20.निम्नलिखित में से किस द्रव का घनत्व सबसे कम है ?
(A) स्वच्छ जल
(B) नमकीन जल
(C) पेट्रोल
(D) मर्करी

Answer
पेट्रोल
21.पक्षियों को बहुत ऊँचाई पर उड़ते समय सांस की परेशानी क्यों नहीं महसूस होती?
(A) उनके फेफडे बहुत बड़े होते हैं
(B) वे निष्क्रियता के साथ उड़ते हैं
(C) उनमें अतिरिक्त वायु-कोश होते हैं
(D) वे कम ऑक्सीजन का प्रयोग करते हैं

Answer
उनमें अतिरिक्त वायु-कोश होते हैं
22.एक तांबे की छड़ है और दूसरी इस्पात की। दोनों को पानी में डालने पर एक जैसा उत्क्षेप होता है। इस प्रकार दोनों का
(A) आयतन समान है
(B) भार समान है
(C) घनत्व समान है
(D) द्रव्यमान समान है

Answer
आयतन समान है
23.जब शुद्ध जल में डिटरजेंट डाला जाता है तो पृष्ठ तनाव
(A) बढ़ जाता है।
(B) घट जाता है।
(C) अपरिवर्तित रहता है।
(D) अपरिमित हो जाता है।

Answer
घट जाता है।
24.एक लकड़ी के टुकड़े को पानी के नीचे पकड़ कर रखने पर उस पर कितना उत्प्लावन बल होगा?
(A) लकड़ी के भार के बराबर
(B) लकड़ी के भार से कम
(C) लकड़ी के भार से अधिक
(D) शून्य

Answer
लकड़ी के भार से कम
25.बाइसिकल के पहिए में प्रयुक्त अरें बढ़ाती हैं उसका :
(A) जड़त्व आघूर्ण
(B) वेग
(C) त्वरण
(D) संवेग

Answer
जड़त्व आघूर्ण
26.वायुमण्डल में जल वाष्प की मात्रा मापी जाती है
(A) आर्द्रता के रूप में
(B) बिन्दुकों के रूप में
(C) धूम-कोहरा के रूप में
(D) उपर्युक्त सभी

Answer
आर्द्रता के रूप में
27.’धक्का-सह’ प्राय: स्टील के बनाए जाते हैं क्योंकि
(A) वह भंगुर नहीं होता
(B) उसकी प्रत्यास्थता कम होती है
(C) उसकी प्रत्यास्थता अधिक होती है
(D) उसमें कोई तन्य गुण नहीं होता

Answer
उसकी प्रत्यास्थता अधिक होती है
28.समुद्र के जल को किस प्रक्रिया द्वारा शुद्ध किया जा सकता है?
(A) आसवन द्वारा
(B) वाष्पन द्वारा
(C) फिल्टरेशन द्वारा
(D) प्रभाजी आसवन द्वारा

Answer
आसवन द्वारा
29.पानी की एक बाल्टी को केवल एक हाथ में ले जाने के बजाय दो बाल्टियों को अलग-अलग दोनों हाथों में ले जाना आसान होता है, क्योंकि :
(A) बाल्टियों का भार सन्तुलित होता है
(B) गुरुत्व केन्द्र शरीर में होता है
(C) गुरुत्व केन्द्र तथा सन्तुलन केन्द्र पैरों में होता है
(D) बाल्टियों का परिणामी भार शून्य होता है

Answer
गुरुत्व केन्द्र तथा सन्तुलन केन्द्र पैरों में होता है
30.दौड़ के दौरान धावक का गुरुत्व केन्द्र होता है :
(A) उसके पैरों के आगे
(B) उसके पैरों के पीछे
(C) शरीर के मध्य में
(D) शरीर के बाईं ओर

Answer
उसके पैरों के आगे
31.क्याकारों में ऐसे बंपर होने चाहिए जो टक्कर पर सिमट जाएँ?
(A) हाँ, ताकि दोषी कार क्षतिग्रस्त हो जाए और अपनी गलती का हर्जाना भुगते
(B) नहीं, क्योंकि कार की मरम्मत करने में बहत खर्चा आएगा
(C) नहीं,क्योंकि टकराने वाली कार तब अन्दर बैठने वालों से टकरा कर उन्हें मार देगी
(D) हाँ, क्योंकि वे टक्कर के प्रभाव को झेलकर यात्रियों की अवशोषण की सुरक्षा करते हैं

Answer
हाँ, क्योंकि वे टक्कर के प्रभाव को झेलकर यात्रियों की अवशोषण की सुरक्षा करते हैं
32.यदि विरामावस्था में एक बम छोटे-छोटे अनेक टुकड़ों में फट जाता है तो सभी टुकड़ों का कुल संवेग
(A) शून्य होता है
(B) सभी टुकड़ों के कुल द्रव्यमान पर निर्भर करता है
(C) विभिन्न टुकड़ों की चाल (गति) पर निर्भर करता है
(D) अनंत होता है

Answer
शून्य होता है
33.क्रिकेट की गेंद को किस कोण से मारा जाना चाहिए, ताकि वह अधिकतम क्षैतिज दूरी तक जा सके?
(A) क्षैतिज से 60° का कोण
(B) क्षैतिज से 45° का कोण
(C) क्षैतिज से 30° का कोण
(D) क्षैतिज से 15° का कोण

Answer
क्षैतिज से 45° का कोण
34.न्यूटन के पहले नियम को भी कहते हैं
(A) आघूर्णों का नियम
(B) जड़त्व का नियम
(C) ऊर्जा का नियम
(D) संवेग नियम

Answer
जड़त्व का नियम
35.रेल की पटरियाँ अपने वक्रों पर किस कारण से बैंक की गई होती हैं?
(A) रेलगाड़ी के भार के क्षैतिज घटक से आवश्यक अपकेंद्री बल प्राप्त किया जा सकता है
(B) रेलगाड़ी के पहियों और पटरियों के बीच किसी भी प्रकार का घर्षण-बल उत्पन्न नहीं हो सकता
(C) रेलगाड़ी के भार के क्षैतिज घटक से आवश्यक अभिकेंद्री बल प्राप्त किया जा सकता है
(D) रेलगाड़ी अंदर की ओर नहीं गिर सकती

Answer
रेलगाड़ी के भार के क्षैतिज घटक से आवश्यक अभिकेंद्री बल प्राप्त किया जा सकता है
36.वायुमंडलीय हवा पृथ्वी पर रखी जाती है।
(A) गुरुत्व द्वारा
(B) पवनों द्वारा
(C) बादलों द्वारा
(D) पृथ्वी के घूर्णन द्वारा

Answer
गुरुत्व द्वारा
37.जब कोई जहाज नदी से समुद्र में प्रवेश करता है:
(A) वह थोड़ा-सा ऊपर उठ जाता है
(B) वह थोड़ा-सा नीचे चला जाता है
(C) वह उसी स्तर पर रहता है
(D) वह जिस द्रव्य से बना है, उसके आधार पर ऊपर उठता है या नीचे जाता है

Answer
वह थोड़ा-सा ऊपर उठ जाता है
38.’लाइफ-जैकेट’ का सिद्धान्त क्या है?
(A) यह डूबते व्यक्ति को आसीजन प्रदान करती है।
(B) यह व्यक्ति को उतराता रखने के लिए उसके आयतन में वृद्धि कर देती है।
(C) यह व्यक्ति को उतराता रखने के लिए उसके आयतन को घटा देती है।
(D) व्यक्ति बेडे की भाँति इस पर बैठ सकता है।

Answer
यह व्यक्ति को उतराता रखने के लिए उसके आयतन में वृद्धि कर देती है।
39.एक मकान की छत से भूमि की ओर एक पत्थर गिराया जाता है। उस पत्थर की गतिज (कायनेटिक) ऊर्जा अधिकतम कब होगी?
(A) उसे गिराने के तुरंत बाद
(B) उसके आधी दूरी तक पहुँचने के बाद
(C) भूमि पर पहुँचने के ठीक पहले
(D) भूमि पर पहुँचने के बाद

Answer
भूमि पर पहुँचने के ठीक पहले
40.एक कागज का टुकड़ा और एक क्रिकेट बॉल एक ही ऊंचाई से गिराए गए हैं। निम्नलिखित में से किस परिस्थिति में दोनों एक साथ पृष्ठ पर पहुंचेंगे?
(A) उनका आयतन बराबर हो
(B) उनका घनत्व बराबर हो
(C) उनका द्रव्यमान बराबर हो
(D) उन्हें निर्वात में गिराया जाए

Answer
उन्हें निर्वात में गिराया जाए
41.भारी मोटर वाहनों के लिए डीजल तेल अधिक पसंद किया जाता है क्योंकि
(A) यह सस्ता है
(B) इंजन को कम नुकसान पहुंचाता है
(C) उसमें अधिक क्षमता होती है और उससे ईंधन की बचत होती है
(D) कच्चे माल से उसका अधिक उत्पादन होता है

Answer
उसमें अधिक क्षमता होती है और उससे ईंधन की बचत होती है
42.दृढ़तांक निम्नलिखित में से किसका अनुपात है?
(A) अनुदैर्ध्य प्रतिबल के साथ अनुदैर्ध्य विकृति
(B) आयतन प्रतिबल के साथ आयतन विकृति
(C) अपरूपण प्रतिबल के साथ अपरूपण विकृति
(D) तनन प्रतिबल के साथ तनन विकृति

Answer
आयतन प्रतिबल के साथ आयतन विकृति
43.रॉकेट की गति पर निम्नलिखित में से कौन सा संरक्षण सिद्धान्त लागू होता
(A) द्रव्यमान का संरक्षण
(B) आवेश का संरक्षण
(C) संवेग का संरक्षण
(D) ऊर्जा का संरक्षण

Answer
संवेग का संरक्षण
44.जब वाष्प-दाब, वायुमण्डलीय दाब के बराबर हो जाता है, तो द्रव पर क्या प्रभाव पड़ता है?
(A) द्रव ठण्डा हो जाता है
(B) द्रव उबलने लगता है
(C) द्रव में कोई परिवर्तन नहीं होता है
(D) द्रव वाष्पीकृत होने लगता है

Answer
द्रव उबलने लगता है
45.वाहनों के टायर क्यों अच्छी प्रकार फुलाए जाते हैं?
(A) सम अवस्था में चलना सुनिश्चित करने हेतु
(B) वाहन की भार-वहन क्षमता बढ़ाने के लिए
(C) फिसलन से बचने तथा न्यूनतम घर्षण हेतु
(D) तेज चलने एवं ईंधन की बचत हेतु

Answer
फिसलन से बचने तथा न्यूनतम घर्षण हेतु
46.जब झूले पर बैठा हुआ कोई व्यक्ति उस पर खड़ा होता है, तो झूले के दोलन की आवृति :
(A) कम हो जाती है
(B) बढ़ जाती है
(C) अनंत (इन्फाइनाइट) हो जाती है
(D) उसमें कोई परिवर्तन नहीं होता

Answer
बढ़ जाती है
47.निम्न कण एक ही गतिज ऊर्जा के साथ चल रहे हैं। उनमें से सबसे अधिक संवेग किसका है?
(A) इलेक्ट्रॉन र
(B) प्रोटॉन
(C) ड्यूट्रॉन
(D) ऐल्फ़ा-कण

Answer
ऐल्फ़ा-कण
48.कौन सा संघटय अत्यन्त क्षतिकारक होगा?
(A) दोनों कार टक्कर के बाद विपरीत दिशा में उछलती हैं।
(B) दोनों कार टक्कर के बाद एक दूसरे से चिपक जाती हैं और एक कार की तरह गति करती हैं।
(C) दोनों कार टक्कर के बाद एक ही दिशा में अलग-अलग चलती हैं।
(D) टक्कर के बाद दोनों कारों की गति-शून्य हो जाती है।

Answer
टक्कर के बाद दोनों कारों की गति-शून्य हो जाती है।
49.दूध को मथने से क्रीम के अलग हो जाने का कारण है :
(A) घर्षण बल
(B) अपकेंद्री बल
(C) गुरुत्व बल
(D) श्यान बल

Answer
अपकेंद्री बल
50.सोडालाइम की एक बोतल को गर्दन से पकड़ा गया है और ऊर्ध्वाधर वृत्त में तेज़ी से घुमाया गया है। बोतल के किस भाग के निकट बुलबुले एकत्र होंगे?
(A) तली के निकट
(B) तली के मध्य में
(C) गर्दन के निकट
(D) बुलबुले बोतल में एकसमान वितरित रहते हैं।

Answer
गर्दन के निकट

इस पोस्ट में आपको कक्षा 10 भौतिक विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न cbse class 10 physics sample papers with answers भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी PDF भौतिक विज्ञान 10 वीं कक्षा भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी 10th ,भौतिक विज्ञान बोर्ड परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न class 10 physics questions and answers, important questions of class 10 Physics ,भौतिक विज्ञान के आंकिक प्रश्न ,Physics Class 10th Notes से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button